लालू आरक्षण और गरीब विरोधी : अफवाह फैलाने वाली और गुंडागर्दी करने वाली पार्टी है राजद : सम्राट चौधरी
पटना
चुनाव प्रचार के बाद पूरे बिहार का मूड मोदी जी के साथ : सम्राट चौधरी
पटना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ढाई महीने चले इस प्रचार में परिश्रम करने के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं और मीडिया के लोगों को बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। भाजपा के अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि अब तक देश मे सारण को छोड़कर सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चुनाव संम्पन्न हुआ है, जो इतिहास के लिए सुखद है। उन्होंने कहा कि अब तक करीब ढाई महीने चले प्रचार के बाद बिहार ने जो मूड दिखाया है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे के साथ है। लोग देश और बिहार को विकसित और श्रेष्ठ बनाने की ओर देख रहे है। श्री चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने गारंटी दी है कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसी तरह बिहार सरकार ने भी दो गारंटी दी है, जिसमे अपराधी और भ्रष्टाचारियों, माफियाओं को छोड़ा नही जाएगा तथा 2025 तक 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार में केवल एनडीए की उपलब्धियों को गिनाते रहे हैं । अब उन्हें संविधान पढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राजद मतलब एक परिवार है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि लालू आरक्षण और गरीब विरोधी रहे हैं। मैं तो कई बार चुनौती दिया हूं कि वे एक भी व्यक्ति को आरक्षण दिए हों तो वह बताये। उन्होंने कहा कि राजद के लालू यादव ने बिहार को लूटा है। जानवरों का चारा तक खा गया। ऐसी स्थिति में उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता है। हम यहां लालू यादव की बात नहीं करें तो पाकिस्तान में जाकर बात की जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पहले 2014 तक 11 करोड़ लोगों का निबंधन ईपीएफ में था लेकिन आज 27 करोड़ पहुंच गया। उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि शिक्षा व्यवस्था को क्वालिटी ठीक करनी है। नीतीश कुमार के राज में कानून व्यवस्था सुधरी है यह लोग नहीं भूल सकते हैं। राजद हो या तेजस्वी हों केवल भ्रम फैला रहे हैं । उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सारी सुविधा हम देंगे । उन्होने स्पष्ट यहां तक कहा कि किसी शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी । उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के पास एक ही तंत्र है अफवाह फैलाना। यह अफवाह फैलाने वाली पार्टी है। इस प्रेस वार्ता में मीडिया संयोजक दानिश इकबाल , सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय ,प्रदेश प्रवक्ता प्रीति शेखर , रानी चौबे उपस्थित थे।
पटना से मनीष
![]()


तेजस्वी यादव के द्वारा ये बयान देने की 4 जून के बाद नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेंगे पार्टी को बचाने के लिए चिराग ने कहा आप अपनी हार से इतना ज्यादा डर गए हैं कि आप मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना जो शर्मनाक हार आप लोग की होने वाली है ऐसे में बार-बार इस बात को कहना कहीं ना कहीं आप वोटर को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं आखिरी चरण के मतदान में वोटर को प्रभावित कर दिया जाए यह कहकर कि चुनाव के बाद इधर आएंगे ही जब मेरे मुख्यमंत्री बार-बार डंके की चोट पर इस बात को कह चुके हैं कि अब इन लोगों के साथ जाने का कोई मतलब नहीं है उसके बाद इन बातों का या मेरे मुख्यमंत्री जी के नाम का गलत इस्तेमाल करना कहां तक उचित है अगर आपको और अपनी रणनीति पर विश्वास नहीं है अगर आपको इस बात का विश्वास नहीं है कि जो कैंपेनिं आप ने किया है जनता उसे कैंपेन में आपका साथ देगी इसलिए आप लोगों को भ्रमित करने की सोच के साथ मेरे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं जनता यह बात पूरी तरीके से समझति है आप लाख बोल लीजिए चुनाव के बाद यह होगा वह होगा लेकिन कुछ नहीं होगा चुनाव के बाद विधानसभा का चुनाव होगा और उसमें भी एनडीए की सरकार आएगी इसमें कोई दो मत नहीं।वही राजधानी में लॉ स्टूडेंट की हुई हत्या पर चिराग पासवान ने कहा की हत्या जैसे जधन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं है ऐसे में मेरी भी मांग बिहार सरकार से है कि इसकी जांच हो मेरी जानकारी में जो मुख्य आरोपी है उसकी गिरफ्तारी भी आज हुई है शिक्षा के मंदिर में इस तरीके के घटना को अंजाम दिया जाना इस तरीके की घटना के लिए कोई स्थान नहीं ऐसे में कारण कोई भी हो जो भी दोषी हो ना सिर्फ उसको गिरफ्तार किया जाना चाहिए बल्कि उसकी कड़ी से कड़ी उसकी सजा दी जानी चाहिए
का समापन समारोह काफी हर्सोल्लास के साथ मनाया गयाअभिभावकों के समक्ष बच्चों ने स्कूल के निदेशक राजीव भर्गो द्वारा सिखाई गई तैराकी में स्ट्रोक और फ्लोटिंग का प्रदर्शन किया वही डांस एकेडमी के द्वारा सिखाई गई नृत्य प्रस्तुति किया गया सीनियर और जूनियर बच्चों ने नृत्य का प्रदर्शन किया बिहार के प्रसिद्ध कलाकार श्यामल दास द्वारा सिखाई गई ड्राइंग पेंटिंग चिड़िया के आश्रय विभिन्न प्रकार के चित्रकलाओं का भी प्रदर्शन किया गया नेशनल प्लेयर मौसमी चटर्जी और आतुन चटर्जी द्वारा बच्चों को टेबल टेनिस सिखाई गई जिसका बच्चों ने प्रदर्शन भी किया और जिन बच्चों ने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें पुरस्कृत भी किया गया सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मॉडल से सम्मानित किया गया
सम्राट चौधरी के द्वारा राहुल गांधी को भ्रष्टाचारियों का सरदार कहने और यह कहने की कांग्रेस ने 55 साल देश को लूटा है तेजस्वी ने कहा इनकी भाषा नफरत की भाषा है चुनाव को चुनाव के तरीके से लड़ना चाहिए ,वैसे यह लोग लड़ नहीं रहे हैं यह हार की भाषा है बौखलाहट की भाषा है नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बोला है तेजस्वी ने कहा 14 आनेवाले 24 में जाएंगे इस एजेंडे पर हम लोग काम कर रहे हैं। बाइट---तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
पवन सिंह के समर्थन में कहा पवन सिंह शेर है अकेले शेर मैदान में है उसे किसी की जरूरत नहीं हैजरूरत नहीं है राजनीति का सहारा वही लेते हैं जो कमजोर होते हैं पवन सिंह को किसी दल की जरूरत नहीं है बीजेपी पार्टी से उन्हें निष्कासित करने पर कहा पवन सिंह शेर है और अकेले चुनाव जीतेगा पवन सिंह के समर्थन में मैं भी करकट जाऊंगा रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो सभी करूंगा
Jun 01 2024, 15:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k