झारखंड में गरजे सीएम विष्णदेव साय, कहा – जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन चोर-चोर मौसेरे भाई
![]()
रायपुर/साहिबगंज/पाकुड़/दुमका- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज झारखंड में 3 जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने साहिबगंज जिले के बरहेट, पाकुड़ जिले के अमरापाड़ा और दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में सभा कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 7 मई को लोकसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है और हम प्रदेश की सभी 11 की 11 सीटें जीतकर मोदी जी को दे रहे हैं. उन्होंने झारखंड की जनता से प्रदेश की सभी चौदह सीटें भाजपा को जिताकर पीएम मोदी को देने का आग्रह किया.
सीएम साय ने कहा कि झारखंड के लोगों को जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने खूब भरमाया. हमेशा यही भ्रम फैलाते हैं कि मोदी जी और भाजपा सरकार आई तो यहां के जल, जंगल, जमीन को लूट लेगी, जबकि पूरे झारखंडवासियों को पता है कि यहां के जमीन को लूटने वाला एक मात्र आदमी यहां के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. झारखंड के लिए दुर्भाग्य की बात है कि आज यहां के पूर्व मुख्यमंत्री जमीन लूटने के मामले में, माइंस के लिए जमीन लेने के मामले में जेल में हैं.,
गठबंधन सरकार को घेरते हुए विष्णु देव साय ने कहा कि यहां की सरकार में मंत्री, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के पीए के घर से करोड़ों रुपए निकलता है. कांग्रेस के एक सांसद धाीरज कुमार के यहां छापा पड़ता है तो उसके यहां से तीन सौ इक्यावन करोड़ रूपए घर से निकलता है. ये सारा जनता का पैसा है. ये पैसा विकास में नहीं लग रहा है, ये पैसा सड़क, बिजली, पानी के लिए नहीं लग रहा है बल्कि उन्होंने अपने एशो-आराम के लिए रखा है, जो उनके घर से मिल रहा है. उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम को चोर-चोर मौसेरे भाई बताते हुए जनता से उसे उखाड़ फेंकने की बात कही.
आदिवासियों की विरोधी जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया। उसे केवल बंधुआ मजदूर समझा, वोट बैंक समझा। भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया, कर रही है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहाँ आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की भी कोई कमी नहीं होती है। श्री साय ने कहा कि आज संथाल की एक आदिवासी परिवार की बेटी, बहन द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दायित्व नरेंद्र मोदी ने मुझे सौंपा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही सम्भव है।
मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम साय ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव है। मोदी गरीब परिवार से आते हैं, इसलिए गरीबों की पीड़ा उन्हें पता है। मोदी जी 18 घंटे काम करते हैं। गरीबों को गैस सिलेंडर देने, घर बनाने, स्वच्छ पानी, उपचार की सुविधा, खाता खुलवाने से लेकर स्वच्छता शौचालय बनवाने का काम मोदीजी की सोच से संभव हुआ है। जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के साथ देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने का काम पिछले दस साल में हुआ है।
डबल इंजन सरकार – खुशियां अपार
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से काफी लाभ होता है। छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार थी, लेकिन पांच साल के लिए कांग्रेस ने सत्ता संभाली तो भ्रष्टाचार को जमकर बढ़ावा मिला। तीन महीने पहले आई भाजपा सरकार ने एक बार फिर विकास कार्यों को गति दे रही है। डबल इंजन की सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मात्र 4 महीने में उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी, 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी और अंतर की राशि 13,320 करोड़ रुपए 24.72 लाख किसानों को देने का काम किया। उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने के पहले सप्ताह में 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि देने, रामभक्तों को प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए सरकारी खर्चे में अयोध्या भेजने और 5500 रुपया प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदी की शुरुआत होने की भी बात कही।
ननिहाल पहुंचे साय, कहा – झारखंड से छत्तीसगढ़ का रोटी-बेटी का रिश्ता
विष्णु देव साय ने सभा की शुरुआत में कहा कि आज वे अपने ननिहाल प्रदेश में आए हैं। झारखंड उनका ननिहाल है। झारखंड से छत्तीसगढ़ का रोटी-बेटी का रिश्ता है। उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के कुरडेग प्रखंड से उनकी माता जी आई हैं और वही उनका मामा गांव है। उनकी दादी माँ भी झारखंड की थीं। उनके सभी मामा भाजपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड जुड़वा भाई हैं। उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल जी ने छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड तीन राज्य बनाए थे। एक नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ बना और पंद्रह नवंबर 2000 को झारखंड बना। दोनों राज्य एक साथ पैदा हुए हैं।
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए की वोट अपील
सीएम साय ने आज यहां तीन जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाले नरेंद्र मोदी को हमें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. झारखंड की सभी 14 सीटें उनकी झोली में डालनी है. इसके लिए यहां की जनता का भरपूर सहयोग मिले, आप सभी भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों को जिताएं, ये आग्रह करने आया हूं.


धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध व्हाट्सएप पर अपमानजनक,अमर्यादित, स्तरहीन टिप्पणी लिखकर व्हाट्सप्प ग्रुप में प्रसारित करने वाले चिकित्सक के खिलाफ सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी के नेतृत्व में समाज के सदस्य एवं भाजपा नेताओं ने धमतरी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग करने हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है. बता दें कि नारायणपुर में पदस्थ डॉक्टर बृजनंदन बनपुरिया ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर तुलनात्मक समीक्षा करते हुए देश के प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा और मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज शेयर किया था. उक्त व्हाट्सप्प मैसेज के प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ होने से आक्रोशित नारायणपुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मंगलवार को नारायणपुर के स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन प्रस्तुत किया था. धमतरी में भी इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुजराती समाज के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ताओं के दल ने धमतरी के अनुविभागीय दण्डाधिकारी (SDM) से भेंट कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है. PM मोदी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रीतेश गांधी ने कहा है कि सार्वजनिक जीवन में मर्यादा की परिधि में रहते हुए अपनी बात कहने का सबको अधिकार है, लेकिन व्यक्ति विशेष को टारगेट करते हुए अपमानजनक टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंप उक्त अपमानजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान लखुभाई भानुशाली, राजेंद्र शर्मा, प्रकाश गाँधी, हरि कटारिया, नीलेश लुनिया, पिंटू यादव, कुलेश सोनी, सागर निर्मलकर, कैलाश साहू एवं अन्य भाजपा नेता तथा समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.
May 29 2024, 22:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k