/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, पुलिस की गोली लगने से सोना लूट कांड का मास्टर माइंड अनुपम झा घायल muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, पुलिस की गोली लगने से सोना लूट कांड का मास्टर माइंड अनुपम झा घायल

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सोना लूट कांड का मास्टर माइंड अनुपम झा का पुलिस ने किया एनकाउंटर है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस अभिरक्षा से भागने के दौरान पुलिस ने अनुपम झा को गोली मारी है। जिसमे दो गोली पैर में लगी है। गोली लगने से घायल अनुपम को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

बता दें वैशाली जिला के राजापाकर का रहने वाला रिपु झा उर्फ अनुपम झा सदर थाना क्षेत्र में एक ज्वैलरी शॉप में लूट में वांछित था। जिसके बाद से पुलिस ने उसके ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित किया था। 

रिपु झा उर्फ अनुपम झा को जम्मू से गिरफ्तार कर लाने के दौरान फकुली थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*घर-घर जाकर चमकी बुखार से बचाव का जानकारी देंगी आशा कार्यकर्ता

मुजफ्फरपुर : जिले के कुढ़नी में चमकी बुखार से बचाव को लेकर आशा घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देंगी। 

इसको लेकर गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुढनी पर आशा को रजिस्टर के संग घर - घर बाटने को लेकर जागरूकता पम्पलेट दिया गया। इतना ही नहीं सभी आशा के चमकी बुकार से अपने क्षेत्र को बचाये रखने को लेकर कीट के तौर पर दस ओआरएस का पैकेट व पारासिटोमोल टैबलेट व सीरप दिया गया। 

बताया गया कि पम्पलेट को हर घर में लोगों को समझा कर देना है। उनसे रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी लेना है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नेपाल से आए पूर्व केंद्रीय मंत्री‌‌ का पुरोहित महासभा ने किया स्वागत, बाबा गरीबनाथ का दर्शन कर किया पूजन

मुजफ्फरपुर : नेपाल के पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल कुमार झा मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां‌ बाबा गरीब नाथ का विधिवत पूजा अर्चना किया। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच सामाजिक रिश्ता बहुत पुराना है। बाबा पशुपतिनाथ और मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ के दर्शन से श्रद्धालुओं को हर मनोकामना पूर्ण होती है। ‌

बताया कि भारत नेपाल के बीच जो बेटी रोटी रिश्ता है ।दूसरे देश के साथ नहीं हो सकता है। कहा का बाबा गरीबनाथ के दर्शन के लिए हर साल नेपाल के श्रद्धालु आते हैं। इसके साथ श्रद्धालु अरेराज में बाबा सोमेश्वर नाथ का भी दर्शन करते हैं। यहां से श्रद्धालु नियमित बाबा पशुपतिनाथ का दर्शन करने जाते हैं।  

बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर के प्रधान पुजारी व‌ चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने उन्हें माला पहनकर अंग वस्त्र देकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अखंड भारत पुरोहित महासभा की और से सम्मान पत्र व अंग वस्त्र दिया गया। 

महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने उनका स्वागत किया।‌ इस मौके पर समाजसेवी सुमणकांत झा‌, राम बालक भारती, व‌दअन्य उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव सहित तीन पर मुकदमा दर्ज, जाने वजह

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव चिन्ह को लेकर VIP के सुप्रीमो मुकेश सहनी की मुश्किलें बढ गई है। मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव सहित तीन के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है। 

दरअसल नाव छाप चुनाव चिन्ह को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मामला दर्ज कराया है। 

आपको बता दें कि भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कई धाराओं में मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।

अधिवक्ता सह भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि जब चुनाव आयोग द्वारा उनको कोई दूसरा चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है तो फिर नव छाप को लेकर हर जगह प्रचार प्रसार क्यों कर रहे है। 

कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 27अप्रैल को अगली तारीख मुकर्रर की है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ब्रेकिंग न्यूज : वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी के उपर मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा

मुजफ्फरपुर : अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के ऊपर मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

नाव छाप चुनाव चिन्ह को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है मामला।

भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कई धाराओं में कोर्ट में दर्ज कराया है मुकदमा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर का मैठी प्रकरण : पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अब आमरण अनशन शुरू

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट प्रखंड के मैठी में बीते तीन अप्रैल को रात के अंधेरे में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट और बर्बरता का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के कई गांव के लोगो ने जहां एक तरफ वोट बहिष्कार के तरफ कदम बढ़ाया है। वही दूसरी ओर इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नही होने पर घटनास्थल पर ही आज से आमरण अनशन शुरू किया गया है। 

बता दें कि घटना के बाद मैठी फॉर जस्टिस मुहिम की शुरुआत की गई, जिसके तहत "गायघाट थानेदार बर्खास्त और न्याय नहीं तो वोट नही" के बैनर भी लगाए गए।

आपको बता दें कि मैठी प्रकरण में बिहार चुनाव आयोग ने संज्ञान तो लिया है। विशेष सचिव सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार आलोक रंजन घोष ने पत्र के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को मैठी की घटना में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। 

हालांकि अबतक इस मामले में कोई कार्रवाई नही होने पर घटनास्थल पर ही पीड़िता के समर्थन में आमरण अनशन शुरू किया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में प्रांतीय मानक परिषद कार्यकर्ता बैठक का हुआ आयोजन, आगामी योजना एवं विगत कार्यों की व्यापक रूप से हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : प्रांतीय मानक परिषद के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह की अध्यक्षता में भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सदातपुर ,मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ताओं की की आयोजित की गई। जिसमें लोक शिक्षा समिति के मानक परिषद के प्रांतीय संरक्षक ललित कुमार राय, प्रांतीय प्रमुख विश्व बिहारी श्रीवास्तव, सह प्रमुख लखींद्र कुमार सिंह एवं सभी प्रांत के मूल्यांकनकर्ता एवं लोक शिक्षा समिति के सभी पूर्णकालिक उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में आगामी योजना एवं विगत कार्यों की व्यापक रूप से चर्चा की गई। प्रांतीय टोली एवं मूलांकित होने वाले विद्यालयों की सूची तैयार की गई।

प्रांतीय संरक्षक ललित कुमार राय ने मानक परिषद की बैठक की महता पर प्रकाश डाला एवं प्रदेश सचिव ने सभी मूल्याकंताओं को निष्पक्ष भाव से मूल्यांकन करने की सलाह दी। प्रांतीय टोली में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को भी मानक परिषद टोली में जोड़ा गया।

डॉक्टर दया निधि बेगूसराय, ओमप्रकाश दुबे सिवान, राजेश्वर मुजफ्फरपुर, आशुतोष दास एवं वीरेंद्र मेहता पूर्णिया से जैसे लोगों का सहयोग इस अपेक्षित टोली में मिलने वाला है। प्रांत की टोली वर्ष में एक या दो बार अपने कार्यों की समीक्षा करेगी।

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ATM के AC में शॉट सर्किट से लगी आग सूझ बूझ से आग पर पाया गया काबू*

मुजफ्फरपुर : जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ABC टॉवर के SBI ATM के AC में काम करने के दौरान आग लग गई। ATM के AC में शॉट सर्किट से लगी आग सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया। यह घटना उस वक्त घटी जब ATM के अंदर AC का मिस्त्री काम कर रहा था। उसी दौरान शॉट सर्किट हुआ और आग लग गयी उस दौरान ATM के मिस्त्री के साथ ATM का गार्ड भी वहाँ मौजूद था। ATM वाला रूम धुंआ धुंआ होने लगा। फिर ATM मरम्मत करने वाला मेकैनिक ने सबसे पहले बिजली के मेन स्विच को ऑफ किया। फिर चाय वाले के पास से बाल्टी का पानी लिया उससे आग फैलने से रोका गया। फिर धीरे धीरे पूरे आग पर काबू पाकर मौके पर मौजूद मिस्त्री और एटीएम के गार्ड ने राहत की सांस ली। हालाकि इस घटना के दौरान किसी प्रकार को कोई क्षति नही हुआ और एटीएम सुरक्षित काम भी कर रहा है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर के विकास को संवारने के लिए जनता का सहयोग लेंगे,डॉक्टर राज भूषण निषाद


आज कैरियर मेकर, कलमबाग रोड,मुजफ्फरपुर के परिसर में ब्रह्मर्षियो की बैठक भाजपा प्रत्यासी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के साथ हुई।

बैठक में 100 से अधिक लोग उपस्थित थे।डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के अलावा ब्रम्हर्षि विकास संगठन, मुजफ्फरपुर के संरक्षक श्री सी पी सिंह जी, अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह,महासचिव श्री सुनील कुमार,संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, भाजपा लोकसभा प्रभारी श्री रत्नेश प्रसाद सिंह मंच पर विराजमान थे।

श्री उपेंद्र कुमार,संचालक,कैरियर मेकर ने शाल और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,अमित कुमार,मीडिया प्रभारी सह युवा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामदयालु मंडल ने माला से स्वागत किया।

सभा को संचालित करते हुए ,महासचिव श्री सुनील कुमार ने ब्रह्मर्षियो के समस्यायों, उपेक्षाओं,अवश्यकताओ से प्रत्यासी को अवगत कराया।

_ सर्व प्रथम विगत वर्षो में सांसद और उनके पिता के द्वारा मुजफ्फरपुर के विकास को शून्य पर पहुंचाने, ब्रह्मर्षियो के प्रति नकारात्मक विचार और कार्य,संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए वर्तमान प्रत्यासी शंकाओं का समाधान के साथ अपेक्षाओं पर कितना उतरेंगे ,का प्रश्न किया गया।

_ भाजपा सरकार में आने पर 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी देशवासियों को बिना आय,जाति का ध्यान रखते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनवायेगी ।ऐसी घोषणा संकल्फ पत्र में आया है।

प्रत्यासी से अनुरोध किया गया कि एक्सीडेंट वाले सभी मामले को अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले।और सभी हॉस्पिटल अनिवार्य रूप से चिकित्सा करे जिसका भुगतान,सरकार करे।

__ E w s को और विस्तृत रूप दिया जाए।

___ कोऑपरेटिव खेती, कैश क्रॉप खेती को बढ़ावा दिया जाए।मनरेगा को खेती से भी जोड़ा जाए।

__ रोजगार पड़क शिक्षा को सस्ता और सुलभ किया जाए।

_ मंत्रालय,विभागो के गैर जवाबदेह अधिकारियों को चिन्हित कर उचित करवाई किया जाए।

_ जाति गत भेदभाव करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उपयुक्त करवाई का प्रावधान बने।

_ वरिष्ठ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाया जाए।

प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद ने सभी ब्रह्मर्षियो को आश्वस्त किया की कोई भेद भाव नही होगा।जिस दिन भेदभाव का आरोप लगेगा मैं त्याग पत्र दे दूंगा।

मुजफ्फरपुर की माटी ही मेरी माटी है।देश मेरी मां है।मुजफ्फरपुर के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हुए,आप सबका सहयोग मिले तो।संकल्प लेता हू कि मुजफ्फरपुर की प्रतिष्ठा पुनर स्थापित करूंगा।

सनातन की रक्षा करूंगा,मानवता महत्वपूर्ण होगा,जाति नही।

यह देश सभी का है,सभी का सामान अधिकार है,और सबको साथ लेकर ही चलूंगा।

श्री सी पी सिंह ने जो उनके गृह क्षेत्र में कार्य किया है,उनके बेदाग चरित्र ,कृतृत्व,और सेवा पर प्रकाश डाला।अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह ने कहा कि आदरणीय जोर्ज साहेब के बाद इतना सरल,पढ़ा लिखा, मानवतावादी, विकास पुरुष ,उम्मीदवार के रूप में पहली बार मुजफ्फरपुर को मिला है।

सभी ने एक स्वर में जीत कि शुभकामना दिया।

भाग लेनेवाले में प्रमुख रूप से श्री हरी राम मिश्रा,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह,श्री दयाशंकर प्र सिंह उर्फ कुंवर जी,डॉक्टर राजेश कुमार_सर्जन,श्री के के चौधरी,भारत विकास परिषद _ प्रसिद्ध चार्टर अकाउंटेंट,,डॉक्टर नवनीत शांडिल्य,फिजियोथेरेपी,श्रीमती कोमल सिंह,महामंत्री,महिला मंच,भाजपा,श्री महेश प्र सिंह,श्री प्रसून कुमार,श्री राजीव कुमार, इत्यादि प्रमुख थे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की हुई बैठक, डीएम ने दिए कई सख्त निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक समाहरणालय सभागार में हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अभियंताओं को अपने-अपने विभाग के कार्य में तेजी लाने तथा प्राक्कलन के अनुरूप सभी कार्य का निष्पादन पूरी जवाबदेही एवं गुणवत्ता से ससमय पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। 

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण, बिजली ,राष्ट्रीय उच्च पथ, भवन निर्माण, पुल निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, एलएईओ, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल आदि की योजनाओं की समीक्षा की गई। 

ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने मुरौल अंचल के अंतर्गत मौजा बसंतपुर बखरी तथा मीनापुर अंचल के अंतर्गत मौजा माधोपुर बंसवन सहित भू अर्जन के अन्य मामलों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करते हुए कैंप मोड में भुगतान की कार्रवाई पूरा करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया। साथ ही मोतीपुर बरूराज पथ,राजेपुर करचोलिया पथ, मीनापुर टेंगराहा पथ, अखाड़ा घाट जीरो माइल सड़क , गरहां- हथौड़ी पथ में पुल के एप्रोच पथ का निर्माण आदि में भूमि से संबंधित अथवा अन्य मामलों का निपटारा करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके लिए एसडीओ डीसीएलआर से समन्वय स्थापित कर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्य में प्रगति लायेंगे।

पथ निर्माण विभाग अंतर्गत पथ प्रमंडल एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता बैठक से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए । निर्वाचन कार्य की जवाबदेही एवं सरकारी कार्य की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण करने तथा वेतन स्थगित करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अनाधिकृत अधिकारी अथवा कर्मी बैठक में भाग नहीं लेंगे।

उन्होंने ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती कार्य के प्रति संवेदनशील होने तथा तय समय सीमा में ही निर्माण/ मरम्मती का कार्य पूरा करने का निर्देश अभियंताओं को दिया।

भगवानपुर में नाला की मरम्मती का कार्य पूरा करने हेतु जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद साइट इंजीनियर को परियोजना निदेशक से बात करने एवं अति शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में साइट इंजीनियर ने परियोजना निदेशक से बात कर अप्रैल माह में ही मरम्मती का कार्य पूरा कर लेने हेतु आश्वस्त 

किया।

बुडको द्वारा बीबीगंज में नाला निर्माण कार्य को तीव्र गति से प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने हेतु माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया।

इंडियन ऑयल के अधिकारी ने बीछे हुए एलपीजी पाइपलाइन के पास कुछ जगहों पर बिजली का पोल होने की शिकायत की तथा सुरक्षा मानक के दृष्टिकोण से अनुचित बताया । साथ ही जिलाधिकारी से हटवाने का अनुरोध किया । जिलाधिकारी ने सुरक्षा मानक की गंभीरता को देखते हुए अपर समाहर्ता आपदा से समन्वय स्थापित कर निष्पादन का निर्देश दिया।

मुजफ्फरपुर सुगौली दोहरीकरण रेल परियोजना के लिए जल संसाधन एवं रेलवे के उच्च स्तर पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है। शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी सहित तकनीकी विभागों के अभियंतागण मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी