जुनून : युवाओं का हेल्पिंग हैंड टीम भीषण गर्मी में गरीबों को छाता, गमछा और टोपी पहना दिला रहे हैं राहत
नालंदा : इस भीषण गर्मी में जहां 10 बजते ही घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है वैसे में गरीबों की सेवा का प्रण लिए हेल्पिंग हैंड के युवाओं की टोली - घूम कर दो जून की रोटी के लिए फुटपाथ पर काम करने वालो के बीच छाता , टोपी और गमछा देकर उनके चेहरे पर मुस्कान और गर्मी से राहत देने का प्रयास किया ।
![]()
हेल्पिंग हैंड के संयोजक आशुतोष कश्यप ने बताया कि उनका यह प्रयास है कि गरीबों के चेहरे पर किस तरह से मुस्कान लाया जाए इसी के तहत बिहारशरीफ के अस्पताल चौक, भरावपर , अंबेर, सोहसराय, नईसराय , रामचंद्रपुर अन्य जगहों पर जाकर कड़ी धूप में फुटपाथ पर दुकान देने वालों करीब 300 दुकानदारों और ठेला चालकों के बीच टोपी, गमछा और छाता दिया गया ।
टीम के अभिषेक कुमार ने बताया कि हमलोगों को जो घर वालों से पॉकेट खर्च मिलता है । उसे जमा कर गरीबों के बीच कुछ न कुछ वितरण करते हैं। ठंड में कंबल, त्यहारों में मिठाई , होली में अबीर गुलाल, जरूरतमंदों को रक्तदान और वृद्धा आश्रम जाकर बुजुर्गो की सेवा करना ही इस टीम के सदयों का काम है ।
टीम के द्वारा गरीब और स्लम एरिया में रहने वालो बच्चो को मुफ्त में पढ़ाने का भी काम करते हैं । अभी शहर के बड़ी पहाड़ी , नईसराय, सरकारी बस स्टैंड ये तीन जगह स्कूल चल रहा है जिसमें करीब 200 से अधिक बच्चे पढ़ने आते हैं ।
सामग्री वितरण में अमन राज, विवेक कुमार, कर्मवीर कुमार, जया शाह और भारती कुमारी ने मदद किया।
नालंदा से राज





नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में मामूली विवाद में बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों को गोली लग गई । जख्मी को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया । जहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी नवीनगर गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ,नरसिंह प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिवकुमार ,मुरारी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और रामप्रवेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली का तार लगाया जा रहा है । आरोपियों ने जबरन बिजली मिस्त्री को दूसरे जगह तार लगाने का दबाव बना रहे थे । जिस पर मिस्त्री ने मना कर दिया इसी बात की खुन्नस में उन लोगों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा जिससे आसपास खड़े 4 ग्रामीणों को गोली लग गई। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है बिजली का तार लगाने को लेकर विवाद हुआ है । मामले की छानबीन की जा रही है जख्मी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।





May 19 2024, 20:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k