पटना के सबलपुर में नाबालिग छात्रा के साथ मकान मालिक ने की छेड़छाड़, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पटना ; राजधानी पटना सबलपुर से एक पांच वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है।छेड़खानी का यह आरोप किराए के मकान में रह रहे नीलू देवी ने अपने मकान मालिक के ऊपर लगाया है।मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर पंचायत के सबलपुर बार्ड नम्बर 5 का है। बीते रविवार को नालंदा जिले के नूरसराय की रहनेबाली नीलू देवी जो कि अपने पति के साथ चन्दर सिंह के मकान में किराएदार के रूप में रहती है। मकान मालिक जिसकी उम्र 75 वर्ष है पर नीलू देवी ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाईं है।
![]()
नीलू देवी ने इसकी सूचना स्थानीय नदी थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने चन्दर सिंह के मकान पर दविश दी, लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही मकान मालिक चन्दर सिंह फरार हो गया था। नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है और पीड़ित बेटी( छात्रा) की माँ का बयान पुलिस ने कलमबद्ध कर किया है। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया है।
बताया जा रहा है कि नीलू देवी यहां करीब तीन महीने से किराए के मकान में रह रही है औऱ पास के ही किसी प्लाई फैक्ट्री में रहकर अपना जीवन यापन करती है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल पुलिस पीड़िता, उसकी माँ औऱ पिता को रात में ही थाने ले गयी है और मामले के छानबीन में लग गई है।
मामले में नदी थाना के थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि एक पांच वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। जिसमे किराए के मकान में रह रही नीलू देवी ने अपने मकान मालिक चन्दर सिंह के ऊपर अपनी बच्ची के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाईं हैं। उनका कहना है कि जब घर वापस लौटी तब देखा कि चन्दर सिंह उसकी बेटी के साथ बेड पर बैठ गन्दी हरकते कर रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जिनके ऊपर आरोप लगा है उनके तरफ से यह बताया गया कि तीन महीने का किराया बकाया था। जो मांगने पर इस तरह का आरोप लगाया गया है।










पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह पंचायत से श्री सती पूजा समिति पुनाडीह पटना के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l यह शोभायात्रा पुनाडीह गांव से गुलामहियाबाग, कच्चीदरगाह, आलमपुर, फतेहजामपुर एवं सबलपुर होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई l


पटना : पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो अपराधियो को एक पिस्टल,दो मैगजीन,दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है।

Apr 03 2024, 18:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k