/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz कन्नौज में स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए एसबीआई ने शुरू की यह मुहिम, राज्य मंत्री असीम अरुण ने दी महत्वपूर्ण जानकारी Kannuaj
कन्नौज में स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए एसबीआई ने शुरू की यह मुहिम, राज्य मंत्री असीम अरुण ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

पंकज कुमार श्रीवास्तव

पंकज कुमार श्रीवास्तव , कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा बेहतर बनाये जाने के लिए कदम उठाया जा रहा है। जिसको लेकर सीएसआर मॉडल के तहत एसबीआई ने दो पीएचसी केन्द्रों को हाइटेक बनाने में मदद की है। जिसमें सदर विधानसभा क्षेत्र के जसोदा और मुरैंया बुजुर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चुना गया है।

इन दोनों केन्द्रों की शुरूआत के बाद इस प्रयोग के सफल होने पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हाईटेक बनाया जायेगा। दोनों केंद्रों को हाईटेक की शुरुआत पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य मंत्री असीम अरुण मौजूद रहे।

राज्यमंत्री असीम अरूण ने बताया कि कन्नौज की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अच्छा करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और सफलता मिल रही है। एक नया प्रयास सीएसआर के जरिये स्टेट बैंक आफ इण्डिया ने किया है। शरद चन्द्र हम लोगों के साथ आज है।

आप चीफ जनरल मैनेजर है एसबीआई उत्तर प्रदेश के और सीएसआर के तहत दो हमारे स्वास्थ्य केन्द्रों को पूरी तरह से उच्चीकृत किया गया है। नया फर्नीचर, अच्छा उपकरण, टेस्ट करने के उपरकण, बिजली की व्यवस्था, मोटर की सारे व्यवस्थाऐं पूरी की गयी हैं, तो एक फौरिक तौर हमारे दो एएनएम सेंटर को मजबूत किया गया। प्रयास यह किया गया कि जो यहां पर डिलीवरी होती है, जो संचारी रोग के लिए उपचार होता है तो यह बड़ा सुदृढ़ हो जाये और यह प्रयोग सफल होगा तो हम बैंक आफ इण्डिया के मिश्रा जी से अनुरोध करेंगे कि और भी ऐसे हमारे जो एएनएम सेंटर है उनको सुदृढ़ करें क्यों कि स्वास्थ्य और शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीजें है।

एक ओर शिक्षा के भी बहुत सारे कार्य हो रहे है विधायक निधि से भी और अन्य बजट से भी, और स्वास्थ्य के लिए खासतौर से जो जमीनी तौर पर जो स्वास्थ्य की आवश्यकता है उसके लिए बहुत बड़ा योगदान एसबीआई कर रहा है कन्नौज के लिए हम पूरे बैंक खासकर मिश्रा के लिए बहुत आभारी है और आने वाले समय में ऐसे हम और भी प्रयोग करेंगे जिससे हम लोग स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अच्छा कर सकें।

मंत्री असीम अरूण ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए योगी ने यह व्यवस्था को हम लोगों को दिया है, जिसमें आप देख रहे है कि एक ओर एएनएम सेंटर, एनएम सब सेंटर बन रहे है और दूसरी ओर ई-संजीवनी केन्द्र भी बन रहे है। तो टेक्नोलाॅजी का प्रयोग करते हुए हमारे चिकित्सकों का सद्पयोग करते हुए जो विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधायें वह भी घर के नजदीक होंगी, कोई एक्सीडेंट है या कोई बड़ी बात है तो अस्पताल जाना ही होगा लेकिन ज्यादा से ज्यादो चीजों को हमलोग विकेन्द्रित कर रहे है।

गांव तक पहुंचा रहे है। इसका उद्देश्य यह है कि स्वास्थ्य की दो चीजें बीमारी ठीक करना और बीमारी हो ही न इसके लिए कार्य करना तो प्रधानमंत्री और हमारे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार अपनी योजना के जरिए और अपने संवाद के जरिये प्रयास करते है कि हम सबको निरोग रहने का प्रयास करते है। उसमें योग का बड़ा महत्वपूर्ण रोल है, प्रणायाम का महत्वपूर्ण रोल है और हमारा सही खाना है और जो हमारे आयुर्वेदिक परम्परायें हैं आयुष परम्परायें है उनका बड़ा महत्वपूर्ण रोल है तो इसी बात को मजबूत करने के लिए स्थापित करने के लिए उसको अस्पताल नही, बल्कि उसको आरोग्यधाम कहा जा रहा है, जिससे कि हमलोग बीमार ही न हो।

शिक्षको ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिध को सौंपा मांगपत्र

आनंद चतुर्वेदी,कन्नौज। जिले के सौरिख क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा टेबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्यन रत क्षात्रों की उपस्थित व मध्यान भोजन की ऑनलाइन जानकारी विभाग को देना आवश्यक है।जबकि सिम नही दी गई जिसके चलते सूचना नही भेज पाते जिसपर वेतन रोक दिया जाता हैं।जिसके विरोध स्वरूप प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा ज्ञापन देकर समस्या निराकारण की मांग की।

ब्लॉक संसाधन केंद्र सौरिख पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष उदयभान सिंह यादव ने शिक्षकों के साथ पहुँचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिध प्रबल प्रताप सिंह को दो सूत्रीय मांग पत्र सौपते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिये गए टेबलेट के साथ सिम भी दिए जाने की मांग की वही शिक्षको को भी राज्यकर्मचारियो की भाँति एक कलेंडर 31दिवसीय उपार्जित कर अवकाश प्रत्येक द्वतीय शनिवार को अवकाश के साथ साथ अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमंड करने की मांग करते हुए कहा की जल्द से जल्द समस्याओ का निराकरण किया जाए।

इस मौके पर, राजेन्द्र सिंह पाल,अजित सिंह, राहुल मिश्रा, सहित अध्यापक मौजूद रहे।

कन्नौज में बेसिक शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचार हुआ पर्दाफाश, रिश्वत लेते रंगे हांथ पकड़ा गया बाबू

पंकज कुमार श्रीवास्तव,यूपी के कन्नौज जिले में बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यालय बाबू रंगे हांथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम को मिली शिकायत के आधार पर टीम ने बाबू को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर से रंगे हांथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

जिसके बाद रिश्वतखोर बाबू को कोतवाली सदर में लाकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि मीडिया के सामने आरोपी बाबू अपनी सफाई पेश करते हुए रिश्वत लेने से साफ इन्कार कर रहा है। उसका कहना है कि यह लोग उसके आगे जबरदस्ती पैसा व फाइल आगे कर रहे थे, इसके बाद रिश्वत के मामले में उसको फसाकर कोतवाली लाया गया है।

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विभाग का है।जहां गुरूवार को एंटीकरप्शन टीम को मिली शिकायत पर उसने बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू विमल कुमार पाण्डेय को रिश्वत लेते रंगे हांथ धर धबोचा। इस दौरान पकड़े गये बाबू विमल कुमार पाण्डेय ने अपना आपा खोते हुए टीम से उलझ गये, लेकिन टीम ने बाबू को अपनी गिरफ्त से नही छोड़ा और मौके से पकड़कर कोतवाली ले जाकर पुलिस की हिरासत में दे दिया।

जहां पुलिस हिरासत में आरोपी बाबू विमल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मेरे पास कोई चार्ज नही है। शिकायतकर्ता को भी मै नही जानता हॅूं। किसी के पास कोई इसका साक्ष्य नही है, न कभी मैने मांगे है पैसे। कहा जो मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है वह निराधार है, एरियर का मेरे पास पटल ही नही है। हमारे पास तो आये और पैसे व फाइल ऐसे करने लगे। मैने मना किया।

रंगे हांथो पकड़े जाने पर भड़का बाबू

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंची एंटी करप्शन टीम ने जब कार्यालय बाबू विमल कुमार पाण्डेय पर शिकंजा कसा तो वह भड़क गये और अपने को टीम से घिरा हुआ देख वह टीम के साथ हांथापाई पर उतर आये।

कार्यालय बाबू के साथ हुई मारपीट

एंटीकरप्शन टीम के साथ कार्यालय बाबू विमल कुमार पाण्डेय उलझने लगे, यह देख एंटीकरप्शन टीम के सुरक्षाकर्मियों ने भी विमल कुमार पाण्डेय की पिटाई कर दी। जिससे उनके चेहरे पर भी चोट के निशान आये है।

हालांकि जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाबू विमल कुमार पाण्डेय से मीडिया ने उनके चेहरे पर आये चोट के निशान को देखकर सवाल किया तो वह इस मामले में कुछ भी बताने से बचते नजर आये, मारपीट के मामले को वह छुपाते हुए बोले कि कहां है मेरे चेहरे पर चोट, ऐसे ही है, कुछ भी नही।

सदर कोतवाली पुलिस हिरासत में बैठा है बाबू

एंटी करप्शन टीम ने रंगे हांथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पकड़े गये बाबू को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस की हिरासत में दे दिया है।

जहां उनसे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है इसके साथ ही एंटीकरप्शन टीम के साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है।

पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को हवालात में किया बन्द, थाने में तैनात सिपाही पर अभद्रता करने का लगाया आरोप, लोग बैठे धरने पर

 आनंद चतुर्वेदी,कन्नौज। जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में एक खेत पर मेड़ बंदी करा रहे भाजपा कार्यकर्ता को दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस गाड़ी में डालकर थाने ले आयी कई घंटे बाद छोड़ा।

ग्राम पंचायत बांध नगरिया ग्राम उमरपुर थाना सकरावा के अंतर्गत भाजपा नेता युवा मोर्चा मंडल संयोजक अवनेश दुबे उर्फ राम जी दुबे अपने खेत पर जेसीबी से मेड बंदी कर रहे थे तभी उनके गांव के प्रमोद शर्मा प्रदीप शर्मा शुशपाल शर्मा इन लोगों ने 112 पर कॉल कर व थाना सकरावा सूचना देकर थाना सकरावा समस्त स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचा भाजपा नेता अवनेश उर्फ राम जी को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और थाने के एक सिपाही ने धीरज उनके साथ गाली गलौज किया मारपीट की उनका फोन छीन लिया और हवालात में बंद कर दिया इसके बाद धीरे सिपाही ने अवनेश दुबे उर्फ राम जी से कहा कि हम तुम्हें भाजपा का पक्का नेता बना देंगे।

 तमाम सोरस सिपारस के बाद राम जी को 9:00 बजे रात में छोड़ा गया और प्रमोद प्रदीप शुशपाल ने अवनीश उर्फ राम जी के खेत पर जबरदस्ती ट्रैक्टर से खेत जोतवा दिया इसके बाद भाजपा के नेताओं में सूचना पहुंचते ही तमाम भाजपा के नेता धरने पर बैठ गए उन्होंने सिपाही को हटाने की मांग ब और अपने गांव के प्रदीप प्रमोद शिशुपाल के ऊपर मुकदमा दर्ज करने के लिए कर तब तक अंशन पर बैठे रहेंगे जब तक कोई कार्रवाई नहीं होती।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर किया प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ता के साथ अभद्रता कर हवालात में बंद करने की सूचना मिलते ही बुधवार को थाने पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रशासन के खिलाफ थाना परिसर में धरने पर बैठ गए।

*विजली विभाग ने आधा दर्जन विजली चोरो पर कराया मुकदमा दर्ज*

आनंद चतुर्वेदी,कन्नौज। जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में विजली विभाग द्वारा विजलेंस टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ नगर में छापामारी कर बकायेदारों व विजली चोरों पर थाने में नाम दर्ज तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया छापामारी के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

थाना क्षेत्र ग्राम बँधानगरिया ईजल पुर में विजलेंस टीम प्रभारी तरुण प्रताप सिंह, जेई सुनील कुमार सिंह,के संयुक्त टीम ने छापामारी कर ,नीतू पुत्र पर्वत सिंह अखिलेश कुमार पाल,पुत्र आशाराम पाल, नगर में किदवई नगर निवासी रिजवान पुत्र शहजादे,हमराज पुत्र मुन्ना लोहिया नगर परवेज पुत्र रौनक,भूरे पुत्र सिराजुद्दीन,संजय नगर से दीपक पुत्र रामआसरे,पुष्पा पत्नी जिलेदार सिंह, के साथ साथ इस्लाम नगर निवासी नन्हे खां पुत्र मोहम्मद खां पर बकायेदार होने के साथ साथ विजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया ।

इस दौरान विजलेंस जेई वीरबहादुर सिंहः,हेडकांस्टेबल किशन लाल,मनोज कुमार, अमृतलाल,सतेंद्र कुमार ,संविदा लाईन मैन राजीव कुमार , अरविन्द उर्फ साधू यादव ,आलोक सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

घर के बाहर खेलते वक्त 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में एक मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है । पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

सूचना पर पुलिस के आल्हा अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मासूम का हाल जाना ।मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है उसमें तत्काल थाना पुलिस पहुंची । बच्ची को अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है ।

इसमें छिबरामऊ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जो इसमें अभियुक्त है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

बताते चलें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक चार वर्षीय मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी इसी बीच गांव के ही युवक ने उसको बहला फुसला कर अगवा कर लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया ।

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक किशोर ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी किशोर को पड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिससे आरोपी भी घायल हो गया। उसे सौ सैय्या अस्पताल से पुलिस की हिरासत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। रेप की सूचना मिलते ही एसपी, सीओ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय मासूम बच्ची को पड़ोस का ही एक किशोर बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे बच्ची की हालत बिगड़ गई। जानकारी पर पहुंचे परिजन व अन्य ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। उधर सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आरोपी किशोर को पकड़कर अपने साथ ले गई' बच्ची की हालत बिगड़ते देख उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल आरोपी को पुलिस इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गई। वहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उधर इस मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, सीओ सिटी कमलेश कुमार, सीओ तिर्वा डॉ प्रियंका वाजपेई ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायल बच्ची को पुलिस सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है'

मीडिया से बात करते हुए मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है उसमें तत्काल थाना पुलिस पहुंची । बच्ची को अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है । इसमें छिबरामऊ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जो इसमें अभियुक्त है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

*युवक को दबंगो ने बंधक बनाकर पीटा, पुलिस को देख घर के बाहर फेंका*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज- जिले के सौरिख क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े युवक पर दबंगों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। युवक शिकायत करने घर गया तो उसे बंधक बनाकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस थाने ले गयी पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी।

नगर के आजाद नगर निवासी कन्हैया राठौर पुत्र अमर सिंह राठौर सड़क के किनारे स्थित चक्की के पास खड़ा था।तभी निहाल उर्फ डावरिया पुत्र जब्बार ट्रैक्टर लेकर आया और उसने पीड़ित युवक के ऊपर सीधा कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गया जिसकी शिकायत करने उसके घर गया था।वहाँ मौजूद इमरान पुत्र गुलाम रसूल,कमरुल पुत्र इसरार अली ने अज्ञात साथियों के साथ पकड़ कर घर के अन्दर बंधक बनाकर पीटने जिसकी जानकारी होने मोहल्ले को लोग एकत्रित हो गए वही सूचना पर पहुंची पुलिस को देख युवक को घर बाहर फेंक कर भाग गए पुलिस घायल युवक को थाने ले आयी मुकदमा दर्ज मेडिकल परीक्षण को भेज दिया।

कन्नौज में अचानक आये तूफान के साथ बारिश और ओलाबृष्टि से किसान की फसल हुई नष्ट, आक्रोशित किसानों ने की मुआबजे की मांग

पंकज कुमार श्रीवास्तव

पंकज कुमार श्रीवास्तव,यूपी के कन्नौज जिले में बीती रात अचानक तूफान के साथ हुई बारिश के साथ गिरे ओले से किसानों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। जिले के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव में गेहॅूं और राई की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है। जिससे किसानों दुखी है।

किसानों की समस्या को सुनकर मौके पर पहुंच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव ने किसानों के दुख दर्द को अपने साथ बांटा और सरकार से मुआबजे की मांग। उन्होंने बताया कि किसानों ने कर्ज लेकर फसल में लागत लगाई है और इस नुकसान से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे सरकार इन किसानों को आर्थिक मदद करते हुए बर्बाद हुई फसल की जांच कराकर नुकसान की भरपाई करे।

हालांकि किसानों की परेशानी को देखते हुए मौके पर जिला प्रशासन ने भी किसानों की बर्बाद हुई फसल की जांच के लिए मौके पर जांच टीम भेज को भेजा है।

गेहूॅं और राई की फसल का हुआ नुकसान

पीड़िता महिला किसान गुड्डी ने बताया कि गेंहू, राई की फसल में बहुत नुकसान हुआ है। जिसमें कम से कम 6-7 बीघा फसल हमारी बर्बाद हो गयी है। गेंहूॅं सब बर्बाद हो गया। गेहूं में कुछ नही रह गया।

अब हम लोग कैसे रह पायेंगे। उधार लेकर खेत में पैसा लगाकर फसल करते हैं लेकिन सब फसल बर्बाद हो गई, अब कैसे गुजर बसर होगी। महिला किसान पीड़िता फूलमती ने बताया कि हमारी गेहूॅं व राई की फसल सब खराब हो गयी है।

हम लोग रो-रो कर परेशानी निकाल रहे है। हम लोगों ने जेबर गिरवीं रखकर खेत में लगाया और अब फसल भी सब बर्बाद हो गयी। अब हम आगे के लिए क्या करेंगे। कैसे बच्चों को पालेंगे। अब हम तो सरकार से यही मांग कर रहे है कि जो हमारा नुकसान हुआ है उसको पूरा किया जाये। हम तो खेत में लागत लगाकर सबकुछ किया और यह खेत में हमारा सब जा रहा है। इतनी मुशीबत से काम किया हमारे गांव में इतनी मुशीबत है जो कहीं नही है।

सपा नेता ने की सरकार से मुआबजे की मांग

सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि यह तिर्वा तहसील की ग्राम सभा सिंहपुर है। इस पूरे क्षेत्र में ओले गिरने के कारण रात तूफान आने के कारण इतना भयंकर ओला पड़ा जिससे फसलें पूरी खत्म हो गयी। पकी हुई जो राई थी वह पूरी तरह खतम हो गई। गेहूं भी खतम हो गया। चूंकि हम लोग किसान के बेटे है हम जानते है।

कैसे किसान मेहनत करके फसल तैयार करता है और आस लगाता है कि कल फसल तैयार होगी बच्चों की शादी करनी है। बच्चों की पढ़ाई करनी है, त्योहार में खर्चा है। आज लगता है कि उसके सारे सपने मिट गये हो। जैसा हमने देखा बात की तो इतने दुखी किसान है।

हमारी सरकार से मांग है कि इसका सर्वे कराकर और खेती को चिन्हित करके जहां-जहां नुकसान हुआ है सरकार भरपाई करे किसानों की और अगर ऐसा नही होता है तो यह भूखमरी की कगार पर किसान पहले ही था और अगर इन्हें आर्थिक सहायता नही मिलेगी तो इन परिवारों को आत्महत्या करने के अलावा और कुछ नही है क्यों कि यह कर्ज से दबे हुए है।

पूर्व ब्लाकप्रमुख सपा कार्यकर्ताओं के साथ मृतका के घर पहुंच कर दी परिजनों को सांत्वना, दबंगो से परेशान हो नाबालिग ने लगाई थी फांसी

आनंद चतुर्वेदी,कन्नौज। जिले के सौरिख क्षेत्र में पूर्व ब्लाकप्रमुख सपा कार्यकर्ताओं के साथ मृतका के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधा कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

थाना क्षेत्र के ग्राम हुसेपुर करन में शुक्रवार की शाम को दवंगो परेशान हाइस्कूल की छात्रा पारुल उर्फ रूबी पुत्र प्रदीप कुमार ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त करली थी ।

सपा के पूर्व ब्लाकप्रमुख नवाब सिंह यादव कार्यकर्ताओ के साथ मृतका के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतका के पिता से घटना के बारे में जानकारी लेकर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया वही फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

इस दौरान ग्राम प्रधान रामआसरे पाल,उदयवीर ,प्रदीप कुमार,सोनू,अमन सविता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

*घर के अंदर कमरे में छात्रा का शव लटका देख मचा हड़कंप, परिजनों ने गांव के ही युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप*

कन्नौज - जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव घर के अंदर कमरे में लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया।मृतका की माँ गांव के ही युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

थाना क्षेत्र के ग्राम हुसेपुर करन निवासी प्रदीप कुमार सविता की 16 वर्षीय पुत्री पारुल उर्फ रूबीने सुने पड़े घर के अंदर कमरे फांसी लगाकर जान दे दी।तहरीर देते हुए मृतका की माँ नीरज देवी ने बताया कि वह पति व अन्य परिजनों के साथ कानपुर अस्पताल में बीमार भाई को देखने के लिए गयी हुई थी, घर पर मेरी पुत्री व मेरी सास मौजूद थी।शुक्रवार की शाम 5 बजे शौच के लिए खेतो पर गयी थी।वही गांव के ही रहने वाले दो युवक व एक अन्य साथी ने मिलकर मेरी पुत्री का दुष्कर्म कर धमकी देते हुए भाग गए।मृतका ने घर वापस आकर घटना की जानकारी अपनी दादी की दो तो वह दंग रह गई परिजनों को बताने के लिए पुराने घर पर चली गई सुना घर देख पीड़िता कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों के साथ वापस आने पर शव को लटका देख कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया मौके पर पहुंचे सीओ ओमकार शर्मा ने मौका मुआयना किया।

इससे पहले भी हो चुकी घटना पीड़िता के साथ

थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने इससे पहले भी परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।जिसमें मृतका के परिजनों द्वारा समझौता किया गया था।परिजनों द्वारा तहरीर दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के कानूनी कार्यवाही की जाएगी।