पटना के फतुहा में एक दुकान से बरामद हुआ जिंदल कम्पनी का नकली करकड शेड
पटना : राजधानी का पटनासिटी इलाका नक्काली सामानों की मंडी बन गई है। यहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान मौजूद है। ऐसा ही मामला आया है फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से जहां से भारी मात्रा में जिन्दल कम्पनी का नकली करकड शेड बरामद किया गया है।
![]()
ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों ने फतुहा पुलिस के सहगोग से फतुहा के गोविंदपुर में सुनील करकट हाउस में छापेमारी की। छापेमारी दल को देख कर पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया। पुलिस जब दुकान में घुसी तो भारी मात्रा में नकली शेड पाया गया है।
ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी के अधिकारी मुस्तफा हुसैन ने बताया कि हमलोगों को बहुत पहले से शिकायत मिल रही थी कि फतुहा के एक दुकान में जिंदल कम्पनी का नकली शेड बेचा जा रहा है तो हमने फतुहा पुलिस के सहयोग से दुकान में छापेमारी की जिसके बाद दूकान से करीब 15 लाख रुपये की नकली शेड बरामद हुई है। फिलहाल सामान की बरामदगी जारी है।





पटना : राजधानी का पटनासिटी इलाका नक्काली सामानों की मंडी बन गई है। यहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान मौजूद है। ऐसा ही मामला आया है फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से जहां से भारी मात्रा में जिन्दल कम्पनी का नकली करकड शेड बरामद किया गया है।








पटना : बिहार में अक्सर जमीनी विवाद में खून खराबा देखने को मिलता है।जमीनी विवाद में होने वाले खूनी खेल से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को क़ई दिशा निर्देश भी दे रखे है।

May 25 2024, 21:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k