प्रभात फेरी निकाल कर नारों के साथ मतदान करने के लिए लोगो से की गई अपील
पटना : रोटरी सिटी सम्राट एवं पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी गांधी सरोवर परिसर से निकलकर हाथों में श्लोग्न तख़्ती लिए लोकतंत्र की है पहचान , मतदाता और मतदान।
पहले मतदान , फिर जलपान ।
देश तब होगा उत्थान, जब हम करेंगे मतदान। मानव शक्ति के तीन पहचान, शिक्षा, सेवा और मतदान । जैसे नारों को बुलंद करते हुए मंगल तालाब त्रिमूर्ति चौक , गुरु गोविंद पथ होते भगत सिंह चौक पहुँचकर सभा में तब्दील होकर लोगो ने मतदान के लिए अपील की ।
पाटलिपुत्र परिषद महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार यादव ने लोगो से मतदान करने की अपील की। इस महापर्व में आप का एक एक वोट लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करेगा।
तपती धूप में जब देश की सीमा पर सुरक्षा प्रहरी , किसान खेत में कार्य कर सकते है तो क्या हम सशक्त गणतंत्र के लिए वोट नहीं कर सकते ।इसलिए हम सब वोट ज़रूर करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी सिटी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जंहाँ लोकतंत्र की जननी बिहार रही है वहाँ मतदान करना और बढ़ाना हमारा परम् कर्तव्य है।
कार्यक्रम का संचालन संजय सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव अभिषेक पैट्रीक ने किया।
प्रभात फेरी में परिषद अध्यक्ष डॉ टी पी गोलवाड़ा, पार्षद विनोद कुमार,शिव प्रसाद मोदी , गोविंद कनोडिया,राजदीप कुमार मेहता, बीएन कपूर, सुनील केशरी,प्रमोद कुमार, जेपी जायसवाल,ओपी जायसवाल,विनय प्रसाद, राजकिशोर सहित अन्य लोग शरीक हुए!







पटनासिटी,लोकसभा चुनाव का प्रथम फेज खत्म हो चूका है,वही अब दूसरे फेज क़ई तैयारी चल रही है।वही कांग्रेस ने अपने 9 सीटो में से तीन सीटों की उम्मीदवार क़ई घोषणा कर चुकी है,बही बाकी बचे 6 सीटो पर सम्भावित प्रत्याशियों के नामो की सूची भी फाइनल कर ली गईं है







पटनासिटी,राम नबमी के शुभ अबसर पर आगामी बुधबार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु महत्वपूर्ण जनसंपर्क अभियान मालसलामी ,मारूफगंज, हाजीगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकला, गुरहट्टा,पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, भद्रघाट, गायघाट, मीनाबाजार, गुलजरबाग, पहाड़ी, बजरंगपुरी एवं पटना सिटी के बिभिन्न स्थानों पर किया गया इसमें सभी श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया एवं सभी श्रद्धालु उत्साह के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होने के उत्सुकता दिखाई

पटना : अपराधियो ने राजधानी पटना से सटे खुशरूपुर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।
Apr 26 2024, 15:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k