सहारनपुर में किशोरी के साथ दुष्कर्म
अंकुर सैनी,सहारनपुर। जिले में एक नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग देर रात से गायब थी। सुबह नाबालिग बेसुध अवस्था में कोलागढ़ के जंगल में मिली है। मामला थाना कुतुबशेर का है।
कुतुबशेर थानाक्षेत्र की एक कालोनी से बुधवार की देर रात करीब आठ बजे एक नो साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। बच्ची को कोलागढ़ के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी यह भी जांच कर रही है कि दुष्कर्म हुआ है या सामूहिक दुष्कर्म। फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
मूल रूप से कुतुबशेर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नो साल की बच्ची तीन दिन पहले अपनी मां के साथ कुतुबशेर थाना क्षेत्र की ही एक कॉलोनी में अपनी मौसी के घर आई थी। बुधवार की शाम बच्ची अपने मौसी के घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची गायब हो गई।
बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों से जब परिजनों ने पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह दुकान पर खाने का सामान लेने के लिए गई थी। दुकानदार ने बताया कि बच्ची सामान लेकर यहां से चली गई थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजन उसकी तलाश करते-करते कोलागढ़ के जंगल में पहुंच गए। जहां पर बच्ची नग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी।
इसके बाद पुलिस की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुतुबशेर थाना प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि बच्ची के पिता की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को ले जाने वाले की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्दी ही आरोपी एक हो या दो हो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


अंकुर सैनी,सहारनपुर। जिले में एक नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग देर रात से गायब थी। सुबह नाबालिग बेसुध अवस्था में कोलागढ़ के जंगल में मिली है। मामला थाना कुतुबशेर का है।










यूपी सुल्तानपुर जिले के कादीपुर में गांव बरवारीपुर के 'बंशराज द्विवेदी' परिवार हैं,जो LIC में कार्यरत हैं। लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाना उनकी जिंदगी का बड़ा मकसद रहा। जो साकार भी ऐसा हुआ कि 5 बेटों में 3 के बाद चौथा बेटा भी PCS अधिकारी बन गया है। कहा जाता जा कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती।क्षेत्र में उनके परिवार को पीसीएस परिवार कहा जाता है। कल आए रिजल्ट में उनके चौथा बेटा शिवम द्विवेदी का चयन सब रजिस्ट्रार पद पर चयन हुआ है। ऐसे में परिवार में हर ओर हर्ष और उल्लास देखने को मिल रहा है।





Mar 14 2024, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k