कॉंग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा– कॉंग्रेस का मेनिफेस्टो बड़ा ही दूरदर्शी है, अब तो मोदी ने मान लिया कॉंग्रेस आ रही है
पटनासिटी: पूर्व केंद्रीय मंत्री ब कॉंग्रेस नेता सलमान खुर्शीद चुनावी अभियान 2024 के तहत आज पटनासिटी पहुँचे।इस दौरान सबसे पहले मितन घाट स्थित खानकाह में चादर पोशी की जिसके बाद पटना साहिव गुरुद्वारा पहुँच मत्था टेका।
सलमान खुर्शीद इंडी गठबंधन पटना साहिव उम्मीदवार अंशुल अभिजीत के चुनावी अभियान में शामिल होने के लिए पहुँचे है।बही मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कॉंग्रेस मेनोफेस्टो के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस का मेनिफेस्टो बड़ा ही दूरदर्शी है जिसमे भारत राहुल का सारांश दिखता है ।
ऐसा मेनिफेस्टो तीस साल के अंदर किसी भी पार्टी ने नही बनाया।देश का झुकाव कॉंग्रेस के तरफ है।राहुल गांधी लगातार सब जगह घूमते रहे उनसे लोगो का जुड़ाव बना ।यह मेनिफेस्टो देश मे रोजगार की बात करती है।किसानो की मेहनत की सही दामों की बात करती है।लोगो की स्वास्थ्य ,सुरक्षा आदि क़ई मुद्दों पर बात करती हैं।
एक सवाल क़ई इस बार पटना साहिव में बर्तमान सांसद का भारी बिरोध हो रहा है तो ऐसे में इंडी गठबंधन इसका फायदा उठा पाएगी उन्हीने कहा कि हमने पटना साहिव को एक बेहतर बिकल्प दिया है आशा है लोग उसे स्वीकार करेंगे।भाजपा द्वारा 400 पार बाले बयान पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अब तो 400 का नाम ही लेना भाजपा बालो ने छोर दिया है अब तो बह कह रही है कि अब तो कॉंग्रेस आ रही है लोगो को क़ई तरह की बात बोलकर डरा रही है।










पटना : दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। सरब सुहागन मिल मंदरिया में आई तो दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी जैसे अनेक भजनों से आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर भक्ति मय हो गया> मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव का।


पटना : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव में आज शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फांसी पर लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गई।

May 19 2024, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.6k