/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png StreetBuzz विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायलय कर्मियों नशीली पदार्थो का सेवन नहीं करने का लिया शपथ Kishanganj
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायलय कर्मियों नशीली पदार्थो का सेवन नहीं करने का लिया शपथ

किशनगंज - बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देश पर संजय कुमार अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू अल्कोहल या अन्य प्रकार की नशीली पदार्थो का सेवन नहीं करने तथा समाज के सभी व्यक्तियों को इससे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में शपथ लिया गया| 

उपरोक्त कार्यक्रम में अनुराग प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय , कुमार गुंजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, बिपिन कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय , मनीष कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय ,विवेक भारद्वाज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ , ओम शंकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के अलावे अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, सचिव खाजा मोजिबुर रहमान, व्यवहार न्यायालय के कर्मीगण एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे|

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलयुगी पिता ने किया तार-तार, नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम

किशनगंज: बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को तार-तार करते हुए,एक कलयुगी पिता ने अपने नाबालिग पुत्री को दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।घटना भारत नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंतगत पांचगच्छी गांव की है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि कल शाम एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को घर का राशन पड़ोस के एक दुकान से दिलवाने का बहाना बनाकर घर से ले गया।

पहले तो उसे दिघलबैंक के विभिन्न गांव में घुमाया और लौटते वक्त गांव के बगल एक सुनसान नदी किनारे ले जाकर अपनी ही मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया,इतना ही नहीं कलयुगी पिता ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री को घटना का किसी से जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उधर जब देर रात पति और पुत्री घर नही लौटी तो उसकी मां ने अपनी पुत्री को फ़ोन की जब जब फ़ोन पर बेटी चीखने चिल्लाने लगी तो हैवान बाप ने पीड़िता को अपने घर पर छोड़कर फरार हो गया।

पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई... जिसके बाद पीड़िता की मां ने दिघलबैंक थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कर,पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।

 

वहीं,एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना स्थल भारत नेपाल की सीमा होने से आरोपी नेपाल में जाकर शरण लेने की सूचना है।उन्होंने दावा किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर स्प्रिडि ट्रायल चलाकर सज़ा दिलवायी जायेगी।

किशनगंज–शबनम खान

माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के द्वारा लंबित सुलह्नीय वादों के निष्पादन हेतु “विशेष लोक अदालत” का होगा आयोजन

किशनगंज: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर ने मडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के द्वारा लंबित सुलह्नीय वादों के निष्पादन हेतु “विशेष लोक अदालत” का आयोजन दिनांक - 29.07.2024 से दिनांक - 03.08.2024 तक किया जा रहा है | 

जिस को लेकर सचिव ने आम नागरिकों से अपील किया की माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित सुलह्नीय प्रकृति के वादों का करवाएं | 

साथ ही उन्होंने दिनांक 13.07.2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में विस्तार से दी जानकारी. 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

पीरामल फाउंडेशन और पत्रकारों के बीच बैठक का हुआ आयोजन, सरकारी योजनाओं को लेकर मीडियाकर्मियों से भी मांगा गया सुझाव

किशनगंज - राज्य के विकास में पत्रकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। अगर सरकार और पत्रकार मिलकर काम करें तो निश्चित रूप से जिले के विकास की गति में और तेजी आ जाएगी।  सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही हैं उनके बारे में पूरी प्राप्त करें, अगर जानकारी में कुछ कमी है तो बेहिचक मुझसे पूछे, सरकार हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। जहां तक पीरामल फाउंडेशन की बात है उनका यह एक सराहनीय कदम है। यह संस्था सरकार से मिलकर काम कर रही है, इससे निश्चित रूप से राज्य और केन्द्र दोनों को लाभ मिलेगा। यह जानकारी जिला जन सूचना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रेस क्लब में मंगलवार को पीरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित पत्रकारों के साथ हुई बैठक में दी।

इस मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मो. मिन्हाजउद्दीन  ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही है उन सभी योजनाएं अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने आगे बताया कि सरकार दिब्यांग लोगों को भी हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। जल्द ही चिन्हित किए जा रहे दिव्यांगों को लाभ मिलेगा।

वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर आम लोगों के जीवन में सुधार करना है तो निश्चित रूप से सभी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुंचना बेहद जरूरी है।

वरीय कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि देश के साथ -साथ राज्य और जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पीरामल फाउंडेशन छह चैनलों को लेकर एक ऐसा प्लेटफार्म बना रही है जो सब मिलकर जिले के विकास में पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर पीरामल फाऊउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, निशांत कुमार और सैयद मुख्तार मोनीश और प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा उपस्थित थे।

पीरामल फाउंडेशन के मीडिया सीओई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पीरामल स्वास्थ्य एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो पुरे देश में सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है।  साथ ही बिहार में भी राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण आदि सभी विभागों के साथ मिलकर कार्य कर रही है।
संस्था के पीएल निशांत कुमार और सैयद मुख्तार मोनीश ने बताया कि  संस्था का मानना है कि जब तक ये सभी चैनल एक प्लेटफॉम पर नहीं आएंगे तब तक जिले का संर्वार्गिण विकास में तेजी नहीं आएगी। इसी को देखते हुए आज फाउंडेशन द्वारा मीडिया के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।               

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट
जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत परिचर्चा का हुआ आयोजन

किशनगंज : जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास के दिशा निर्देश में अधिवक्तागन,नोटरी के साथ जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहद एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई रवि शंकर तिवारी उपस्थित हुए।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के काल से अब तक कोई कोई भी आंदोलन बिना अधिवक्ता के सहयोग से पूरा नहीं हुआ है और यह बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में भी अधिवक्ताओ की महती भूमिका हो सकती है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरीय अधिवक्ता द्वय अजित कुमार दास और अमल कुमार सिन्हा ने बाल विवाह के लिए गरीबी, अशिक्षा,अज्ञानता को मुख्य कारण बताते हुए व्यापक जागरूकता पर बल दिया वहीं विभाग संस्था को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता हैदर हुसैन बागी ने किया। 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, बेटी के साथ अमरीका से भारत पहुंची महिला,एसएसबी ने किया गिरफ्तार

भारत -नेपाल सीमा से अमेरिकी मां - बेटी समेत एक भारतीय नागरिक गिरफ्तार 

-प्रेमिका से शादी करने के लिए आई थी भारत ,13 अप्रैल को कालचीनी के एक चर्च में दोनों ने रचाई थी शादी 

किशनगंज : प्रेम न तो सामाजिक बंधन देखता है और न ही किसी देश की सीमाएं प्रेम करने वालो को बांध सकती है। प्यार में गजब की ताकत होती है। इसका अहसास केवल प्यार करने वालों को ही होता है।किशनगंज जिले से सटे भारत -नेपाल सीमा के पानीटंकी से एक ऐसी ही अनोखी प्यार की कहानी सामने आई है। जहां एक विदेशी महिला प्यार के लिए अपने ग्यारह वर्षीय बेटी को लेकर भारत आ गई। विदेशी महिला का नाम नैना काला पौडेल है और उसके ग्यारह वर्षीय बेटी का नाम यूनिस बिस्वा हैं। ये दोनों अमेरिका के रहने वाले हैं। 

दरअसल नैना काला पौडेल की फेसबुक पर एक भारतीय नागरिक नीमा तमांग से मुलाकात हुई। देखते ही देखते उसे फेसबुक पर एक -दूसरे से प्यार हो गया। एकदम पहली नजर वाला प्यार। आंखें चार होती ही नैना के दिल में भी कुछ-कुछ होने लगा और वह नीमा को अपन दिल दे बैठी। इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों को एक दूसरे की जुदाई नहीं सही गई और दोनों ने एक -दूसरे से शादी करने का मन बना लिया। 

इसके बाद नैना अपनी बेटी के साथ नीमा तमांग से शादी करने के लिए हवाई मार्ग से 19 मार्च 2024 को अमेरिका के न्यूयॉर्क से नई दिल्ली पहुंची। यहां वह दो दिन रुकने के बाद 21 मार्च 2024 को नई दिल्ली से बागडोगरा पहुंची। फिर वह नीमा तमांग के घर भाटपाड़ा चाय बागान,कालचीनी पहुंची। इसके बाद 13 अप्रैल 2024 को ग्रेस वैली चर्च, भाटपाड़ा में उसने नीमा तमांग के संग विवाह रचाया। 

जहां नीमा तमांग ने अलीपुरद्वार जिले के हैमिल्टनगंज की एक दुकान से दस हजार रुपये देकर नैना काला पौडेल और उसके बेटी यूनिस बिस्वा का फर्जी आधार कार्ड बनाया। इसके बाद 21 अप्रैल 2024 को हनीमून के उद्देश्य से पानीटंकी नए पुल के रास्ते वे फर्जी आधार कार्ड के जरिए नेपाल गए। 

वही हनीमून मनाने के बाद 7 मई मंगलवार को वे तीनों भारत लौट रहे थे। उसी दौरान पानीटंकी सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने अमेरिकी मां -बेटी नैना काला पौडेल(40) और यूनिस बिस्वा (11) को पकड़ लिया। साथ ही भारतीय नागरिक नीमा तमांग (33) को भी पकड़ लिया। 

नैना काला पौडेल और यूनिस बिस्वा अमेरिका का रहने वाला बताया गया है। उनके पास 2029 तक वैध पांच साल तक भारतीय वीजा भी है। वहीं उसकी बेटी यूनिस बिस्वा का वीजा 20 मार्च 2025 तक वैध है।मालूम हो की नीमा तमांग अलीपुरद्वार जिले के नयालाइन,भाटपाड़ा चाय बागान,कालचीनी इलाके का रहने वाला बताया गया है। 

एसएसबी ने अपनी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद अमेरिकी मां -बेटी व नीमा तमांग को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बुधवार अमेरिकी मां -बेटी व भारतीय नागरिक को पांच दिन की पुलिस रिमांड अर्जी पर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

किशनगंज से शबनम खान

कुदरत का करिश्मा : किशनगंज में एक महिला ने एक-दो नहीं बल्कि पांच बच्चों का दिया जन्म

किशनगंज : जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। ये मामला किसी अजूबे से कम नहीं है। आमतौर पर कोई महिला एक बार में 2 या तीन बच्चों को एक साथ जन्म देती है। लेकिन किशनगंज में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया है।  

महिला का नाम है ताहिरा बेगम। हालांकि महिला पहले से ही 1 बच्चों की मां है और पहला बच्चा उनका बेटा है। अब एक साथ पांच बच्चियों को जन्म देने के बाद महिला के परिजनों में काफी उत्साह का माहौल है।  

बता दे कि किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के रजा नर्सिंग होम का मामला है। जहां बीती रात एक साथ पांच बच्ची को जन्म दिया है। महिला ठाकुरगंज निवासी है। 

बच्ची की मां ने बताया कि जब में 2 माह की गर्भवती थी तब पता चला कि में पेट में चार बच्चे उसके बाद मे डॉक्टर के पास चेकअप करवाने गई तो पता चला कि पेट में पांच बच्चा है। डॉक्टर के द्वारा मुझे आश्वासन दिया कि डरने की बात नहीं है। 

रजा नर्सिंग होम के महिला डॉक्टर ने बताया कि हमने जब पेशेंट को बताया कि उसके पेट में पांच बच्चे हैं । पेशेंट घबराने लगी लेकिन हमने समझाया घबराने की बात नहीं है। हमने आगे तक इसका ट्रीटमेंट किया और आज पेशेंट और उसकी बच्चे दोनों स्वस्थ है। डॉक्टर ने कहा कि यह काफी चैलेंजिंग था । लेकिन सूझबूझ के साथ बच्चों की डिलीवरी करवाया और बच्ची और मां और सभी बच्चे स्वस्थ है।

किशनगंज से शबनम खान

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत

किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के हलीम चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई ।जिसके बाद नाराज लोगो ने ट्रक में आग लगा दिया साथ ही सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मृतक महिला की पहचान शहर के ही कजला मनी निवासी सिरोमणी किस्कू के रूप में हुई।

 स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया की महिला बाइक पर घर से रामपुर बेटी के यहां जा रही थी उसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गई ।जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे परिजनों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया ।वही घायल दो लोगो को एमजीएम मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग को बुझाया गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया जहा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।

 अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और उचित कारवाई की जायेगी ।

किशनगंज–शबनम खान

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट : मां सहित 3 बच्चे जिंदा जले, दो लोगों की हालत गंभीर*

किशनगंज: बीते मंगलवार की देर रात किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र के पौआखाली गांव के एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में मां और 3 बच्चों की मौत हुई है। 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ। भड़की आग में एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए।घायलों को इलाज के लिए पहले किशनगंज और फिर बाद में GMCH पूर्णिया लाया गया। हादसे में मां और उसके तीन छोटे बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बच्चे के मामा और मौसी का गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों की पहचान किशनगंज के पौआखाली गांव निवासी मो. अंसार की पत्नी साहिबा 30 के अलावा बच्चों में अनीशा 8, आरुषि 4, अनीश 5 रूप में हुई है। इस दुखद हादसे के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। मृतका का पति मेरठ में काम करता है। सूचना मिलते ही मेरठ से पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके हैं। किशनगंज–शबनम खान
महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले मे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महज 6 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

किशनगंज : जिले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी हरिद्वार के रहने वाले है।

मामला शनिवार का है। जहां टाउन थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला को उसके घर से जबरन उठाकर एक गाड़ी में बिठाकर मकई के खेत में ले जाकर सामुहिक रूप से दुष्कर्म करने की घटना हुई थी। 

पीड़िता द्वारा महिला थाने में शेर सिंह, अकाश सिंह, बृजलाल सिंह और श्यामु सिंह उर्फ श्याम सिंह के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया था।

 

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक अदिति सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 

एसपी सागर कुमार ने बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चोरो अभियुक्तों को अररिया जिला के महलगाँव से गिरफ्तार कर महिला थाना किशनगंज लाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही के आधार पर एक बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी बरामद किया गया। 

एसपी श्री कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इस कारवाई में पुलिस उपाधीक्षक अदिति सिन्हा , थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, सुनैना कुमारी , कुन्दन कुमार , इरफान हुसैन, प्रताप कुमार दास सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

किशनगंज से शबनम खान