अज्ञात वाहन की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौत
![]()
नवाबगंज (गोंडा)। अज्ञात वाहन की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की हुई मौत। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नवाबगंज - मनकापुर मार्ग पर शुक्रवार की वजीरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर फार्म के निकट पेट्रोल पम्प के पास सड़क पर पैदल जा रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे नवाबगंज सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान मनकापुर थाना क्षेत्र के बक्सरा गांव निवासी छट्ठीराम उर्फ इन्डी उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र दयाराम के रूप में हुई।
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के गोंडा भेज दिया गया है वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक मंदबुद्धि का था। गुरुवार की सुबह करीब 07 बजे वह घर से निकला था तब से घर वापस नहीं आया था। शुक्रवार की सुबह दुर्घटना में उसकी मौत की सूचना मिली।





गोण्डा । र्निर्वाचन के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में 107 शिकायतें आई हैं। यह जानकारी चुनाव कंट्रोल प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि 107 शिकायतों में से अधिकतर शिकायत वोटर आईडी बनवाने, वोटर आईडी प्राप्त न होने तथा वोटर आईडी में त्रुटि को लेकर आई। निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के लिये कोई भी नागरिक 1950 या चुनाव कंट्रोल रूम के नंबर 05262-230125 पर कॉल कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Mar 30 2024, 15:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k