बलिया विश्व हिंदू परिषद ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु कसी कमर बैठक सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया।शत प्रतिशत मतदान हेतु विश्व हिन्दू परिषद ने कसी कमर: बलिया में 1जून को है मतदान।
विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रहित में समर्पित मतदाता जनजागरण संत यात्रा का आयोजन किया गया I यह यात्रा नगर स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर बलिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए हनुमानगंज में समाप्त हुई I यह राष्ट्रहित में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु संत यात्रा जिले के विभिन्न ब्लॉको से होते हुए पूरे 10 दिनों तक अनवरत रहेगी I
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह विनय जी भाईसाहब ने कहा कि किसी भी राष्ट्र एवं संस्कृति को जीवंत रखने में लोकतन्त्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है और बिना लोकतंत्र के समाज दिशाहीन हो जाती है I यहाँ तक कि संसार में लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था का प्रारंभ भी भारत में हुआ था जो कि महाभारत काल से संबंधित है और लोकतंत्र के हित में समस्त समाज को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए I जिससे हम सभी भारतवासी अपने राष्ट्र को सदैव की भाँति सशक्त बना सके I
विश्व हिन्दू परिषद के नगर के जापलिनगंज स्थित कार्यालय में संतों का सम्मेलन एवं अभिभाषण हुआ I इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय राजेश जी ने कहा कि राष्ट्र के सही नेतृत्व एवं उच्च मार्गदर्शन हेतु मतदान आवश्यक होता है जिसके निमित्त विश्व हिन्दू परिषद ने राष्ट्र को समर्पित शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जनजागरण संत यात्रा का आयोजन किया है I इस बार राष्ट्र हित में सदैव की भाँति ही कमर कस रखी है I
महंत सुजीत दास जी महाराज ने कहा कि दान तीन प्रकार के होते हैं- रक्तदान, कन्यादान और मतदान I रक्तदान से हम सभी किसी के जीवन की रक्षा करते हैं, कन्यादान से किसी के जीवन को बसाते है लेकिन मतदान के माध्यम से हम सभी अपने राष्ट्र के हित में उच्च नेतृत्व का चयन करते हैं I किसी भी राष्ट्र एवं संस्कृति के सशक्तीकरण में कुशल नेतृत्व का महत्वपूर्ण योगदान होता है कुछ वर्ष पूर्व हमारे मतदान के परिणाम चर्चित राममंदिर का विषय अपने परिणाम को पहुंचा I
उक्त मतदाता जागरण संत यात्रा में जिला कार्याध्यक्ष सुनील जी जिला मंत्री भानू , अजय श्रीवास्तव, जितेंद्र ठाकुर, मनोज जी, कृष्णा , मारूति नन्दन तिवारी, डॉ डी के सिंह, सुजीत महाराज, दर्दर मुनि , शशिकांत तिवारी, बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता, सुनील पाण्डेय, भारती सिंह, डॉ सुनील, सनक पाण्डेय, सत्येन्द्र वीर सिंह, धनंजय श्रीवास्तव, मनोज सिंह, विनोद , राजू पटेल, अरुण सिंह, शिवम, रितेश, रिशु आदि उपस्थित रहे I
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे एवं संचालन जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता ने किया I
May 17 2024, 16:59