पटनासिटी के खाजेकलां में मर्डर/अपराधियो ने व्यक्ति के सिर में मारी गोली।
पटनासिटी,बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है जहां बीती रात एक व्यक्ति को अपराधियो ने उसके घर के दरबाजे पर ही गोली मार दी है जिसमे उस युवक को घायल अबस्था में nmch इलाज़ के लिए ले जाया गया है
![]()
जहाँ उसकी मौत हो जाती है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा के रोजा की है जहां अपराधियो ने मोहम्मद सोनू नामक व्यक्ति उसके घर के दरबाजे पर ही उसके सिर में गोली मार दिया जिसके बाद से अपराधी फरार हो गए।मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुँच गयी है और मामले की जांच में लग गयी है।
आपको बताये की अब से करीब 1 महीना पहले ही सोनू के एक औऱ भाई की हत्या कर दी गयी थी।मामले में डीएसपी डॉक्टर गौरव ने बताया कि बीती रात कुछ अपराधकर्मियों ने मोहम्मद सोनू को गोली मार दी जिसके बाद अपराधी फरार हो गए है।उन्होंने बताया कि जिस युवक की हत्या की गई है उसका लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है और जो मारने बाले लोग है पता चला है कि बो भी अपराधकर्मी ही थे।फिलहाल पुलिस हर विंदु पर जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि आखिर बो कौन सा कारण रहा होगा जिसके बजह से सोनू की हत्या की गई।











पटना : राजधानी का पटनासिटी इलाका नक्काली सामानों की मंडी बन गई है। यहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान मौजूद है। ऐसा ही मामला आया है फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से जहां से भारी मात्रा में जिन्दल कम्पनी का नकली करकड शेड बरामद किया गया है।




May 27 2024, 14:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k