/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मुख्य विकास अधिकारी ने भी लोकतंत्र के पर्व पर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु की अपील mirzapur
मुख्य विकास अधिकारी ने भी लोकतंत्र के पर्व पर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु की अपील

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन के एवं मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार के निदेर्शानुसार उप निदेशक कृषि के नेतृत्व में कृषि फार्म पिपराडाढ़ में फसल के द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का लोगो (प्रतीक चिन्ह), भारत निर्वाचन आयोग का लोगो बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से कई विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापकों के द्वारा क्राप कटिंग पर बनाकर भारत निर्वाचन आयोग के लोगों, प्रतीक चिन्ह का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा लोगों से अपील किया गया कि एक जून 2024 को सभी लोग अपने मतदान के्रदो पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा बच्चे बुजुर्ग हो या यूथ, एक जून को पहुंचे बूथ के संदेशों को सभी लोगों तक पहुंचाएं तथा जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं। उन्होंने मतदान के दिन को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पूरे देश में विभिन्न चरणो में चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा हैं, उसी के क्रम में जनपद मीरजापुर में सातवें चरण एक जून 2024 को मतदान होना निश्चित हैं। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे जनपद में विभिन्न गतिविधियां, कार्यक्रम किये जा रहे है ताकि मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत यह पहला अभिवन प्रयास है कि क्राप कटिंग को मतदाता जागरूकता से जोड़कर किसानो व खेतो में कार्य करने वाले श्रमिको जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र के लिये बहुत आवश्यक है, इसके लिये पूरे जनपद के प्रत्येक विकास खण्डो में जहां-जहां क्राप कटिंग किये जा रहे है वहां पर हमारे अधिकारी पहुंचकर क्राप कटिंग के दौरान ग्रामीणों व कृषको को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यह संकल्प दिलाया जा रहा है कि हम सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें और एक जून को अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा बताया गया कि इसी तरह कार्यक्रम जनपद के समस्त विकास खण्डो विभिन्न तिथियां में आयोजित होने जा रहा है यह एक अभिनव प्रयोग है इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी तथा लोग प्रेरित होकर के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया तथा मतदान जागरूकता के गीतों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। कार्यक्रम में क्वार्डिनेट स्वच्छ भारत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण पंचायती राज के द्वारा कार्यक्रम का संचालन इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में मण्डलायुक्त व राजस्व अधिकारियों की बैठक कर कार्यो की समीक्षा कर ली जानकारी

मीरजापुर। अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश डाॅ रजनीश दूबे ने भ्रमण के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अन्य सभी राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व कार्यो के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके पूर्व अध्यक्ष द्वारा कमीशनरी व कलेक्ट्रेट बार एशोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक कर राजस्व अधिनियम के बारे में व अधिवक्ताओं समक्ष आने वाली समस्याओं व सुझावों के सम्बन्ध में वार्ता की।

समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व वसूली पर विशेष बल दिया जाए। सभी उप जिलाधिकारी अपने तहसील अन्तर्गत 10 बड़े बकायेदारो की सूची बनाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए यदि आवश्यकता हो तो उन्हें तहसील के हवालात में भी रखा जाए। चल सम्पत्तियों के नीलामी करने का भी निर्देश दिया।

उन्होेंने कहा कि उप जिलाधिकारी व तहसीलदार का मुख्य कार्य राजस्व वसूली बढ़ाना तथा बकायेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करना एवं मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशि किया कि पुराने राजस्व वादों के साप्ताहिक तिथि लगाकर निस्तारण कराये। सरकारी जमीनो पर कब्जा करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही तथा धारा-116, 107, 144 आदि मुकदमों में मौके पर पहुंकर दोनों पक्षो के बीच बनाय लेते हुये निस्तारण सुनिश्चित कराए।

उन्होंने सभी नये उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को राजस्व मैनुअल का अध्यन करने निर्देश देते हुये कहा कि जमीनो के मामलों में राजस्व अधिकारी संवेदनशील बने अवैध रूप से कब्जा कर रजिस्ट्री कराने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे तथा स्टाम्प विभाग के उप निबन्धक भी समय-समय पर रजिस्ट्री होने वाले जमीनों का मौके पर जाकर परीक्षण भी करें। कोर्ट केशो के निस्तारण में सत्त प्रयास किये जाए, ई खतौनी, ई पड़ताल, खतौनी पुर्ननिर्धारण, अंश निर्धारण आदि क्रियान्वयन नियमानुसार समय पर किया जाए। घरौनी के मामले में भी प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्रगति लायी जाए।

उन्होंने कहा कि आगामी 10 जून से सीमा स्तम्भ लगाने के लिये अभियान चलाया जायेगा जिसमें सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार अभियान चलाकर पूर्ण करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, सभी जिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित रहें।

अध्यक्ष, राजस्व परिषद ने तहसील मड़िहान का किया निरीक्षण ,10 बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश

मीरजापुर । अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश डॉ रजनीश दूबे ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान सबसे पहले विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जिालधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुष्प गुच्छ व देवी चित्र भेटकर स्वागत व अभिनन्दन किया। तत्पश्चात तहसील मड़िहान पहुंचकर तहसील परिसर, परिसर में स्थित कार्यालयों व तहसील के अभिलेखागार, न्यायालयों आदि के कार्यो का निरीक्षण किया गया।

तहसील परिसर के निरीक्षण के दौरान उपस्थित वादकारियों से वार्ता भी गयी जिसमें वादकारियों द्वारा बताया गया कि परिसर में पेयजल की समस्या है अध्यक्ष ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिये उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि परिसर में एक ओवरहेड टैंक निर्माण अथवा तात्कालिक व्यवस्था में सिटेक्ट का एक बड़ा टैंक रखकर उसे आरओ से कनेक्ट करें तथा जल जीवन मिशन से टैंक में कनेक्शन कराते हुये पेयजल की समस्या दूर करायें। परिसर में स्थित खाद्य एवं रसद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान राशन वितरण, पात्र गृहस्थी कार्डो की संख्या तथा उसके सापेक्ष वितरण की स्थिति आदि पत्रावलियों का निरीक्षण कर देखा गया तथा वितरण प्रमाण पत्र का भी निरीक्षण करते हुये कहा कि इसका रजिस्टर बनाया जाए ताकि किसी के द्वारा इसे सत्यापित किया जा सकें। उन्होंने आईजीआरएस में प्राप्त राशन न मिलने की शिकायतों के निस्तारित प्रार्थना पत्रो को आधे घण्टे के अन्दर उप जिलाधिकारी से सम्बन्धित शिकायतकर्ता से वार्ता कर सत्यापित कर अवगत कराने का निर्देश दिया।

तहसील हवालात के निरीक्षण कर परिसर के बाहर प्रकाश व्यवस्था तथा नये निमार्णाधीन हवालात को कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग से पूर्ण कराने निर्देश उप जिलाधिकारी को दिया गया। तहसील के उप जिलाधिकारी न्यायालय के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित पेशकार के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरतने तथा कई पत्रावलियों को मुकदमों के निस्तारण के बाद रजिस्टर पर अंकित न करने पर प्रतिकूल प्रविष्ठ देने का निर्देश दिया तथा पांच वर्ष से अधिक डब्लूएस, धारा-144 सहित अन्य कई लम्बित मुकदमों को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उप जिलाधिकारी मड़िहान से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये निर्देशित किया कि पांच वर्ष से अधिक लम्बित वादो का साप्ताहिक तिथि निर्धारित करते हुये 31 मई 2024 तक निस्तारण कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान पांच वर्ष से अधिक कुल 6 मुकदमें तीन निस्तारित पाया गया तथा तीन को तत्काल निस्तारण के निर्देश देते हुये तहसीलदार न्यायालय के कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। न्यायालयों में गौशवारा बनवाने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान दुघर्टना बीमा में क्षतिपूर्ति, अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें 1359, 1293 आदि पत्रावलियों को देखकर उसे स्कैन कराकर संरक्षित करने का निर्देश दिया। इस दौरान नजारत अनुभाग में रजिस्टर-4 का भी निरीक्षण किया गया। संग्रह अभिलेखागार में निरीक्षण के दौरान डब्लूबीएन के द्वारा बैंक वसूली हेतु डिमांड आदि न भेजने, अमीनो के उपार्जित अवकाश व चढ़ाये जाने अन्य कार्यो में लापरवाही बरतने पर डब्लूबीएन से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये एक सप्ताह के अन्दर समस्त पत्रावलियों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया।

राजस्व वसूली की जानकारी लेते हुये उप जिलाधिकारी मड़िहान को निर्देशित किया कि 10 बड़े बकायेदारो की सूची बनाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। इस दौरान बैंको के द्वारा भेजे गये आरसी की वसूली न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहें।

बाणसागर नहर में डूबने से किशोरी की मौत

मीरजापुर। बाणसागर नहर में डूबने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। हलिया थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी अमरनाथ कोल की 14 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी घर से लगभग 200 मीटर दूर बाणसागर स्थित नहर में गुरूवार को दोपहर स्नान के लिए गई थी। उसी दौरान पैर फिसलने से डूब गई। राहगीरों ने नहर में उतराया शव को देखकर परिजनों को सूचना दिया।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दिया। जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस डेट बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। मृतक किशोरी छह बहनों तथा दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजर करता है। बाणसागर का पानी मेजा बांध के लिए छोड़ा जा रहा है नहर में अधिक पानी होने के कारण डूबने से मौत हो गई। किशोरी तैरना नहीं जानती थी। बाण सागर नहर में नौ फिट पानी चल रहा था।

मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। माता कुल दुलारी का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज मतवार रवि प्रकाश ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पीएम के लिये भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि बाणसागर नहर में नहाने गयी थी कि डूबने से किशोरी की मौत हो गई है मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेजा दिया गया है।

रवि प्रकाश यादव बने रालोद युवा के प्रदेश सचिव

मीरजापुर। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर रवि प्रकाश यादव को लोकदल युवा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है।

उक्त मनोनयन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने की है। रवि प्रकाश यादव मीडिया के क्षेत्र से आते हैं वह काफा लंबे समय से राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े हुए हैं।

उनके मनोनयन पर दल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों सहित उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में दल का विस्तार और मजबूरी मिलेगी।

पांच छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा में चयन होने पर क्षेत्र के लिए हर्ष का माहौल

मीरजापुर। जिले के सुदूर क्षेत्र के लालगंज तहसील अंतर्गत कोटा शिव प्रताप सिंह में स्थित यूओ कान्वेंट स्कूल के पांच छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर स्कूल के प्रबंधक सहित अध्यापक, अध्यापिकाओं ने खुशी जाहिर करते हुए अपने स्कूल में "महागौरी" की आराधना किया।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में अनुप्रिया पटेल पुत्री रमाकांत सिंह निवासी तिलांव, मनीष गुप्ता पुत्र कैलाश नाथ गुप्ता निवासी कोटा चौदहवां, निधि पाल पुत्री जगदीश प्रसाद पाल निवासी बिजुरी, लव गुप्ता पुत्र सुनील कुमार गुप्ता निवासी चौदहवां, नेहा कुमारी पुत्री राम सिंह निवासी बौंडरा तथा छठे नंबर के छात्र वैभव प्रताप पुत्र राज बहादुर निवासी विशेषरपुर जो कक्षा तीन तक अध्यनरत थे इन छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया।

स्कूल के प्रबंधक ओमकार नाथ पाण्डेय के कुशल निगरानी में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के अध्ययन अध्यापन को मेहनत के साथ हर क्षेत्र में आगे निखारते हुए उन्हें इस मुकाम तक लाकर खड़ा किया। जो आज बच्चों ने अपने लक्ष्य को पूरा करने के प्रथम और कठिन पड़ाव को पार कर जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा, मीरजापुर में प्रवेश प्राप्त किया।

स्कूल के 5 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्षेत्र के प्रभाशंकर दुबे, अभय तिवारी, मिथिलेश तिवारी, अरुण कुमार, तुफानी लाल यादव, अशोक, झल्लू आदि लोगों ने विद्यालय के प्रबंध संचालक की प्रशंसा करते हुए प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को आशीर्वाद दिया।

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

मिजार्पुर। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर देश का भव्यतम शोभायात्रा मिजार्पुर मे 17 अप्रैल को मिजार्पुर नगर में निकलेगा। रविवार को रामभक्तो द्वारा बाईक जनजागरण यात्रा निकालने के बाद सोमवार को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की पत्नी श्रीमती रीतु गुप्ता, महिला प्रमुख दीपा ऊमर एवं महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल के नेतृत्व मे स्कूटी जनजागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से निकाली गयी। सिर पर केसरिया साफा धारणकर रामकाज में निकली महिलाओं ने धर्मध्वजा फहराते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर चक्रमण किया।

नारी शक्ति के जय घोष पर लोगों ने आराध्य श्रीराम को नमन वन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल द्वारा मातृशक्तियो को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित करने के उपरान्त उद्बोधन के साथ किया गया। उन्होने कहाकि भगवामय मातृशक्तिओ की यह संख्या शोभायात्रा को भव्यता और दिव्यता प्रदान करेगी।

महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल ने बताया कि मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 17 अप्रैल को भव्य शोभयात्रा निकाली जायेगी, जिसमें हम सभी के आराध्य भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने का निमन्त्रण देने निकले हैं। सभी लोग भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर इसे और भव्य स्वरूप प्रदान करें।

नवरात्रि में शक्ति स्वरूपा महिलाओं ने जय श्रीराम का जयघोष कर भगवान को नमन किया। महिलाओं की जन जागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से आरम्भ से हुई जो संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज, भैंसहिया टोला होते संगमोहाल हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा में वीना सिंह, प्रेमलता दूबे, डाली अग्रहरि, मंजूलता चौबे, कविता कसेरा, प्रिया केसरी, साधना गुप्ता, सूर्या दूबे, ऊमा बरनवाल, भावना बरनवाल, मनीषा रस्तोगी, मंजू जायसवाल, सीमा खत्री, गुंजन गुप्ता, रेखा गुप्ता, पूनम केसरी, शिप्रा गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, विष्णुकांती, पार्वती गिरी, पूजा नरेश यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यात्रा के दौरान व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विहिप अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल, मंत्री आनंद सिंह, कार्यक्रम संयोजक मयंक गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी रविशंकर साहू, कोषाध्यक्ष राज माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरि, शिवांशु सिंह, गोपाल केसरवानी, आदि दायित्व निर्वहन में जुटे रहे ।

मीरजापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में लगी आग, भैंस की जलकर हुई मौत



मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के पथरही बरेज गांव में सोमवार दोपहर मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक भैंस की जलकर दर्दनाक मौत हो गई और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पथरही बरेज गांव निवासी किसान राम अधार चौरसिया अपने पक्के मकान के सामने बने रिहायशी मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। किसान के शोरगुल मचाने पर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक मड़हे में बंधी एक भैंस की जलकर मौत हो गई। 

गृहस्वामी राम अधार ने एक भैंस को रस्सी खोल बाहर निकाला जिससे वह भी आंशिक रूप से झुलस गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया ने आग के विकराल रूप धारण करने पर तत्काल फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। संयोग ठीक था कि गड़बड़ा धाम में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आधे घंटे में मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड कर्मी ग्रामीणों संग आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंचे एस आई भरत राय व हल्का लेखपाल प्रतीक्षा पांडेय ने घटना की जांच पड़ताल की। 

गृहस्वामी राम अधार चौरसिया ने बताया कि आग की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई करीब बीस बोझ बगल के खेत में रखा गेंहू का बोझ जल गया मड़ाई कर मड़हे में रखा करीब बारह कुंतल गेहूं,दो कुंतल सरसों दो कुंतल चना जलकर राख हो गया।आग की चपेट में आने से खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल आदि जलकर राख हो गया। संयोग ठीक था कि आग बुझाने के लिए ग्रामीण पहुंच गए थे नही तो आग की चपेट में आकर अगल बगल खेतों में खड़ी गेंहू की फसल राख हो जाती।

अवैध शराब के लिए सरनाम राजगढ़ अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर छापा

मीरजापुर। आबकारी विभाग की टीम एवं राजगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब कारोबार का प्रमुख अड्डा बन चुके राजगढ़ थाना क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में औचक छापेमारी कर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही कई भट्ठियों की तोड़फोड़ गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने एक को मौके से गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने के कारोबारियों में हडकंप मचा रहा। 

जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ पांडे के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत के नेतृत्व में विभागीय टीम एवं स्थानीय पुलिस ने पहले राजगढ़ बाजार के कंजड़ बस्ती स्थित लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार करने वालों के अड्डों पर छापेमारी की। यहां से आबकारी टीम ने करीब 450 किग्रा लहन,15 लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही साथ 15 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। इसके उपरांत आबकारी विभाग की टीम राजगढ़ एवं नदिहार स्थित रेलवे लाइन के समीप चिह्नित स्थानों और झाड़ियां में छुपा कर रखे गए अवैध शराब को बरामद किया। जिसे मौके पर ही टीम द्वारा नष्ट कराया गया। 

छापेमारी के दौरान टीम ने एक लोगों को भी धर दबोचा। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंग धारा में मामला पंजीकृत किया गया। आबकारी विभाग के इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मचा रहा, पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जहां पर स्थानीय पुलिस एवं आबकारी विभाग की नजर उन तक नहीं पहुंच पा रही है। 

टीम में आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत, आलोक सिंह, विजय, गुलाब पत्ती के अलावा राजगढ़ थाना पुलिस की टीम भी शामिल रहे।

आनंद अमित को मिला साहित्य संवर्धन संस्थान, जसरा प्रयागराज का जीआर प्रजापति साहित्य सम्मान

मिर्ज़ापुर। आनंद अमित को साहित्य संवर्धन संस्थान जसरा-प्रयागराज (रजि०) के तत्वावधान में आयोजित जसरा साहित्य महोत्सव 2024 में जी. आर. प्रजापति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मंचासीन मुख्य अतिथि : डॉ० शिव गोपाल मिश्र, प्रधानमंत्री विज्ञान परिषद प्रयाग, विशिष्ट अतिथि : डॉ० के० बी० पाण्डेय, अवकाश प्राप्त अध्यक्ष-लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश, डॉ० एम० गोविन्द राजन, हिन्दी तमिल विद्वान (चेन्नई एवं प्रयागराज), डॉ० दयाराम मौर्य 'रत्न', वरिष्ठ साहित्यकार एवं संरक्षक 'नई आवाज़' पत्रिका, डॉ० शिवशंकर मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी, जनता महा. अजीतमल, औरैया व अध्यक्षता कर रहे सन्त सत्यानन्द त्यागी, कबीर आश्रम, करमा-प्रयागराज और रामलखन प्रतापगढ़ी ने प्रदान किया। कार्यक्रम स्थल पर पुस्तक बिक्री स्टाल, वर्मी कम्पोस्ट प्रदर्शनी, कला प्रदर्शनी तथा मधुमक्खी पालन प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी। कार्यक्रम का संचालन लखन प्रतापगढ़ी और शंकर लाल मंजूर ने संयुक्त रूप से किया।

आनंद अमित को यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया। आनंद अमित मिर्ज़ापुर में सात वर्षों से कार्यरत हैं। इनकी पाँच पुस्तकें- 1.आनंद रस (काव्य संग्रह), 2. भोर के चिरई (भोजपुरी कविता संग्रह), 3. रेलवे फाटक (कहानी संग्रह) 4. गुलाब दूँ किसे-किसे (ग़ज़ल-संग्रह) 5. सुनकर मेरे गीत चले जाना (गीत-संग्रह) प्रकाशित हो चुकी हैं। इनकी रचनाएँ एक दर्जन से ज्यादा साझा संकलनों में संकलित हैं साथ ही कई पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं। इन्होंने कई पुस्तकों का सम्पादन किया है और भूमिकाएं भी लिखी हैं।

आनंद अमित को मिर्जापुर के साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, अधिदर्शक, डॉ रमाशंकर सिंह यादव, डॉ सुधा सिंह, नंदिनी वर्मा, अरविंद अवस्थी, शुभम श्रीवास्तव ओम, मुहिब मिर्जापुरी, हसन जौनपुरी, केदारनाथ सविता, डॉ अनुराधा ओस, अनिल यादव, इला जायसवाल, सारिका चौरसिया, अमरनाथ सिंह, आनंद केसरी, सृष्टि राज, पूजा यादव और समाजसेवी संतोषी निषाद आदि ने बधाई दी है।