असंतुलित होकर घर में घुसा डंपर और ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे घर के लोग
औरंगाबाद : जिले के रफीगंज गया पथ के गोरडीहा चकलदह गांव के पास सुबह करीब तीन बजे भोर में ट्रैक्टर एवं डंपर असंतुलित होकर राजकुमार रविदास, उदित दास एवं कैलाश यादव के घर में घुस गया। जिसमें डंपर चालक बारुण थाना के बाघा गांव निवासी दिनेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
![]()
जानकारी के अनुसार डंपर रफीगंज से गया की ओर जा रही थी, उसके आगे आगे ट्रैक्टर जा रही थी। चकलदह गांव के पास ठोकर देख ट्रैक्टर चालक ब्रेक लिया, पीछे से डंपर ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गाड़ी असंतुलित होकर पास के घर में घुस गए। जिसमें उदित राम, राजकुमार दास एवं कैलाश यादव बाल बाल बचे। जिसमें तीनों का घर क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानिय ग्रामीण व पूर्व मुखिया शहजादा शाही एवं विनोद प्रसाद के सहयोग से चालक दिनेश यादव को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र






औरंगाबाद ; भाजपा ने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। पवन सिंह पर यह कार्रवाई उनके बिहार के काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर हुआ है। काराकाट सीट एनडीए के सहयोगी दल के खाते में गई है और यहाँ से उपेन्द्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा के फैसले को खुली चुनौती दे दी। पवन सिंह की इस अनुशासनहीनता के कारण भाजपा ने अब उनके खिलाफ कार्रवाई की है और पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

औरंगाबाद - काराकाट लोक सभा निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक विकास जोशी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में एक बैठक आहूत की गई ।
औरंगाबाद – जिले के रफीगंज के लटा पंचायत के करमा पाण्डेय गांव के खेल परिसर मे करमा पाण्डेय के नवयुवक क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पचरूखिया एवं गोह के लोदीपुर गांव के बीच खेला गया।आयोजक सह टीम के अध्यक्ष राजेश कुमार बताया कि 8 मई से टूर्नामेंट प्रारंभ है।16 जगहों के टीमों ने हिस्सा लिया।
May 22 2024, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
102.6k