नेपाल से भारत के कोयलावास बॉर्डर पर की गई पीर रतन नाथ फूल मालाओं से स्वागत
जय सिंह, बलरामपुर।तुलसीपुर देवीपाटन में चल रहे नवरात्रि पूजा के अंतर्गत पंचमी को मित्र राष्ट्र नेपाल से आते हैं पीर रतन नाथ जिनका स्वागत कोयलावास मैं कर जनकपुर के लिए प्रस्थान किया गया जहां से पंचमी को प्रातः देवीपाटन मंदिर पधारेंगे वीर रतन नाथ महंत देवीपाटन मंदिर पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ के निर्देशन में हजारों कार्यकर्ताओं ने भारत नेपाल सीमा के कोयलावास बॉर्डर पर पहुंचकर फूल मालाओं से स्वागत कर जयकारे लगाए।
वीर रतन नाथ पत्र देवता सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता सुमित की कोषाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष किन्नर समाज मीना किन्नर उपाध्यक्ष विकास सोनी विवेक मोदनवाल महामंत्री मनोज सोनी मंत्री रजत सोनी मीडिया प्रभारी अमित कसौधन सदस्य विश्वास गुप्ता अरविंद गुप्ता जितेंद्र सोनी रंजीत अग्रहरि रोहित जायसवाल इंद्रदेव गुप्ता अंकित कसौधन प्रमोद कसौधन दीपक अग्रहरि सहित सदस्य के सभी पदाधिकारी व सदस्य पीर रतन नाथ के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोगों के साथ बॉर्डर पर पहुंचे तथा शोभा यात्रा को जनकपुर मंदिर तक पहुंचाया गया जो पंचमी को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार देवीपाटन मंदिर शोभा यात्रा के साथ में नगर में होते हुए देवीपाटन पहुंचेंगे।







Apr 11 2024, 14:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.1k