थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस, 01 चाकू व लूट की 01 मोटर साइकिल बरामद
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।थाना उतरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-90/2024 धारा-394 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. सुरेन्द्र कुमार भारतीया पुत्र राधेश्याम भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी(जालिम का पुरा) थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. अमन कुमार पुत्र रमेश भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 3. अंशू भारतीया पुत्र रामसूरत भारतीया निवासी ग्राम सरायमंसूर हकीम पट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.04.2024 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत नागनाथपुर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस, 01 लोहे की चाकू व 01 पल्सर मोटर साइकिल तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट के कुल 1900/- रुपये बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-411/413/120(बी) भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व धारा-4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में हाईवे पर आने जाने वाले दूर-दराज के लोगों की रेकी कर तमंचा व चाकू दिखाते हुये धमकाकर एवं मारपीट कर मोटरसाइकिल, मोबाइल, रूपया छीन लेना और लूट के समानों को बेचकर उनसे प्राप्त रूपयों को आपस में बाँट लिया जाता था ।
अभियुक्तों का विवरण–
1. सुरेन्द्र कुमार भारतीया पुत्र राधेश्याम भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी(जालिम का पुरा) थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।
2. अमन कुमार पुत्र रमेश भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
3. अंशू भारतीया पुत्र रामसूरत भारतीया निवासी ग्राम सरायमंसूर हकीम पट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
4. शिवम भारतीया उर्फ गुण्डे पुत्र मोटे भारतीया निवासी ग्राम रौजा हकीमपट्टी सरायमंसूर थाना हण्डिया प्रयागराज (फरार)
सुरेन्द्र कुमार भारतीया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0- 090/2024 धारा- 394/411/413/120बी/341 भा0द0वि0 3/25 आयुध अधिनियम थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अमन कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0- 090/2024 धारा- 394/411/413/120बी/341 भा0द0वि0 4/25 आयुध अधिनियम थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अंशू भारतीया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0- 090/2024 धारा- 394/411/413/120बी/341 भा0द0वि0 3/25 आयुध अधिनियम थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
शिवम भारतीया उर्फ गुण्डे उपरोक्त का आपराधिक इतिहास (फरार)-
1. मु0अ0सं0-0352/2022 धारा- 379/411 भा0द0सं0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-539/2023 धारा- 20/29/8 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज
3. मु0अ0सं0-220/2022 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-0137/2022 धारा-392/34 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-0158/2022 धारा-467/468/471 भा0द0सं0 थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0-190/2022 धारा-411/413 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
7. मु0अ0सं0-090/2024 धारा-394 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 देशी तमंचा .12 बोर व 01 कारतूस .12 बोर व लूट के हिस्से के 550 रूपये (अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार भारतीया के पास से)
2. 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर व लूट के हिस्से के 650 रूपये (अभियुक्त अंशू भारतीया उपरोक्त के पास से)
3. 01 चाकू व लूट के हिस्से के 700 रूपया (अमन भारतीया उपरोक्त के पास से)
4. घटना में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट का एवं चेचिस नं0 खुरचा हुआ ।
5. बरामदशुदा लूटी हुई मोटरसाइकिल यमहा FZ UP70FL8962
6. बरामदशुदा वादी निलेश का आधार कार्ड ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. पंकज कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 हरिश्चन्द्र शर्मा, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 शशांक कुमार सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. प्रशि0उ0नि0 अभिषेक यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. प्रशि0म0उ0नि0 सुभी वर्मा, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. हे0का0 अमरनाथ यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 अनीश कुमार, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. म0का0 प्रियंका राजभर, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
Apr 25 2024, 20:19