/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz भाजपा व रालोद ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठित की चुनाव समन्वय समिति narsingh481
भाजपा व रालोद ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठित की चुनाव समन्वय समिति
लखनऊ। भाजपा व राष्ट्रीय लोकदल के राष्द्रीय नेतृत्व नें उप्र में लोक सभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष में चुनाव समन्वय समिति का गठन किया है।

यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मददेनजर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की समन्वय समिति गठित की गयी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी सुभाष यदुवंश, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सीसौदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र के प्रभारी संतोष सिंह, आगरा से विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल शामिल हैं।


इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, राष्ट्रीय महामंत्री मुंशीराम पाल, शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी समन्वय समिति में शामिल हैं।  
जॉच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट व राज्य के भीतर 1847 चेक पोस्ट संचालित, अब तक 4,53,311 लाइसेंसी शस्त्र जमा
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1847 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किये गये हैं। पुलिस विभाग द्वारा अब तक 4,53,311 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये।
इसके अलावा अपराधिक व्यक्तियों के 310 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3,816 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 12,54,167 लोगों को पाबन्द किया गया।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 2,455 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 2,694 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 124 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 463 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 57 केन्द्रों को सीज किया गया। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 28 मार्च को पुलिस विभाग द्वारा 30,981 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। 60 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 90,879 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 179 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 214 कारतूस, 14 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 57 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 02 केन्द्रों को सीज किया गया।
लोकमत का प्रशिक्षण व परिष्कार आवश्यक
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रेम कुमार ने कहा कि लोकमत का प्रशिक्षण व परिष्कार आवश्यक है। जैसी प्रजा होगी वैसा ही राजा होगा। उन्होंने कहा कि जाति,मत व मजहब से ऊपर उठकर मतदान करें।

मतदाता जागरूक हुआ है लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता है। वह संस्कृति भवन स्थित राष्ट्रधर्म पत्रिका के कार्यालय पर लोकतंत्र व नागरिक कर्तव्य विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। प्रेम कुमार ने कहा कि आज देश में साधन संपन्नता बढ़ी है फिर भी प्रान्त,भाषा,जाति,गांव व परिवार को देखकर लोग वोट करते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत ने कहा कि लोकमत ही लोकतंत्र को संरक्षित करता है। सामाजिक संगठनों की लोकमत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लोकमत का परिष्कार दीर्घकालिक प्रक्रिया है। समाज बदलने की प्रक्रिया ही मूल प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति,संस्कृति व परम्परा के प्रकाश में जो शिक्षा मिलती है वह नागरिक कर्तव्यबोध कराता है। राष्ट्रधर्म पत्रिका के निदेशक सर्वेश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि नागरिकों से लोक व्यवस्था चलती है। लोकमत को जाग्रत करने के लिए कर्तव्य के प्रति नागरिकों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि संविधान को हमें जानना चाहिए,मानना चाहिए और उसके हिसाब से काम करना चाहिए। बृजनन्दन राजू ने कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है। नागरिक कर्तव्य में संविधान का पालन करने के साथ ही पर्यावरण व सामाजिक समरसता का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि समरस समाज से भारत समृद्ध व शक्तिशाली होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक समरसता गतिविधि के माध्यम से समाज में सामाजिक समरसता निर्माण करने के लिए काम कर रहा है।

राजेन्द्र मल्ल ने कहा कि लोक प्रशिक्षण जरूरी है। जब तक लोक को शिक्षित नहीं करेंगे तब तक जनता को बरगलाया जाता रहेगा। संतोष तिवारी ने कहा कि संविधान में संशोधन की जरूरत है। भारत का संविधान दुनिया का सबसे लंबा संविधान है। अन्य देशों में संविधान बदले गये लेकिन भारत के संविधान में बदलाव नहीं हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि जैसा लोक होगा वैसा ही लोकमत होगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने लोकमत का सम्मान किया था। भारत की जनता मन,वचन व कर्म से लोकतांत्रिक है। संगोष्ठी का संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौरभ मालवीय ने किया। गोष्ठी को स्वामी मुरारी दास, कुंवर आजम खान, राजीव कुमार,मनोज चंदेल और श्रवण कुमार ने भी संबोधित किया।
पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे, 12 आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में 12 सेवाओं यथा-सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (आकस्मिक एवं एम्बुलेंस सेवा), डाक विभाग, ट्रैफिक पुलिस, रेलवे, विद्युत विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, मेट्रो रेल कारपोरेशन, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियो, भारत संचार निगम लिमिटेड के ऐसे कार्मिक जो मतदान दिवस से सम्बन्धित ड्यूटी पर एवं मतदान दिवस की कवरेज के लिए आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधि को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन 12 सेवाओं के कार्मिक मतदान दिवस के दिन ड्यूटी पर होने के कारण पोलिंग स्टेशन पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मतदान करने की स्थिति में न हों, उनके द्वारा फार्म-12डी भरकर और अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी से सत्यापित कराकर सम्बन्धित चरण/निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के 5 दिन के अंदर रिटर्निंग आफिसर के पास जमा किया जाएगा।
1 मार्च से 27 मार्च तक कुल 8730.77 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 27 मार्च तक कुल 8730.77 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 1417.43 लाख रुपये नकद धनराशि, 2185.18 लाख रुपये कीमत की 611923.63 लीटर शराब, 3241.76 लाख रुपये कीमत की 4475075.43 ग्राम ड्रग, 1778.18 लाख रुपये कीमत की 39163.86 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 1.43 लाख रुपये के 298 मुफ्त उपहार एवं 106.79 लाख रुपये कीमत के 646.21 अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 27 मार्च को कुल 121.20 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया।

इसमें 31.35 लाख रुपये नकद धनराशि, 52.78 लाख रुपये कीमत की 19920.53 लीटर शराब, 36.57 लाख रुपये कीमत की 18196.55 ग्राम ड्रग एवं 0.50 लाख रुपये कीमत की 08 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 27 मार्च को प्रमुख जब्ती में जनपद खीरी की पलिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19.04 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 2.64 किग्रा0 ड्रग, जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25.34 लाख रुपये की नगद धनराशि पकड़ी गयी।
अकबरनगर के विस्थापितों को आवास आवंटित करने के लिए 31 मार्च तक लगेगा पंजीकरण कैम्प
लखनऊ। अकबरनगर प्रथम एवं द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के लिए पंजीकरण शिविर अब 31 मार्च, 2024 तक लगाया जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शिविर की व्यवस्था संचालित रखने के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है।

उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में अकबरनगर के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के लिए क्षेत्र में 21.03.2024 तक विशेष पंजीकरण शिविर स्थापित किया गया था। उक्त पंजीकरण शिविर को अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अकबरनगर के विस्थापित इस कैम्प में आकर मात्र एक हजार रूपये शुल्क जमा कराकर प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी योगी सरकार
लखनऊ। 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को योगी सरकार भव्य और दिव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस महाआयोजन के लिए करोड़ों भक्तों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 2022 में दोबारा सत्ता संभालते ही प्रयागराज में पर्यटन और यात्री सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं को पूरी ताकत से आगे बढ़ाया है।

इसी क्रम में सरकार महाकुंभ और महाकुंभ से इतर यहां 384 विकास परियोजनाओं पर 7500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। इसके तहत सरकार अब तक शुरू हो चुके 250 प्रोजेक्ट्स के लिए 2228 करोड़ रुपए जारी भी कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ से संबंधित 284 प्रोजेक्ट्स के लिए 4462 रुपए से ज्यादा का फंड स्वीकृत किया गया है, जिसके सापेक्ष शुरू हो चुके 170 प्रोजेक्ट्स के लिए करीब 1540 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं तो वहीं,महाकुंभ से इतर चल रहे 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स के लिए योगी सरकार ने 3057 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी, जिसमें शुरू हो चुके 80 प्रोजेक्ट्स के लिए 688 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि जारी हो चुकी है।

14 विभाग महाकुंभ के महाआयोजन को सफल बनाने में जुटे

कुंभ को लेकर कुल 14 विभागों के प्रोजेक्ट कार्य चल रहे हैं। इसमें पर्यटन विभाग के 5 प्रोजेक्ट भी हैं। इनमें 3 की शुरुआत हो चुकी है, जिसके लिए प्रस्तावित 28 करोड़ के बजट के एवज में 8.64 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है। इसी तरह इरीगेशन डिपार्टमेंट के सभी 8 प्रोजेक्ट्स के लिए प्रस्तावित 250 करोड़ में से करीब 90 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए जा चुके हैं। प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत 42 प्रोजेक्ट्स के लिए 175 करोड़ रुपए,यूपी ब्रिज के 4 प्रोजेक्ट्स के लिए 255 करोड़ रुपए, पीडब्ल्यूडी के 41 प्रोजेक्ट के लिए 320 करोड़ रुपए, हेल्थ एंड वेलफेयर डिपार्टमेंट के 17 प्रोजेक्ट्स के लिए 29 करोड़ रुपए, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 4 प्रोजेक्ट्स के लिए 13.33 करोड़ रुपए,मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 11 प्रोजेक्ट्स के लिए 31.20 करोड़ रुपए, यूपीपीसीएल के 22 प्रोजेक्ट्स के लिए 196 करोड़ रुपए, प्रयागराज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 29 प्रोजेक्ट्स हेतु 103 करोड़, यूपी जल निगम के 15 प्रोजेक्ट्स के लिए 86 करोड़, यूपीएसआरटीसी के 7 प्रोजेक्ट्स हेतु करीब 8 करोड़ रुपए और प्रयागराज मेला अथॉरिटी के तहत 7 प्रोजेक्ट्स के लिए 223.53 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।

वहीं गंगा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से संबंधित 5 प्रोजेक्ट्स के लिए 107 करोड़ से ज्यादा का फंड स्वीकृत है। अभी डीपीआर की प्रक्रिया जारी है, जिसके बाद धनराशि जारी की जाएगी। महाकुंभ के अतिरिक्त भी प्रयागराज को पर्यटन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए संवारा जा रहा है। इसके अंतर्गत 7 विभागों के प्रोजेक्ट्स संचालित हैं। इसमें टूरिज्स डिपार्टमेंट के कुल 29 प्रोजेक्ट्स के लिए 70 करोड़ से ज्यादा की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और 23 करोड़ से ज्यादा की राशि जारी भी की जा चुकी है। इसी तरह प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के 10 प्रोजेक्ट्स के लिए स्वीकृत 102 करोड़ रुपए में से 20 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है। यूपी ब्रिज के अंतर्गत 12 प्रोजेक्ट्स के लिए 620 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं तो पीडब्ल्यूडी के 18 प्रोजेक्ट्स हेतु 8 करोड़ और प्रयागराज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 22 प्रोजेक्ट्स के लिए 17 करोड़ रुपए की राशि रिलीज की गई है। इरीगेशन डिपार्टमेंट के 7 प्रोजेक्ट्स के लिए 58 करोड़ और गंगा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के 3 प्रोजेक्ट्स हेतु 496 करोड़ के फंड की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द राशि जारी किए जाने की संभावना है।
मतदाता सूचना पर्ची और वोटर गाइड का वितरण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची जारी की जायेगी।

इस मतदाता सूचना पर्ची के आगे के भाग पर निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम तथा मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि का उल्लेख होगा।  मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बीएलओ का नाम, बीएलओ का काॅन्टेक्ट नम्बर, मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश आदि उल्लिखित रहेगा।  मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिन्दी में रंगीन वोटर गाइड भी दी जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चीं का वितरण मतदान की तिथि के 9 दिन पूर्व से लेकर मतदान की तिथि से 5 दिन पूर्व तक समस्त मतदाताओं को उपलब्ध करायी जाएगी। बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची, पंजीकृत मतदाता को या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने के बाद दी जायेगी।

रंगीन वोटर गाइड में चित्रों के माध्यम से मतदाता ईवीएम से कैसे अपना मतदान करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा ऐप्स जैसे सक्षम-ईसीआई, वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपने अभ्यर्थी को जाने (नो योर कैन्डिडेट) ऐप तथा सी-विजिल ऐप की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही पंजीकरण, मतदान, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को घर से मतदान तथा डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में बताया गया है।
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन, कराया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
लखनऊ। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 32,23,023 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।

सघन जाॅच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित 23 मार्च तक 3,53,925 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। अपराधिक व्यक्तियों के 291 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3523 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 9,34,006 लोग पाबन्द किये गये। पुलिस विभाग द्वारा 1717 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1752 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 87 बम बरामद, अवैध शस्त्र बनाने वाले 45 केन्द्र सीज किए गए। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल 24 घंटे निगरानी के लिए क्रियाशील हैं।  प्रथम चरण के मतदान के लिए 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीम लगायी गयी।

यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी है और बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। जिसके अनुपालन के लिए उक्त कार्रवाई की गई है।  इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 265 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 640 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने एवं अन्य मामलों में 09 एफआईआर दर्ज की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्काेटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 23 मार्च को जनपद सीतापुर की महमूदाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 52 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 260 ग्राम की तथा जनपद मेरठ की मेरठ कैन्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.75 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 51 किलोग्राम की ड्रग पकड़ी गई। जनपद फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18.59 लाख तथा टुण्डला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18.00 लाख रुपये नकदी पकड़ी गयी। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और जनपदवार प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल 24 घंटे निगरानी के लिए क्रियाशील है। प्रथम चरण के मतदान के लिए 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीम लगायी गयी।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में राजधानी के व्यापारियों ने खेली, फूलों की होली एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की बधा
लखनऊ। रविवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पर राजधानी के व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मनङल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा होली प्रेम , आपसी भाईचारे का त्यौहार है तथा सभी से सुरक्षित होली खेलने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,ट्रांसगोमती अध्यक्ष अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम , महामंत्री मोहित कपूर ,अमित अग्रवाल, राजीव शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, आर के रावत ,सर्वेश अग्रवाल, मनीष बंसल भूतनाथ के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, राजेश सक्सेना, सुमित सिंह , उमेश संवाल,राजाराम रावत, नरेनद शर्मा, सर्वेश मिश्रा राधेश्याम शर्मा, पंकज अरोड़ा ,दीपक चौहान, आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे व्यापारियों ने हवा में अबीर गुलाल उङाया।