पटना में वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद हुई कई सामान
पटना में वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल ,पांच जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन,दो मोबाइल , पांच हजार दो सौ रुपया और स्कारपियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया ।
![]()
मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला संग्रामचक इलाके का ।जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो पर सवार दो संदिग्ध को रोकने की कोशिश की।
वही दोनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए भाग रहे स्कारपियो सवार मधुसूदन और राजा कुमार दोनों को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान एक पिस्टल ,दो मैगजीन ,पांच जिन्दा कारतूस , दो मोबाइल स्कारपियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया । पुलिसिया पुछ ताछ में दोनों ने बताया की वे जमीन के खरीद बिक्री का काम करते है
और अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों ने अवैध हथियार खरीदा था। फिलहाल पुलिस दोनो का अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।





पटना में वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल ,पांच जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन,दो मोबाइल , पांच हजार दो सौ रुपया और स्कारपियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया ।






पटना : दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। सरब सुहागन मिल मंदरिया में आई तो दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी जैसे अनेक भजनों से आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर भक्ति मय हो गया> मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव का।


पटना : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव में आज शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फांसी पर लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गई।

May 19 2024, 19:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.2k