पटनासिटी: जेठूली गोलीकांड में फिर से गोलीबारी, दोनो पक्षो के तरफ से चले आधा दर्जन गोलियां, थर्राया इलाका
पटनासिटी: इस बक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के जेठूली से आ रही है जहां एक बार फिर से जेठूली गोलीकांड की यादें ताज़ा हो गयी है।एक बार फिर से जेठूली में दोनो पक्षो से जमकर गोलिवारी की ख़बड़े आ रही है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची हुई है।
मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली की है जहां जेठूली गोलीकांड के दोनो पक्षो के तरफ से जमकर गोलिवारी की ख़बड़े आई है।हलाकि गोलीबारी के बाद से पूरा इलाका सहम गया है।स्थानीय लोगो मे डर व्याप्त हो गया है कि कही फिर से गोलीकांड को दोहराया ना जाये।फिलहाल गोलीबारी की सूचना के बाद से नदी थाना की पुलिस मौके बारदात पर पहुँच गयी है और स्थिति को संभालने में लगी हुई है।नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जेठूली गोलीकांड पुराने विबाद को लेकर एक बार फिर दोनो पक्षो के तरफ से गोलिवारी की ख़बड़े है।करीब आधा दर्जन राउंड गोलिवारी की खबर है।फिलहाल पुलिस अभी मौके बारदात पर मौजूद है।
आपको बताए की पिछले साल जेठूली गोलीकांड में पार्किंग विबाद को लेकर एक के बाद पांच लोगों को गोली मार दी गयी थी जिसमे चार लोगो की मौत हो गयी थी जिसके बाद आरोपी उमेश राय,मुखिया पति बच्चा राय सहित क़ई लोगो को इसमे नामजद किया गया था।फिलहाल बच्चा राय बेल होने के बाद बाहर आ चूका है।
हालांकि इस घटना के बाद पीड़ित पक्षो ने आरोपी पक्षो के घर,कमिटी हॉल, गोदाम सहित क़ई गाड़ियों में आग लगा दी गयी थी।













पटना - देश में हो रहे लोकसभा चुनाव का सातवां यानी अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होने बाला है। कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इस अंतिम दिन को कोई भी राजनीतिक पार्टी छोड़ना नही चाहता इसलिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की जा रही है।अब ऐसे में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव कल चुनाव प्रचार के लिए पटनासिटी दिदारगंज के सोनावा के खानपुर में आ रहे है।
मामले की जानकारी देते हुए राजद किसान प्रकोष्ठ के नेता अवधेश यादव ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे तेजस्वी जी का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है,तेजस्वी यादव सीधा हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे। इस दौरान पटना साहिव उम्मीदवार अंशुल अभिजीत एवम फतुहा विधायक रामानंद यादव भी मौजूद रहेंगे।
Jun 12 2024, 13:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k