/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz नक्सली हिंसा और हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो नहीं तो मारे जाएंगे : डीजीपी saraikela
saraikela

Jun 18 2024, 13:14

नक्सली हिंसा और हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो नहीं तो मारे जाएंगे : डीजीपी

चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार को गुवा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 हार्डकोर एवं इनामी नक्सलियों के मारे जाने और 2 नक्सलियों के गिरफ्तार होने के बाद आज मंगलवार को झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह चाईबासा पहुंचे, उनके साथ एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर ,जोनल आईजी रांची अखिलेश झा, डीआईजी जैगुआर इंद्रजीत महथा , डीआईजी ऑपरेशन एस कार्तिक, आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर , सीआरपीएफ के डीआईजी मौजूद रहे। पुलिस लाइन में आज सुरक्षा बलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने और दो नक्सलियों के गिरफ्तार होने से उत्साहित जिला पुलिस ने आज ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर, और जिला पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया ,पुरस्कृत किया। 

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह झारखंड पुलिस और जिला पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है। विगत 2 वर्षों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें पुलिस और सुरक्षाबलों को काफी सफलता मिल रही है। 

सीआरपीएफ, पुलिस ,जगुआर, कोबरा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जब तक नक्सलियों का सफाया नहीं हो जाता। नक्सली या तो हिंसा का मार्ग ,हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो अन्यथा ऐसे ही मारे जाएंगे। सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया जाएगा।

डीजीपी ने कहा कि देश के अति नक्सल प्रभावित जिलों में झारखंड का चाईबासा 12 वा जिला है और झारखंड में पहला जिला है जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जल्द ही सारंडा और इस जिले को नक्सली मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव पर सबों के पूरे देश चुनाव आयोग की नजर थी क्योंकि यह नक्सली अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इसमें बिना किसी नुकसान के पुलिस ने सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता पाई है यह भी जिला और झारखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि रही। मौके पर चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर एवं जिला पुलिस के पदाधिकारी, डीएसपी अभियान आदि उपस्थित थे ।

saraikela

Jun 17 2024, 15:49

लोहरदगा कैरो - कुडू सीमा पर फिर पहुँचा हाथियों का झुंड,क्षेत्र के लोगो मे दहशत व्याप्त

20 से 22 हाथियों का हैं झुंड,कई घरों को पहुँचाया नुकसान।

 सराईकेला ; कैरो थाना क्षेत्र के सीमाने पर जोजरो पतरा टोली जंगल में एक बार फिर लगभग 22 जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया है बताया जा रहा है की हाथियों का झुंड कुडू थाना क्षेत्र की ओर से आया है वन कर्मियों द्वारा हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है कुरु थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी लक्ष्मण उरांव के घर का दीवार को हाथियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है .

झुंड में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 22 जंगली हाथी है हाथियों के क्षेत्र में आने से लोग काफी भयभीत है वन विभाग के अधिकारियों द्वारा हाथी के समीप नहीं जाने की अपील की गई है.

 लोगों से अपील की गई है कि खुले में शौच न जाए हाथियों के साथ बिल्कुल छेड़छाड़ नहीं करें हाथियों के भागने के लिए टीम लगी हुई है उन्होंने लोगों से हाथी के नजदीक नहीं जाने की अपील किया है हाथियों द्वारा जिन लोगों के घर या फसल की क्षति की गई उन्हें जांचों उपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार क्षति राशि दी जाएगी जंगली हाथियों के द्वारा कई घरों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.

saraikela

Jun 17 2024, 15:23

सभी पार्टी लगी विंधानसभा कि तैयारी में,सत्ताधारी दल राज्यवासियों को दे रही है तोहफा,तो विपक्ष खड़ी कर रही एजेंडा

सरायकेला : लोकसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद ,झारखंड में सभी राजनीतिक पार्टी विधासभा चुनाव की तैयारी में लग गई है ।

 एक तरफ़ गठबंधन सरकार राज्यवासियों को योजनाओं की सौग़ात दे रही है तो दूसरी तरफ आजसू जून से लेकर अक्तूबर तक का कार्यक्रम तय कर चुकी है ।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बताया की राज्य विधानसभा के चुनाव होने है जिसको लेकर हम अपनी पूरी तैयारी का रोड मैप तैयार कर चुके है साथ ही जेएमएम पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में झारखंड नामधारी पार्टी 4.5 वर्षों तक राज्य की जानता को ठगने का काम किया है।

saraikela

Jun 17 2024, 12:47

6400 करोड़ खर्चा करने के बाद भी हर घर नल जल योजना विफल,हर घर तक नहीं पहुंचा कनेक्शन


रांची ; झारखंड में जल जीवन मिशन का हाल बदहाल रहा है। 2019 में शुरू हुई केंद्र प्रायोजित योजना में 6400 करोड़ से अधिक की राशि खर्च भी कर दी गयी । पर 29 लाख घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाया.

 झारखंड के दो जिले पाकुड़ और गोड्डा का प्रदर्शन देश भर में सबसे फिसड्डी रहा है । योजना में सबसे खराब स्थिति पाकुड़ जिले की है, जहां 2.27 लाख से अधिक कनेक्शन दिया जाना था, यहां 13 फीसदी से भी कम कनेक्शन पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से दिये गये.

 गोड्डा में 3.03 लाख कनेक्शन की जगह 19 फीसदी ही फिजिकली कनेक्शन दिये गये, जामताड़ा, कोडरमा और पश्चिमी सिंहभूम जिले की स्थिति भी खराब ही है.

केंद्र से मिलता है 45 फीसदी अनुदान

हर घर नल जल योजना में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से 45 फीसदी राशि योजना के लिए दी जाती है, वहीं राज्य सरकार भी इतनी ही राशि स्टेट फंड से उपलब्ध कराती है । आंकड़े बताते हैं कि केंद्र ने हर घर नल जल योजना के तहत 3140 करोड़ रुपये झारखंड को दिये, राज्य सरकार ने पांच वर्षों में 3291 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. 

62 लाख 31 हजार घरों तक योजना के तहत स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना था । इसमें से 50 फीसदी योजनाएं भी पूरी नहीं हो पायी हैं. हर घर नल जल योजना में 10 फीसदी राशि ग्रामीण जलापूर्ति समिति और जिनके घर में पीने का पानी का कनेक्शन दिया गया है, उन्हें बतौर मेंटेनेंस के रूप में देना जरूरी है.

 दिसंबर 2024 में हर घर नल जल योजना समाप्त हो रही है. ऐसे में अगले छह महीने में 46 फीसदी घरों में पीने का पानी का कनेक्शन कैसे मिलेगा, यह सरकार के लिए बड़ी चुनौती है ।

सबसे खराब स्थिति सिंगल विलेज स्कीम की है

झारखंड में सबसे दयनीय स्थिति हर घर नल जल योजना के तहत सिंगल विलेज स्कीम की है । केंद्र सरकार ने झारखंड से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि इसके लिए अब अनुदान नहीं दिया जायेगा. राज्य भर में सिंगल विलेज स्कीम के तहत लगभग एक लाख योजनाएं ली गयी हैं. इसमें से 90 फीसदी योजनाएं अब तक पूरी नहीं हुई हैं.

नतीजतन पेयजल और स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख बृजनंदन कुमार के निर्देश पर सभी प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं का वेतन रोक दिया गया है। पेयजल और स्वच्छता विभाग के राज्य भर में 39 प्रमंडल हैं. इसमें से 30 से अधिक ग्रामीण इलाकों से जुड़े हैं.

अभियंता प्रमुख के इस कार्रवाई के बाद योजना से जुड़े कनीय अभियंता, सहायक अभियंता समेत अन्य फील्ड स्टाफ का पेमेंट भी कई जगह रोक दिया गया है. कई प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता यह कह रहे हैं कि उनके नीचे के अधिकारी और कर्मियों को लंबित योजनाओं का काम पूरा करने को कहा गया है, ताकि वेतन भुगतान सुनिश्चित हो सके.

saraikela

Jun 17 2024, 12:45

जयराम महतो की पार्टी JBKSS की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनायीं गयी रणनीति

सरायकेला :जयराम महतो की पार्टी JBKSS की बैठक हुई जिसमे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को लेकर समीक्षा की गयी.

इस बैठक में संकल्प लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पुरे जोरदार तरीका से जनता के बीच जाना है और युवाओं के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ना है.

बैठक में पिछले लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा कि गयी तथा वक्ताओं ने कहा हार जीत तो लोकतंत्र का हिस्सा है फिर भी जनता ने JBKSS को भरपूर समर्थन दिया.

देवेंद्र नाथ महतो ने कहा समय परिवर्तनशील है । हम सब मिलकर टाइगर जयराम महतो के क्रान्तिकारी बिचारधारा के साथ झारखंड राज्य की दिशा और दशा की परिवर्तन का संकल्प लेते हुए क्रांतिकारी साथियों एकजुट के साथ "विधानसभा चुनाव 2024" की जीत सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर जाकर 1932 की खतियान झारखंड की पहचान का नारा देंगे. 

राज्य सरकार के स्थानीय नीति, उद्योग नीति, नियोजन नीति, भ्रष्टाचार दुर्नीति, जल जंगल जमीन अधिग्रहण कि स्थिति को जन जन तक पहुंचएंगे, उन्हें जनकारी देने का करेंगे.

बैठक में मुख्य रूप से       केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह पूर्व लोक सभा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो, झारखंड आंदोलनकारी सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो, अजीत कुमार महतो, इश्वर चंद्र कुम्हार, परिक्षित महतो, अनूप कुमार महतो, देव कुम्हार, बाबू सिंह मुंडा, बादल महतो, राजेश महतो,पंचानन महतो, अरुण महतो, तरुण महतो ओर सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

saraikela

Jun 16 2024, 19:14

सरायकेला : झारखंड में अब सरकार 200 यूनिट तक बिजली देगी बिजली मुफ़्त, 25 लाख नए राशन कार्ड : चंपई सोरेन

 राजनगर शहीद ग्राम मातकमबेड़ा में करोड़ों की योजनाओं की सौगात

सराईकेला : झारखंड में अब 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली लोगों को मिलेगा झारखंड सरकार का यह प्रयास है कि हर गरीब का घर रोशन हो हर गरीब के घर तक विकास की किरण पहुंचे सरकार संकल्पित है। यह बातें झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने गृह जिला सरायकेला के राजनगर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में कही। वे यहां कई योजनाओं का शिलान्यास एवं संपत्ति वितरण कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे थे।

राजनगर प्रखंड अंतर्गत शहीद ग्राम मटकांबेड़ा में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि मातकम ग्राम को आदर्श काम के रूप में विकसित करना है जहां शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध होगी।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श ग्राम नशापन से मुक्त रहेगा ग्राम प्रधान इस बात की जिम्मेदारी लेकर यहां अच्छे विचार और संस्कार बन पाएंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के ठीक बाद सरकार सभी रुके हुए विकास योजनाओं को तेज गति से पूरा करेगी ।

झारखंड में 25 लाख नए राशन कार्ड बनाई जा रहे हैं 9 लाख अबुआ आवास का निर्माण होना है 1 महीने के अंदर होगा।

saraikela

Jun 15 2024, 20:43

महुआ शराब पीने से एक युवककी मौत, ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ से की शिकायत,शराब माफिया के विरुद्ध कार्रवाई क़ी मांग

सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के जुगीपाड़ा गांव में देशी महुआ शराब पीने से कृष्ण दास (28 )वर्षीय युवक की मौत होने की बात बतायी जा रही है.

घटना दोपहर की उसी गांव की निवासी देशी महुआ शराब ब्रिकेता सुधीर कुम्हार के दुकान में देशी शराब पीने से मौत हो गया ।दास को तड़पते हुए मरते देखते हुए ,सुधीर कुम्हार अपना दुकान को ताला लगाकर नीमडीह थाना पहुंचे और सूचना दिया । मृतक के माता इच्छा दास ओर ग्रामीण संयुक्त रूप में रघुनाथपुर वन विश्राम घर ,ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आभार यात्रा के दौरान पहुंचे रांची सासंद संजय सेठ से जाकर मिले और पूरी घटना की जानकारी दी.

संसद संजय सेठ ने कहा जल्द अवैध देशी शराब चुलाई ओर बिक्री को लेकर डीआईजी और एसपी से बाते करेंगे ओर कारवाई भी होगी, नीमडीह पुलिस द्वारा पांच घंटो बाद मृतक दास की बॉडी को आपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के लिए। सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया,और आगे की कागजी कारवाई करने में जुटी 

मृतक कृष्ण दास की हाल ही में शादी हुए थे। पत्नी कुछ ही दिन पूर्व आपने मायके गई है और परिजन छोटे भाई घर में है मां तड़पते बिखलते हुए मृतक को आगोस में लेकर फूट फूट रोया.

.

 ग्रामीणों द्वारा मन बना लिया गया कि राज्य के राजपाल और डीआईजी को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपने की बाते कही और शराब चुलाई और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आंदोलन करेगा ।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत , हुहरू, बाड़ेदा, जुंगीलांग, पुड़ियारा, गांव में दर्जनों देशी महुआ शराब की भाटी से चुलाई धड़ल्ले से चल रहा है । इन गांव के शराब माफिया द्वारा विभिन्न पंचायत में सफलाईं किया जाता है ।जिला मद उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना की मिली भगत से इन शराब माफिया की कारोबार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है.आज इन देशी महुआ शराब माफिया शराब पीने से आज कृष्ण दास की मौत हुआ कल और किसी और की बारी है ।उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है

saraikela

Jun 15 2024, 19:38

सिंहभूम जिले के जुगसलाई में एक दो मंजिला बिल्डिंग ढहने से दो जानबर की दब कर मौत एक कार क्षतिग्रस्त


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई में एक दो मंजिला बिल्डिंग ढहने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,इस घटना में एक कार मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही दो पशुओं की मौत भी हो गई ।

जुगसलाई रामटेकरी रोड में में पन्ना गुरूजी स्कूल के पास एक पुराना दो मंजिला घर ढहने से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। यह घटना शनिवार सुबह सात बजे की है। 

मकान ढहने से उसके मलबे की चपेट में एक गौरव नामक व्यक्ति की वेगनर कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मलबे में दबकर दो कुत्तों की भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मकान में मलबा अभी भी लटक रहा है, जो कभी भी दूसरी बड़ी घटना को दावत दे सकता है।

 इसकी शिकायत नगरपालिका को भी की गई, लेकिन वहां से कोई सूध नहीं ली गई, लेकिन सूचना है कि नगरपालिका की ओर से उस बिल्डिंग को खाली करने का नोटिस निकाला गया है।स्थानीय गणेश ने बताया कि इस बिल्डिंग के मालिक की संभवता मौत हो गई है. 

कई सालों से मकान पर मालिक की ओर से कोई दावा करने नहीं आया। उसके बाद से ही यहां भाड़ेदारों ने कब्जा कर लिया है। उनके द्वारा बिल्डिंग की कोई मेंटेनस नहीं करवाई जाती। जानकारी के अनुसार निजी लाभ के लिए बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के कारण यह हादसा हो गया। शनिवार को भी जब एक बार मलबा गिरा तो कार मालिक गौरव ने अपनी कार हटाने की कोशिश की, लेकिन तभी मलबा दोबारा गिर गया।गौरव ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी सुरक्षा की, लेकिन कार दब गई। बहरहाल, लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

saraikela

Jun 15 2024, 19:32

रांची के सासंद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटाशंकर पांडे के नेतृत्व में किया गया स्वागत

सरायकेला : रांची के लोकप्रिय सासंद सह राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ जी को भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटाशंकर पांडे के नेतृत्व में लुपुंगडीह गांव में भव्य तरीके से बाजा एवं पटाखे के साथ स्वागत किया गया ।

जिसमे मौजूद रहे ईचागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय नेता हरे लाल महतो(आजसू), बिनोद राय , लुपुंगडीह के ग्राम प्रधान लक्ष्मण गोप, कालीपद गोप,प्रशांत गोप, बिधाधर गोप, अरुण गोप, ऐडवोकेट निखिल कुमार, उत्तम दास,पवन महतो, कृष्ण पद महतो, अजय मंडल, गौरव महतो, एवं लुपुंगडीह पंचायत के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

saraikela

Jun 14 2024, 21:46

जमीन कारोबारी रौकी कालिंदी और उसके पांच वर्षीय बेटे को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली,अस्पताल में भर्ती,पुलिस कर रही मामले की जाँच

सरायकेला ब्रेकिंग : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर में जमीन कारोबारी रौकी कालिंदी और उसके पांच वर्षीय बेटे को शुक्रवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी । 

स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बाप-बेटों को टीएमएच पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है, सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना के पुलिस बल मौके पर पहुंच गई, और मामले की छानबीन में जुटी है। 

मिली जानकारी के अनुसार रॉकी अपने 5 वर्षीय बेटे को लेकर टहल रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवक पहुंचे और रॉकी को पीठ में गोली मार दी। इसके छर्रे से उसका 5 वर्षीय बेटा भी घायल हो गया ।

बताया जाता है कि रॉकी जमीन कारोबारी है, और उसका अपने पार्टनर के साथ पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

 फिलहाल दोनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आपको बता दे कि शांति नगर में बड़े पैमाने पर वन विभाग के जमीन की खरीद- बिक्री का अवैध गोरख धंधा चल रहा है. वैसे इस मामले को लेकर कोई भी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है।