श्री कोचिंग से एक छात्रा ने टाप 10 प्रयागराज की सूची में अपना नाम दर्ज कराया
विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी। नैनी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल परिणाम की प्रदेश सूची में छात्रा प्रियंका गौड़ ने परीक्षा में विजय प्राप्त किया है 8 वीं रैंक पाकर प्रयागराज में अपना नाम दर्ज किया है।
श्री कोचिंग से एक मेधावी छात्रा प्रियंका गौड़ ने 96.33% से 10 वीं की परीक्षा में विजय प्राप्त की और टाप 10 की प्रयागराज की सूची में अपना नाम दर्ज कराया इस मेधावी छात्रा के कोचिंग के निदेशक श्रारिका तिवारी एवं अमन सर के प्रयासों से भविष्य को निखारने की छात्रा को प्रेरणा मिली और कोचिंग में बुके देकर सम्मानित किया गया।
वहीं नैनी बाजार श्री कोचिंग की निदेशक श्रारिका तिवारी ने बताया कि छात्र पढ़ने में बहुत तेज है छात्र आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों का सेवा करना चाहती है।
Apr 22 2024, 16:17