/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz रंगमंचीय संस्था ने कलाकारों को किया सम्मानित Farrukhabad1
Farrukhabad1

Apr 03 2024, 17:01

रंगमंचीय संस्था ने कलाकारों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद।जिले की रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर ने कलाकारों को सम्मान पत्र व टीशर्ट देकर सम्मानित किया ।मंगलवार देर शाम को आयोजित बैठक के दौरान संस्था प्रमुख अमित सक्सेना ने बताया कि आगामी जून माह में संस्था के कलाकार पुनः शिमला में नाटक करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज कलाकारों को नक्श थिएटर टीशर्ट व पूर्व में हुए कार्यक्रमों के सम्मान पत्रों का वितरण किया गया है, नक्श थिएटर परिवार का आप सभी हिस्सा है कलाकारो द्वारा हाल में दिल्ली के श्री राम सेंटर ऑडिटोरियम, शिमला के गेटी थिएटर ,बरेली,बिजनौर के धामपुर,मेला राम नगरिया, फर्रूखाबाद महोत्सव आदि बड़े मंचो पर शानदार प्रस्तुति रही है ।

सचिव राज गौरव पाण्डेय एडवोकेट ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी ।

इस मौके पर नेहा सक्सेना,धीरज मौर्य, विशाल सिंह,सत्या सिंह,अंकित ,खुशी,दिलीप ,शैली, अंकुश मौर्य, प्रियांश मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Apr 03 2024, 16:20

बूथों को परखने निकले एसडीएम को मिली अवस्थाएं, स्कूलों से गायब मिला फर्नीचर, शौचालय जर्जर अवस्था में मिलने पर हेड मास्टर को लगाई फटकार

अमृतपुर फर्रुखाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने प्राथमिक विद्यालय गलारपुर में बूथ संख्या 27 का निरीक्षण किया।जहां विद्यालय एक ही कमरे में चल रहा है। और उसी में फर्नीचर टेबल आदि रखी हुई है। और बच्चों तक को बैठने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इसके बाद एसडीएम ने विद्यालय में बने शौचालय ब रसोई घर को देखा। निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और रसोई घर जर्जर पड़ी हुई थी। नल तो रिपोर्ट कर दिया गया लेकिन अभी सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया। कानूनगो आदिल को भूमि के कागजात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद रतनपुर पमारान बूथ संख्या 8 में पहुंच कर विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह और अन्य अध्यापक समय से पहले विद्यालय में ताला जढ़कर विद्यालय के बाहर खड़े थे। तभी अचानक एसडीएम निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। विद्यालय के रास्ते में पड़ी मौरम देखकर नाराजगी जताई। जिसको तत्काल हटाने के निर्देश दिए। दिव्यांग शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। और पानी की सुडौल व्यवस्था नहीं थी। कक्ष दो के रूम में जब जाकर देखा उसमें पुरानी तारीख देखकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई और एलईडी बल्ब का प्रयोग करने को कहा।

प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय में दो गेट लगे हुए हैं पूर्व तरफ गेट टूटा हुआ है। जो ग्राम प्रधान ने अपने घर जाकर रख लिया। जिससे कुछ दिन पूर्व समर की केबिल ही अज्ञात लोगों ने काट ली थी जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना पुलिस को की गई थी। जिस पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक आप हैं ग्राम प्रधान नहीं। जो भी समस्या हो खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराए।

Farrukhabad1

Apr 01 2024, 19:17

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया कूड़ा निस्तारण केंद्र

शमसाबाद/ फरूर्खाबाद । विकास खंड के गांव दनियापुर व संतोषापुर की ग्राम प्रधान लालू सिंह व गुड्डी देवी द्वारा ग्राम पंचायत संतोषापुर के मजरा तेजापुर मे एक निर्माण कार्य चल रहा है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है । ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानो द्वारा एक कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें पीली ईट का उपयोग किया गया है तथा पूरा निर्माण पीली ईंटों से कर दिया गया है तथा उस पर प्लास्टर करके पीली ईंटों को ढकने का कार्य शुरू कर दिया गया है इस कार्य में कई मजदूर व मिस्रियों द्वारा कार्य जल्दी कराया जा रहा है जिस की मौके पर अगर कोई अधिकारी जांच करने आ जाए तो उसको कुछ दिखाई ना दे जिससे कोई भी यह ना पहचान पाए कि इसमें पीली ईंटों का उपयोग किया गया है आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मे कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण हो रहा है ।

जिसकी लागत लगभग लाखों रुपए सरकार के द्वारा रखी गई है ग्रामीणों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ग्राम प्रधान लालू सिंह व गुड्डी देवी द्वारा बनवाया गया कूड़ा निस्तारण केंद्र मे घटिया सामग्री लगाकर प्रधान पूरा पैसा गबन करने की फिराक में है ह्ण ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाऐ कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया की अधिकारी 20% लेने के बाद मौके पर जांच करने नहीं आते हैं इसलिए प्रधानों के हौसले बुलंद हैं और इस कारण लाखों रुपए का गोलमाल किया जा रहा है ह्ण ग्रामीणों ने बताया कि सीमेंट की 40 बोरी की जगह चार बोरी लगाकर कार्य को पूरा किया जा रहा है । ए डी ओ पंचायत आफाक हुसैन गाजी ने बताया की जांच कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक जांच कागजों में ही चल रही है । ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक कोई भी अधिकारी जांच करने नहीं आया है ह्ण इसलिए अब सभी लोग इसकी शिकायत डीएम से करेंगे ।

Farrukhabad1

Apr 01 2024, 19:02

रमजान के महीने में खुल जाते हैं जन्नत के दरवाजे :हाफिज निहाल

कायमगंज /फर्रुखाबाद ।इस्लाम में रमजान – ए – पाक के महीने को तीन हिस्सों में बांटा गया है और इन तीनों हिस्सों का अपना महत्व बताया गया है ।. इन हिस्सों को तीन अशरों के नाम से जाना जाता है ।.

रमजान के 3 अशरे क्या हैं? जानिए क्या है इन तीनों अशरों की खासियत –

हर साल मुसलमान इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में रोजे रखते हैं. । रमजान के महीने का रोजा इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक माना जाता है ।. इस साल रमजान की शुरुआत चांद की तारीख 11 मार्च 2024 को शुरू हुआ है.। जो मुसलमान शारीरिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें पूरे महीने के रोजे रखने चाहिए. । रमजान का महीना चांद दिखने के आधार पर 29 से 30 दिनों तक चलता है ।. इस्लामिक मान्यता के अनुसार, अल्लाह ने रमजान – ए – पाक के महीने को तीन भागों में बांटा है, जिन्हें रमजान के ‘अशरा’ के रूप में जाना जाता है.

= हाफिज निहाल ने बताया कि रमजान की बेशुमार फजीलते मिलती हैं. रमजान के महीने में अल्लाह ताला के रहमत के दरवाजे खुल जाते हैं, यानी अल्लाह जन्नत के दरवाजों को खोल देता है और जहन्नुम के दरवाजे बंद कर देता है ।. वो शैतान जो इंसानों को गुनाह की तरफ आमादा करते हैं ।, उन शैतानों को अल्लाह की तरफ से बंद कर दिया जाता है. । रमजान का एक – एक लम्हा रहमतों और बरकतों से भरा हुआ होता है ।. वह रमजान का महीना ही है । जब अल्लाह ने इस्लाम की सबसे अफजल और पाक किताब कुरआन को नाजिल किया था. । इस महीने में अल्लाह की रहमतें नाजिल होती हैं ।, रोजेदार अल्लाह का जिक्र करते हैं, तौबा और इस्तेगफार करते हैं ।, अल्लाह की ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं. ‘

रमजान के तीन अशरे कौन से हैं

पहला भाग यानी पहले 10 दिन- रहमत

दूसरा भाग यानी बीच के 10 दिन मगफिरत

तीसरा भाग यानी आखिरी 10 दिन निजात ॥ – यों भी समझें – , यानी कि रमजान को तीन भागों में बांटा गया. एक अशरा यानी कि 10 दिन. रमजान का पहला अशरा यानी पहले 10 दिन रहमत के कहलाते हैं. बीच वाले 10 को दूसरा अशरा होता है जिसे मगफिरत का अशरा कहा जाता है. इसके बाद आखिर के 10 दिन को बरकत और आग से आजादी का अशरा कहा जाता है. ।

Farrukhabad1

Apr 01 2024, 19:01

गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत

शमशाबाद / फर्रुखाबादl थाना क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर निवासी 18 बर्षीय अरुण कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार की उस समय दर्दनाक मौत हो गई । जब शनिवार की सुबह खेतों की तरफ जा रहा था । तभी रास्ते में गुजरते समय पानी से भरे सोते के पास से निकलते समय अचानक पैर फिसल गया ।

जिससे युवक पानी में डूब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई । घटना क्रम के अनुसार युवक अरुण कुमार शनिवार की सुबह खेतों की ओर रखवाली के लिए जा रहा था । पास में ही एक सोता है । जिसमे बाढ़ का पानी भरा हुआ था । सोते के निकट गुजरते समय अचानक पैर फिसल गया और युवक सोते के पानी में समा गया ।

बताते है रास्ते से जब अन्य राहगीरों का गुजरना हुआ तो कुछ लोगों ने चप्पल पड़ी देखी । चप्पल देख राहगीरों को संदेह हुआ और जब गौर से देखा तो युवक का शव पानी में तैर रहा था । इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया । देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ।युवक की पहचान के बाद सूचना परिवार के लोगों को दी गई । जिस पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे ।

युवक के शव को बाहर निकल गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद लाया गया जहां चिकित्सक अलीम अंसारी ने मृत घोषित कर दिया उधर मृत घोषित किए जाने के बाद घर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया । बताते हैं कि युवक सात भाई-बहन थे और वह खुद बड़ा था । मेहनत मजदूरी के जरिए घर परिवार का भरण पोषण कर रहा था । घटना की सूचना शमसाबाद पुलिस को दी गई । पुलिस ने जांच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है ।

Farrukhabad1

Apr 01 2024, 19:00

एस एस एस डी स्कूल में रिपोर्ट कार्ड देख बच्चों के चेहरे खिले प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त वाले हुए सम्मानित

फर्रुखाबाद l एस एस एस डी पब्लिक स्कूल शमशाबाद में प्ले ग्रूप से कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए।रिपोर्ट कार्ड में उच्चतम रैंक 98% रहा।जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी।द्वितीय रैंक 89% से लेकर 92% तक रही और तृतीय रैंक 80 से 87% रहा। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सोबरन सिंह यादव ने सभी कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल ट्राफी,रिपोर्ट कार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने कहा कि अब गांव व शहर के बच्चों में कोई अन्तर नहीं है।

शिक्षा मनुष्य के जीवन का सबसे कीमती तोहफा है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार मनुष्य के जीवन का सार हैं। अच्छे संस्कारों द्वारा ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है और जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा, तभी वह परिवार, समाज और देश का विकास कर सकेगा। परन्तु आज के समय में शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित रह गई है, जबकि शिक्षा का असली उद्देश्य चारित्रिक ज्ञान है, जो आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम भूल चुके हैं।

आज के माता-पिता और शिक्षकों का यह कर्तव्य होना चाहिए कि बच्चों को सदा सच्चाई के मार्ग पर चलना सिखाएं, उन्हें दूसरों की मदद के लिए प्रेरित करें, माता-पिता, शिक्षक और बड़ों का सम्मान करना सिखाएं, ईश्वर पर विश्वास रखना सिखाएं, उन्हें सहनशील, कर्तव्यनिष्ठ बनाएं तथा सभी से प्रेमपूर्वक व्यवहार करना सिखाएं। मनुष्य अपने जीवन में जो डिग्री हासिल करता है वह सिर्फ एक कागज का टुकड़ा मात्र है, जबकि व्यक्ति की असली डिग्री उसके संस्कार हैं, जो उसके व्यवहार में झलकते हैं।

साथ साथ ही स्कूल स्टाफ में एसएसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज यादव कार्यक्रम संचालन व सहायक अध्यापक विवेक कुमार, पवन गंगवार, सायना मैडम ने अहम भूमिका निभाई, साथ ही स्टाफ में नीरज यादव, विशाल यादव, निदार खान,शशि प्रभा, दिव्यांशी गंगवार, वैष्णवी गंगवार,इकरा नाजिर, दिव्यांशी पाल, गुलिस्ता, रूवाना, ज्योति सक्सेना, सुदेश कुमार ,श्वेता, नीरज यादव के साथ-साथ दो सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य सुरजीत शर्मा आदि ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस मौके पर छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Apr 01 2024, 18:08

मतदान के लिए पुलिस पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात करने के निर्देश

फर्रूखाबाद l सोमवार को जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की उपस्थिति में में कलेक्ट्रेट सभागार मे मैनुअल ऑन फोर्स डिप्लॉयमेंट इन इलेक्शन 2024 के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स व पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती के निर्देश दिये गए l इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Apr 01 2024, 18:02

सर्विलास टीमों के बने कंट्रोल रूम का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद l सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर रख कर कोषागार फतेहगढ़ में व्यय एवं वीडियो सर्विलांस टीमों के लिये बनाये गए कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने निरीक्षण किया lजिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन व्यय संबंधी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया l

जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में लगी विभिन्न टीमों के सभी सदस्यों को पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं l इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी व संवंधित कार्मिक उपस्थिति रहे।

Farrukhabad1

Apr 01 2024, 17:59

संचारी रोगों के वाहन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा संचारी रोगों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिये रैली को कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Mar 31 2024, 19:55

सांसद बनते ही अपना प्रतिमाह वेतन अनाथ व असहाय बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे

अमृतपुर फर्रुखाबाद l अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया।जिसमें एक -दूसरे को फूल माला पहनाकर व रंग लगाकर होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि यदि मै चुनाव जीता तो प्रत्येक गरीब बच्चों को शिक्षा मुक्त में दूंगा। मैं अपने सांसदी के वेतन को गरीब बच्चों व अनाथ बच्चों की पढ़ाई में खर्च करूंगा।डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि फर्रुखाबाद जिला विकास के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ है। गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में एक आस गंगापार क्षेत्र में आई थी।उसे भी नेताओं नें नहीं रोक पाया।

गंगापार के लोगों के साथ लगातार धोखा किया जा रहा है। सपा नेता ने कहा यदि चुनाव जीते तो वादा करता हूं कि गंगा एक्सप्रेसवे गंगा पार में वापस लाकर दूंगा।यदि सरकार गंगा एक्सप्रेसवे देने से मुकर जाए तो अनशन पर बैठूंगा और स्वयं की सरकार की खिलाफत करूंगा। मनोज मिश्रा ने भी जनता से सपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। कुशवाहा समाज भी होली मिलन समारोह में अपनी ताकत दिखाने से पीछे नहीं रहा और कहा अपने समाज के प्रत्याशी को 2024 की लोकसभा में जिताकर भेजेंगे।

इस मौके पर डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव, मनोज मिश्रा, शिवशवरूप तिवारी, अशोक फ़ौजी सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। घंटो चले इस कार्यक्रम में सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे। भीड़ में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर लोकसभा प्रत्याशी की हौसला अफजाई की और विश्वास दिलाया कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी का पूरा साथ देंगे।