पीएम मोदी आ सकते है पटना साहिब गुरुद्वारा, की जा रही है तैयारी
पटनासिटी: लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी कल पटना पहुँच रहे है।मोदी दो दिनों के चुनावी प्रचार के लिए पटना आ रहे है पटना पहुँचने के बाद रोड शो में शामिल होंगे और बिहार भाजपा में नई ऊर्जा भरेंगे।
इस दौरान खबर यह भी आ रही है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना साहिव गुरुद्वारा भी पहुचेंगे जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।पटनासिटी कि रास्तो को बैरिकेट किया जा रहा है और कंगन घाट बाले कच्ची रास्तो पर कंक्रीट डाल उसे रास्ते को पिचिंग कर बनाया जा रहा है औऱ रोड रोलर भी चलाया जा रहा है।
हालांकि इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना डीएम सहित अन्य पुलिस के बरिय पदाधिकारी लगातार गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के साथ मीटिंग कर रहे है।गुरूद्वरा परिसर औऱ आने बाले मार्ग में सुरक्षा व्यबस्था का जायजा भी लेने लगे हुए है।
13 तारीख को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुचेंगे और गुरु महाराज जी का दर्शन करेंगे।हालांकि इस दौरान कही कोई चूक ना हो इसका ख्याल भी रखा जा रहा है। रास्तो पर बिजली के लटके हुए तार को भी ठीक किया जा रहा है।








पटना : दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। सरब सुहागन मिल मंदरिया में आई तो दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी जैसे अनेक भजनों से आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर भक्ति मय हो गया> मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव का।


पटना : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव में आज शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फांसी पर लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गई।

पटना : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी एक दिन पहले की अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं आज एकबार अपराधियों ने हत्या जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

May 11 2024, 20:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k