/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz बसपा प्रत्याशी ने अंतिम संस्कार में दिया कन्धा ,वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल Chandauli
बसपा प्रत्याशी ने अंतिम संस्कार में दिया कन्धा ,वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र मौर्य का एक विडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हों रहा है जिसकी लोग सराहना करते नजर आ रहें हैं आपको बता दें की बुधवार की बीती रात को हुए दर्दनाक हादसे में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत की खबर से हर कोई गमगीन था। देर रात हुई इस घटना के बाद आज जब मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करके लाश को परिजनों को सौंपा गया तो उनको अंतिम विदाई देने के लिए भारी भीड़ उमर पड़ी।

इस दौरान चुनाव में बिजी रहने के बावजूद बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य ने मृतक के परिजनों को ढांढस बढ़ाया और अंतिम विदाई के लिए खुद मुस्तैदी के साथ डंटे रहे। न सिर्फ उन्होंने अंतिम यात्रा में शामिल होकर शव को कंधा दिया, बल्कि पूरे परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

इस घटना में शामिल होने के लिए लोग बसपा उम्मीदवार की तारीफ कर रहे हैं और हर कोई कह रहा था कि उम्मीदवार हो तो ऐसा जो घर दुख की घड़ी में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो जाए। चुनावी माहौल के बावजूद भी सत्येंद्र कुमार मौर्य ने मृतकों के पास अपना अच्छा खासा समय बिताया और कहा कि पीड़ित परिवार को हुई इस अपूरणीय क्षति की भरपाई तो नहीं हो सकती, लेकिन इस दुख की घड़ी में परिवार के लोगों को सहारा देकर उनके दुख दर्द को जरूर बांटा जा सकता है।

खोया 135 मोबाइल फोन बरामद कर सौंपा

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली ।डीडीयू जीआरपी पुलिस ने विभिन्न मामलों में जीआरपी क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों से गम हुए कुल 135 मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसे आज मोबाइल धारकों को वापस किया गया।

चेकिंग अभियान में मिली सफलता

दरसअल, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू जीआरपी द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया तथा ट्रेनों को चेक किया जा रहा। जीआरपी पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा उक्त चेकिंग अभियान में अभी तक कुल 135 विभिन्न कंपनियों के बरामद किया गया।

मोबाइल धारकों को सौपा गया फोन

जानकारी देतें जीआरपी प्रभारी

जानकारी देतें मोबाइल धारक

जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जीआरपी डीडीयू के अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन व ट्रेनो में गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किया गया था। आज यानी 9 मई को सभी मोबाइल धारकों को जीआरपी थाने में बुलाया गया और उनका मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइलो की कीमत लगभग 25-30 लाख रुपये की है।

अपना गुम हुआ मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों ने डीडीयू जीआरपी की प्रशंसा की।

सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत

अशोक जायसवाल,चंदौली । मुगलसरा कोतवाली क्षेत्र में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों के मौत हो गई। चार लोगों की मौत की सूचना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुटी गई।

बताया गया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यूमहाल निवासी भरतलाल जायसवाल बुधवार की देर रात अपने घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए मजदूरों को बुलाया था। सफाई करने के दौरान सेफ्टी टैंक से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। जिससे सेफ्टी टैंक के अंदर काम कर रहे हैं दो मजदूर बेहोश होकर गिर गए हैं। जिन्हें निकालने के लिए तीसरा मजदूर सेफ्टी टैंक के नीचे उतरा और वह भी बेहोश हो गया। मजदूरों की तबीयत बिगड़ती देख सेफ्टी टैंक के अंदर अंकुर जायसवाल भी उतर गया और उसकी भी जहरीली गैस के कारण तबीयत खराब हो गई।

अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना मुगलसराय पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने बेहोश पड़े चारों व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में विनोद रावत (35), लोहा (30), कुंदन (40) निवासीगण कालीमहल व अंकुर जायसवाल (23) शामिल हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्ज में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।

चंदौली में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत, जहरीली गैस से गई जान

चंदौली । यूपी के चंदौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में बुधवार रात सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। इस दौरान मजदूरों को बचाने के चक्कर में भवन स्वामी का पुत्र भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चारों को बाहर निकाला। इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर ले गए। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लाठ नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत (35) वर्ष, कुंदन (42) और लोहा (23) सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य कर रहे थे। लोगों के अनुसार टैंक लगभग 12 फुट गहरा था। तीनों सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। इस दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ  गए।

एक- एक करके तीनों मजदूर टैंक में गिर गए। सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चारों को टैंक से बाहर निकाला।

इसके बाद एक को ट्रामा सेंटर और तीन लोगों को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना को लेकर कालीमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
नामांकन के पहले दिन पर्चा लेकर राजनीतिक चर्चाओं में छाई पद्मा किन्नर

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के चुनाव लड़ने के चचाओं के बीच अब चंदौली लोकसभा के चुनाव में किन्नर समाज की इंट्री हुई है। नामांकन के पहले दिन पदमा किन्नर ने पर्चा लेकर खूब सुर्खियां बंटोरी। पद्मा किन्नर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विधवा आश्रम जैसे महत्वपूर्ण व बुनियादी मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में होंगी।

जनपद के मिनी महानगर अंतर्गत वार्ड नंबर-11, मवई खुर्द निवासी पदमा किन्नर समाज में बदलाव लाने की अपनी महत्वकांक्षाओं के पदमा किन्नर।

साथ लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। बीते निकाय चुनाव में सोनू किन्नर की जीत ने उनके राजनीति में आकर जनसेवा करने के सपनों को पंख लगाया। फिलहाल वे इंडियन नेशनल पार्टी के झंड़ा व बैनर तले लोकसभा चंदौली का चुनाव लड़ेंगी। उनके चुनाव लड़ने के दृढ़ संकल्प के साथ ही चंदौली के मतदाताओं के लिए एक नया विकल्प मिला है, जो बुनियादी सवालों के साथ

राजनीतिक में अपनी दखल को सुनिश्चित करना चाहती है। उनके चुनावी घोषणा पत्र पर गौर करें तो जाति, पंथ व संप्रदाय से इतर पदमा किन्नर वे तमाम सुविधाएं चंदौली के लोगों को देना चाहती है जो उनके जीवन स्तर में सहूलियत व सुविधाएं लाएं।

उनके घोषणा पत्र में स्त्रियों, किसानों व नौजवानों को प्राथमिकता दी गई है। यह वजह है कि वृद्धाश्रम के साथ विधवा आश्रम की स्थापना एवं उसका संचालन करने की इच्छा रखती है। इसके अलावा वृद्धजनों को एक लाख रुपये सलाना आर्थिक मदद, गरीब युवाओं व कन्याओं को प्रति वर्ष 10 हजार का भत्ता देना उनके वादे में शामिल है। वहीं अस्पताल व रोजगार केंद्र के साथ ही विधानसभा स्तर पर खेल मैदान, विद्यालय, अस्पताल व तालाबों को सुदृढ़ कर जल संरक्षण

करना है। इसके अलावा विधानसभा स्तर

पर बड़े मार्केट को स्थापित करके गरीब किसान एवं व्यापारियों को क्रय-विक्रय की सुविधा मुहैया कसना है।

इतना ही नहीं कन्याओं की शादी के लिए दो से पांच लाख की आर्थिक मदद एवं वृद्धजनों के निधन पर परिजनों को अंतिम क्रिया के लिए 20 हजार रुपये का आर्थिक मदद देने के साथ ही किसान व कुटीर उद्योग की स्थापना के लिए लिए गए कर्ज माफी को इन्होंने अपने घोषणा-पत्र में शामिल किया जाएगा। जाहिर है वि जनहित व कमजोर वर्ग से जुड इनके वादे हैं तो उसे पूरा कर का इरादा भी उसके अनुरू उनता ही मजबूत होग फिलहाल वह चंदौली क राजनीति में किन्नर समाज क प्रतिनिधित्व चाहती है, ताकि वह सब कुछ किया जा सके ज अब तक के राजनेता करने

असफल रहे।

टैगोर ने अपनी शिक्षा-व्यवस्था में उपयोगिता, तार्किकता तथा व्यावहारिकता का समावेश किया : प्रो संजय पाण्डेय

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में आज दिनांक 7 मई को महाविद्यालय द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो संजय पाण्डेय ने कहा कि टैगोर ने शिक्षा के द्वारा जीवन को पूर्णता प्रदान करने का प्रयास किया। उन्होंने व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, भावात्मक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास पर बल दिया, जिससे व्यक्ति का सम्पूर्ण रूप से विकास हो सके।टैगोर ने अपनी शिक्षा-व्यवस्था में उपयोगिता, तार्किकता तथा व्यावहारिकता का समावेश किया जिससे कि शिक्षा को ज़्यादा से ज़्यादा लोकप्रिय व व्यवहारिक बनाया जा सके।

प्रो अरुण पाण्डेय ने कहा कि टैगोर ने अपनी शिक्षा-व्यवस्था में राष्ट्रीय शिक्षा को भी स्वीकार किया है। उनका मत था कि अन्तर्राष्ट्रीयता की भावना रखते हुए हम राष्ट्रीयता की भावना का विकास करें तभी सार्थक परिणाम प्राप्त हो पायेगा।टैगोर ने विश्वभारती के द्वारा भारतीय तथा पाश्चात्य शिक्षा-प्रणालियों का अपूर्व समन्वय प्रस्तुत किया है। डा विवेक सिंह ने कहा कि टैगोर ने बच्चे की शिक्षा को मातृभाषा पर दिये जाने पर जोर दिया था । डा अमितेश ने कहा कि रविन्द्र नाथ जी ने बाल्यावस्था में ही वेद व उपनिषदों का अध्ययन कर लिया था। उपनिषदों के तत्व ज्ञान का उन पर गहरा प्रभाव पड़ा।टैगोर जी प्रकृति प्रेमी थे, प्रकृति को वे सरल शुद्ध व आनंदमयी मानते थे। कार्यक्रम का संचालन डा भावना ने किया, इस अवसर पर बी एड विभाग के द्वारा भी टैगोर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डा कामेश, प्रो धनंजय राय, डा धर्मेन्द्र के साथ महाविद्यालय की छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें।

सड़क के किनारे उगी झाड़ियों से होकर गुजरना राहगीरों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहा

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली। अलीनगर सकलडीहा मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ो गांव के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन सरेसर गांव के समीप पटरी विहीन सड़क के किनारे उगी झाड़ियों से होकर गुजरना राहगीरों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहा है। इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।

अलीनगर सकलडीहा मार्ग से होकर प्रतिदिन सकलडीहा, कमालपुर, धानापुर,चहनिया, सैदपुर,बलुआ,कंदवा,बट्ठी रेलवे स्टेशन, नई बाजार सहित तमाम मुख्य बाजारों सहित गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण इस सड़क का मरम्मत कई बार किया गया ।लेकिन सरेसर गांव के समीप पटरी बनाने की जहमत तक कोई नहीं उठाया। जिससे किनारे झाड़ियों के कारण अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। यहां तक की लोगों के लिए मौत का कारण बन रहा है। इसको लेकर सरेसर गांव निवासी मनोहर यादव ने बताया कि कई दशक से इस सड़क का सिर्फ मरम्मत कराया जा रहा है। लेकिन पटरी बनाने का काम अभी तक यहां नहीं होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।

अलीनगर निवासी बैजनाथ यादव ने बताया कि सड़क किनारे उगी झाड़ियों के कारण अक्सर पैदल,साइकिल ,मोटरसाइकिल, के अलावा छात्र-छात्राएं आवागमन करते समय गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। विडंबना यह है कि दो गाड़ियां एक साथ पास करने के बाद दोनों तरफ जगह ही नहीं बचती है। जिससे आवागमन करते समय लोग मौत के गाल में समा जा रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी पूरी तरह इससे अंजान बने हुए हैं। महरखा गांव निवासी सुबाष राम ने बताया कि विभाग द्वारा यह सड़क कई बार बनवाने के लिए टेंडर किया गया। लेकिन विभागीय उपेक्षा व ठेकेदारों के मनमानी के कारण पटरी बनाने का जहमत कोई नहीं उठाया। जिसका खामियाजा आम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। बसनी गांव निवासी केदार यादव ने बताया कि सरेसर गांव के समीप पटरी विहीन सड़क पर चलना राहगीरों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है ।अभी तक आधा दर्जन दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है।

इनसेट

12 अक्टूबर को ककरही खुर्द गांव निवासी मुगलसराय आते समय डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

30 अप्रैल को रावतपुर गांव निवासी सोहन यादव व साहिल यादव पिता पुत्र अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे।

6 में को इब्राहिमपुर गांव निवासी दुलारे पासवान की डंपर की चपेट में आने से मौतहो गई।

इसके अलावा तमाम दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है।

अगर सरेसर गांव के समीप पटरी विहीन सड़क है तो संबंधित जेई को निर्देशित कर झाड़ी कटवाने का काम किया जाएगा ।वहीं सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालकर आवागमन के लिए सुलभ बना दिया जाएगा।

राजेश सिंह

अधिशासी अधिकारी

पीडब्ल्यूडी

लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक किया

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली।क्षेत्र के गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया।

इस दौरान विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर व पोस्ट हाथों में लेकर नारे लगाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील की।

लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में चंदौली में मतदान एक जून को होना है। इसके लिए शासन प्रशासन के अलावा विद्यालय स्तर पर शत् प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तमाम जगहों पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रैली तमाम माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को क्षेत्र के गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर दयालपुर, सदलपुरा,चंदौली खुर्द, संघति सहित तमाम गांव में भ्रमण कर लोगों को एक जून को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया। इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान, मतदान करना जरूरी है, मम्मी पापा भूल न जाना वोट देने जरूर जाना आदि स्लोगन लिखे पोस्टर बैनर व तख्तियां लेकर छात्र-छात्राएं चल रहे थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार, मिथिलेश सिंह, उमेश सिंह ,अनिल सहित समस्त अध्यापक शामिल रहे।

समाजसेवी संतोष यादव ने अपना जन्मदिन गरीबों में भोजन कर मनाया

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली ,पीडीडीयू नगर रात्रि में चकिया तिराहा के मानसरोवर तालाब स्थित सूर्य देव मंदिर प्रांगण में समाजसेवी संतोष यादव ने अपना जन्मदिन गरीबों में भोजन कर मनाया।

वही उनके साथ के काटकर खुशियां एक दूसरे में बांटने का काम किया। आधुनिक युग में जन्मदिन का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोई पिकनिक तो कोई नाते रिश्तेदारों के साथ भव्य रूप से जन्मदिन ऐतिहासिक तरीके से मनाने का काम कर रहा है। वही मुस्तफापुर गांव निवासी समाजसेवी संतोष यादव ने सूर्य देव मंदिर प्रांगण में भंडारा का आयोजन कर गरीबों को भोजन कराने के उपरांत

के काटकर एक दूसरों में खुशियां बांटने का काम किया। जिसका सराहना चहुंओर की जा रही है। इस मौके पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अमित यादव एडवोकेट ने पत्रकारों को अंग वस्त्र व

माल्यार्पण का सम्मानित करने का काम किया। इस दौरान सपा नेता व पूर्व प्रधान अजीत यादव, चकरू यादव, राहुल यादव, डॉ राज, डॉ मनीष, बबलू यादव, रामविलास प्रधान, भानु प्रताप यादव, कृष्ण गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बीएड के छात्र-छात्राओं के पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर। क्षेत्र के परशुरामपुर स्थित विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय में बीएड के छात्र-छात्राओं के पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक सुभाष सिंह यादव, डॉ.मदन मोहन दुबे एवं बीएड विभाग के विभागध्यक्ष डॉ.मो.शौकत ने कैंप का निरीक्षण करके समापन किया। वहीं विशिष्ट अतिथि सैय्यद अली अंसारी ने कहा कि यह लोगों में जीवन जीने कला को विकसित करती है।

इस मौके पर डॉ.शौकत सिद्दिकी ने वेडन पावेल के जीवनी पे प्रकाश डालते हुए बताया कि

स्काउटिंग के जन्मदाता राबर्ट स्टीफेन्सन स्मिथ लार्ड बेडेन पावेल एक अंग्रेज सैनिक थे। इनका जन्म इग्लैण्ड स्थित स्टैनपोल टैरेस, लैंकस्टार गेट, लंदन में 22 फरवरी 1857 को हुआ। इनके पिता प्रोफेसर हरबर्ट जार्ज बेडेन पावेल आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ज्योमिति के प्राध्यापक और महान प्रकृतिवादी थे। इनकी माता हैनरिट्टा ग्रेस स्मिथ बर्तानवी एडमिरल डब्ल्यू टी स्मिथ की पुत्री थीं।

बेडेन पावेल को बचपन में स्टी नाम से जाना जाता था। इनमें अनेकों प्रतिभाऐं थी। जिसकी बजह से बेडेन पावेल की अलग पहिचान थी। दोनों हाथों से चित्र बनाना, लिखना, अभिनय करना, नौका चालन, प्रकृति भ्रमण, घुड़ सवारी करना इनके प्रमुख शौक थे।

बेडेन पावेल के पिता का सन् 1860 में निधन हो गया तब बी.पी. 3 वर्ष के थे। इनकी माता को कठोर परिस्तिथियों से गुजरना पड़ा। अपनी माता से खाना बनाने की कला और भाईयों से समुद्री यात्रा, हाईकिंग करना बचपन में ही सीख लिया था। ग्रेट ब्रिटेन के किनारे पर नाव चलाते और कैम्पिंग करते समय उत्तरी सागर से नार्वे तक का बी.पी. ने रास्ता तय किया। साहस का कार्य था।

स्कूली शिक्षा- बी.पी. को सर्वप्रथम केन्सिंगटन में डेम स्कूल में सन् 1869 में प्रवेश दिलाया गया। लंदन के ‘चार्टर हाई स्कूल‘ में छात्रवृत्ति पाकर ‘गाउन ब्वाय फांउडेशन‘ के रूप में प्रवेश किया।

समय का उपयोग-बी.पी. का अतिरिक्त समय स्कूल के पीछे जंगल में पशु-पक्षियों को देखनंे, चाकू-कुल्हाड़ी का प्रयोग करने, बिना बर्तन भोजन बनानें, झोपड़ी तैयार करने में बीतता था। यह सब स्काउटिंग की भव्य तैयारी थी। कम्पास का प्रयोग और मानचित्र बनाना भी सीखा। इन सब कलाओं ने बी.पी. को सेना में तरक्की के अवसर प्रदान किए।

और प्रकाश डालते हुए डॉ शौक़त ने कहा कि

कहा कि शिक्षा समाज में प्रकाश डालने के साथ-साथ सामाजिकता को विकसित करती है। डॉ.शौकत ने कहा कि वक्त की कद्र करना चाहिए क्योंकि वक्त नूर को बेनूर बना देता है, फकीर को हुजूर बना देता है, वक्त कोयले को कोहिनूर बना देता है। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक, प्राचार्य एवं एचओडी ने संयुक्त से अतिथियों एवं छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ.अनुराधा रानी, सीमा, निरंजन, सावित्री, आलोक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.शौकत ने किया।