/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz अमित यादव बने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव Prayagraj
अमित यादव बने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव

प्रयागराज।समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमोदन से प्रयागराज से निकाली गई पद यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले अमित यादव को लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया।

समाजवादी पार्टी के द्वारा आन्दोलनों व पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले अमित यादव को लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर बधाई दी।

विधायक विजमा यादव , गंगापार ज़िलाअध्यक्ष अनिल यादव ,ज़िला अध्यक्ष जमुनापार पप्पू लाल निषाद ,महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , महासचिव रवीन्द्र यादव रवि , डॉ मान सिंह यादव ,पूर्व विधायक अन्सार अहमद ,ज़िला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ,महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,नाटे चौधरी ,प्रतिमा रावत , सत्यभामा मिश्रा ,मंजू यादव ,सविता प्रकाश कैथवास , मोईन हबीबी , मोहम्मद गौस ,ओ पी यादव , अभिमन्यु पटेल , मोहम्मद अज़हर ,शाहिद प्रधान ,आकिब जावेद ,शिवम यादव , डॉ जमशेद अली , डॉ अभिषेक कनौजिया आदि ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना कि।

सपा नेता रेवती रमण सिंह से मिले अनुग्रह नारायण सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। अनुग्रह नारायण सिंह ने रेवती रमण सिंह को बधाई दी । बेटे उज्जवल के साथ कांग्रेस में शामिल होने की दी बधाई। प्रयागराज स्थित रेवती रमण सिंह के आवास पर पहुंचे थे। कांग्रेस के टिकट पर उज्जवल रमण सिंह के लड़ने की तैयारी। प्रयागराज संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की है तैयारी। औपचारिक तौर पर रेवती रमण सिंह, बेटे उज्जवल होंगे शामिल। समर्थकों के साथ जल्द ही कांग्रेस में होंगे शामिल।

भारतीय जनता पार्टीमंडलमांडाशक्ति में हुई संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी मंडल मांडा शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख जिले एवं मंडल के पदाधिकारी एवं मंडल मांडा के प्रभारी श्री रंगबली पटेल जी द्वारा बैठक संपन्न हुई ।

होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ संपन्न, महिलाओं को यमुनापार की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।करछना विधान सभा के अंतर्गत रामपुर बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज में शनिवार को यमुनापार की भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सविता मिश्रा की मध्यस्थता में महिला कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव को लेकर महिलाओं को यमुनापार क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई ।

महिला कार्यकर्ताओं को जागरुक करते हुए आगे की रण नीतियों को समझाया गया महिला कार्यकर्ताओं से बताया गया कि आप लोग क्षेत्र में उतरे क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री जी के चुनाव को सफल बनाने के लिए जी जान से मेहनत करें होली पर अबीर लगाकर लगे मिले और समझाये अब की बार मोदी सरकार ४०० के आंकड़े को पार करने का संकल्प पूरा करे महिला कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्ष के साथ योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए और संकल्प किया अबकी बार मोदी सरकार ४०० के पास इस कार्यक्रम में देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सफल बनाने के लिए महिलाओं का उत्साह महिलाओं के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।

ऐसा लग रहा था जैसे प्रचण्ड विजय का शंखनाद बज गया हो कार्यक्रम में होली मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सावित्री मिश्रा महामंत्री पूजा मिश्रा मंत्री सरमिला सिंह महिला मोर्चा भीरपुर मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी मीडिया प्रभारी आरती सभी मण्डलों से आई हुई महिला कार्यकर्ता रूपा विश्वकर्मा सुमन देवी रानी द्विवेदी गीता देवी चित्रा रजिया सिद्दीकी निशा किरन सुमित्रा प्रियंका पुष्पा देवी कुसुम सिंह गीता सुनीता सावित्री सुषमा शोभा शर्मा मंजू देवी प्रभा सिंह तथा कोरांव बड़ोखर करछना मेजा बारा की सभी भारतीय जनता पार्टी की हज़ारों महिला मोर्चा कार्यकर्ता शामिल रही बड़े धूमधाम से रंग गुलाल के साथ भाई चारे का माहौल कायम करते हुए प्रेम से हंसी ख़ुशी नाचते गाते एक दूसरे से गले मिलते हुए गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह को संपन्न किया गया ।

एडेड माध्यमिक विद्यालयों में उम्र सीमा निर्धारण की कवायद अस्वीकार्य : युवा मंच

वायरल प्रारूप नियमावली का

प्रयागराज।युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर कल अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती हेतु प्रारूप नियमावली -2024 के वायरल होने को संज्ञान में लाते हुए मांग की है कि उम्र सीमा निर्धारण समेत छात्र हितों के प्रतिकूल किसी तरह के बदलाव को प्रस्तावित नियमावली में शामिल न किया जाए।

युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की ओर से प्रेषित पत्र में कहा गया है कि एक साल से ज्यादा इंतजार के बाद शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित किया गया है और अभी भी इसके क्रियाशील होने में वक्त लग सकता है। ऐसे में वायरल हुई प्रारूप नियमावली में उम्र सीमा निर्धारण समेत अन्य बदलाव जोकि छात्रों के हितों के विरुद्ध हैं को लेकर युवाओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है कि उम्र सीमा निर्धारण समेत किसी तरह का भी ऐसा बदलाव न किया जाए जो छात्र हितों के प्रतिकूल हो। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त 25 हजार सीटें टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन -2022 में शामिल कराने और सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेश के तहत तदर्थ शिक्षकों के पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का मुद्दा भी उठाया गया है।

उधर सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) यानी आनलाइन परीक्षा के विरुद्ध छात्रों की मुहिम एक्स प्लेटफार्म पर ट्रेंड्स करने पर युवा मंच की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब तक हैकिंग रोकने के पुख्ता इंतजाम और सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) हेतु समुचित व्यवस्था न हो तब तक आफलाइन परीक्षा ही बेहतर विकल्प है।

उदित नारायण पब्लिक स्कूल में धूम धाम मनाया गया वार्षिक उत्सव

विश्वनाथ प्रताप सिंह कोराव,प्रयागराज।

कोरांव तहसील के अंतर्गत देवीबाध स्थित उदित नारायण पब्लिक स्कूल के विद्यालय में वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व S.D.M जगत प्रसाद मिश्र प्रतापगढ़ सदर , विशिष्ठ अतिथि अधिवक्ता ओंकार नाथ मिश्र, अध्यक्ष उदित नारायण शुक्ल , उदित नारायण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रत्नेश शुक्ल , संचालन बबलू बहियारी ने किया वार्षिक उत्सव में बच्चो ने नृत्य और मधुर संगीत की प्रस्तुति की गई।

नन्हे मुन्ने बच्चो ने खूब धमाल मचाया इसी क्रम में विद्यालय में ही चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। वही कथा के समापन पर अयोध्या धाम से पधारे सुप्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा वाचक पा0 पवन दिवेदी जी महाराज द्वारा श्री राम कथा की महिमा को सुनाया और साथ ही साथ उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने हेतु अपील की गई। कथा समापन के बाद शनिवार को बड़े ही विधि विधान से हवन और यज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली।

दोपहर बाद समस्त श्री मद भागवत कथा आयोजक मंडल सदस्यों एवम् सहयोगियों द्वारा शारीरिक, आंशिक, आर्थिक सहयोग कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे ओंकार प्रसाद मिश्र, कृष्ण देव मिश्र(कवि) सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

होली में हरे पेड़ काट कर अराजक तत्व बिगड़ सकते हैं शान्ति व्यवस्था

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

होलिका दहन में लकड़ियों की व्यवस्था की जाती हैं, किन्तु कुछ अराजकतत्व होलिका दहन के लिए इर्ष्या वश रात के अंधेरे में हरे पेड़ को कटवा कर होलिका में रखवा देते हैं। उसके बाद दिन में पेड़ के मालिक अपने पेड़ को काटा हुआ पाते हैं तो गाली गलौज और उलाहना देते हैं।

जिससे लड़ाई झगडे होते हैं और होली के त्यौहार में अशान्ति और अव्यवस्था फैलती है। जबकि कुछ अराजकतत्व नाबालिक लड़को को आगे कर इस तरह का काम करवाते हैं, उसके बाद गांव में लड़ाई झगडे करवाते हैं इस विषय पर शासन प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि किसी प्रकार की घटना न होने पाए। बता दें कि इस बार होली का त्यौहार आदर्श आचार संहिता के बीच मनाया जा रहा इस लिए और भी ज्यादा शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी शासन की बनती हैं।

यदि कोई भी घटना घटित होती हैं तो वह घटना कब राजनीतिक मोड़ ले लेती हैं किसी को पता नही चलता है। इस लिए होलिका दहन पर हरे पेड़ की कटाई को रोकने के लिए अराजकतत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को विशेष ध्यान देना होगा ।

*भगवान राम विवाह कथा श्रवण कर भाव विभोर हुए श्रोता, पांडाल में रही भक्तो की भारी भीड़*

विश्वनाथ प्रताप सिंह सिंह

प्रयागराज- श्री मदभागवत राम कथा के छठवें दिन सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता पंडित पवन द्विवेदी जी महाराज द्वारा पंडाल में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में भक्तो को बतलाया की भगवान श्रीरामचंद्र, लक्ष्मण, भरत ,शत्रुधन, चारो भाईयो की शादी हो कर वापस राजा दशरथ जी की चारों बाहुएं अपनी ससुराल अयोध्या आई। सारे अयोध्या में चारों तरफ खुशियां ही खुशियां छा गई और सारे नाते रिश्तेदार अपने-अपने घर चले गए लेकिन विश्वामित्र महाराज रुक गए। वो कई दिनों तक अपने घर नहीं गए और अयोध्या में ही रह गए और उनका जाने का मन नहीं था।

एक दिन राजा दशरथ बोले महराज मैं आपको विदाई में क्या दूं, ये सारा दिया हुआ धन आपका ही है। तब विश्वामित्र महाराज जी भोलेनाथ सकल संपदा तुम्हारी मैं सेवक सेतु सूत नारी। हे राजन मैं तो अपना सारा राजपाठ आपको दे दिया हमें कुछ नहीं चाहिए। हमें अब अनुमति दें मैं अब घर को प्रस्थान करुंगा और आशीर्वाद देकर जंगल की तरफ चल पड़े। उसके बाद राजा दशरथ अपने राज पाठ का कार्य संभालने लगे

कथा समाप्ति के उपरांत विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सभी लोगो ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया। कथावाचक प0 पवन जी महाराज ने उपस्थित सभी भक्तो से अनुरोध किया कि कल कथा का सातवां दिन है और कल फूलों की होली खेली जाएगी। अतः सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपष्ठित रहे।

पुलिस प्रशासन एंव जिला अपराध निरोधक समिति को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। *विश्वनाथ प्रताप सिंह*

प्रयागराज- जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज पुलिस उप महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक यातायात एवं प्रदेश/जिला सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में एवं तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में जिला अपराध निरोधक समिति कोराव के अंतर्गत थाना कोराव में थानाध्यक्ष राकेश भारती की अध्यक्षता में सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिसमें यातायात जागरूकता माह में सम्मिलित वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। थानाध्यक्ष महोदय को तहसील सचिव दिग्विजय सिंह व थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र,सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अली शाह के द्वारा अंग वस्त्रम, माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवम माँ सरस्वती जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया ,साथ में उपनिरीक्षक गण- मनोज सिंह, अनुज राय ,अजीत मौर्य, प्रदीप अस्थाना, अबू तालिब जैदी, विशाल चक्रवर्ती मौर्य, बाबूराम, गेंदालाल , विशाल चक्रवर्ती मौर्य, पूर्णिमा जी एवं कांस्टेबल मुंशी विनोद कुमार यादव , मंदर सिंह व कांस्टेबल रूपेश सिंह अरुण सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया बैठक में उपस्थित पत्रकार तेज नारायण कुशवाहा,कृष्ण शंकर पांडेय को अंग वस्त्रं एवं प्रशस्ति पत्र देकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा तहसील सचिव दिग्विजय सिंह को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र,सह थाना कमेटी प्रभारी शफात अली शाह, संगम लाल जायसवाल संयुक्त सचिव ,संतोष कुमार जायसवाल, लखन लाल जैसल,चिदानंद , अंकित कुशवाहा,रमाकांत सिंह, रामानुज ,राकेश कुमार केसरी, राजू पासवान, अजय कुमार, रामचंद्र ,दिनेश कुमार ,कमलेश कुमार ,मोहम्मद असलम, धनेश्वर कुशवाहा, मुकेश कुमार को माननीय थानाध्यक्ष एवम सब इंस्पेक्टर गणों के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।

तहसील सचिव के द्वारा समिति का संक्षिप्त परिचय पढ़ कर सुनाया गया एवम समिति द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में भी सहयोग करने, कराने एवम आगामी आने वाला त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए वैलेंटियरों को आगाह किया। थानाध्यक्ष ने समिति की प्रशंसा करते हुए कहा की कोरांव की कमेटी जैसा कहीं भी नहीं दिखा। थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया की लोगों के सम्मान के लिए निरंतर खड़ा रहूँगा।

यूपीपीएससी संशोधित कैलेंडर जारी करे, युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र

प्रयागराज। युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपीपीएससी में सभी भर्तियों के लिए संशोधित कैलेंडर जारी करने और पीसीएस व आरओ/एआरओ एवं लोवर सबआर्डिनेट में सीट बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाया है। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की ओर से प्रेषित पत्र में कहा गया है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा -2024 समेत अन्य कई परीक्षाएं चुनाव आचार संहिता, पेपर लीक व धांधली की वजह से रद्द/स्थगित की गई हैं।

लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द/स्थगित परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी न करने से छात्रों में परीक्षा तिथियों को लेकर असमंजस बरकरार है जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। पत्र में आरओ/एआरओ पेपर लीक व धांधली प्रकरण में शासन द्वारा परीक्षा को रद्द करने के आदेश के अनुक्रम में लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा को रद्द करने की नोटिस जारी नहीं करने का भी मुद्दा उठाया गया है। पत्र के माध्यम से यह भी संज्ञान में लाया गया कि प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के भारी संख्या में पद रिक्त हैं। ऐसे में पीसीएस व आरओ/एआरओ एवं लोवर सबआर्डिनेट में सीटें बढ़ाई जाएं जिससे प्रशासनिक अधिकारियों की कमी दूर की जा सके। इसके अलावा लोवर सबआर्डिनेट को पुन: यूपीपीएससी से आयोजित कराने की मांग की गई है।