/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *वाणिज्य कर विभाग की खराब वसूली पर डीएम ने जताई नाराजगी* Farrukhabad1
Farrukhabad1

Apr 06 2024, 19:58

*वाणिज्य कर विभाग की खराब वसूली पर डीएम ने जताई नाराजगी*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉ वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

वाणिज्य कर विभाग की वसूली की स्थिति खराब पाई गई,जिलाधिकारी द्वारा कायमगंज क्षेत्र में तम्बाकू पर हो रही कर चोरी की जाँच कराने के आदेश दिये, स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई ,मंडी की बसूली लक्ष्य के सापेक्ष अधिक पाई गई।।सभी मंडियों के लक्ष्य को बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिये।

मंडी सचिब सातनपुर के मीटिंग में अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण प्राप्त कर वेतन रोकने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए। खनन विभाग की बसूली कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा खनन अधिकारी अपने कार्यो में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया सभी नगर निकायों की बसूली कम पाई गई,आबकारी विभाग को अबैध शराब के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने व परिवहन विभाग को डग्गामारी के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये, बैठक में अपर जिलाधिकारी, सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Apr 06 2024, 19:50

*घर में लेटने से मना करने पर भाई ने भाई के साथ की मारपीट,पत्नी हुई घायल*

फर्रुखाबाद- घर पर लेटने की मना करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई एवं उसकी पत्नी को मारपीट की है जिससे उसके भाई कासिर का सिर फूट गया है l थाना क्षेत्र के ग्राम कली निवासी मोहन उर्फ गुड्डू एवं उसकी पत्नी रीना ने अपने छोटे भाई सुनील कुमार पुत्र रामप्रसाद रात्रि लगभग 11:00 बजे अपने घर पर लेटा था। उस समय उसका बड़ा भाई मोहन आया और घर में लेटने की जिद करने लगा मना करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की इससे उसका सिर फट गया।

रात में ही थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Farrukhabad1

Apr 06 2024, 16:23

*डीएम को हवाई पट्टी पर अधिकारी विश्राम गृह में फर्श टूटी मिली, पंखों में मिला जाला, दोबारा निरीक्षण की दी चेतावनी*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने शनिवार को मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हवाई पट्टी पर रनवे पर कमी पाई गई। हवाई पट्टी के चारों तरफ जो बाउंड्री है बाउंड्री पर कटीले तार नहीं पाए गए। हवाई पट्टी ग्राउंड में चारों तरफ जंगल पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।

1985 में हवाई पट्टी का निर्माण हुआ था इसकी जानकारी हवाई पट्टी के कर्मचारियों ने दी। हवाई पट्टी पर जहां पर अधिकारी रुकते हैं वहां पर फर्श टूटी पाई गई और सीलिंग फैन पर जाला लगा हुआ था। बाथरूम में पानी नहीं आ रहा था सही करने के निर्देश दिए हैं। साफ सफाई का हवाई पट्टी पर अभाव हो ने पर हवाई पट्टी के इंचार्ज को 6 से 20 तारीख तक साफ सफाई हो जानी चाहिए। 20 तारीख को जिलाधिकारी ने दोबारा निरीक्षण करने की बात कही है।

हवाई पट्टी इंचार्ज के राजकुमार यादव को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने राजकीय हवाई पट्टी मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 70 मी बाउंड्री वॉल का निर्माण होना है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की टूटी हुई फेसिंग सही कर ली जाए। घास फूस की सफाई करने और झाड़ियां को हटाए जाने के निर्देश दिए। पुताई का कार्य ड्रेनेज की व्यवस्था सही की जाए। हवाई पट्टी के अतिथि ग्रह की स्थिति बदहाल पाई गई।

जिलाधिकारी द्वारा सारे बिजली के उपकरण सही करने के निर्देश दिए हैं। टॉयलेट की स्थिति खराब और सभी की फिटिंग चेंज करने के निर्देश दिए हैं। किचन की रैंक टूटी पाए जाने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्य 20 तारीख से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी सदर व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Apr 04 2024, 17:32

बृजनाथ सिंह एजुकेशन सेंटर के बर्षिकोत्सव पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम, प्रतिभाशाली छात्र हुए सम्मानित

अमृतपुर फर्रुखाबाद। कस्बा मे बृजनाथ सिंह मेमोरियल एजुकेशन सेंटर के बर्षिकोत्सब मे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसेवक अवस्थी द्वारा की गई जबकि संचालन शिक्षिका दीक्षा द्वारा किया गया। युवा कवि डा. पी डी शुक्ला ने मां मैं फिर से बच्चा हो जाऊं कविता प्रस्तुत कर सबके दिल को मोह लिया।

चिकित्सक डा. पीडी शुक्ला के पुत्र सिद्धांत शुक्ला ने स्कूल में प्रथम स्थान पाकर संस्था तथा अपने परिवार नाम रोशन किया मौजूद शिक्षकों ने होनहार छात्र को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं गंगा की तलहटी में बसे किराचन गांव के स्वर्गीय बाबू सिंह यादव की पौत्री तेजस्वी यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रभाकर ने तीसरे स्थान प्राप्त किया ।जिन्हें मेडल देकर और शील्ड प्रदान कर स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

अलका सिंह, पायल सिंह नेहवाल तिवारी गरिमा सिंह गौरव सिंह मेहुल आर्यन गुप्ता सक्षम वाजपेई छवि प्रांजल पाठक अतुल पाठक को अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मान देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर शिक्षक अजय नाथ शर्मा संजय शर्मा, प्रिया अग्निहोत्री अपर्णा अवस्थी ,शिवानी सिंह, रवि सिंह, प्रिया सिंह, रचना अबस्थी, दीक्षा, हिमांशु, भूमि अग्निहोत्री, शालिनी, जयंती सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह,पूर्व शिक्षक चंद्र प्रकाश अवस्थी, मंगलूराम, जितेंद्र यादव,डा. पीडी शुक्ला, करुणेश अबस्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह, प्रताप यादव, राम रहीश राठौर कॉलेज प्रबंधक सुखबीर सिंह, संचालक अमित सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Apr 04 2024, 16:25

राशन कोटे की दुकान के नीचे मिली निर्वस्त्र महिला, लोगों की लगी भीड़ पुलिस जांच में जुटी

फर्रुखाबाद l राशन कोटे की दुकान पर नीचे बनी सीढ़ी पर एक युवती को निर्वस्त्र अवस्था में देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेटगंज निवासी जूता कारोबारी राजू गुप्ता की मोहल्ले में ही राशन कोटे की दुकान है। गुरुवार सुबह सफाई कर्मी जब राशन कोटे के निकट सफाई करने के लिए पहुंचा तो उसे जीने के नीचे एक लगभग 24 वर्षीय युवती निर्वस्त्र अवस्था में मिली। जिसको देखकर सफाई कर्मी रमेश के होश उड़ गए। उसने जानकारी कोटेदार राजू गुप्ता को दी। कुछ देर में ही भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई।

राजू गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस ने छानबीन की तो सूत्रों से पता चला कि युवती कानपुर नगर के घाटमपुर की रहने वाली है है। युवती दो दिन पहले अपनी दो सहेलियो के साथ फर्रुखाबाद पांचाल घाट आई थी। युवती ने बताया की उसके पास एक मोबाइल और 4 हजार रुपए थे जो गायब हैं।

युवती के कपड़े भी मौके पर नही मिले। इसके साथ ही सबाल यह भी है की युवती राशन कोटे के जीने के नीचे कैसे पंहुची यह जांच का विषय है। शहर कोतवाल जेपी शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। लेकिन युवती देखनें में विक्षिप्त लग रही हैं।

Farrukhabad1

Apr 04 2024, 16:24

प्रत्येक विधानसभा में तीन तीन विशिष्ट बूथ बनाए जाएंगे, 8 अप्रैल से शुरू होगा पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण

फर्रुखाबाद l लोकसभा क्षेत्र के 13 मई को होने वाले मतदान के लिए 1527 मतदेय स्थल बनाए गए हैं l लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा में तीन-तीन विशिष्ट बूथ बनाने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है lलोकसभा चुनाव के प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी तैनात रहेंगे l

प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशिष्ट बूथ में दिव्यांग बूथ,महिला बूथ और नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यंग बूथ भी बनाया जाएगा l प्रभारी अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 8 अप्रैल से प्रशिक्षण केंद्र में दो चरणों में कराया जाएगा l

इन सभी पीठासीन अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित करेंगे जिससे मतदान के दिन किसी भी तरीके की चूक ना हो सके l l

Farrukhabad1

Apr 03 2024, 20:33

खेत में लगे आलू के ढेर में आग लगने से लाखों का नुकसान, किसान आत्महत्या करने को मजबूर

नवाबगंज फर्रुखाबाद l अज्ञात कारणों से किसान के खेत में लगे आलू की फसल में लगी आग पांच बीघा आलू की फसल जलकर हुई खाक पीड़ित किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है l

विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला केल निवासी राम सिंह के खेत में आलू की खुदाई कर उन्होंने अपने आलू की पूरी फसल खेत में ही जमा कर दी थी तथा पीड़ित किसान अपने घर रहने लगा और खेतों में फसल की देखभाल करने लगे बीते रात पीड़ित किसान अपने खेत से घर चला आया था तभी रात में किसी समय अज्ञात लोगों ने उनके खेत में जमा हुई फसल में आग लगा दी जिससे पीड़ित किसान का पांच बीघा आलू जलकर खाक हो गया जब सुबह पीड़ित ने खेत में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए l

कमाई और खाद लागत लगाने के बाद अपने पूंजी बढ़ाने के लिए फसल को एकत्र किया था कि फसल और महंगी हो जाए तब वह बिक्री के लिए भेजें तो उनका कुछ कर्ज भी माफ हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया पीड़ित ने जो आश ऊपर वाले से लगाई थी उसका ठीक उल्टा हो गया और उसके खेत में जमा की गई फसल में लोगों ने आग लगा दी इस बात की पीड़ित ने थाने में तहरीर देने की बात कही पीड़ित ने बताया कि वह अज्ञात के विरुद्ध थाने में तहरीर देंगे तथा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाएंगे ।

Farrukhabad1

Apr 03 2024, 18:34

सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने जोनल प्रभारी व सेक्टर अध्यक्षों के साथ की समीक्षा बैठक

नवाबगंज फरुर्खाबाद ह्ण सपा छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा , अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य उदय प्रताप भोला यादव, अमृतपुर विधानसभा प्रभारी/जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर, ने जोनल प्रभारी प्रदीप कुमार टीटू के आवास पर जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक को सम्बोधित करते हुए विनीत कुशवाहा ने कहा कि शीघ्र ही नवाबगंज में जन सम्पर्क चुनाव कार्यालय की रणनीति पर सहमति बनी।

उन्होंने चर्चा करते हुए सभी सेक्टर व जोनल अध्यक्षों से सपा प्रत्याशी डा० नवल किशोर शाक्य को जिताने का संकल्प, जन-जन तक चुनाव प्रचार करने की बात कही। इस अवसर पर रामवरन, छविराम सिंह, मेघनाथ सिंह, महिपाल सिंह, पप्पू सैनी, जयपाल सिंह, रजत कुमार, डॉ अमित कुमार, निखिल कुमार, वैभव, आदि लोग मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Apr 03 2024, 17:01

रंगमंचीय संस्था ने कलाकारों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद।जिले की रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर ने कलाकारों को सम्मान पत्र व टीशर्ट देकर सम्मानित किया ।मंगलवार देर शाम को आयोजित बैठक के दौरान संस्था प्रमुख अमित सक्सेना ने बताया कि आगामी जून माह में संस्था के कलाकार पुनः शिमला में नाटक करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज कलाकारों को नक्श थिएटर टीशर्ट व पूर्व में हुए कार्यक्रमों के सम्मान पत्रों का वितरण किया गया है, नक्श थिएटर परिवार का आप सभी हिस्सा है कलाकारो द्वारा हाल में दिल्ली के श्री राम सेंटर ऑडिटोरियम, शिमला के गेटी थिएटर ,बरेली,बिजनौर के धामपुर,मेला राम नगरिया, फर्रूखाबाद महोत्सव आदि बड़े मंचो पर शानदार प्रस्तुति रही है ।

सचिव राज गौरव पाण्डेय एडवोकेट ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी ।

इस मौके पर नेहा सक्सेना,धीरज मौर्य, विशाल सिंह,सत्या सिंह,अंकित ,खुशी,दिलीप ,शैली, अंकुश मौर्य, प्रियांश मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Apr 03 2024, 16:20

बूथों को परखने निकले एसडीएम को मिली अवस्थाएं, स्कूलों से गायब मिला फर्नीचर, शौचालय जर्जर अवस्था में मिलने पर हेड मास्टर को लगाई फटकार

अमृतपुर फर्रुखाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने प्राथमिक विद्यालय गलारपुर में बूथ संख्या 27 का निरीक्षण किया।जहां विद्यालय एक ही कमरे में चल रहा है। और उसी में फर्नीचर टेबल आदि रखी हुई है। और बच्चों तक को बैठने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इसके बाद एसडीएम ने विद्यालय में बने शौचालय ब रसोई घर को देखा। निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और रसोई घर जर्जर पड़ी हुई थी। नल तो रिपोर्ट कर दिया गया लेकिन अभी सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया। कानूनगो आदिल को भूमि के कागजात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद रतनपुर पमारान बूथ संख्या 8 में पहुंच कर विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह और अन्य अध्यापक समय से पहले विद्यालय में ताला जढ़कर विद्यालय के बाहर खड़े थे। तभी अचानक एसडीएम निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। विद्यालय के रास्ते में पड़ी मौरम देखकर नाराजगी जताई। जिसको तत्काल हटाने के निर्देश दिए। दिव्यांग शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। और पानी की सुडौल व्यवस्था नहीं थी। कक्ष दो के रूम में जब जाकर देखा उसमें पुरानी तारीख देखकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई और एलईडी बल्ब का प्रयोग करने को कहा।

प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय में दो गेट लगे हुए हैं पूर्व तरफ गेट टूटा हुआ है। जो ग्राम प्रधान ने अपने घर जाकर रख लिया। जिससे कुछ दिन पूर्व समर की केबिल ही अज्ञात लोगों ने काट ली थी जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना पुलिस को की गई थी। जिस पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक आप हैं ग्राम प्रधान नहीं। जो भी समस्या हो खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराए।