/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सामान मांगने पर दी जान से मारने की धमकी Prayagraj
Prayagraj

Apr 05 2024, 15:37

सामान मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा प्रयागराज।मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा चौकी अंतर्गत सिरसा बभनऊटी गांव के निवासी सुभाष चंद्र सेठ पुत्र स्वर्गीय बृजपाल दास सेठ अपने पुराने मकान को तोड़कर नए मकान का निर्माण कर रहे है ।

वही आपको बताए की पुराने मकान से निकले 22 पीस गाटर और 42पीस गिलास पट्टी और अन्य समान को पड़ोसी बबलू सेठ पुत्र किशोरी लाल सेठ व आदर्श सेठ की पत्नी रुकमणी के कहने पर 15.01.2024 को उनके घर के आंगन में रखा गया था ।

लेकिन जब दिनाक 21.03.2024को जब सुभाष चंद्र सेठ मांगने गया तो वहा पर रखे हुए समान में से 5गाटर और 25गिलास पट्टी ही वापस मिले, और 17गाटर और 17गिलास पट्टी देने से इंकार कर रहे है और मांगने पर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और उपरोक्त लोगो ने कहा की चोरी हो गए , हम सब नही देंगे जो करना है कर लो। और जान से मारने की धमकियां भी दी रहे है वही सिरसा चौकीपर 21मार्च को ही प्रार्थना पत्र दिया हु लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

हमे गुमराह कर रहे है जब की मैंने नामजद प्रार्थना पत्र दिया। इस मामले में कोई कार्यवाही नही हुई।

Prayagraj

Apr 05 2024, 15:35

प्रयागराज की जनता के साथ हुआ है सौतेला व्यवहार : उज्जवल रमण सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ़ ,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव 2024 के समीकरण दिलचस्प हो चले हैं । यह अभूतपूर्व समीकरण इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुँवर उज्जवल रमण सिंह की जीत का खाका खींच रहे हैं ।

इंडिया गठबंधन के युवा प्रत्याशी कुँवर उज्जवल रमण सिंह ने अपने लोकसभा 52 संसदीय क्षेत्र में पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे हैं जहां युवा प्रत्याशी का जोरदार अभिनंदन किया गया । जनसंपर्क करते हुए कुँवर उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नही दिया गया ।

उनके सांसद बनने पर ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर मूलभूत सुविधाओं का निराकरण निश्चित समय सीमा में होगा । उपस्थित जनता ने भारी उत्साह दिखाते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुँवर उज्जवल रमण सिंह को जीत का आशीर्वाद दिया ।

उन्होंने कहा कि माताओं बहनों नौजवानों व बुजुर्गों का जिस तरह से आशीर्वाद मिल रहा है उसी से विरोधियों के हौसले पस्त हैं । 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह को जीताकर भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं , कुँवर उज्जव रमण सिंह ने कहा कि शंकरगढ़ कस्बे में व्यापारियों सहित आम जनमानस की समस्याओं के लिए ना तो बस स्टॉप बनवाया गया तथा क्षेत्र के अनेक गांव ऐसे हैं जहां आज भी लोग बारिश में कीचड़ से होकर निकलते हैं ।

प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में भाजपा के द्वारा विकास के नाम पर लोगों से वोट लेकर अपना उल्लू सीधा करने का काम किया है जिसके चलते अब संपूर्ण प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है । और इंडिया गठबंधन के समर्थन में जिस तरह जनता लामबंद होकर प्रत्याशी को समर्थन देने का काम कर रही है इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार प्रयागराज में इंडिया गठबंधन की जीत होगी और अखिलेश यादव और सोनिया गांधी के हाथ को लोकसभा की जनता मजबूत करने का काम करेगी ।

Prayagraj

Apr 05 2024, 15:29

कहने को सिंचाई विभाग पर किसानों के प्रवेश पर ही पाबन्दी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव/प्रयागराज। जमुनापार के दक्षिणांचल स्थित तहसील कोरांव में सिंचाई विभाग ब्लाक कोरांव के ठीक सामने स्थित है। जहां पर पाच जेई,एस डी ओ तथा पथरौल,अमीन व बाबूओं के रहने के लिए हाल ही में लाखों की लागत खर्च कर आवासों का सुन्दरी करण कराया गया।

किन्तु दुर्भाग्य यह है कि यहां पर दो बाबूओं व तीन चतुर्थ कर्मचारियों के भरोसे छोड़ दिया गया है। कभी-कभी यदा-कदा अफसर तहसील दिवस में आकर हाजिरी लगाकर कोरम पूरा करते हुए महीने भर घर बैठकर सरकारी वेतन का लाभ उठा रहे हैं। और जेई , जिलेदार तो नहीं कभी आवास पर रात्रि विश्राम करना मुनासिब नहीं समझते। जबकि वर्तमान सरकार का स्पष्ट आदेश है कि अफसर अपने क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें।

लेकिन सिंचाई विभाग पर माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश लागू नहीं होता।हद तो तब हो गई जब ए अफसर व जेई फोन नहीं उठाया करते, इतना ही नहीं कभी कोई अधिकारी औचक निरीक्षण न कर ले इसके लिए भी अफसरो ने काट निकाल लिया है और सिंचाई विभाग के मेन गेट पर हमेशा ताला जड़वा देते हैं, जिससे इनकी काली करतूतों का किसी को पता न चले।

जबकि सभी विभागों के गेट दस से पांच के बीच खुले रहते हैं, किन्तु इस विभाग का कुछ अलग ही दस्तूर है जिसकी सेवा के लिए नियुक्त हैं,उन्हीं के लिए दरवाजे बंद करवा रखें है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया किन्तु फोन नहीं उठाये जाने की प्रथा का ईमानदारी पूर्वक पालन करते हुए फोन बजने दिया गया।

Prayagraj

Apr 05 2024, 15:28

प्रयागराज लोकसभा 52 के कार्यकर्ताओं को डबल इंजन की सरकार से उम्मीदवार को आने का इंतजार , जनसंपर्क तेज

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव २०२४ के समीकरण दिलचस्प हो चले हैं । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा व जिला मंत्री शर्मिला सिंह के निर्देशानुसार भीरपुर मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी सिंह ने गुरुवार को अपने लोकसभा ५२ संसदीय क्षेत्र भीरपुर मण्डल में अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर - घर जा कर जनसंपर्क कर रही हैं।

जहां पर लोगों को अपने प्रत्याशी का नाम जानने का इच्छा जाहिर कर रहे हैं जनसंपर्क करते हुए महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीरपुर मिथिलेश कुमारी सिंह ने कहा कि प्रयागराज ५२ संसदीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जो कार्य किया है और कोई दूसरा नहीं कर सकता है ।

मूलभूत सुविधाओं का निराकरण निश्चित समय सीमा में होती रही है होती रहेगी भीरपुर मण्डल की जनता ने भारी उत्साह दिखाते हुए जीत का आशीर्वाद दिया । जनता ने कहा कि जिस तरह से आशीर्वाद मिल रहा है उसी को देख कर विरोधियों के हौसले पस्त हैं । २०२४ लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाना है ४०० के पार का लक्ष्य पूरा करके विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देना है जवाब देने के लिए प्रयागराज की जनता तैयार है भीरपुर मण्डल के किसान व्यापारी मजदूर महिलायें सहित आम जनमानस की समस्याओं के लिए जो कार्य मोदी जी ने किया है।

वह सराहनीय है प्रयागराज ५२ संसदीय क्षेत्र में भाजपा के द्वारा धारा ३७० तीन तलाक महिलाओं को जहरीले धुएं से मुक्ति गरीबों के सिर पर छठ करोड़ों को नल से पानी आयुष्मान भारत स्वच्छ भारत मिशन दुनिया की पांचवी आर्थिक शक्ति भ्रष्टाचार से मुक्ति फ्री राशन विदेशी एन जी ओ पर नकेल जीरो बम धमाका मानव रहित रेल गेट का खात्मा हर जिले में मेडिकल कॉलेज सभी धामों को हाईवे से जोड़ना सबसे बड़ी बात तो यह कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मोदी योगी ने विशेष सुविधा दी है।

आज महिलाएं कहीं भी किसी भी समय आ जा सकती हैं उन्हें किसी प्रकार का कोई खतरा कहीं पर भी नहीं है माफिया जेल के बाहर नहीं रहना चाहते हैं जिसके चलते अब संपूर्ण प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र की जनता को सरकार के नितियो पर प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी पर गर्व है । आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम उस देश के निवासी हैं जहां के निगेवान है मोदी योगी प्रयागराज की जनता मोदी योगी के हाथ को मजबूत करने का काम करेगी ।

इस जनसंपर्क में भीरपुर मण्डल की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी सिंह के साथ उपाध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा रानी द्विवेदी सुमन देवी गीता देवी महामंत्री निशा मंत्री इंदू सावित्री राधा देवी रेखा कोषाध्यक्ष अनीता देवी कार्यालय मंत्री रजिया सिद्दीकी मीडिया प्रभारी शोभा शर्मा सोशल मीडिया मंजू देवी सदस्य सुमित्रा प्रियंका पुष्पा देवी कुसुम सिंह रंगीता चित्रा किरण आदि महिला मोर्चा भरपुर मण्डल की कार्यकर्ता मौजूद रही ।

Prayagraj

Apr 05 2024, 15:01

कागज व दफ्ती के गोदाम में लगी भीषण आग

प्रयागराज : नैनी स्थित मड़ौका रोड पर कागज व दफ्ती के गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। मौजूद कर्मचारी जान बचाकर दूर हट गए। आस-पास के लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। मेजा क्षेत्र के रहने वाले जीडी मिश्रा का मड़ौका में कागज व दफ्ती का गोदाम है। नैनी में उन्होंने मकान बनवा रखा है। शुक्रवार सुबह उनके गोदाम से धुआं उठा।

यहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते, इसके पहले आग की लपटें उठने लगीं। आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही देर में नैनी व घूरपुर से फायरकर्मी पहुंचे। सिविल लाइंस फायर स्टेशन से कई गाड़ियां रवाना की गईं। काफी जद्दोजहद के बाद आग को आगे फैलने से जरूर रोक लिया गया, लेकिन उस पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा. आरके पांडेय का कहना है कि अभी तक की जांच में शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका है। हालांकि, आग पर काबू पाने के बाद ही स्पष्ट तौर पर यह पता चलेगा कि आग किन कारणों से लगी।

Prayagraj

Apr 05 2024, 12:43

प्रयागराज में इंटरनेट मीडिया पर किया बदनाम तो नवविवाहिता ने दी जान

प्रयागराज । गंगानगर में कुछ लड़कों की शर्मनाक करतूत से एक नवविवाहिता की जान चली गई। इंटरनेट मीडिया पर बदनाम होने से आहत 22 वर्षीय नवविवाहिता ने गुरुवार शाम फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थरवई थाना के एक गांव निवासी शख्स की दो बेटियां हैं। छोटी बेटी की शादी छह माह पूर्व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी। 19 अप्रैल को उसकी विदाई होनी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही विश्व प्रताप व उसके दो साथी लड़की की शादी तुड़वाना चाह रहे थे। वह बार-बार लड़की को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे।

कुछ दिन पहले लड़की का एक आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया, जिससे उसकी बदनामी होने लगी। इससे क्षुब्ध लड़की ने जान दे दी।

Prayagraj

Apr 04 2024, 18:51

श्मशान घाट पर चरण पादुका हाथों में लेकर मतदाता जन जागरूकता करते सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह, नैनी , प्रयागराज । सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ दारागंज ,रसूलाबाद,अरैल श्मशान घाट पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए श्मशान घाट में उपस्थित अपनों का अंतिम संस्कार करने आए हुए लोगों के मध्य कहा कि युवाओं की चरण धूल के रूप में "जूते" दोनों हाथ में सोजोकर घाट में भ्रमण करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि मृतक आत्मा की शांति के लिए मतदान अवश्य करेंह्ण लोकतंत्र को मजबूत करें का संदेश देते रहे।

हाथों में जूते (चरण-पादुका) लेकर चलते हुए सरदार पतविंदर सिंह के हाथों में जूते देखकर कई लोग सामाजिक कार्यकर्ता को पागल समझ रहे थे लेकिन हाथों में पोस्टर देख और उसमें सूक्ति वाक्य पढ़कर लोगों को समझने में देर नहीं लगी कि यह पागल नहीं है लोगों को अपनी ओर आकर्षित करके आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से श्मशान में उपस्थित होकर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह मृतक हुए अपनें-अपनों का अंतिम संस्कार करने आए लोगों को मतदान के प्रति जागृत करने के लिए मुहिम चला रहे हैं।

सरदार पतविंदर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पवित्र आत्मा की शांति के लिए जिस प्रकार हवन,पूजा पाठ,भंडारा करते हैं उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े कुंभ के दौरान अंतिम सांस ली है इनका भी इच्छा रही कि हम मतदान करेंगे किंतु भगवान की इच्छा के आगे किसी की इच्छा नहीं चलती है तो आप लोगों का कर्तव्य बनता है कि पवित्र आत्मा की शांति के लिए मतदाता सूची (पन्ना)में से किसी रिश्तेदार,नातेदार को पन्ना प्रमुख बनाये पन्ना मे उपस्थित जितने भी मतदाताओं के नाम हैं उनका सब का मतदान करवा कर पवित्र आत्मा की शांति में योगदान दे।

सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि चुनाव के महापर्व पर वोट की आहुति (मतदान) स्वयं के साथ समाज का भला में अपना योगदान दे सकते हैं। जिससे अच्छा व्यक्ति चुना जाएगा तो धर्म और संस्कृति का विकास होगा वोट आहुति(मतदान)है उसे डाल कर समाज में बदलाव लाया जा सकता हैह्ण हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,राजेश थापा सभी अपनी-अपनी टोली का नेतृत्व करते हुए घाट में मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Prayagraj

Apr 04 2024, 18:50

कोरांव क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं की समीक्षा कार्यकारिणी बैठक हुई संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह , कोरांव प्रयागराज । कोरांव विधानसभा क्षेत्र में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं की कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई ।

जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल विधायक राजमणि कोल विधानसभा संयोजक राकेश पांडे जिले की टीम में शोभा द्विवेदी उपाध्यक्ष कल्पना तिवारी उपाध्यक्ष शीला मौर्य उपाध्यक्ष पुष्पा श्रीवास्तव मंत्री शीला निषाद मंत्री प्रेम कली कार्यकारिणी सदस्य महामंत्री पूजा मिश्रा दूसरी महामंत्री संतरा निषाद और मंडल में अयोध्या मंडल संतोष कोरांव मंडल पूजा निषाद लेडियारी मंडल कुसुम आस्था पांडे बड़ोखर मंडल नीलम चौधरी पांचो मंडल की पूरी कार्यकारिणी के साथ कामकाजी बैठक संपन्न हुई।

टीम सभी कार्यकतार्ओं को जी जान से मेहनत करने का आग्रह किया गया मोदी जी का पंचम लहराने का पूरा प्रयास करें मोदी जी के उपलब्धियां के बारे में समझाते हुए अबकी बार 400 के पार का नारा लगाते हुए कार्यकतार्ओं की मनोबल को बढ़ाया।

Prayagraj

Apr 04 2024, 18:50

मेजा में भाजपा कार्यकतार्ओं का बैठक हुआ संपन्न, क्षेत्र के कार्यकतार्ओं को किया गया जागरूक

विश्वनाथ प्रताप सिंह , मेजा प्रयागराज । मेजा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं को मोदी योगी के कार्यों के बारे में जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा ने बैठक के दौरान बताया मोदी जी के कार्य उपलब्धियां के बारे में समझाया जैसे राम मंदिर धारा 370 तीन तलाक महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति संसद में 33 % महिलाओं को आरक्षण स्वच्छ भारत मिशन भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने की राई दी और बताया कि सभी कार्यकर्ता जी जान से अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की सफलता के कार्य में जुड़ जाए प्रयागराज की लोकसभा सीट 52 से सांसदी के चुनाव में भारी मतों से विजय का पतारा लहरे जी जान से मेहनत करके प्रयागराज की सीट मोदी जी के झोली में डालने का पूरा प्रयास करें ।

इस बैठक के दौरान चर्चा में जिले की टीम जिला उपाध्यक्ष शोभा द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष लीलावती गुप्ता जिला उपाध्यक्ष तबस्सुम जहां जिला महामंत्री पूजा मिश्रा जिला मंत्री फरहा बेगम कार्यालय मंत्री विनीता विश्वकर्मा जिला मंत्री गुड़िया भारती और मंडल सिरसा मंडल अध्यक्ष उषा पटेल मेजा मंडल अध्यक्ष मीरा पटेल दिव्या मंडल अध्यक्ष गुड्डी जायसवाल उरवा मंडल अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव मांडा मंडल अध्यक्ष नीरज द्विवेदी और मंडल अध्यक्षों की कार्यकारिणी टीम के साथ कामकाजी बैठक संपन्न हुई जिला महामंत्री पूजा मिश्रा ने कहा सनातन को बचाना है मोदी है तो मुमकिन है मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल जिला महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य और भाजपा मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

Prayagraj

Apr 03 2024, 20:34

मेजा में शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लगने से लगभग तीन बीघे गेहूं जलकर राख

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा प्रयागराज । मेजा थाना क्षेत्र के ऊंचडीह बाजार ग्राम पंचायत स्थित तिवारी का पूरा गांव में मंगलवार दोपहर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।

धुआं उठता देख दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर किसी तरह आग पर काबू पाया ।

जानकारी के अनुसार खेत के ऊपर से गए बिजली के तार में हुई शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई ।

फसल जलता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे और जो जहां था वहीं से लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़ा और लोग आग से कुछ दूरी बनाकर गेहूं की फसल को उखाड़ कर पूरा घेरा बना दिए ताकि आग आगे ना बढ़ने पाए ।

इसके साथ ही लोगों ने पीट-पीट कर आग को बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग बुझ पाई । गांव के नरेंद्र तिवारी, चिन्ता मणी तिवारी, अंबिका प्रसाद तिवारी, इत्यादि लोगों का गेहूं का फसल जल गया है । सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे किसानों में राहत की सांस ली। नहीं तो कई किसानो की फसल जलकर राख हो जाती ।