/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz शंकरगढ़ क्षेत्र में ध्वस्त हुई शिक्षा व्यवस्था,खण्ड शिक्षा अधिकारी पटरी पर लाने में नहीं दिखा रहे हैं कोई दिलचस्पी Prayagraj
शंकरगढ़ क्षेत्र में ध्वस्त हुई शिक्षा व्यवस्था,खण्ड शिक्षा अधिकारी पटरी पर लाने में नहीं दिखा रहे हैं कोई दिलचस्पी

विश्वनाथ प्रताप,भीरपुर,प्रयागराज । शंकरगढ़ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हुई क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का स्तर इतना ज्यादा गिर चुका है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को अपने विद्यालयों का नाम भी नहीं है।

पता यहां तक की बच्चों को दिन और तारीख का भी नहीं है कोई जानकारी।लोगों की माने तो शंकरगढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी के लापरवाही के चलते क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का स्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है कुछ स्कूलों में तो शिक्षक भी समय से नहीं आते वहीं कुछ स्कूलों में तैनात शिक्षक हमेशा अपने विद्यालय से रहते हैं ।

गायब सूत्र बताते हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी के मास्टरमाइंड कार खास लापरवाह शिक्षकों को बाकायदा खण्ड शिक्षा अधिकारी से मैनेज करवाते हैं।

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पुलिस आयुक्त ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने का दिया निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह,बडोखर,प्रयागराज। पुलिस आयुक्त, प्रयागराज द्वारा मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को रवाना करने से पूर्व ब्रीफिंग कर सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देशित करते हुए बताया गया कि समस्त अधिकारीव कर्मचारीगण अपनी-अपनी निर्धारित बसों में टोलीवार बैठकर यात्रा करेंगे।

दौरान चुनाव ड्यूटी उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करेंगे तथा प्रथम चरण की ड्यूटी पूर्ण करने के उपरान्त दूसरे दिन रवाना होकर अगले चरण की ड्यूटी में सम्बन्धित जनपद पहुँचकर अपने आगमन की सूचना अंकित करायेंगे तथा जनपद में उपस्थित रहकर, जनपद की शांति एवं कानून-व्यवस्था ड्यूटी भी संपादित करेंगे।

कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने नियुक्ति जनपद वापस नही आयेगा और न ही अनुपस्थित होगा। सभी अपने-अपने शस्त्र एवं एम्यूनेशन की सुरक्षा के प्रति स्वयं उत्तरदायी होंगे।

पुलिस बल के प्रस्थान के समय फर्स्टऐड किट, ओ आर एस पैकेट, मॉस्किटो अगरबत्ती, लंच पैकेट व पानी की बोतल टोलीवार संख्या के अनुरुप प्रदान की गयी। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि यात्रा के समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो अपने पार्टी प्रभारी को अवगत करायेंगे।

समस्या निदान न होने पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं नोडल चुनाव अधिकारी तथा चुनाव सेल प्रभारी को अवगत करायेंगे। ब्रीफिंग में पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कृषि और किसान दोनों पर प्रकृति का कहर जारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, मेजा प्रयागराज। देखा गया है ,जहाँ 9-11 कुन्तल गेहूं की पैदावार आंकी जाती थी वही आज 2-4 कुन्तल प्रति बीघा पैदावार ने किसानों की कमर तोड़ दी है खाद बीज थ्रेसिगं और जुताई इतनी महंगी है कि पूछिये मत , लागत निकलना मुश्किल है वहीं जिन किसानों ने KCC बैंक से लोन लिया है उनका फसल बीमा तो बैंक काट लेती है पर मुआवजा दिलाने के नाम पर पीछे हट जाती है इंश्योरेंस कम्पनी भी कही दिखाई नहीं देती ,प्रशासन भी इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं करता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मानव श्रृंखला का फीता काटकर किया शुभारम्भ

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा के साथ सोमवार को कलेक्टेªट परिसर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु लगभग 400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, बाल विकास एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कतारबद्ध ढंग से बनाई गई मानव श्रृंखला का फीता काटकर शुभारम्भ किया व स्वयं मानव श्रृंखला में अन्य अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लोगो को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान किए जाने हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिए कलेक्टेªट परिसर से निकाली गयी बाईक मतदाता जागरूकता रैली व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं की पैदल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

बाईक रैली कलेक्टेªट परिसर से कटरा होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः कलेक्टेªट परिसर में समाप्त हुई एवं पैदल मतदाता जागरूकता रैली मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चैराहा होते हुए विकास भवन में समाप्त हुई। इसके साथ ही कलेक्टेªट परिसर में मतदाता जागरूकता रंगोली भी बनाई गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, बी0एस0 यादव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अपना मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम व गाजे बाजे के साथ मनाई गई अंबेडकर जयंती

विश्वनाथ प्रताप सिंह,यमुनपार प्रयागराज । त्योथर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर में के दिन अपना मंच डेमो क्रेटिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम व गाजे बाजे के साथ मनाई गई भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती जिसमें सभी लोगों ने बढ चढ़कर भाग लिया वहीं सभी लोगों ने भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए यह शपथ लिया कि आज और अभी से हम सभी लोग बाबा भीम राव अंबेडकर के विचारों का पालन करते हुए हम लोग अपना जीवन यापन करेंगे मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर गिरीश सिंह ने कहा कि आज हम सभी शपथ लेते हैं कि भारत का संविधान हम जन-जन घर घर पढ़ेंगे और उसका अखंड पाठ करेंगे।

वहीं अपना मंच डेमोक्रेटिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रज्जन कोल ने भी कहा कि आज फिर हमारा देश हमारा संविधान और हमारा पूरा पूरा सर्व समाज संकट के कगार पर आ खड़ा हुआ जिसके मुख्य कारण है

जातिवाद ,पूंजीवाद, और शिक्षा वाद, एडवोकेट रज्जन कोल का कहना है कि, शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा । मौके पर उपस्थित रहे अपना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रज्जन कोल, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट लवकुश गौड़ , वरिष्ठ समाजसेवी जिला प्रभारी शाहनवाज अंसारी , एडवोकेट अशोक धुरिया, प्रोफेसर डॉक्टर गिरीश सिंह, महा सचिव डॉक्टर सुग्रीव वर्मा उप महा सचिव डॉक्टर काशी वर्मा ,एड राज कुमार भोर्तिया ,जगदीश प्रसाद ,त्रिवेणी प्रसाद ,राम प्रताप केवट ,सीमा कोल , अनिता राज देवी ,आदि लोग शामिल होकर ,जय जोहार ,जय भीम का नारा लगाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

सपा से दो सप्ताह पहले कांग्रेस में आए उज्जवल रमण को इलाहाबाद से टिकट

प्रयागराज । कांग्रेस ने रविवार को इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वह दो अप्रैल को सपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे। अब सपा- कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। यहां से भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।

सपा और कांग्रेस में गठबंधन है। कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं। पार्टी 14 सीटों पर पहले ही उम्मीदवार उतार चुकी है। रविवार को 15वें उम्मीदवार के तौर पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह के नाम की घोषणा की गई। उज्जवल करछना से दो बार विधायक रहे और मुलायम सरकार में पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं। इनके पिता रेवती रमण सिंह सात बार विधायक और 2004 से 2014 तक इलाहाबाद से सांसद और 2016 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य रहे हैं।

मृतक शिक्षक के पिता को पेंशन न मिलने से दयनीय स्थिति फर्जी नामनी बनकर 19 लाख 64 हजार रुपए खाते से किया पार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव, प्रयागराज। कोराव तहसील क्षेत्र के शिव जियावन इंटर कॉलेज लेडियारी प्रयागराज सुरेश कुमार पुत्र रघुनंदन निवासी ग्राम भोगन तहसील कोरांव जनपद प्रयागराज के निवासी थे 17 जुलाई 2020 को गंभीर बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी और पत्नी नौकरी लगने के पहले ही अपने पति से संबंध तोड़कर चली गई थी और पीड़ित ने बताया कि मौत की खबर हमने अपने बहु को टेलीफोन से बताया था लेकिन बहु ने साफ मना कर दिया था की उनसे मेरा कोई रिश्ता नहीं है और पति-पत्नी दोनों का तलाक का ट्रायल मुकदमा सन 2011 से न्यायालय में चल रहा था फाइनल न होने से पहले ही गंभीर बीमारी के कारण शिक्षक सुरेश कुमार की मौत हो गई ।

इसी बीच में मृतक की पत्नी अधिकारियों की साठ, गाठ से पेंशन एवं वेतन दोनो उठा रही है जबकि ससुर के द्वारा विभाग में हलफनामा के तहत सुषमा के ससुर रघुनंदन का समझौता दिनांक 15 5 2023 को हुआ था पेन्शन हेतु रघुनंदन का खाता दर्ज कराया गया था विभाग के

अधिकारियों द्वारा 19 लाख 64,224 पेंशन एवं मृतक बीमा की रकम सुरेश की पत्नी सुषमा फर्जी नामनी बनकर समझौता के पहले ही दिनांक 16/02/2023/को शिक्षा विभाग की मिली भगत से पूरा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कराकर रकम को निकाल लिया था और बिचौलियों के बीच बन्दर बाट कर लिया और शिक्षा विभाग ने उसी पैसा का अधिकारियों के समक्ष पेन्शन हेतु रघुनंदन को देने का समझौता 15 5, 2023 को हुआ था लेकिन समझौता होंने से पहले 16 2 2023 को भुगतान बिचौलियों के सहयोग से खाते से रकम निकाल लिया गया है।

जबकि शासना आदेश के अनुसार पेंशन पिता या माता को देना चाहिए सर्विस बुक में नाम पिता रघुनंदन को बनाया गया एवं वेतन भोगी शिक्षा समिति लेडियारी एवं स्टेट बैंक लेडियारी बचत खाता में नॉमिनी पुत्र सुरेश ने अपने जिंदे रहते हुए अपने पिता रघुनंदन को नामित दर्ज कराया था। शिव जियावन इंटर कालेज लेडियारी के बाबू व प्रबंधक के द्वारा पैसे के लालच में पत्नी को फर्जी तरीके से पेंशन एवं वेतन का भुगतान करा दिया गया जबकि पिता की इस समय दैनिक स्थिति बनी हुई है यह जानकारी स्वयं भूक्त भोगी रघुनंदन के द्वारा बताया गया और भुक्त भोगी ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर जिला अधिकारी पुलिस कमिश्नर तक प्राथमिक शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे सुषमा पेंशन और वेतन दोनों उठा रही है इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रार्थी का पैसा दिलवाया जाए और सुषमा को नौकरी से बर्खास्त किया जाए।

प्रयागराज में चुनावी समीकरण को लेकर ऊहापोह की स्थिति कायम,बहुजन समाज पार्टी पर सभी पार्टियों की टिकी नजर

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव ,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां एक सत्ताधारी पार्टी ने नीरज तिवारी पूर्व कानून विधि व विधायक तथा गवर्नर रहे स्व केशरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र पर दांव लगाया जो अभी तक कोई चुनाव नहीं लडे़ है।

वहीं दूसरी ओर सपा व कांग्रेस गठबंधन से कुंवर उज्जवल रमण सिंह को टिकट देकर एक मजबूत उम्मीदवार पेश किया।जो स्वयं विधायक होने के नाते जनता से जुड़े होने का लाभ उठा सकते हैं और उनके पिता कुंवर रेवती रमण सिंह खुद सांसद रहे जिनके कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश कायम है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी होने के वावजूद भी कांग्रेसी अपनी उपेक्षा को लेकर उहापोह की स्थिति में है।जिनका सपा के कार्यकर्ताओं के साथ सम्बन्ध मधुर होता हुआ नहीं दिखाई देता।जिसका परिणाम आपस में बंटे बंटे हुए दिखाई दें रहें हैं।

अब आखिरी खिलाड़ी बहुजन समाज पार्टी पर सभी पार्टियों के नेताओं की नजरें टिकी हुई है। लोगों की मानीं जाय तो यदि बहुजन समाज पार्टी ने इस बार प्रयागराज से कुर्मी विरादरी से किसी को उम्मीदवार बनाया तो नेताओं की धड़कन की ही तेज नहीं होंगी बल्कि पैरों के नीचे जमीन खिसकने का भय बना हुआ है।कारण सत्ता दल से कुर्मी विरादरी की नाराजगी जहां जताई जा रही है वहीं बसपा की बेस बोट पलटती नहीं दिख रही। इस प्रकार सभी दल के नेताओं की नजर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पर टिकी है। परिणाम तो जनता तय करेगी आने वाले समय में सत्ता किसकी होगी या ऊंट किस करवट बैठेगा।

*झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी, नर्सिंग होम के एजेन्ट के रूप में कर रहे काम*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नगर पंचायत कोरांव में वर्तमान में दो सौ से अधिक झोलाछाप डॉक्टर जहां मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अयोध्या में प्रसिद्ध झोलाछाप डॉक्टर कमाल का इलाज कराने से पीछे नहीं हटता। इनमें से अधिकांश झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को अल्ट्रासाउंड व पथरी बताकर सम्बन्धित नर्सिंग होमो से कमीशन लेकर झूठे आपरेशन करवा देते हैं जिसका खामियाजा क्षेत्रीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

सभी नामी गिरामी नर्सिंग होमो में 20 से 30 प्रतिशत के कमीशन पर धड़ल्ले से व्यवसाय फल फूल रहा है। बगैर बिना किसी इमरजेंसी के भी कलयुग के डाक्टर कमीशन के लालच में मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ समीम अख्तर खान से बात करने पर बताया कि कुछ शिकायत मिलती है, किन्तु बिना उपजिलाधिकारी या सी एम ओ प्रयागराज से कोई लिखित आदेश मिलने पर ही कार्य वाही की जाएंगी। इतना ही नहीं यहीं हाल पैथोलॉजियो की ही है, जहां बगैर रजिस्ट्रेशन व डिग्री धारक ब्लड जांच के नाम पर खुलेआम वशूली जहां कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कहीं भी किसी सेन्टर पर कोई रेट लिस्ट नहीं है।जिसका खामियाजा यहां के गरीब क्षेत्रीय मरीजों को उठाना पड़ रहा है, और दूसरे दवाएं देकर विमारी को बिगाड़ने के साथ ही साथ शारीरिक व मानसिक तथा आर्थिक शोषण कर रहे हैं। किन्तु उच्चाधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है नहीं कभी किसी की जांच की गई और नहीं कार्रवाई ही।

*रत्यौरा से आज निकलेगी जयभीम शोभायात्रा,13अप्रैल को बड़ोखरा से निकलेगी शोभायात्रा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कोरांव तहसील के बडोखरा रत्योरा से निकलेगी जयभीम शोभायात्रा। विगत वर्ष कि भांति बाबा साहब डा भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस की पूर्व दिवस यानी 13 अप्रैल को जयभीम शोभा की रत्यौरा से प्रारंभ होगी जो की कोरांव तिराहा होते हुए खजुरी,शैंभा,दर्शन और भगेसर से अरुआरी नहर पुलिया पर समापन होगा।

जयभीम यात्रा के संस्थापक दिनेश चौधरी ने कहा कि इस बार चुनाव को देखते हुए यात्रा के रूट को काफी कम किया गया है यात्रा शामिल हो बहुजन समाज के लोगों सांति व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया।

जयभीम यात्रा के अध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा और आयोजक अमित जैसल ने कहा कि कार्यक्रम शोभा यात्रा में बाबा साहब और माता रमाबाई और भगवान बुद्ध की झाकी रथ पर सवार हो यात्रा की शोभा बढ़ाएगी, उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किया जय भीम शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग शामिल हों। आज बैठक में अध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा,आयोजक अमित जैसल ,सस्थापक दिनेश चौधरी,उपाध्यक्ष पवन सिंघल, उपाध्यक्ष डा कमलेश गौतम गौतम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम अवध कुशवाहा ,रविंदर जैसल(प्रधान), महताब खान,गोलू खजुरी,निर्मला कुशवाहा,बसंत लाल,प्रवीण कुमार,लक्ष्मीकांत कन्नौजिया,रमेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।