/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz हमारी लड़ाई बीजेपी से है, पहले ही कहा था कि जबतक आरक्षण नहीं तब तक गठबंधन नहीं : मुकेश सहनी muzaffarpur
हमारी लड़ाई बीजेपी से है, पहले ही कहा था कि जबतक आरक्षण नहीं तब तक गठबंधन नहीं : मुकेश सहनी


लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शुरू है ऐसे में सभी पार्टियां खुद को जनता के बीच अपनी बातों को रखने के लिए लगातार जन संपर्क अभियान में जुटी है, वही अगर बात करें बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की तो मुजफ्फरपुर में पांचवे चरण में मतदान होना है ऐसे में अब नेताओ के पहुंचने का दौर शुरू हो चुका है, इसी बीच मुकेश सहनी पहुंचे मुजफ्फरपुर, जहा निर्वतमान सांसद अजय निषाद के निषाद सभागार में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने की प्रेसवार्ता.

आपको बता दें की कांग्रेस से मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार है अजय निषाद -

मुकेश सहनी ने साफ कह दिया की हमारी लड़ाई बीजेपी से है , पहले ही कहा था कि जबतक आरक्षण नहीं तबतक गठबंधन नहीं -

वही मुकेश सहनी और अजय निषाद के बीच पूर्व के विवाद वाले सवाल को खारिज करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोगो का कभी भी दिल से विवाद नही रहा है - हमलोग मजबूती से चुनाव लड़ेंगे -

साथ ही एनडीए उम्मीदवार को लेकर कहा कि उनको पहचान हमने दी दिलाई है - साथ ही कई सारी बातों को रखा.

कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरना अजय निषाद को पड़ सकता है भारी : मुस्लिम समुदाय ने दिखाया काला झंडा, लगाया मुर्दाबाद के नारे*


मुजफ्फरपुर : बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस की टिकट मुजफ्फरपुर से चुनाव मैदान में उतरे निवर्तमान सांसद अजय निषाद को यह फैसला भारी पड़ता दिख रहा है। अजय निषाद का यहां विरोध होना शुरु हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अजय निषाद को जिन वोटरों पर भरोसा था, वहीं उनके विरोध में उतर आए हैं। मुजफ्फरपुर में अजय निषाद का मुसलमानों ने विरोध किया है। एक कार्यक्रम के दौरान अजय निषाद को मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा काला झंडा दिखाया गया। इतना ही नहीं इस दौरान उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। बताते चले कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद रहे अजय निषाद का इसबार टिकट कट गया है। उनकी जगह बीजेपी ने डॉ. राजभूषण चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने से नाराज अजय निषाद ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है। वहीं कांग्रेस ने यहा से उन्हे अपना प्रत्याशी बनाया है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को मुस्लिम समुदाय ने दिखाया काला झंडा, लगाए मुर्दाबाद के नारे. .

. ऐसा लगता है जैसे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामना अजय निषाद के लिए अच्छा नहीं हुआ। 

अजय निषाद को जिन वोटों पर भरोसा था,

 वहीं उनके विरोध में उतर आए हैं। मुजफ्फरपुर में अजय निषाद का विरोध मुसलमानों ने किया है। ये पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है।

 वीडियो में दिख रहा है कि अजय निषाद को मुस्लिम युवक काला झंडा दिखा रहे हैं।

BJP प्रत्याशी वीणा देवी की जनसंपर्क अभियान तेज,कहा विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेंगे

वैशाली लोकसभा क्षेत्र से NDA के BJP प्रत्याशी वीणा देवी अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दी है

जनसंपर्क अभियान के दौरान जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि किन मुद्दों पर वोट पड़ेंगे और क्या माहौल लग रहा है तो वीणा देवी ने मुद्दों की झड़ी लगाते हुए कहा कि बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है माहौल अच्छा है उन्होंने बताया कि विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेंगे 

 मोदी के नाम वोट पड़ेंगे .. मोदी के 10 सालों के उपलब्धियों को गिनाते हुए NDA के सभी वरीय नेताओं का नाम भी बताने लगी.. उन्होंने कहा कि यहाँ कोई लड़ाई नही है .

 BJP प्रत्याशी वीणा देवी ने दावा किया कि बेदाग छवि के वे खुद है और वे अपने क्षेत्र में बेईमानी, खून खराबा ये सब किसी तरह का आरोप नही है.. उन्होंने दावा किया कि अब ये मत समझियेगा की अहंकार से बोल रहे है मैं यहाँ की स्थानीय हूँ.. बहु हूँ , बहु का कैसे मान सम्मान हो यह सब लोग जानते है.

 इतना ही नही उन्होंने क्षेत्र के मतदाओं से अपील किया कि मोदी जी के गले मे जो देश का माला हो उस माला के धागे में एक वैशाली का भी फूल हो .. उम्मीदवारों के अपने दावे और अपनी अपील होती है .

. वोटिंग तो जनता करती हैं जिसके नतीजे सामने आने के बाद पता चलता है.

लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक,

मुजफ्फरपुर : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयरहित संपादन सुनश्चित कराने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच॰आर॰ श्रीनिवासन की अध्यक्षता में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी का विडियो काॅन्फ्रेसिंग द्वारा जिले में स्वीप गतिविधि की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। 

मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन स्वीप कोषांग के अधिकारियों की टीम के साथ बैठक में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी चांदनी सिंह को जिले में मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप गतिविधियां तेज करने तथा प्रखण्डों के माध्यम से पंचायतों में संचालित गतिविधियों का प्रतिदिन प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही समेकित रूप में एक स्वीप प्लान बनाने तथा उसे कार्यान्वित करने का निर्देश दिया है। 

जिलाधिकारी ने लोकतंत्र का महापर्व के अवसर पर जिलावासियों से 20 मई एवं 25 मई को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की है ताकि जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े। साथ ही 40 प्रतिशत से कम मतदान वाले पोलिंग बूथों को टारगेट कर मतदाता जागरूकता का अभियान चलाने का निर्देश दिया है। 

उल्लेखनीय है कि जिले में 3463 मतदान केन्द्र है। जिले में 3384736 मतदाता हैं, जिसमें 21866 सिनियर सिटिजन, 38199 युवा मतदाता तथ 24279 पी.डब्लू.डी. मतदाता हैं। कुल मतदाता में से 1787869 पुरूष मतदाता, 1596757 महिला मतदाता एवं 110 थर्ड जेण्डर मतदाता है। 3815 पेलिंग पाटी का गठन किया गया है। इसके लिए 16260 मतदान कर्मी लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 800 माईक्रो ऑव्जर्वर को चिन्हित कर रखा गया है, जिन्हें आवश्यकतानुसार कार्य पर लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण यथाशीघ्र सुनिश्चित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही मतदान केन्द्रों पर ए.एम.एफ. के तहत रैम्प, शौचालय, पानी, बिजली आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्राधीन पोलिंग बूथों का स्थलीय भ्रमण कर सत्यापन करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं के लिए बूथों पर पानी की विशेष व्यवस्था रखने को कहा है।

मुजफ्फरपुर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीण जलापूर्ति की सुगम, सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया

मुजफ्फरपुर : गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर घर तक नल का जल उपलब्ध कराने के तहत नलों की मरम्मती एवं ग्रामीण जलापूर्ति की सुगम, सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी 373 पंचायतों में आगामी बुधवार एवं शुक्रवार को नल-जल योजना का सख्ती से जांच कर उसी दिन प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है। इसके लिए हर पंचायत के लिए टीम का गठन कर लिया गया है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी को जांच कार्य का प्रभावी माॅनिटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है ताकि तपती गर्मी में आम लोगों को अपने घर में ही सुगम रूप में स्वच्छ एवं ताजा जल उपलब्ध हो सके। 

विदित हो कि नल-जल योजना का हस्तांतरण पी.एच.ई.डी. के हो जाने के उपरान्त इस विभाग के द्वारा ही पंचायतों में लगे नल की मरम्मती का कार्य किया गया है। इस कार्य का सत्यापन सहित नये सिरे से नल-जल की भौतिक स्थिति एवं जल की गुणवता की जांच कर टीम को प्रतिवेदन पंचायत कार्यालय को समर्पित करना है। उल्लेखनीय है कि प्रभार ग्रहण करते ही नव पदस्थापित जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने 05 फरवरी 2024, 23 फरवरी 2024 एवं 05 मार्च 2024 को सभी पंचायतों में नल-जल योजना की जांच कराई थी। जांचोपरान्त जिले के 373 पंचायत अन्तर्गत 5015 वार्डों की 5112 योजनाओं की जांच की गयी, जिसमें 447 में मोटर खराब, 106 में बोरिंग फेल, 1650 में पाईप लिकेज, 462 में बिजली कनेक्शन का दोष एवं 412 में स्टार्टर खराब की शिकायत पायी गयी। 

जिलाधिकारी ने आम जनता के लिए अपने घर में ही जल की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु उक्त दोषपूर्ण नल की मरम्मती करने का पी.एच.ई.डी. को सख्त निर्देश दिया, जिसके उपरान्त दोषपूर्ण नल में से 421 नल में मोटर ठीक किया गया, 91 नल में बोरिंग ठीक किया गया, 1510 में पाईप ठीक किया गया, 419 में बिजली कनेक्शन ठीक किया गया तथा 410 में स्टार्टर ठीक किया गया है। जिलाधिकारी ने पी.एच.ई.डी. के मुजफ्फरपुर डिवीजन एवं मोतीपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को शत-प्रतिशत नलों की मरम्मती कर ग्रामीण जलापूर्ति की सुगम, सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी नल-जल योजना की स्थलीय जांच कर तथा लगातार समीक्षा बैठक एवं मॉनिटरिंग कर ग्रामीण जनता के हर घर तक नल का जल उपलब्ध कराने के कार्य में प्रगति लाई गई है।

49 फ़िल्म हस्तियों और इतिहासकार समेत उस समय के तत्कालीन एसएसपी की बढ़ सकती है मुश्किलेंकोर्ट ने परिवादी से शपथ पत्र लेकर शुरू की पूरे मामले की तहक

मुजफ्फरपुर : 23/07/2019 को परिवादी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था.. इन फिल्मी हस्तियों में शामिल अर्पणा सेन, अदुर गोपाल कृष्णन, शोभा दुग्गल, सोमित चटर्जी, रेवती, कोन्कना सेन, श्याम बेनेगल, मणि रत्नम, रामचन्द्र गुआ एवं अन्य 40 फिल्मी कलाकर एवं इतिहासकार के विरुद्ध दर्ज करवाये थे। घटना दिनांक 23.07.2019 की है। माननीय न्यायालय द्वारा दण्ड प्रकिया की धारा 156 (3) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदेश दिया गया था। 

न्यायालय के आदेश के आलोक में सदर थाना कांड संख्या-673/2019 इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद दर्ज किया गया। परन्तु अनुसंधान के कम में अनुसंधानकर्ता के द्वारा मेरे द्वारा दिए गए साक्षियों का बयान केस डायरी में अनुसंधान के कम में दर्ज नहीं कि गयी। नगर पुलिस उपाधिक्षक के द्वारा सुपरवीजन भी नहीं किया गया और वरीय पुलिस अधीक्षक तात्कालीन मनोज कुमार के द्वारा बिना अनुसंधान किये एवं जांच किये असत्य कर सुपरवीजन निकाल दिया गया और अनुसंधानकर्ता के द्वारा न्यायालय में समर्पित की गयी। जिसके विरूद्ध में मेरे द्वारा विरोध-पत्र श्रीमान् के न्यायालय में दाखिल किया गया। उसी आलोक में परिवाद पत्र 322/2021 दर्ज करते हुए जांच में रखा गया है। 

मेरे द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध परिवाद पत्र में लगाये गये आरोप से सम्बन्धित विरोध पत्र दाखिल कि गयी है, जिसमे गवाह महेश साह, संतोष कुमार, कंगना रनौत, मधुकर मंडाकर का कोई बयान पुलिस द्वारा नहीं ली गयी। अन्य गवाहों का भी बयान अनुसंधान के कम में नहीं लिया गया। प्राथमिकी में वशिष्ट नारायण ओझा को गवाह नहीं बनाया गया था फिर भी पुलिस ने उनका बयान डायरी में दर्ज कर भेजा है। 

दर्ज परिवाद पत्र में मैंने आरोप लगाया है कि दिनांक 23.07.2019 को सभी टीवी चैनल एवं अखबारों में देखने एवं पढ़ने का मौका मिला। जिसमें नामित अभियुक्तगण के साथ-साथ 49 फिल्मी कलाकारों के द्वारा एक पत्र प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया, जिसमे आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में दलित असुरक्षित है, मुस्लिम असुरक्षित है और खुलेआम मौब लीचिंग किया जा रहा है। उसी पत्र में यह भी जिक था कि श्रीराम का नारा लगाते हुए इनके राज्य में लोग कानून अपने हाथ में ले रहे है, उक्त पत्र को अभियुक्तगण द्वारा प्रचारित प्रसारित कर देश को खंड-खंड करने, विदेश में बदनाम करने एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि अपने देश में तथा विदेश में खराब करने का कार्य किया जा रहा है। इनके विरूद्ध में 62 फिल्मी कलाकारों ने एक पत्र में प्रधानमंत्री को लिखकर अभियुक्तगण द्वारा लिखे गये पत्रों में आरोप का जोरदार विरोध किया है, जिसका अखबार की छाया प्रति परिवाद पत्र के साथ संलग्न है। 

अभियुक्तगण के द्वारा पत्र में इस बात का जिक किया गया कि जय श्रीराम का नारा लगाकर मौब लीचिंग का कार्य किया जा रहा है जिसे पढ़ और सुनकर मेरी भावना आहत हुई एवं धार्मिक भावानओं का ठेस पहुँचा। देश के करोड़ों हिन्दुओं के धार्मिक भावना पर ठेस पहुँचाने का कार्य किया गया। भगवान राम का नाम लेकर बदनाम किया गया।

न्यायालय द्वाराः-

1.मुझे पेपर, न्यूज चाईनल वैगरह से उक्त घटना के सम्बन्ध में जानकारी हुई थी।

2. मुझे नेट एवं बेबसाईट पर पत्र को पढ़ने का मौका मिला था। उक्त पत्र को मैंने दाखिल किया है।

3. मेरे अलावा इस पत्र को महेश साह, संतोष कुमार, अजीत कुमार ने पार अग्नोहत्री, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर के संत अभियुक्त के पत्र का खंडन किया गया है. उसे भी पढ़ने का मौका मिला है। जिसकी छाया द्वारा मेरे द्वारा दाखिल किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु डीएम ने चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण, दिए कई

मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, श्री राकेश कुमार द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपादन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत दिशा निर्देश के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। 

इस क्रम में उन्होंने मुजफ्फरपुर एवं मोतीहारी बोर्डर पर मोतीपुर प्रखण्ड के बरजी में गठित चेकपोस्ट, मुजफ्फरपुर एवं शिवहर बोर्डर पर मीनापुर प्रखण्ड के शिवाईपट्टी थाना के करचैलिया में गठित चेकपोस्ट, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी बोर्डर पर औराई प्रखण्ड के बेदौल में गठित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से छोटे एवं बड़े वाहनों की कड़ाई से सघन जांच करने तथा आपतिजनक सामग्री पाये जाने पर आयोग के निर्देश के अनुरूप विधि-सम्मत कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट कार्यरत अवस्था में रहे तथा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी चेकपोस्ट पर ससमय उपस्थित होकर कड़ाई से जांच करें तथा पंजी का संधारण करें। अवैध शराब, अवैध हथियार अथवा नकदी मिलने पर संबंधित विभाग को सूचित करते हुए नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। चेकपोस्ट पर सभी जांच एजेन्सी व्यय अनुश्रवण, उत्पाद, परिवहन एवं थाना से संबंधित जांच की कार्रवाई कड़ाई से करें। 

विदित हो कि जिले के बोर्डर पर नौ चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जिसे कार्यरत अवस्था में रखने तथा वाहनों का कड़ाई से जांच करने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. को सक्रिय रहने तथा स्थानीय स्तर पर थाना प्रभारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को भी चेक पोस्ट का भ्रमण कर जांच करने तथा पंजी संधारित करने का निर्देश दिया है। 

जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी अमित कुमार तथा स्थानीय थानाध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में ट्रेन के शौचालय में लगी आग को बुझाने के दौरान फायर सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, आरपीएफ जवान की मौत

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाने के दौरान छोटा फायर सिलेंडर (फायर एक्सटिंग्विशर) फटने से आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार की मौत हो गई है। मृतक विनोद कुमार आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतक जवान दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। 

बताया जा रहा है कि आज सोमवार की सुबह ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची। इसी दौरान एस-8 बोगी के शौचालय में शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना पर आरपीएफ जवान विनोद मौके पर पहुंचे। एक सिलेंडर खत्म होने बाद जैसे ही दूसरे फायर एक्सटिंग्विशर का लॉक खोला तो वह ब्लास्ट कर गया। 

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, आरएफपी और जीआरपी के अधिकारी पहुंचकर छानबीन किया। आनन फानन में बिनोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से लोगो का प्यार एनडीए को मिला है और आगे भी मिलेगा- वीणा देवी

मुजफ्फरपुर- वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रही है। मुजफ्फरपुर ज़िले में पड़ने वाला वैशाली लोक सभा क्षेत्र का साहेबगंज इलाके में करीब ढाई दर्जन जगहो पर आयोजित मिलन समारोह में भाग ली।

इस दौरान स्थानीय गणमान्य और नेताओ के साथ आमजन काफी उत्साहित दिखे और सभी ने शुर में शूर मिलाकर कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए देश हित में जरूरत है मोदी सरकार और आने वाले समय में अपार बहुमत से एनडीए उम्मीदवार यहां से जीतकर फिर से वैशाली का सम्मान बढ़ाएगी।

इस दौरान मुख्य रूप से ,अजय सिंह, रामनरेश मलाकार, महेश्वरी सिंह, अवधेश प्रसाद गुप्ता, सत्येंद्र पासवान, ध्रुव साह, लखिन्द्र भगत शामिल रहे। पूछे जाने पर वीणा देवी ने कही की देश के लिए चुनाव है देशहीत सबसे बड़ा है जनता का आशिर्वाद हमको मिला है और मिलेगा भी पिछली बार से अधिक मतो से जनता चुनेगी।