/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz ऑटो रिक्शा चालक ने वापस किया खोया हुआ बैंग narsingh481
ऑटो रिक्शा चालक ने वापस किया खोया हुआ बैंग
लखनऊ। सोमवार को एक यात्री पीयूष सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह जो कि जौनपुर के निवासी है इनका (मोबाइल नंबर- 95800589990) चारबाग, रवींद्रालय पर उतरे थे, जिस ऑटो से उतरे थे उस ऑटोरिक्शा पर उनका बैग छूट गया था।

उन्होंने टैम्पो-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा द्वारा रवींद्रालय चारबाग़ स्थित ठहराव स्थल पर नियुक्त यातायात सहायक शुभम कश्यप को बैग खो जाने की सूचना दी। शुभम कश्यप ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बैग को ढूंढ़वाया। UP32QN6998 के ऑटो चालक ने भी ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग पीयूष सिंह को वापस कर दिया। उक्त बैग में उनके बहुत जरूरी कागजात व कपड़े थे। बैग वापस पाकर यात्री पीयूष सिंह ने यातायात सहायक शुभम कश्यप और ऑटो चालक सर्वेश कुमार तिवारी (मो.- 9450818660) की खूब तारीफ की और टेंपों-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा,लखनऊ को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी टैम्पो टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा, लखनऊ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने दी है।
1 मार्च से 05 मई तक कुल 34188.13 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 05 मई, 2024 तक कुल 34188.13 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3383.55 लाख रुपये नकद धनराशि, 4890.92 लाख रुपये कीमत की शराब, 22548.95 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1171.65 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 05 मई, 2024 को कुल 161.91 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 21.46 लाख रुपये नकद धनराशि, 39.03 लाख रुपये कीमत की 13807.69 लीटर शराब, 97.88 लाख रुपये कीमत की 180132.87 ग्राम ड्रग एवं 3.53 लाख रुपये कीमत की 32 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 05 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 100 ग्राम ड्रग, जनपद मऊ की मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16.25 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 65,000 ग्राम ड्रग, जनपद हरदोई की हरदोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 75 ग्राम ड्रग तथा जनपद सोनभद्र की घोरावाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.62 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 25,060 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा का अभ्यास वर्ग संपन्न
लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा मातृशक्ति का अवध प्रांत का तीन दिवसीय संस्कार एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण वर्ग राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में स्थित दिगंबर जैन मंदिर के संत भवन में शुभारंभ हुआ।

प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने वर्तमान समय मे महिलाओं की सामाजिक एवं पारिवारिक भूमिका के विषय पर जानकारी दी। मातृशक्ति के कार्यक्रम में मातृशक्ति की क्षेत्र संयोजिका कल्पना दीदी बहनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद जैसे विषय पर बहनों को जागरूक रहना चाहिए। संस्कार की दृष्टि से हर ग्राम व बस्ती में संस्कार केंद्र खोले जाए। तृतीय सत्र में प्रांत उपाध्यक्ष ईशा मित्तल ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में स्वावलंबन कार्य भी किये जायेंगे। प्रत्येक वर्ष हजारों बहनो को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के समापन सत्र में मातृशक्ति की राष्ट्रीय संयोजिका मीनाक्षी ताई का उद्बोधन हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में देश में चल रहे मतदान पर्व पर शत-शत मतदान करने पर जोर दिया कार्यक्रम में प्रान्त संयोजिका दीप्ति सिंह, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री देवेंद्र विभाग मंत्री योगेश प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह लखनऊ पूर्व जिला के जिला कार्याध्यक्ष वीरेंद्र मंत्री अमित अरोड़ा प्रांत कोषाध्यक्ष अलोपी शंकर कार्यालय प्रमुख संतोष सहित सैकड़ों बहनें उपस्थित थी।
पाकिस्तान और चीन नहीं चाहता है नरेंद्र मोदी देश के फिर बने प्रधानमंत्रीः कौशल किशोर
लखनऊ। पाकिस्तान और चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए आए दिन उनके खिलाफ बयान बाजी करता रहता है। दोनों देश नहीं चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। यह बात रविवार को मोहनलालगंज के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कौशल किशोर ने चिनहट क्षेत्र स्थित आनंद लोक कॉलोनी में आयोजित एक जनसभा में कही।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं लेकिन विपक्षी दल पाकिस्तान की आवाज में आवाज मिलकर बात कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आप पाकिस्तान समर्थकों को चुनते हैं या फिर राष्ट्रभक्ति देशभक्ति भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करते हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार भी कमल के निशान  वाले बटन दबाकर भारी मतों से उन्हें विजई बनाएं। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत सहायता प्रकोष्ठ के सह संयोजक विनोद सिंह की अगुवाई में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पांडे ने किया।
आईआरसीटीसी लखनऊ से पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल की घर कराएगा हवाई यात्रा
लखनऊ। गर्मियों की छुट्टियों में आईआरसीटीसी लेकर आया लखनऊ से पशुपतिनाथ (नेपाल) की हवाई यात्रा का पैकेज इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी)भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।

आईआरसीटीसी को स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने, पेशेवर बनाने और प्रबंधित करने और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है। गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुये आईआरसीटीसीं क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा नेपाल हवाई टूर पैकेज लखनऊ से पशुपतिनाथ (नेपाल) के लिये हवाई टूर पैकेज संचालित करने जा रहा है, जो दिनांक 25.06.24 से 29.06.24 तक संचालित किया जायेगा। 04 रात्रि/05 दिनों के इस यात्रा में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से काठमाण्डू एवं लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। साथ ही काठमाण्डू से पोखरा की यात्रा भी हवाई माध्यम से कराई जायेगी एवं वापसी की यात्रा बस द्वारा करायी जायेगी। यात्रा के प्रमुख दर्शनीय स्थलः 1) काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर एवं गार्डन आॅफ ड्रीम्स 2) पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, हिमालय की पहाड़ियों में सूर्याेदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा। सुविधायें इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर) पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्तिः तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-44600/- प्रति व्यक्ति है। दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-45900/- प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-53600/- प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-44600/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0-41400/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है एवं बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार के पर की जाएगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ूूू से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने प्रो एनएमपी वर्मा को सौंपा कार्यवाहक कुलपति का दायित्व
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 5 मई को विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने अपना कार्यभार प्रो एनएमपी वर्मा को‌ सौंपा। विश्वविद्यालय की विजिटर (कुलाध्यक्ष) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कार्यमुक्त का अनुमोदन मिलने के बाद आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एनएमपी वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी। इसके अतिरिक्त आचार्य संजय सिंह ने आज ही डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति का पदभार भी ग्रहण किया। 

इस अवसर पर आचार्य संजय सिंह ने सभी से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, अनुसंधान, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इसके अतिरिक्त नैक, एनआईआरएफ , क्यूएस रैंकिंग में भी विश्वविद्यालय ने नये आयामों को‌ छुआ है। आशा करते हैं कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय और भी अधिक प्रगति करेगा एवं शिक्षा जगत में यहाँ के विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम और भी रोशन करेंगे। आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो० संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो बीएस भदौरिया,  परीक्षा नियंत्रक प्रो० विक्रम सिंह यादव, वित्ताधिकारी प्रो अजय कुमार मोहंती, चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो शिल्पी वर्मा, अन्य शिक्षकगण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी मौजूद रहें। आचार्य संजय सिंह द्वारा डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर वहाँ के कार्यवाहक कुलपति प्रो हिमांशु शेखर झा, कुलसचिव, वित्ताधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने आचार्य संजय सिंह का स्वागत किया। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा आचार्य संजय सिंह को डॉ शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने प्रो एनएमपी वर्मा को सौंपा कार्यवाहक कुलपति का दायित्व
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 5 मई को विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने अपना कार्यभार प्रो एनएमपी वर्मा को‌ सौंपा। विश्वविद्यालय की विजिटर (कुलाध्यक्ष) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कार्यमुक्त का अनुमोदन मिलने के बाद आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एनएमपी वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी। इसके अतिरिक्त आचार्य संजय सिंह ने आज ही डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति का पदभार भी ग्रहण किया। 

इस अवसर पर आचार्य संजय सिंह ने सभी से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, अनुसंधान, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इसके अतिरिक्त नैक, एनआईआरएफ , क्यूएस रैंकिंग में भी विश्वविद्यालय ने नये आयामों को‌ छुआ है। आशा करते हैं कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय और भी अधिक प्रगति करेगा एवं शिक्षा जगत में यहाँ के विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम और भी रोशन करेंगे। आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो० संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो बीएस भदौरिया,  परीक्षा नियंत्रक प्रो० विक्रम सिंह यादव, वित्ताधिकारी प्रो अजय कुमार मोहंती, चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो शिल्पी वर्मा, अन्य शिक्षकगण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी मौजूद रहें। आचार्य संजय सिंह द्वारा डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर वहाँ के कार्यवाहक कुलपति प्रो हिमांशु शेखर झा, कुलसचिव, वित्ताधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने आचार्य संजय सिंह का स्वागत किया। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा आचार्य संजय सिंह को डॉ शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी।
तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 6 मई को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियाँ
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 07 मई, 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए 6 मई, 2024 (सोमवार) को मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके लिए तृतीय चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8-सम्भल, 16-हाथरस (अजा), 18-आगरा (अजा), 19-फतेहपुर सीकरी, 20-फिरोजाबाद, 21-मैनपुरी, 22-एटा, 23-बदायूं, 24-ऑवला तथा 25-बरेली लोकसभा सीट प्रदेश के 12 जनपदों में मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली आते हैं। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिये गये है। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग की जा सके।
एक मार्च से चार मई तक 34037.76 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी की गई जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 04 मई, 2024 तक कुल 34037.76 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये।

इसमें 3372.74 लाख रुपये नकद धनराशि, 4853.07 लाख रुपये कीमत की शराब, 22450.78 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1168.11 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 04 मई, 2024 को कुल 172.19 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 26.44 लाख रुपये नकद धनराशि, 37.87 लाख रुपये कीमत की 14462.05 लीटर शराब, 107.48 लाख रुपये कीमत की 360216.35 ग्राम ड्रग एवं 0.40 लाख रुपये कीमत की 702 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 04 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद बिजनौर की नहटौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 24 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 3,00,000 ग्राम (300 किलोग्राम) ड्रग, जनपद वाराणसी की वाराणसी उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 100 ग्राम ड्रग, जनपद अम्बेडकर नगर की अकबरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14.27 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 71.35 ग्राम ड्रग तथा जनपद बरेली की मीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 4120 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये वर्कशाप का आयोजन,पावर सेक्टर के लिये अमृत कालःडॉ अशीष कुमार गोयल
लखनऊ। प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे इसके लिये आवश्यक है कि विद्युत कार्यो में प्रयोग होने वाले उपकरणों की गुणवत्ता बेहतर हो, उपकरण निर्धारित मानक के अनुरूप हों, उनका अनुरक्षण बेहतर हो, साथ ही इनके रखरखाव आदि बिन्दुओं पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की बेहतर जानकारी हो। इन्हीं मुख्य बिन्दुओं पर आज उप्र पावर कारपोरेशन एवं ईमा (इंडियन इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैनूफैक्चर्स एसोशिएशन) के संयुक्त तत्वाधान में अधिकारियों का वर्कशाप कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शक्ति भवन के 15वें तल पर आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश विद्युत के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। इस बदलाव में विद्युत व्यवस्था विश्व स्तरीय एवं रिलायविल हो इसके लिये आवश्यक है कि जो भी उपकरण इसमें प्रयुक्त हो वे उच्च क्वालिटी नवीन तकनीक एवं मानक के अनुरूप हों तथा उनका सही ढ़ग से अनुरक्षण हो। अध्यक्ष ने कहाकि प्रदेश के ऊर्जा निगमों में अनुरक्षण माह सफलतापूर्वक मनाया गया है। हमारी योजना है कि 2024-25 तक सभी सब स्टेशनों में प्रोटेक्शन सिस्टम लग जाये। इसके लिये 1000 (एक हजार करोड) रूपये की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह सभी क्षमता के ट्रांसफर्मरों में भी प्रोटक्शन सिस्टम अनिवार्य रूप से हो इस पर कार्य हो रहा है। इससे विद्युत व्यवस्था और बेहतर हो जायेगी, विद्युत आपूर्ति डिस्टर्ब नहीं होगी। विद्युत उपकरण, ट्रांसफार्मर तथा सबस्टेशन की छतिग्रस्तता के कारण विद्युत स्थानीय स्तर पर बाधित नहीं होगी। अध्यक्ष ने कहाकि पावर सेक्टर के लिये यह समय अमृतकाल है। पावर सेक्टर में पूरा बदलाव हो रहा है। पहले बिजली आती थी तब पता चलता था। अब जाती है तब पता चलता है। पहले बिजली रहती नहीं थी अब जाती नहीं है।

कार्यक्रम में स्विचगेयर, केबिल एवं कन्डक्टर तथा डिस्ट्रीव्यूशन ट्रांसफार्मर पर ईमा के विभिन्न सदस्यो ने प्रजेन्टेशन दिया गया। निदेशक वितरण जीडी द्विवेदी ने कहाकि क्वालिटी और वर्क मैनशिप में कैसे इम्प्रूव हो इस पर अध्यक्ष महोदय का लगातार प्रयास हो रहा है। यह वर्कशाप भी इसी के अन्तर्गत एक प्रयास है। कार्यक्रम को ईमा के आलोक कुमार तथा विनम्र अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशन पंकज कुमार, निदेशक (कार्मिक प्रबन्धन एवं प्रशासन) केवी सिंह एवं निदेशक (वितरण) जीडी द्विवेदी सहित प्रदेश के उच्च अधिकारी उपस्थि थे।