पटना में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के नाम पर बने पार्क को आवास बोर्ड ने दिया बेंच, भाजपा विधायक अरुण सिन्हा के मौजूदगी में लोगो ने लगाया पार्क नही
पटना : राजधानी पटना के भूतनाथ आश्रम रोड स्थित महात्मा गांधी नगर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के नाम पर बना पार्क में विवाद में आ गया है। इस पार्क में उनका आदमकद प्रतिमा भी लगा हुआ है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक साल यहां उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करने भी पहुँचते है। इसी पार्क को आवास बोर्ड ने सेल कर दिया है।
![]()
चूंकि इस पार्क में हज़ारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक करने पहुचते है।आवास बोर्ड ने इस पार्क वाले भूखंड को लिट्रा बैली स्कूल के मालिक से बेच दिया है। जिसके बाद यहां पर कार्य हो रहा है।यहां के नागरिक इस भूखंड को बेचने के खिलाफ में आ गए है।लगातार लोग विरोध कर रहे है। अब ऐसे में भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी आज इस समस्या को जानने लोगो के बीच पहुँचे। इस दौरान विधायक को देख लोगो ने जोर शोर से पार्क नही तो वोट नही का का नारा बुलंद करने लगे।
विधायक जी ने समस्या को समझते हुए स्कूल संचालक से जमीन के कागजात दिखाने को कहा गया तो संचालज ने 15 दिनों का समय लिया और विधायक अरुण सिन्हा के कहने पर फिलहाल 15 दिनों के लिए काम को रोक दिया गया है।
वही इस मामले पर विधायक अरुण सिन्हा का कहना है कि आवास बोर्ड के तरफ से इस पार्क के जमीन को स्कूल संचालक के हाथों बेच दिया गया है। इस पार्क में हज़ारों लोग रोज घूमने फिरने के लिए पहुंचते है। उसका ख्याल रखते हुए स्कूल संचालक से 15 दिनों क़ई मोहलत ली गयी है और उन्हें जमीन से सम्बंधित कागजात दिखाने को कहा गया है।
हालांकि इस दौरान मौजूद लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आवास बोर्ड भू माफिया के साथ मिलकर इस तरह का काम किया है।








पटना में वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल ,पांच जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन,दो मोबाइल , पांच हजार दो सौ रुपया और स्कारपियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया ।




पटना : दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। सरब सुहागन मिल मंदरिया में आई तो दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी जैसे अनेक भजनों से आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर भक्ति मय हो गया> मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव का।


पटना : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव में आज शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फांसी पर लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गई।
May 20 2024, 15:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.7k