साइबर ठगी के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, तीसरा फरार, विभिन्न कंपनियों का एजेंसी दिलाने के नामपर करते थे ठगी
नवादा : जिले की पकरीबरांवा पुलिस ने छापामारी कर साइबर अपराध के मामले में दो सहोदर भाईयों को गिरफ्तार किया है। तीसरा भाई मोबाइल के साथ फरार होने में सफल रहा।
गिरफ्तार युवक के पास से नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तारी मुम्बई पुलिस की सूचना के आलोक में की गई।
गिरफ्तार आरोपी विभिन्न कंपनियों की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम करता था।
पकरीबरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि मुम्बई के शांताकुंज पुलिस के कांड संख्या 448/24 के आलोक में मोबाइल नम्बर 7980568685 का सत्यापन का अनुरोध किया।
उक्त मामले में एसआइटी का गठन कर जांच आरंभ की गयी। मोबाइल लोकशन के आधार पर भगवानपुर गांव के जयराम मांझी पिता स्व. चान्दो मांझी के घर छापामारी की गयी।
इस क्रम में जयराम के दो पुत्रों बिरजू मांझी व उपेन्द्र मांझी के कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पलंग के नीचे छिपाकर रखे 93,200 रुपये नकदी, चार एंड्रॉयड फोन, एसबीआई का एटीएम कार्ड वरामद होते ही दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा भाई बिरेन्द्र मांझी मोबाइल के साथ फरार होने में सफल रहा।
इस बावत थाना कांड संख्या 198/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
बता दें कि इसके पूर्व साइबर थाना पुलिस द्वारा वारिसलीगंज समेत विभिन्न स्थानों में छापामारी कर चार साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जो फिंगर क्लोन बना कर बैंक खाते से राशि उड़ा रहे थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
May 01 2024, 15:58