/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz सावधान :पराली जलायेंगे तो जा सकते हैं जेल, एक गिरफ्तार Chandauli
सावधान :पराली जलायेंगे तो जा सकते हैं जेल, एक गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल, अलीनगर/चंदौली ।थानाक्षेत्र के गुवास गांव निवासी एक व्यक्ति को पराली जलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।

पर्यावरण को क्षति न पहुँचे इस कारण पराली जलाने पर पूरी तरह रोक है। बावजूद इसके लगातार पराली जलाये जाने की शिकायतें मिलने पर एसपी डॉ अनिल कुमार के आदेश पर जनपद में पराली जलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में अलीनगर प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने गुवास गांव में पराली जलाये जाने की सूचना मिलने पर मय पुलिस बल के साथ पहुँच कर फायर फाइटर को बुलाकर पहले बेकाबू हो रहे आग को बुझावाया। जांच पड़ताल में पता चला कि पराली जलाये जाने के कारण आसपास के खेत में खड़ी गेंहूँ की फसल भी जल गई। उन्होंने तत्काल पराली जलाने के आरोपी गुवास गांव निवासी सीताराम यादव पुत्र स्व.बसन्तु यादव को हिरासत में ले लिया और थाने ले आये। जहाँ उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 278/285/188/427 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है।एसपी डॉ अनिल कुमार ने एनजीटी के नियमों का पालन करते हुये सभी किसानों से पराली न जलाने की अपील की है साथ ही उन्होंने पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

रंगारंग नृत्य कार्यक्रम देखने गए नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्राम द्वौदापुर मजरा अंगेठा कोतवाली तालगांव में रंगारंग नृत्य कार्यक्रम देखने गए नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के गांव में रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था, गांव का शुभम पुत्र विनोद 18 वर्ष भी सोमवार देर रात रंगारंग कार्यक्रम देखने गया था, जिसका शव गांव के शत्रुघ्न के मकान के पास रास्ते में पड़ा हुआ पाया गया था, ग्रामीणों ने घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस को दी उसके उपरांत सूचना पर तालगांव पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

इस संबंध को कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में मृतक युवक के पिता विनोद पुत्र श्याम किशोर ने आरोप लगाया है कि, उनके पुत्र की हत्या की गई है, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम देखते समय शुभम के मोबाइल पर एक फोन आया था और शुभम प्रोग्राम छोड़कर चला गया था, शुभम का मोबाइल घटनास्थल पर पड़ा मिला था जिसमें सोमवार रात 8:30 बजे की बाद की सभी कालें डिलीट कर दी गई थी, उन्होंने बताया कि, जब वह ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे तो शुभम की गरदन सूजी हुई थी और जीभ बाहर निकल आई थी, उन्होंने आरोप लगाया कि, शुभम की हत्या किसी अज्ञात लोगों के द्वारा की गई है तथा सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है।

मतदाता जागरूकता साईकिल यात्रा सकुशल संपन्न

अशोक कुमार जायसवाल,चन्दौली।पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर उप जिलाधिकारी अधिकारी विराग पाण्डेय के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में मतदान जागरूकता साईकिल यात्रा निकाला गया जिसका एसडीएम विराग पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो नगर भ्रमण करते हुए जीटी रोड, कैलाशपुरी, रवि नगर, आर्य समाज मंदिर, सब्जी मंडी, लाठ नम्बर 2, गल्ला मंडी, धर्मशाला होते हुए अथा स्थान पर पहुंचकर विराम किया। पूरे साईकिल यात्रा की निगरानी और सुरक्षा निरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू नगर कवच कुण्डल की भाती किया।

कार्यक्रम में नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू बच्चों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने हेतू बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए समाज और अन्य सभी लोगों से अपील किया गया।इस दौरान "पहले मतदान,फिर जलपान" के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह,सचिन सिंह,नागेन्द्र कुमार मिश्रा,जीआरपी डीडीयू,आनन्द कुमार श्रीवास्तव,आरपीएफ डीडीयू द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई,साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी कराया गया। कार्यक्रम में नगर कई सम्मानित संस्थाएं जैसे स्टेशन अधीक्षक डीडीयू,रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी डीडीयू,सी.एच.आई,सी.यस.जी/डीडीयू,विभाग_वाणिज्य,राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर असेंबली (पिता), 7डेज फाउंडेशन,न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन, परिर्वतन योगेश नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद,सच की दस्तक(पत्रिका) मीट कंप्यूटर सेन्टर सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुऐ ।

उक्त अवसर पर सोनू सिंह, नागेंद्र कुमार मिश्रा,आनन्द कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रभूषण मिश्रा, सतनाम सिंह, राजेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, कोमल गुप्ता योगेश कुमार श्रीवास्तव, धन्जय सिंह,शरद चंद्र मिश्रा, अक्षय कुमार,अभिषेक कुमार,एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, निशा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन सतनाम सिंह ने किया।

अदलपुरा शीतला मंदिर दर्शन करने गया था दलित परिवार, परिवार की अनुपस्थिति में घर पर लाखों की चोरी

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय।अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 3 निवासी अपने पुत्र का मुंडन कराने के लिए घर में ताला लगाकर दो दिन पूर्व अदलपुरा स्थित शीतला माता मंदिर गये थे।हरिजन बस्ती निवासी एक व्यक्ति के घर से नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो जाने का मामला प्रकाश प्रकाश में तब आया रात्रि में जब उक्त व्यक्ति सपरिवार घर पहुंचा तो इसकी जानकारी होने पर भुक्तभोगी की सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस जांच में जूट गयी है।

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना व आलूमिल पुलिस चौकी के ठीक बीच स्थित अलीनगर गांव के हरिजन बस्ती में मकान बनवाकर अपने परिवार संग रह रहे सदानंद पुत्र दुलारे प्रसाद अपने पुत्र का मुंडन संस्कार करवाने के लिये घर में ताला लगाकर शुक्रवार को अदलपुरा स्थित शीतला माता मंदिर गये थे।उधर ही उनका ससुराल होने के कारण मुंडन संस्कार के उपरांत ससुराल चले गये। जहाँ से रविवार की सायं वापस होने पर जब घर के अंदर गये तो पूरा समान बिखरा देखकर अनहोनी की आशंका से जब अलमारी को देखा तो सन्न रह गये। उनकी पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी।आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जूट गये। सदानंद ने तत्काल इसकी जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। जिसपर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।भुक्तभोगी के मुताबिक 1 लाख रुपया नगदी व 4 लाख रुपये मूल्य से ज्यादा का जेवरात गायब हुए है। अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि चोरी का मामला जल्दी ही पदार्फाश किया जाएगा।

मानवरहित रेल फाटक बंद करने पर ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीण ने किया धरना प्रदर्शन

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर स्थित रेलवे लाइन पर वर्षों से चले आ रहे मानवरहित रेलवे क्रासिंग को सोमवार प्रातः बंद किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं ग्रामीणों के विरोध को देखते हुये मौके पर सैंकड़ों की संख्या में आरपीएफ,स्थानीय कोतवाली पुलिस, सीओ तथा एसडीएम पीडीडीयू नगर सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँच लोगों को समझाने का प्रयास करने में जुट गये। घंटों बाद पहुँचे उत्तर रेलवे के अधिकारियों से लिखित आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन हुआ समाप्त।

विदित हो कि दीनदयाल उपाध्याय नगर से प्लांट डिपो कॉलोनी होते हुए रेलवे लाइन पार कर हृदयपुर कमलापुर सहित भुजहुआ,खुटहा, खजूर गांव, चांदीतारा, साहूपुरी, डिहवा, नाथुपुर, पोररवा आने जाने के लिए एक दर्जन गांव के लोगों का एकमात्र रास्ता रेलवे के हृदयपुर स्थित मानवरहित रेलवे क्रासिंग होकर जाता है। जिससे सैंकड़ों ग्रामीण आते जाते रहे हैं। विगत कुछ दिन पूर्व उत्तर रेलवे के व्यासनगर स्टेशन के समीप ऐसे ही मानवरहित क्रासिंग से पार करते समय एक ट्रेन जेसीबी से टकरा गई थी जिसमें जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जिसके बाद उत्तर रेलवे ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मानवरहित रेलवे फाटकों को बंद करवाना शुरू कर दिया था। इसी क्रम में हृदयपुर में भी सोमवार को भारी संख्या में पहुंचे आरपीएफ व रेल अधिकारियों ने उक्त फाटक को बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही आक्रोशित महिलाओं संग पहुँचे सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुये सिविल पुलिस भी बुलाया गया तथा मौके पर पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह व एसडीएम विराग पांडेय भी पहुँच गये। लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया जा रहा था लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।

मौके पर वाराणसी से पहुँचे उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अपर मंडल अभियंता व वरीय सेक्शन अभियन्ता ने ग्रमीणों को लिखित तौर पर जब यह आश्वासन दिया कि वहाँ अंडरपास के लिए रेलवे द्वारा स्वीकृति मिल गई है लेकिन मुख्यालय में अभी रुका हुआ है जैसे ही मुख्यालय से स्वीकृत होगा एक माह के अंदर टेंडर होकर कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा तबतक के लिए ग्रामीणों के सुविधा व सुरक्षा को देखते हुये दो पहिया व तिपहिया वाहनों के आने जाने के लिए रास्ता खुला रहेगा और जब अंडरपास का कार्य प्रारंभ होगा तो वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में व्यासनगर स्थित रेल फाटक से बाईपास के आवागमन की सुविधा दी जायेगी।उन्होंने यह भी लिखित दिया कि सबकुछ ठीक रहा तो दिसम्बर 2024 तक अंडरपास बनकर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद लोग मान गये और वापस हो गये।तब जाकर शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस बाबत सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि लोगों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है तथा अंडरपास बनना है इसको लेकर बैरिकेटिंग किया गया है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित थे। उनके समस्या का निराकरण हो गया है। धरना प्रदर्शन करने वालों में सीता देवी,संसारी देवी,पुष्पा देवी,जाती देवी,पिंकी उर्मिला दशरथ यादव,राकेश पाल,मनोज पाल,ग्राम प्रधान मनोज यादव,भोनू यादव,अशोक पाल,दीनानाथ, सुरेश यादव,चंदन गोंड,बीडीसी अजय,राजेश यादव,रामअवध यादव,राजू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

*चंदौली: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के वाराणसी अंचल प्रमुख ने एटीएम परिसर एवं बबुरी शाखा के नए एटीएम का उद्घाटन किया*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वाराणसी के अंचल-प्रमुख संजय नारायण, का चंदौली में प्रथम आगमन हुआ। इस मौके पर अंचल प्रमुख ने मोहम्मदाबाद शाखा के नये ए टी एम परिसर एवं बबुरी शाखा के नये ए टी एम का उदघाटन किया एवं ग्राहकों से मुलाक़ात कर बैंक के डिजिटल उत्पाद एवं सरकार की सामाजिक सुरक्षा उत्पादों के बारे में बताया।

नये एटीएम में नकद निकासी एवं जमा करने की सुविधा के अलावा अन्य बहुत सारी सुविधाएँ जैसे डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड का आवेदन एवं ब्लॉक करना, शिक्षा ऋण / मुद्रा लोन इत्यादि का आवेदन, खाते का स्टेटमेंट, चेकबुक, आधार अपडेशन, KYC अपडेट इत्यादि जैसे कई प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं।

महाप्रबंधक द्वारा बैंक के चंदौली में बने नए क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया गया, साथ ही शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक की गई, एवं शाखाओं को जल्द से जल्द लंबित फाइलों का निस्तारण करने एवं बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान कर जून 2024 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर चंदौली क्षेत्र के प्रमुख संजीव कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार बर्नवाल सहित बैंक के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहें।

*पेयजल को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, काफी दिनों से खराब पड़ा है RO*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- तहसील परिसर में भीषण गर्मी को देखते हुए आम लोगों के लिए पीने का पानी नहीं है, जबकि शनिवार की दोपहर में अधिवक्ताओं ने पेयजल को लेकर तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि काफी दिनों से आरओ खराब पड़े हैं। वही टंकी की सफाई न होने से दुर्गंधयुक्त पानी आता है,चेताया कि यदि उनकी मांग अविलंब पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में पेयजल की आपूर्ति की मांग को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुगलसराय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तहसील परिसर में शनिवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील का संचालन बीते आठ वर्षों से हो रहा है। लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। सबसे अधिक समस्या अधिवक्ताओं व फरियादियों को पेयजल की होती है। भीषण गर्मी में तहसील परिसर में स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं है। कहा कि तहसील भवन में दो आरओ लगे हैं जिनमें भवन की छत पर लगी टंकी से पानी की आपूर्ति होती है। काफी दिनों से आरओ खराब पड़े हैं। वही टंकी की सफाई न होने से दुर्गंधयुक्त पानी आता है। बीते दिनों उक्त टंकी में बिल्ली गिर कर मर गई थी। उसके बावजूद भी उसे टंकी से न तो निकाला गया ना ही उसकी साफ सफाई की गई। लिहाजा इससे दुर्गंध युक्त पानी की आपूर्ति होती है।

पेयजल के लिए अधिवक्ताओं सहित तहसील में आने वाले फरियादी, वादकारी व उप निबंधन कार्यालय में जमीनों की खरीद बिक्री करने वाले लोग भटकते रहते हैं। कहा कि कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। चेताया कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

*पेयजल ना मिलने से गर्मी में व्याकुल हुए कांशीराम आवास के लोग, धरना-प्रदर्शन कर समस्या से निजात की उठाई मांग*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- स्थानीय नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 1 अंतर्गत भोगवारे स्थित कांशीराम शहरी आवासीय क्षेत्र में पेयजल की समस्या से बिलबिला रह रहे दर्जनों लोगों ने शनिवार सुबह धरना प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग पालिका प्रशासन से की है। एक तरफ मोदी योगी सरकार हर घर जल योजना के तहत चल रहे स्पेशल ड्राइव के तहत सभी घरों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने के बड़े बड़े दावे कर विकास का डंका बजा पीट रही है, वहीं स्थानीय नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के भोगवार स्थित कांशीराम शहरी आवास में रह रहे सैंकड़ों परिवार इस भीषण गर्मी में महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।

भोगवार स्थित कांशीराम आवास के कुल 16 ब्लॉक् में 192 फ्लैट है। सभी में लोग परिवार सहित निवास करते हैं। जहाँ पेयजल व दैनिक कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल और टंकी के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में लगभग 7 हैंडपम्प भी हैं। लेकिन लगभग डेढ़ माह से ट्यूबवेल का जलस्तर नीचे चले जाने की वजह से पानी निकलना बंद हो गया। वहीं हैंडपम्प भी मात्र दो ही ठीक है बाकी सब खराब पड़ा है। जो ठीक है उसकी भी स्थिति खराब है। गर्मी के कारण जलस्तर नीचे चले जाने से यदि कुछ देर चला दिया जाता है तो उसमें से भी पानी नहीं निकलता। जब उसे कुछ देर बाद चलाया जाता है तो थोड़ा पानी निकलता है जो ऊंट के मुंह जीरा साबित हो रहा है।

इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। ऐसे में यह मोदी योगी सरकार के विकास के दावे की पूरी तरह पोल खोलता नजर आ रहा है। आवास वासियों का कहना है कि बमुश्किल एक दो बाल्टी पानी मिल जाता है जिससे पूरा दिन काम चलाना पड़ता है। वहीं कुछ महिलाओं ने कहा कि जिनका फ्लैट नीचे है उन्हें तो पानी ले जाने में कम परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन जिनका दूसरे तल्ले ओर उन्हें तो इस आग उगलती गर्मी में काफी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है।

इस बाबत वार्ड के वर्तमान सभासद पारस यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टंकी की बोरिंग का जलस्तर घटने के वजह से पानी नहीं मिल रहा है। नई बोरिंग होनी है लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण नया टेंडर नहीं हो पा रहा है। वहीं हैंडपम्प के बाबत बताया कि 7 हैंडपम्प में एक फेल हो चुका है। बाकी जो खराब थे सभी की बनवाया गया था लेकिन एक दो दिन चलकर अत्यधिक लोड के कारण खराब हो जा रहा है। सिर्फ 2 हैंडपम्प चल रहा है। खराब हैंडपम्प जल्दी बन जायेगा। रही पानी की व्यवस्ता तो पास में एक कुआँ है जिसमें समसेबल पम्प डालकर पानी की सप्लाई की व्यवस्था जल्दी की जायेगी।

तमंचा/चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर।

डाॅ.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।

तीनों अभियुक्तों द्वारा बिहार राज्य से मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री की जाती थी।दिनांक 25.04.24 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार,चौ०प्र० शिवाला, उ0नि0 अभयचन्द यादव व उ0नि0 सुश्री खुशबू यादव मय हमराह द्वारा रिंग रोड ग्राम मवई कला के अंडर पास चौराहे पर चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति दो चोरी की मोटर साइकिलों से अवैध तमंचा लेकर लेडूवापुर की तरफ से ग्राम छिमिया की तरफ आ रहे है।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिलों को रोककर उसे पर सवार तीन व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों में विक्की यादव पुत्र रामायन यादव निवासी ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय चन्दौली,विजय यादव पुत्र दयालू यादव नि० ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,अभिषेक यादव पुत्र भाई राम यादव निवासी ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताए जाते है।जिन पर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी के दौरान 2 तमंचा, 600 ₹ नगद बरामद हुआ।

तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो दो मोटर साइकिले बरामद हुयी है वह चोरी की है जिन्हे ग्राहकों को बेचने जा रहे थे तथा लोगों को डरा धमकाकर छोटी घटनाओं को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिलें चोरी करके बेचने का काम करते है। तीनो लोग मिलकर बिहार राज्य के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करके ग्राहकों को कम दामों पर बेचते हैं।

हजरत चांद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का दो दिवसीय उर्स सम्पन्न

चंदौली।अलीनगर स्थानीय हजरत चांद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का दो दिवसीय सालाना उर्स गुरुवार देर रात्रि तक चादर, गागर व सांस्कृतिक कार्यक्रम कौव्वाली मुकाबले के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया। उर्स के मौके पर जुलूस निकालकर इलाके में भ्रमण करने के बाद बाबा के मजार पर चादरपोशी की गयी।

इसके पूर्व लोग दुआख्वानी के लिए जुटे। जायरीनो ने दुआख्वानी की और देश दुनिया की भलाई के लिए कामना की। इस दौरान पूरे परिसर में मेले जैसा माहौल था। विदित हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत चंद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना उर्स की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। बाबा का मजार फूल मालाओं व विद्युत झालरों से सजा हुआ था।

गुरुवार को नमाज फर्ज से पहले बाबा के आस्ताने पर गुस्ल किया गया। इसके बाद कुरानखानी , महफिले मिलाद शरीफ हुई। इसके उपरांत चादर व गागर का जुलूस निकालकर गाजे बाजे के साथ पूरे इलाके में भ्रमण किया गया। बाबा के मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की गई। लंगर के रूप में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं देर रात तक कव्वाली का कार्यक्रम चला रहा।

यूपी के अमरोहा से आये कव्वाल व बिहार के गया से आई कव्वाला शाहरुख साबरी के बीच चले मुकाबले का भरपूर आनंद लोगो उठाया। वहीं बच्चे उर्स के मेले में लगे झूले सहित अन्य संसाधनों पर खूब मस्ती किये। मेले में आये छोटे बड़े,बुजुर्ग,महिला व बच्चियों ने चाट,गोलगप्पे का भी लुफ्त उठाया।

बच्चों ने मेले में बिक रहे प्लास्टिक के खिलौने भी खूब खरीदे। इस मौके पर कमेटी के सदर शेख कयामुद्दीन,वसीम अहमद,सरवर अली,हाजी औरंगज़ेब,जुमेद अली,जुनैद जानी,गुड्डू,दाऊद,भुल्लन,मोहम्मद दाऊद,मो मुजीर,मुकेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।