गया कालेज के श्रम व समाज कल्याण विभाग के बच्चों का मौखिक साक्षात्कार, विद्यार्थियों द्वारा दिए गए उत्तर की हुई सराहना
गया। गया कालेज के समाजशास्त्र विभाग में श्रम एवं समाज कल्याण विभाग स्नातकोत्तर 04 सेमेस्टर 2020-2022 बैच का सोमवार को मौखिक साक्षात्कार हुआ। इस परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के वरीय पूर्व विभागाध्यक्ष डा. बिक्रमा सिंह द्वारा साक्षत्कार लिया गया। इन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दिए गए उत्तर की सराहना की।
साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस साक्षात्कार में मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अश्वनी कुमार भी शामिल थे। इन्होंने बताया कि यह श्रम एवं समाज कल्याण विभाग का फर्स्ट बैच है। मैंने ही विभागाध्यक्ष के रूप में इसका संबंधन कराया था। इनका साक्षात्कार लेते हुए काफी खुशी का अनुभव कर रहा हूं।
उन्होंने गया कांलेज प्राचार्य प्रो.सतीश सिंह चंद्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विभाग का दायित्व समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा.किशोर कुमार को देकर, जो कि एक एकादमी शिक्षक हैं, सराहनीय कार्य किया। इस डिसट्रैशन एवं मौखिक साक्षात्कार में विभाग की सहायक प्राध्यापिका प्रीति चंदन भी शामिल थी। जिन्होंने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए प्रोत्साहित करते हुए हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विभाग के सभी कर्मचारी मनोज कुमार, दिलीप कुमार, कृष्णा यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।


गया। गया कालेज के समाजशास्त्र विभाग में श्रम एवं समाज कल्याण विभाग स्नातकोत्तर 04 सेमेस्टर 2020-2022 बैच का सोमवार को मौखिक साक्षात्कार हुआ। इस परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के वरीय पूर्व विभागाध्यक्ष डा. बिक्रमा सिंह द्वारा साक्षत्कार लिया गया। इन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दिए गए उत्तर की सराहना की।


गया। सीबीएसई 12वीं में शांति निकेतन एकेडमी के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया।

गया। धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के समीप पश्चिमी केविन के पास सोमवार की सुबह छह बजे डाउन रेल लाइन पर कोडरमा की ओर जा रही 12937 गांधीधाम एक्सप्रेस के इंजन की पेंटो में ट्रैक्शन तार फसकर टूट गया और 14 पोल का तार क्षतिग्रस्त हो गया।
गया। शनिवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश से शहर का हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम जल जमाव से ग्राउंड पानी से लबालब है। जल जमाव की समस्या का कारण पानी की निकासी का नहीं होना है। अचरज की बात है कि इस गांधी मैदान और स्टेडियम की बेहतरी के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और नगर विधायक सभी के सभी आए दिन अपने अपने मद से विकास और सौंदर्यीकरण की बातें करते हैं लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।



May 13 2024, 20:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
79.1k