साइबर क्राइम और सर्विलांस टीम ने बरामद किया मोबाइलों का जखीरा, मोबाइल पाकर लोगों के खिले चहरे
![]()
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज पुलिस ने एक बडी संख्या में मोबाइल चोरी की घटनाओं और गुम हुये मोबाइलों को बरामद करने का काम किया है । पुलिस ने इन मोबाइलों को तलाश करने में एक बड़ी सफलता मिली है। जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को उनके- उनके मोबाइल वापस कर लौटा दिए है जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली ।
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में साइवर क्राइम और सर्विलांस टीम ने चोरी गये और गुम हुये मोबाइल धारकों के करीब 40 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन बरामद किये। इन बरामद मोबाइलों को जब उनके मालिकों को सौंपा गया तो उनके चेहरों पर मुस्कान साफ दिखाई दी। अपने खोये हुये मोबाइलों को मिलने पर मोबाइल उपभोक्ता पुलिस को थैंक्स कन्नौज पुलिस बोलना नहीं भूले।
बताते चलें कि जिले में बड़ी संख्या में विगत दिनों कई उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन या तो चोरी हो गये थे या फिर गुम हो गये थे। इन परेशान लोगों ने अपने अपने संबंधित थानों, कोतवाली, और चौकी में अपना अपना शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया था। इन मामलों में संबधित पुलिस ने मोबाइलों की गुमशुदगी भी दर्ज की थी। इसके बाद खोये और चोरी गये कीमती मोबाइलों की तलाश में जिले का साइबर सेल थाना और सर्विलांस टीम पुलिस लगी हुई थी।
आखिर जिले के एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में चलाये गये इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी। पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के 240 मोबाइलों को बरामद करने के बाद शिकायतकर्ताओं को सूचित किया।बुधवार को कन्नौज मुख्यालय पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष पहुंचे, जिनके कीमती मोबाइल गुम हो गये थे। अपने अपने मोबाइलों को पहचानने के बाद सभी उपभोक्ताओं को पुलिस द्वारा उनके फोनों को पुलिस ने लौटाया। पुलिस की उपरोक्त कार्यप्रणाली पर मोबाइल धारकों ने प्रशन्नता जताते हुये पुलिस को थैंक्स कन्नौज पुलिस भी कहा है।
















बच्ची की पैर में इन्फेक्शन भी हो गया था। जिसका इलाज कराने उनका पिता और परिजन हरदोई जिले के राघौपुर से कन्नौज जिला अस्पताल आये थे। यहां बच्ची की मौत के बाद उसके पिता ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों को बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
सुमित मिश्रा ,हसेरन/ कन्नौज। शनिवार देर रात नहर पुल के पास स्कॉर्पियो कर अनियंत्रित होकर पलट गई। नहर में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। सुबह होने पर जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर दो थानों की पुलिस पहुंची। किसी तरह पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को बाहर निकलवाया। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। हसेरन चौकी प्रभारी ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।





May 29 2024, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k