वरिष्ठ समाजसेवी एवं हनुमान सेवा समिति लेहड़ी के अध्यक्ष से जिला मंत्री राजेश तिवारी की एक चाय की दुकान पर आकास्मिक हुई मुलाकात
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक आकास्मिक मुलाकात वरिष्ठ समाजसेवी शेष मणि शुक्ला एवं हनुमान सेवा समिति लेहड़ी के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी से मेजा तहसील परिसर के सामने भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक चाय की दुकान पर शनिवार को हुई ।
बताते चले कि जिला मंत्री के जीवन की अजीव कहानी है उनका पिछला जीवन करीब दस वर्ष से अधिक ईश्वरीय तपचर्या में बीता है और जब जिला मंत्री ईश्वरीय तपचर्या में लीन रहते थे तो उनके मुखारबिन्दु से जो भी कुछ निकल जाता था वही घटना घट जाती थी।ऐसे अनेकों उदाहरण भरे पड़े हैं।उन्हीं घटनाओं का जिक्र करते हुए जिला मंत्री ने बतलाया कि जब एकबार जिला मंत्री माँ वैष्णों का दर्शन करने जम्मू-काश्मीर जा रहे थे तो बस में किसी अराजक-तत्व ने उनका उपहास करना चाहा तो जिला मंत्री ने अपने जनेऊ को चाप-चढ़ाकर ईश्वरीय मनन करके जैसे ही तोड़ दिया वैसे ही बस का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया।बस पलटते-पलटते बची।बस में बैठे सभी सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी।
माँ भगवती शीतला की कृपा से वह बस पलटने से बची थी क्योकिं जिला मंत्री ने सकुशल वापसी हेतु माँ भगवती शीतला से रामनगर में वचन ले रखा था।इस घटना को रामनगर के सेठ पन्ना-झन्ना,शिवजी बनिया एवं रजऊ सेठ इत्यादि जन से प्रत्यक्ष जाना जा सकता है।जिला मंत्री के पन्द्रह वर्ष से अधिक का जीवन पठन-पाठन के शिक्षा जगत से जुड़ा रहा।आज जिला मंत्री के पढ़ाये शिक्षार्थी जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी इत्यादि बहुत से उच्च पदों पर कार्यरत हो देश की सेवा कर रहे हैं।जिला मंत्री ने हनुमान सेवा समिति लेहड़ी के अध्यक्ष से कहा कि आप क्षेत्र के जितने भी प्राचीन धर्म स्थल हैं।
उनके जीर्णोद्धार हेतु कार्य करते रहे और जो कुछ भी मुझसे सहायता चाहिए मैं इस धर्म के कार्य में हमेशा तत्पर रहूंगा।वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज इन महान विभूतियों का दर्शन एक साथ करने को मिला।इस अवसर पर अगल-बगल बहुत से लोग मौजूद रहे।
Apr 29 2024, 18:51