/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz भाकपा माले न्यू डेमो क्रेसी के भाजपा को बेनकाब करो, विरोध करो,हराओ की अपील पर चुनावी चौपाल Prayagraj
भाकपा माले न्यू डेमो क्रेसी के भाजपा को बेनकाब करो, विरोध करो,हराओ की अपील पर चुनावी चौपाल

विश्वनाथ प्रताप सिंह , प्रयागराज।जिसमें मोदी सरकार द्धारा किए वादे पूरा नहीं करने किसानों मजदूरो के कर्जे माफ नहीं करने, देश भक्त लोगो से जी एस टी का भारी टैक्स वसूल कर कारपोरेट घरानों के कर्जे माफ किए हैं।

मंहगाई से लोगों की कमर तोड़ दिया है। बेरोजगारी, भूख कुपोषण व गंभीर विमारी बढ़ी है। प्राइवेट मे महंगा इलाज नही करा पाने से लोगो ने जाने गवाई है।

बार बार पेपर लीक होने से छात्रों का जीवन बर्बाद किया, भर्ती किया नही, पद खाली पडे़ हैं, दोहरी शिक्षा नीति से गरीब बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।गरीबी की संख्या बढ़ी हुई है और देश का विकास दर घटा है।

योगी की पुलिस ने मजदूरों पर फर्जी केस कर जेलों मे डाला व इस चुनाव मे 107/116 तथा लाल कार्ड की कार्यवाही से भय पैदा करने का काम किया है जिससे मजदूरों मे भाजपा के प्रति गुस्सा है।

चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को प्रशासन ने कसी कमर

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत को पुलिस आयुक्त प्रयागराज व जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस उपायुक्त नगर/यमुनानगर/गंगानगर/प्रोटोकॉल, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/यमुनानगर व अन्य राज्यों/अन्य जनपदों से आये सुरक्षा बल, केंद्रीय सुरक्षा बल एवं कमिश्नरेट प्रयागराज के अन्य राजपत्रित व अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों व जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा

निर्देश देते हुए बताया गया ।

1. चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन (M.C.C) का पूर्णतः पालन कराया जाये।

2. पोलिंग बूथ के अन्दर एक बार में एक व्यक्ति ही जायेगा उसके साथ दूसरा व्यक्ति नही जायेगा तथा साथ में कोई भी कैमरा/मोबाइल फोन लेकर नही जायेगा और न ही कोई अन्दर सेल्फी लेगा।

3. चुनाव ड्यूटी में सभी कर्मचारी मॉकपोल से पूर्व तैयार हो जायेंगे परन्तु तैयार होने में इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि पोलिंग बूथ को खाली नही छोड़ेंगे। उस समय भी कम से कम एक कर्मचारी अवश्य रहेगा। *(Don’t leave together)

4. पोलिंग के दौरान शुरु में सुबह जब लम्बी लाइन लग जाती है तथा सायंकाल जब लाइन लग जाती है उस समय अवांछित लोगों द्वारा फर्जी वोटिंग किये जाने का प्रयास किया जाता है। अतः उक्त समय पर पहले से तैयार रहते हुए विशेष सतर्क रहे और अनावश्यक भीड़ न इकठ्ठा होने दे जो वोट दे चुका है उसे निर्धारित दूरी से बाहर करा दें।

5. मतदान केन्द्र पर आये अशक्त/दिव्यांग मतदाताओं की सहायता की जाये तथा मतदान केंद्र पर मतदान हेतु आये व्यक्तियों को व्यवस्थित/लाइन लगवाकर मतदान कराया जाये।

6. मतदाताओं को प्रदान की गयी मतदान पर्ची पर किसी भी पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित नही है यदि इस तरीके के कोई पर्ची लिये है या वितरित की जा रही है तो तत्काल रोका जाये तथा चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल/व्यक्ति के बारे में चर्चा/टिप्पणी न की जाये।

7. पोलिंग पार्टियों के साथ लगे पुलिस बल को समय से पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान स्थलों पर पहुँचना तथा मतदान समाप्ति के बाद उसी वाहन से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को सुरक्षित पहुँचाना हमारा दायित्व है।

8. मॉकपोल या पोल के दौरान यदि किसी ईवीएम में कोई इशू आता है तो सम्बन्धित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/मास्टर ट्रेनर से सम्पर्क कर तत्काल दूर/रिप्लेस करवाये। इसके लिए सभी को सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराये गये है।

9. फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी) द्वारा 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखी जाये।

10. अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर बने पुलिस चेक पोस्टों पर दिन व रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जाये।

11. क्यूआरटी, क्लस्टर मोबाइल, सेक्टर मोबाइल, जोनल मोबाइल, रिजर्व मोबाइल में लगे पुलिस बल द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर प्रभावी एवं सतत् चेकिंग की जाये।

12. आज शाम से शराब की दुकानें 25 मई को चुनाव समाप्ति तक पुर्णतः बन्द रहेंगी, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये एवं इसके अतिरिक्त अवैध शराब आदि की रोकथाम हेतु प्रभावी चेकिंग की जाये।

13. संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव तथा मतदान हेतु नागरिकों में आत्मविश्वास पैदा किया जाये।

14. चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के उपरान्त ऐसे समस्त व्यक्ति जो उस क्षेत्र के मतदाता नही है, उन्हे तत्काल चुनाव क्षेत्र से बाहर किया जाना चाहिये तथा इस सम्बन्ध में अभी से उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

15. होटल, सराय, कमेटी हॉल, गेस्ट हॉउस आदि की नियमानुसार चेकिंग सुनिश्चित की जाये।

16. असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्र तस्करी को रोकने हेतु नियमानुसार संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जाये।

17. चुनाव ड्यूटी/मतदान केन्द्र पर किसी भी व्यक्ति/किसी भी दल से खाना, कोई सामग्री अथवा सहायता प्राप्त न की जाये, सभी कर्मिकों का खाना/नाश्ता आदि उनके ड्यूटी स्थल पर ही पहुँचाया जायेगा।

18. मतदान केंद्रो से 100 मीटर की परिधि में चुनाव/पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों के अतिरिक्त किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन, वायरलेस आदि का प्रयोग प्रतिबन्धित है तथा बनाये गये सेल्फी प्वाइन्ट पर ही सेल्फी ली जाए इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

19. गर्मी का मौसम है, सभी अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अपने साथ दैनिक उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री तथा पानी की व्यवस्था अपने पास अवश्य रखे।

20. चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण अनुशासित रहते हुए निष्पक्ष, निष्ठा एवं कार्यकुशलता से कार्य करते हुए, विनम्रता एवं दृढ़ता से सतर्कता/विवेक से अपने कर्तव्यों का पालन करें और सभी के साथ समान व्यवहार करें, अपना पहचान पत्र अपने पास अवश्य रखें।

सपा कार्यालय में जमकर हुई मारपीट , दो लोगों पर मुकदमा दर्ज़

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज : सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में कुछ कार्यकरता आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई । जिसमें एक कार्यकर्ता की नाक की हड्डी टूट गयी और वह लहुलुहान हो गया । मारपीट में घायल अमित यादव ने थाने में जाकर संदीप यादव और बेला यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी ।

बता दें की घटना के दो दिन बाद जाकर संदीप और बेला यादव पर मुकदमा दर्ज हुआ जबकि सपा कार्यकर्ताओं का कहना है की सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ता आपस में मारपीट कर रहे हैँ जिलाध्यक्ष रोक भी नहीं पा रहे हैँ यहाँ तक की थाने में दो दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ इस बीच जिलाध्यक्ष दोनों पक्ष को बुलाकर सुलह समझौता तक नहीं करा पाए इससे पता चलता है की इलाहाबाद में सपा कार्यालय पर लोगों में अनुशासन बिल्कुल नहीं रहा ।

कांग्रेस का सूर्य अस्त हो गया, राहुल गांधी के कुंडली में पीएम और अखिलेश के कुंडली में सीएम बनने का योग नहीं है:केशवप्रसाद मौर्य

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ़/प्रयागराज। देश में लगातार दस वर्षों से एक गरीब मां बाप का बेटा चाय बेचने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का डंका पूरे विश्व में बजा रहे है।

मोदी जी ने जो दस वर्षों में कार्य किया यह तो ट्रेलर है, पिक्चर तो चार जून के बाद दिखाने का कार्य किया जाएगा। विरोधी बहुत खबराए है उनको लगता है तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनें तो ग़रीबी देश से खत्म हो जाएंगी।

महिलाएं सशक्त होकर 33% आरक्षण के साथ जैसे घर चला रही वैसे विधायक सांसद बनकर प्रदेश और देश को चलाएंगी, युवाओं को रोजगार का अवसर मिल जाऐगां। क्यों कि भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने जा रहा है। देश पांचवीं अर्थ व्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी देश से ग़रीबी हटाने के लिए आवास,शौचालय,हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य निरंतर आगे भी बढ़ाकर हर घर में खुशियां पहुंचाने का संकल्प लें रहें है। दूसरे तरफ गुंडों, माफियाओं,दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों का गैंग है। जब सपा बसपा कांग्रेस की सरकारें थी तो सौ रूपए के बजट में 15 रूपए खर्च करते थें 85 रूपया दलाल लोग दलाली खा जाते थें।

अब दलालों बेईमानों भ्रष्टाचारियों को भाजपा की डबल इंजन की मोदी योगी सरकार उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाता है उक्त बातें बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद लोकसभा एनडीए भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में शंकरगढ़ राजाकोठी परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र की जनता जनार्दन से कहीं और जनता से पूछा विरोधी कह रहे हैं तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा। क्या विरोधियों की औकात है मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक पाएंगे जनता ने हाथ उठाकर बताया नहीं।

श्री मौर्य ने कहा हमारे कुछ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को धमकीं दी जाती है ऐसे बातों को रिकार्ड करना मंडल अध्यक्ष, विधायक होने वाले सासंद या हम तक पहुंचाना यह भाजपा योगी आदित्यनाथ की सरकार है। अब वह युग चला गया जब,बोट खरीदकर, धमकाकर लें लिए जाते थें। अब अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का युग नहीं है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपील किया कि सपा कांग्रेस को बारा विधानसभा से जमानत जब्त कराकर इनके अंहकार को चूर-चूर कर दो। कांग्रेस का सूर्य अस्त हो गया, राहुल गांधी के कुंडली में पीएम और अखिलेश के कुंडली में सीएम बनने का योग नहीं है। साईकिल पंचर हो गई,हाथ का पंजा सबने मरोड़ दिया,हाथी को कोई पूछने वाला नहीं है।

कमल ही कमल चारों तरफ खिलने वाला है। 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा यह नरेंद्र मोदी और भाजपा की गारंटी है।सरकार की तमाम योजनाएं को गिनाते हुए श्रीं मौर्य ने अपील किया कि भाजपा ने युवा ईमानदार प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को उतारा है, प्रधानमंत्री मोदी को, मुख्यमंत्री योगी को मुझे विधायक को मंच को प्रत्याशी मानकर 2019 में भाजपा को मिले मतों में 370 मत बढ़ा देना। मैं आप पर भरोसा करता हूं आप मुझपर भरोसा करना, डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कार्य करेगी, मोदी जी के साथ गरीब खड़ा है।

सपा बसपा कांग्रेस के साथ गुंडे अपराधी माफिया खड़े हैं। आपसे आग्रह करता हूं बाकी सब को जाईंगा भूल, याद रखिएगा आदरणीय नरेंद्र मोदी और कमल का फूल। हर घर में खुशहाली पहुंचे इतना फर्ज निभा देना बाकी सब मोदी कर देंगे कमल का बटन दबा देना। उपमुख्यमंत्री ने नगरवासियों से कहा यह जो बिजली सड़क आदि के बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं वह आपका हक था।

आपके बीच बैठकर आपके अन्य समस्याओं का निराकरण करूंगा। कार्यक्रम के आयोजक विधायक बारा डाँ.बाचस्पति ने अपने सम्बोधन में उपमुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत करते हुए जनता जनार्दन से अपील किया की अपने एनडीए के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को 25 म ई को सुबह पहले मतदान फिर जलपान करके कमल खिलाकर तीसरी बार अपने लिए, क्षेत्र, जिला, प्रदेश और देश के विकास को गति देने के लिए मोदी सरकार बनाकर बारा की धरती पर इतिहास रच देना।

विधायक वाचस्पति ने क्षेत्र की तमाम जनता-जनार्दन भाजपा, निषाद पार्टी ,अपना दल एवं एमवी ग्रुप के लोगों को सफल कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने भी जनता जनार्दन से अपील कर कमल के सामने की बटन दबाकर जीत का आशीर्वाद मांगा। अध्यक्षता राजा महेन्द्र प्रताप सिंह शंकरगढ़ ने किया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की कार्यक्रम में बड़ी माला पहनाकर अंगवस्त्रम मेमेटों भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन जिला मंडल के पदाधिकारियों ने किया। संचालन भाजपा वरिष्ठ नेता अनूप केसरवानी ने किया मंच पर जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति,अपना दल जिलाध्यक्ष राम मनोहर पटेल,मंडल अध्यक्ष शंकरगढ अखिलेश सिंह पटेल, पिमो.क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी सिंह पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, विभूति नारायण सिंह,विधानसभा प्रभारी भोलानाथ तिवारी, विधानसभा संयोजक रत्नाकर सिंह,जय सिंह पटेल, संतोष त्रिपाठी, शिवराम सिंह परिहार, कमलेश त्रिपाठी, प्रकाश शुक्ला,दिलीप कुमार चतुर्वेदी,कुंजनलाल मिश्र,डाँ.विनोद त्रिपाठी, शतीश विश्वकर्मा,विजय कुमार श्यामू निषाद,फूलचंद्र पटेल,मूल चन्द्र गुप्ता,अरविंद केसरवानी, गोपाल दास गुप्ता,मंसुरिया दीन वर्मा,

चेयरमैन पार्वती कोटार्य, सुधा गुप्ता,उमा वर्मा, उमेश शुक्ला, मिथिलेश पांडेय अमरेंद्र वर्माजिला मंत्रीआदि के साथ हजारों में जनता जनार्दन एवं कार्यकर्ताओं का हूजूम मौजूद रहा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शंकरगढ़ से पूर्व रत्यौरा कोरांव विधानसभा में भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा आयोजित हुई वहां भी भारी संख्या में जनता-जनार्दन का हूजूम उमड़ा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रतेवरा मोड़ में आगमन जनसभा को करेंगे सम्बोधित

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोरांव प्रयागराज। आज दिनांक 23 05 2024 दिन गुरुवार को रत्योरा मोड़ के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी का सुबह 11:00 बजे आगमन हो रहा है जिसको लेकर एक दिन पहले ही सारी तैयारी पूर्ण रूप से हो गई हैं।

जिसका स्थलीय निरीक्षण यमुनानगर पुलिस उपायुक्त श्रद्धा नरेंद्र पांडेय और कोराव थाना प्रभारी राकेश भारती की टीम द्वारा हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगो से अपील की गई लोग भारी संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।

इसी तरह अमरेंद्र वर्मा जिला मंत्री की ओर से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

सपा प्रदेश अध्यक्ष का विधानसभा करछना में जोरदार स्वागत

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मा. श्याम लाल पाल जी का यमुनापार के विधानसभा क्षेत्र करछना में जोरदार स्वागत किया गया। करछना विधानसभा क्षेत्र के संडवा पुलिस चौकी चौराहे पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष नीरेंद्र सिंह यादव, नगर निगम पार्षद प्रेम शंकर यादव, वरिष्ठ सपा नेता शिव प्रसाद यादव, लालचंद यादव, रामसेन यादव के साथ जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, राकेश यादव एडवोकेट, महेंद्र सरोज, प्रदीप निषाद आदि की अगुवाई में पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।

रामपुर चौराहे पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष करछना ननकेश बाबू, जिला कोषाध्यक्ष केशव प्रसाद विश्वकर्मा, कन्हैया लाल पाल, राजू पाल, भोला पाल, अखिलेश पटेल, प्रकाश विश्वकर्मा, धुरपति कोल, डॉ विजय यादव, डॉ गुलाम मुस्तफा, डॉ अफजल सिद्दीकी आदि कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिन्दाबाद, समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद, नेता जी अमर रहे, रेवती रमण सिंह जिन्दाबाद, उज्ज्जवल रमण सिंह जिन्दाबाद के नारे के साथ मुंह मिठाकर स्वागत कर कारवां आगे बढ़ता गया। मुंगारी चौराहे पर बाबा यादव, संदीप विश्वकर्मा, बड़कऊ यादव, नेब्बूलाल, श्याम जी, बीरचंद, राजेंद्र यादव तथा पचदेवरा में राजू पासी, महेंद्र यादव, पुष्पराज, लाल जी पाल, भोगाई सिंह यादव, नसीम अंसारी पूर्व प्रधान, रिजवान अहमद, शेर अली, महमूद गांधी, गुलाम रसूल सहित सपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ग्राम गंधियाव में छात्रसभा के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, बासदेव यादव, सनी, श्यामाचरण, श्रीपति पाल, घनश्याम यादव पूर्व प्रधान, शीतला प्रसाद, अरुण यादव तथा मर्दापुर स्थित प्रकाश अस्पताल में जिला पंचायत डॉ विजय बाबू ने चांदी का मुकुट पहनाकर तथा कन्हैया लाल यादव ने गदा भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस मौके पर राजकुमार यादव, मंगला प्रसाद पाल, राजेश्वर पाण्डेय, छोटेलाल शर्मा, लल्लन यादव, मोहन लाल यादव , राजकरन यादव, उमेश यादव, कमलेश पुष्कर, मुखिया यादव, लाल बहादुर पाल एवं कई प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल रहे।

पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आधुनिक भारत के रचयिता थे राजीव गांधी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज,कौशाम्बी।देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर वक्ताओं ने उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चर्चा की है हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के आधा दर्जन नेता भी एकत्रित नहीं हो सके हैं स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में आयोजित संगोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू की अगुवाई में बैठक संपन्न हुई ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने राजीव गांधी को भारत को आधुनिक भारत बनाने वाला नेता बताया ,उन्होंने कहा कि राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे उनकी दूरदर्शिका आज 21वीं सदी में दिखाई दे रही है जो उन्होंने भारत को विकसित भारत का सपना देखा था वह संकल्प आज पूरा हो रहा है बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया क्वार्डिनेटर कौशलेश द्विवेदी ने बताया की स्व0 राजीव गांधी ने युवाओं को मतदान करने का हक प्रदान किया था और 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार दिया था स्व0 राजीव गांधी की सोच दूरदर्शी नेता की थी और उन्होंने देश को कंप्यूटर , इंटरनेट जैसी आधुनिक सुविधाओं की सौगात दी जिससे देश को आगे बढ़ने में पूरी मदद मिली ।

तेज गर्मी धूप से जन जीवन बेहाल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव, प्रयागराज।जंगली जानवर पशु पक्षी पानी और छांव के लिए बिलख रहे।

हरे पेड़ों की धुआं धार कटाई से बाग बगीचे हरियाली गांवों और जंगलों से नदारद।

छूट प्रजाति के पेड़ों, झाड़ झांखाड वन वृक्षों बगीचों से मिलती है हरियाली और धूप से राहत।वन विभाग सामाजिक वानिकी छूट प्रजाति के पेड़ों तथा प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काटने और परिवहन की आंख मूंद कर दे रहा अनुमति।

एक परिमिशन काटने का दिया तो व्यापारी उसकी आंड में कई पेड़ों को काटने का करते हैं धंधा,वन अफसरों एवं प्रशासनिक अमलों से हस्तक्षेप की मांग।

प्राकृतिक वन संपदाओं, वृक्छों को पूर्ण रूप से बचाने और प्रतिबंधित किए जाने की मांग। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जन हित तथा वन पर्यावरण हित में समस्त प्रकार के हरे पेड़ों को काटे जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग ।हरे पेड़ों की कर्टिंग स्थलीय जांच वस्तु स्थित से विधिवत अवगत होने तदनुसार काटने की परमिशन दिए जाने की मांग।

सड़कों के निर्माण कार्यों को ले कर बहुतायत में हरे भरे पेड़ों का तथा उसकी आंड में हुआ और भी पेड़ों का सफाया,लकड़ी माफिया और सबंधित वन निगम के लोगों ने उठाए लाभ ।

जीएसटी व पेट्रोलियम उत्पादों में टैक्स का बोझ 90 फीसद जनता पर डाल रही है मोदी सरकार : युवा मंच

प्रयागराज। एजेंडा लोक सभा चुनाव के तहत संचालित जनसंपर्क अभियान में युवा मंच ने आक्सफेम की 2023 की प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले कहा कि जीएसटी व पेट्रोलियम उत्पादों से एक वित्तीय वर्ष में कुल प्राप्त आय 27.49 लाख करोड़ रुपए में 90 गरीब व मध्यम वर्गीय आबादी का योगदान 97.60 फीसद और 10 फीसद उच्च वर्ग के लोगों का योगदान महज 2.40 फीसद है, इसमें भी 40 फीसद सर्वाधिक गरीबों का हिस्सा 64.30 फीसद है। इन तथ्यों से स्वत: स्पष्ट है कि देश के खजाने को भरने में प्रमुख योगदान 90 फीसद आबादी का है लेकिन इसका छोटा हिस्सा(5 लाख से भी कम) ही इस 90 फीसद जनता पर खर्च होता है जोकि 10 हजार रुपए से कम मासिक आय पर गुजारा करते हैं।

युवा मंच कहा कि बड़े कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगाया जाए तो शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसे सवालों को हल किया जा सकता है और हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की गारंटी की जा सकती है। जनसंपर्क के दौरान युवाओं ने मोदी और योगी सरकार को प्रदेश व देश में रिकॉर्ड बेरोजगारी व मंहगाई जैसे सवालों को हल करने में विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का खामियाजा चुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा। जनसंपर्क के दौरान युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, आलोक कुमार सिंह,आर्यन शुक्ल,विमल तिवारी, अतुल यादव, संदीप शुक्ल,मदन गुप्ता आदि शामिल रहे।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला कारागार प्रयागराज एवं महिला संरक्षण गृह का किया गया औचक निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सालसा सदस्य एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश गौतम द्वारा बुधवार को जिला कारागार प्रयागराज एवं महिला संरक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही कारावास में निरूद्ध बंदियों से समस्याओं के सम्बंध में संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से बंदियों को मिल रहे खानपान के सम्बंध में कारागार के भोजनालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बंदियों को मिले भोजन में दाल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि बंदियों को मिल रही दाल गुणवत्ता में कमी पायी गयी। इस सम्बंध में अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वह बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को नियमानुसार बनवायें, जिससे बंदियों को भोजन के सम्बंध में असुविधा का सामना न करना पड़े।

विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली कार्यालय में पेयजल की असुविधा को देखते हुए करायी गयी वॉटर कूलर की व्यवस्था। जनपद एवं सत्र न्यायालय प्रयागराज में स्थापित विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली कार्यालय में पेयजल की असुविधा को देखते हुए कार्यालय में एक वॉटर कूलर की व्यवस्था बैंक आॅफ बड़ौदा के अनुदान के माध्यम से सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश गौतम द्वारा बुधवार को करायी गयी।