/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz हटिया रेलवे स्टेशन पर शराब लेकर बिहार जाने के फिराक में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा, उसके पास से काफी मात्रा में पुलिस ने किया शराब जब्त Ranchi
हटिया रेलवे स्टेशन पर शराब लेकर बिहार जाने के फिराक में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा, उसके पास से काफी मात्रा में पुलिस ने किया शराब जब्त

रांची। हटिया रेलवे स्टेशन पर शराब के साथ रेल पुलिस ने एक युवक को दबोचा। उसके पास से 16 विभिन्न कंपनियों की शराब की बोतलें मिली।युवक ट्रेन से शराब बिहार ले जाने के फिराक में था। उसे आरपीएफ की टीम ने झारखंड के हटिया रेलवे स्‍टेशन पर पकड़ा। 

रांची मंडल में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर होली पर्व के मद्देनजर स्टेशन और ट्रेनों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस दौरान 20 मार्च को ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा सम्मिलित रूप से हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया।

टीम ने शाम करीब सात बजे एक व्यक्ति‍ को हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर भारी बैग के साथ संदेहास्पद अवस्था में बैठा देखा। उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजभवन कुमार (उम्र 26 वर्ष, पता-पारस बिगहा, जहानाबाद) बताया। उसके पास बैग चेक करने पर 16 विभिन्न कंपनियों की शराब की बोतलें मिली। इसकी अनुमानित बाजार मूल्य 16,800 रुपये आंकी गई।

उक्त व्यक्ति‍ ने शराब बिहार ले जाकर उच्च कीमतों में बेचना स्वीकार किया। इसके बाद आरपीएफ हटिया के सहायक उप निरीक्षक रवि शेखर द्वारा उक्त सामग्री को मौके पर ही जब्त किया। उक्त आरोपी को गिरफतार कर आरपीएफ पोस्ट हटिया लाया। उक्त टीम का नेतृत्व हटिया के उपनिरीक्षक दीपक कुमार कर रहे थेl

गिरफतार आरोपी सहित ज़ब्त माल को आबकारी विभाग, रांची को अगली कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।

Breaking/ रांची तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह के घर ED रेड, कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के घर भी दबिश

राँची: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार सुबह रांची के तुपुदाना में छापा मारा है। यह छापेमारी तुपुदाना ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के आवास पर चल रही है। इसके अलावे कांग्रेस नेता के तौर पर जाने जाने वाले जमीन कारोबारी लाल मोहितनाथ शाहदेव के घर पर भी रेड पड़ी है।

दरोगा मीरा सिंह और कांग्रेस नेता मोहित नाथ शाहदेव के तुपुदाना स्थित ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम दोनों के ठिकानों पर रेड मारी है। मीरा सिंह वर्तमान में तुपुदाना थाना की प्रभारी के रूप में कार्यरत है। 

बता दें कि खूंटी महिला थाना की प्रभारी रहते हुए मीरा सिंह को 25 फरवरी 2021 को एसीबी ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। आज ईडी के अधिकारियों को कुछ सबूत हाथ लगे, जिससे फोटो कॉपी करने वाली मशीन अपने साथ लेकर गई है।

सभी सरकारी स्कूलों का औचक निरिक्षण करेंगे पदाधिकारी,

लापरवाही बरतने वालो पर गिरेगी गाज स्कूलों में बनेगा 'रेस्पोंसिब्लिटी रजिस्टर' 

सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार और बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए राज्य में लागू किये गए प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर डेडिकेटेड टीम बनाई जायेगी। 

टीम हर सप्ताह स्कूलों में प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मॉनिटरिंग कर राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक के साथ इस प्रोजेक्ट के आउटकम की जानकारी सांझा करेगी। 

राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की समीक्षा बैठक में कहा अप्रैल महीने में प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की जमीनी पड़ताल के लिए राज्यस्तरीय अनुश्रवण टीम विभिन्न जिलों में जायेगी। प्रोजेक्ट इम्पैक्ट में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों, प्राध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।

 आदित्य रंजन आज 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापको, वार्डन और सात उत्कृष्ट स्कूलों के स्कूल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। रंजन ने कहा कि मै स्वयं अप्रैल में प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की स्थिति का जायजा लेने के लिए तीन-तीन स्कूलों का निरिक्षण करूंगा। 

प्रोजेक्ट इम्पैक्ट का मकसद स्कूलों में अनुशासनात्मक एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण तैयार करना है। सिर्फ उत्कृष्ट नाम होने से स्कूल उत्कृष्ट नहीं होते, किसी भी विद्यालय को उस स्कूल के बच्चे, शिक्षक और शैक्षणिक वातावरण मिलकर उत्कृष्ट बनाते है। 

यूनिफार्म ट्रेनिंग को मिलेगा बढ़ावा 

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री आदित्य रंजन ने कहा कि हर बार अलग ट्रेनिंग होने से शैक्षणिक कार्य निरंतरता प्रभावित होती है और शैक्षणिक गतिविधियां भी ससमय पूरी नहीं हो पाती। इसे देखते हुए ऐसी प्रशिक्षण प्रणाली विकसित की जाए, जिसमे एक समय में सभी प्रभाग अपनी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ले। जिससे समय और संशाधनो की बचत हो, और शैक्षणिक गतिविधियां भी अधिक प्रभावित ना हो। 

स्कूलों में बनेगा रेस्पोंसिब्लिटी रजिस्टर 

आदित्य रंजन ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को रेस्पोंसिब्लिटी रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है। जिसमे विद्यालयों के प्रबंधन, पठन पाठन में संलिप्त शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों से लेकर हाउस कप्तान और क्लास मॉनिटर तक की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। उन्होंने स्कूलों को निर्देश दिया कि लगातार हाउस वाइस प्रतियोगिताओ को बढ़ावा दे। क्लास के लास्ट पीरियड में चेतना सत्र का आयोजन करे।

झारखंड से गुजर रहा टर्फ, कल भारी बारिश के साथ पड़ेंगे ओले,


 रांची। झारखंड से होता हुआ एक टर्फ तटीय आंध्र प्रदेश तक जा रहा है। एक एंटी साइक्‍लोनि‍क फ्लो बंगाल की खाड़ी से नमी ला रहा है। इसका व्‍यापक असर कल यानी 19 मार्च को देखने को मिलेगा। कई जिलों में भारी बारिश होगी। कई जगह ओले पड़ेंगे। 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड से हवा चल सकती है। यह जानकारी रांची एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने 18 मार्च, 2024 को दी।

तापमान में होगी गिरावट

राज्‍य में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे इसमें 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इसके बाद अगले 2 दिन इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

कल से यहां बारिश

केंद्र के मुताबिक 19 मार्च को राज्‍य के कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

20 मार्च को यहां बारिश

राज्‍य के पश्चिमी, मध्‍य और दक्षिण भागों में कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

21 मार्च को यहां वर्षा

राज्‍य के दक्षिण और निकटवर्ती मध्‍य भागों में कुछ स्‍थानों पर 21 मार्च को बारिश होने की संभावना है। इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, रांची, रामगढ़, बोकारो जिले में पड़ने की संभावना है।

यहां के लिए अलर्ट

आनंद के मुताबिक 19 से 21 मार्च के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है। तेज हवा भी चल सकती है।

राज्‍य के दक्षिण और निकटवर्ती मध्‍य भागों में कुछ स्‍थानों पर 19 मार्च को बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड से हवा चल सकती है। इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, रांची, में पड़ेगा।

राँची में बैठकर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा,

 राँची में बैठ कर एक साइबर क्राइम करने वाले गिरोह द्वारा विदेशी नागरिकों से ठगी कर रहा था। जिसका खुलासा अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा हरमू रोड के किशोरगंज से पकड़े गए साइबर अपराधी के स्वीकारोक्ति के बाद हुआ।

पकड़े गए साइबर अपराधी स्वयं को आस्ट्रेलियन टेलीक्मयूनिकेशन कंपनी और ब्रिटिश टेलीकॉम के अधिकारी बताकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे।

ठग इंटरनेट स्पीड को निर्धारित करने और अद्यतन करने के नाम पर विदेशी नागरिकों को कॉल करते थे एवं अवैध गतिविधि पाए जाने का झांसा देकर नागरिकों को प्रताड़ना ई-मेल भेजते थे और विदेशी खाता से पैसे विभिन्न विदेशी वॉलेट पर हस्तांतरित कर देते थे। 

इसके लिए इन लोगों ने यूके और आस्ट्रेलिया के तीन लाख से अधिक नागरिकों का व्यक्तिगत डेटा का उपयोग किया था। इसमें उनके फोन नंबर, नाम, पता, शहर, देश का पोस्ट कोड और एज ब्रेकेट शामिल है। सीआइडी की ओर से मंगलवार को सिटी कंट्रोल रूम परिसर में पत्रकारों को यह जानकारी दी गई। बताया गया कि टीम ने ठगी के मामले में दो मुख्य संचालक चुटिया के द्वारिकापुरी के रविकांत एवं गोड्डा जिला के चित्तरकोठी के मो एकरामुल अंसारी को गिरफ्तार किया है।

 इनके द्वारा संचालित कॉल सेंटर से पांच लैपटॉप, 27 कम्पयूटर, चार पेन ड्राइव, सात मोबाइल, कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, नियुक्ति पत्र और पांच क्रेडिट कार्ड बरामद किया था।

बताया गया कि यह गिरोह पूर्व में रांची में ही कॉल सेंटर चलाता था। इसके बाद कॉल सेंटर को गोरखपुर से संचालित किया जा रहा था। वहां पर गिरफ्तारी के बाद जमानत पर बाहर निकले साइबर ठग कादिर अंसरी, मो एकरामुल अंसारी ने फिर से रांची में गौरव गुप्ता, विकास सलोनी, वसीम एवं रविकांत के साथ मिलकर पिछले एक साल से विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी कर रहे थे। 

इधर सीआइडी की टीम ने छापामारी के बाद वहां काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन किया एवं उनके बयान लिए गए। सीआइडी की ओर से आमजन से आग्रह किया गया है कि साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं ऑनलाइन

 www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

राज्य बीजेपी को झटका, भाजपा विधायक जेपी पटेल ने कांग्रेस का हाथ थामा


झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का क्रम जारी है। इस लिस्ट में आज मांडु विधायक जय प्रकाश पटेल भाजपा का कमल छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। गौरतलब है कि राज्‍य की राजनीति में सियासी उठापठक के बीच बाइट दिन मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक भाभी सीता सोरेन झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं।

 कांग्रेस कमेटी के दिल्ली कार्यालय में मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के मौजूदगी में पटेल ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा भारत जोड़ो नया यात्रा में राहुल गांधी आंदोलन से प्रभावित हुए जेपी पटेल। क्षेत्र में हमेशा पटेल भाई का दबदबा रहा है। जेपी भाई का पार्टी में स्वागत है। पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं। जिसका परिणाम इसी वर्ष जल्द देखने को मिलेगा।

जय प्रकाश पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से पदयात्रा की, उससे झरखंड के लोगों में उनके प्रति रुझान बढ़ा है। युवा नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में इस बार झरखंड की जनता ने ठान लिया है कि 14-14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन को जिताकर झारखंड को बचाना है। इसी संकल्प के साथ मैंने भी आज कांग्रेस पार्टी को ज्वॉइन किया है।

पत्र में झलका सीता सोरेन का पीड़ा और दर्द, बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड की दुर्दशा और अपनी उपेक्षा से आहत होकर छोड़ा झामुमो

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीता सोरेन द्वारा झामुमो छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का स्वागत किया है। झामुमो छोड़ने के फैसले पर सीता सोरेन के द्वारा झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को लिखे पत्र पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, उसमें उनकी पीड़ा व दर्द स्पष्ट झलक रहा है। सीता सोरेन अपनी पार्टी और परिवार के सदस्यों से वर्षों से प्रताड़ित हो रही थीं।

बाबूलाल मरांडी ने कहा सीता सोरेन शिबू सोरेन की बड़ी बहू और स्व दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं। दुर्गा सोरेन ने छाया की तरह झारखंड आंदोलन में गुरुजी का साथ दिया था। यदि दुर्गा सोरेन जीवित होते तो झामुमो में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होते।

लेकिन सीता सोरेन की पीड़ा यही है कि दुर्गा सोरेन के संघर्ष को भुला दिया गया। और जिन्होंने कोई संघर्ष नही किया वे शीर्ष पर पहुंच रहे। इसलिए सीता सोरेन की नाराजगी स्वाभाविक है।

सीता सोरेन पार्टी के कार्य कलापों के साथ साथ राज्य सरकार से भी खफा चल रही थी। उन्होंने लगातार सड़क से सदन तक राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जल ,जंगल,जमीन,खान खनिज, बालू, पत्थर की लूट पर मुखर होकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने खुलकर अत्याचार और भ्रष्टाचार का विरोध किया।

उन्होंने कहा कि सीता जी पीएम मोदी के कार्यों से प्रभावित हो कर भाजपा में शामिल हुई है। भाजपा आदिवासी, दलित, पिछड़े, महिला,वंचित सभी वर्गों के विकास केलिए समर्पित है। सीता सोरेन के भाजपा में आने से और मजबूत होगी पार्टी। झारखंड की 14लोकसभा सीट एनडीए के खाते में आएगी तथा देश में फिर एकबार मोदी सरकार का संकल्प 400पार के साथ पूरा होगा।

कांग्रेस और झामुमो के लोगो का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी


कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, गढ़वा के हरिशंकर प्रसाद और मेट्रो गली रांची निवासी और झामुमो के पूर्व नेता महेश प्रसाद सोनी ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सरोज सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, शिवपूजन पाठक, बिपिन सिंह गढ़वा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, मुकेश निरंजन सिन्हा, दुर्गा जौहरी आदि उपस्थित थे।

वही आज मोरहाबादी आवास में मुख्य संरक्षक खरवार आदिवासी एकता संघ के कुंवर सिंह जो गढ़वा जिला निवासी है, उन्होंने ने भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा का दामन थामाl

सीता सोरेन को भाजपा में शामिल होने पर, झामुमो ने कहा कोई फर्क नही, भाजपा यूज एंड थ्रो वाली पार्टी है


राँची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की रही जामा विधायक सीता सोरेन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लगातार पार्टी से नाराज चल रही थी सीता सोरेन। पारिवारिक तालमेल की कमी के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया।

हालाकि सीता सोरेन ने अपने इस्तीफे में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लिखा था आदरणीय गुरुजी बाबा केंद्रीय अध्यक्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा. मैं सीता सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव एवं सक्रिय सदस्य से इस्तीफा प्रस्तुत कर रही हूं।

उन्होंने कहा है कि मेरे पति दुर्गा सोरेन ने आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने के बावजूद मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है। हालाकि यह नर्जगी काफी दिनों से चल रहे थी। गुरुजी शिबू सोरेन ने भी सब को एकजुट रखने का भरसक प्रयास किया था। पर ऐसा हो न सका। आखिरकार सीता भाजपा में शामिल हो ही गई।

सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद झामुमो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के देहांत के बाद पार्टी ने सीता सोरेन को पार्टी में जगह देते हुए तीन बार चुनाव जीतने का काम किया साथ ही साथ उन्हें पार्टी का केंद्रीय महासचिव का पद भी दिया। लेकिन जो मन बना लिया है उन्हें कोई कुछ नहीं कर सकता।

झामुमो के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को यूज एंड थ्रो वाली पार्टी बताया। और कई राज्यों के नेताओं का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह उनकी जब जरूरत थी तब तक उनका उसे किया उसके बाद उन्हें अलग कर दिया। 

झामुमो ने कहा कि सीता सोरेन के भाजपा में जाने चुनाव के कोई फर्क नहीं पड़ेगा, हा इतना है कि एक वोट हमारा कम पड़ जाएगा। इसके साथ ही सीता सोरेन को उन्हें भाजपा में शामिल होने की शुभकामनाएं दी। भाजपा में शामिल होने के साथ ही देखने वाली बात होगी कि क्या सीता सोरेन को लोकसभा का टिकट भाजपा से मिलता है या नहीं, इसके लिए इंतजार करना होगा।

शिबु सोरेंन के परिवार में क्यों हुई बगावत,क्या थी सीता सोरेन की नाराजगी का वजह...?


झारखंड डेस्क

सोरेन परिवार में अंततः वही हुआ जिसकी आशंका थी। वैसे अभी वक्त था कि मुसीबत के क्षण परिवार एक जुट रहे और मुसीबतों का मुकाबला करे लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन अपने परिवार को बांध कर नही रख सके। एक तरफ हेमन्त सोरेन  ईडी के गिरफ्त में, शिबू सोरेन पर भी आय से अधिक सम्पति का मामला चल रहा है।वहीं शिबू सोरेन की बड़ी बहु और पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की बड़ी भाभी सीता सोरेन ने बगावत कर दी है।

इसकी आशंका लंबे समय से जताई जा रही थी। सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कई महीनों से सीता सोरेन के नाराज होने की खबरें आ रहीं थीं और अंतत: सीता ने अपना 'दुख' जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया। 

सीता सोरेन ने बताई इस्तीफे की वजह?

शिबू सोरेन को भेजे अपने इस्तीफे में सीता सोरेन ने कहा है कि - ''अत्यन्त दुःखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा पेश कर रही हूँ । उनका कहना है कि उनके पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद उनके परिवार को अलग-थलग कर दिया गया। उन्होंने पार्टी के लिए अपने पति के योगदान का जिक्र करते हुए लिखा, 'मेरे स्वर्गीय पति, श्री दुर्गा सोरेन, जो कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे, उनके निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहें है। 

पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमे अलग-थलग किया गया है, जो कि मेरे लिए अत्यंत पीड़ा दायक रहा है। मैंने उम्मीद की थी कि समय के साथ स्थितियां सुधरेंगी, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। झारखंड मुक्ति मोर्चा, जिसे मेरे स्वर्गीय पति ने अपने त्याग समपर्ण और नेतृत्व क्षमता के बल पर एक महान पार्टी बनाया था, आज वह पार्टी नहीं रहीं मुझे यह देख कर गहरा दुःख होता है कि पार्टी अब उन लोगों के हाथों में चई गई है जिनके दृष्टिकोण और उद्देश्य हमारे मूल्यों और आदर्शों से मेल नहीं खाते।'

सीता सोरेन ने लगाया अपने खिलाफ साजिश का आरोप

सीता ने अपने खिलाफ साजिश रचे जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'श्री शिबू सोरेन (गुरुजी बाबा के) अथक प्रयासों के बावजूद जिन्होने हम सभी को एक जुट रखने के लिए कठिन परिश्रम किया, अफसोस कि उसके प्रयास भी विफल रहें मुझे हाल ही में यह ज्ञात हुआ है कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ भी एक गहरी साजीस रची जा रहीं है। मै अत्यन्त दुःखी हूं। मैंने यह दृढ़ निश्चय किया है कि मुझे झारखंड मुक्ति मोर्चा और इस परिवार को छोड़ना होगा।'

 सीता सोरेन की नाराजगी का वजह

दरअसल सीता सोरेन लंबे समय से पार्टी में खुद को उपेक्षित मान रहीं थीं। उनका मानना था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए शिबू सोरेन के तीनों बेटों में उनके पति दुर्गा सोरेन ने सबसे अधिक मेहनत की थी। 

दुमका जिले की जामा सीट से विधायक सीता सत्ता में भागीदारी नहीं मिलने से नाखुश थीं। सीता सोरेन अक्सर अनौपचारिक बातचीत में अपनी उपेक्षा का इजहार करती थीं। 

हालांकि, झामुमो में उन्हें केंद्रीय महासचिव का पद भी दिया गया था, लेकिन संगठन के फैसलों में उन्हें अपेक्षित महत्व नहीं दिया गया।

मंत्री पद से भी रखा गया वंचित

हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपाई सोरेन सरकार के गठन के समय से ही सीता सोरेन नाराज चल रहीं थीं। खबरें हैं कि कहीं न कहीं खुद को हाशिए पर जाता मानकर उन्होंने इस तरह का निर्णय लिया है। चंपाई सरकार में सोरेन परिवार के तीसरे विधायक बसंत सोरेन को मंत्री बनाया गया, लेकिन सीता की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा।  

क्या देवरानी कल्पना से थी दिक्कत?

बताया जाता है कि सीता सोरेन अपनी छोटी देवरानी कल्पना सोरेन को दी जा रही अहमियत से भी नाराज थीं। भ्रष्टाचार के केस में हेमंत सोरेन के जेल जाने से पहले जब नए विकल्पों पर विचार किया जा रहा था, तब कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने चर्चा भी जोर-शोर से चल रही थी। तीन बार की विधायक सीता सोरेन को राजनीति में नई नवेली कल्पना का नेतृत्व मंजूर नहीं था। सीता ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया। यही वजह है कि परिवार में फूट की आशंका को देखते हुए हेमंत सोरेन कल्पना को सीएम नहीं बना पाए और राज्य की कमान चंपाई सोरेन को दी गई। हालांकि, पिछले कुछ समय से जिस तरह कल्पना ने ना सिर्फ राजनीति में एंट्री की और पति की जगह संगठन का कामकाज अपने हाथ में ले लिया उससे सीता असहज थीं और अलग होने का फैसला कर लिया।