एनटीपीसी नबीनगर में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता समेत कई कार्यक्रम किए गए आयोजित
औरंगाबाद : जिले के एनटीपीसी नबीनगर में 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता के लिए विभिन्न अभियान एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।
![]()
पखवाड़े की शुरुआत परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिला कर किया।
पखवाड़े के दौरान परियोजना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें परियोजना प्रमुख समेत हर विभाग के कर्मचारियों ने अपना श्रमदान दिया। इसी कड़ी में प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाकर पूरे टाउनशिप में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक लगाया गया।
स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 30 मई को एक विशेष जागरूकता रैली वाकथॉन के साथ किया गया।
एनटीपीसी नबीनगर के टाउनशिप में आयोजित इस जागरूकता वाकथॉन में एनटीपीसी कर्मचारियों के साथ-साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पखवाड़े के अंतिम दिन हस्ताक्षर अभियान का आरंभ किया गया, जिसमें एनटीपीसी कर्मचारियों ने स्वच्छता हेतु अपने संकल्प और दायित्व को दोहराया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र






औरंगाबाद : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है।
औरंगाबाद : बिहार में हीटवेब के कारण कई जिलों में स्कूली छात्रों के बेहोश होने के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मे बड़ा एक्शन लेते हुए सभी स्कूलों को बंद करने को लेकर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्कूलों में बीमार पड़ रहे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी चिंता जाहिर करते हुए मुख्य सचिव को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं।
May 31 2024, 09:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.2k