मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय यज्ञ की हुई शुरुवात निकाली गई भव्य कलश यात्रा
![]()
रिपोर्ट : - अशोक कुमार यादव
गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखण्ड के अंतर्गत ग्राम मंझिलाडीह में प्राचीन बैजु धाम शिव मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय महायज्ञ की शुरुवात कि गई इसे लेकर सोमवार को यज्ञ मंडप से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कुंवारी कन्याओं तथा महिलाओं ने माथे में कलश लेकर बगोदर बाजार भ्रमण करते हुए हरिहर धाम उत्तर वाहिनी नदी तट पर पहुँचे । वहीं भव्य कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु धार्मिक झण्डे लेकर जय श्री राम जय भोले नाथ राधे कृष्ण भगवान की जय आदि नारे से गुंज मान्य रहा ।वहीं यज्ञाचार्य के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ मण्ड़प पहुंच कर कलश स्थापित किया गया । भव्य कलश में बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादवप्रखण्ड प्रमुख आशा राज जिप सदस्य दुर्गेश कुमार साहु भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए इस दौरान पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि हर जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है और लोग भगवान की भक्ति में लीन है। धार्मिक कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। साथ ही अपने सामाजिक संस्कारों को निभाना चाहिए। इस भव्य आयोजन हेतू पूर्व विधायक ने यज्ञ आयोजक मंडली को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुखिया प्रमिला देवी रिंकु साव कृष्णा साव टुनटुन साव बब्लू साव शंकर साव सरजू साव पंकज साव बिकास साव पप्पू साव मुन्ना साव सहित हजारों की संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए।

प्रखण्ड प्रमुख आशा राज जिप सदस्य दुर्गेश कुमार साहु भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए इस दौरान पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि हर जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है और लोग भगवान की भक्ति में लीन है। धार्मिक कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। साथ ही अपने सामाजिक संस्कारों को निभाना चाहिए। इस भव्य आयोजन हेतू पूर्व विधायक ने यज्ञ आयोजक मंडली को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुखिया प्रमिला देवी रिंकु साव कृष्णा साव टुनटुन साव बब्लू साव शंकर साव सरजू साव पंकज साव बिकास साव पप्पू साव मुन्ना साव सहित हजारों की संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए।

कई वर्ष से काम कर रहा था और अपने परिवार का जीवन आपन चला रहा था । बताया जाता की रंजित महतो के दो छोटे छोटे पुत्र है पत्नि की रो रो कर बुरा हाल था । वहीं जवान बेटे के अर्थी पिता के कंधे पर जाता है तो पिता का पहाड जैसा दुख गिर पड़ता है । घटना को लेकर बताया जाता है कार्य के दौरान ही एक भारी वाहन के चपेट मे आने से मौत हुई घटना के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचे तो शव को एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड उमड़ पड़ी थी । वहीं शव पहुंच ही राजनितिक दल के लोग भी परिजन को सांत्वना देने पहुंचे । बगोदर विधायक विनोद ही भी घटना का सूचना पर परिजनों को मदद का भरोसा दिए । जबकि पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो बेको पुर्वी मुखिया प्रतिनिधि टेंकलाल चौधरी बेको पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि इस्तियाक अंसारी पुर्व जिप सदस्य गजेन्द्र महतो कमोद यादव सहित कई लोगो ने घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए । रंजित के पिता को देख पुर्व विधायक के आंखे ड़बड़बा गई पिता अंदर ही अंदर विलख रहा था मां और पत्नि दहाड़ मार मार कर रो रही थी इसे देख लोगों की आंखों में आंसू रोक नही सके घर के अंदर बाहर गली से लेकर ऊपर छत में लोगों की भीड शव देखने के लिए लगी थी
लोगों की मदद से डुमरी के एक नीजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर से घायल प्रदीप सिंह को धनबाद रेफर कर दिया गय है
: -बगोदर पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है जिसमें बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा अलगड़ीहा रोड पर गेल ऑफीस के समीप से सीएसपी संचालक सचिन कुमार से लूट मामले में एक अन्य आरोपी को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसके पुर्व ही पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज चूंकि है । वहीं घटना में शामिल एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त अहमद रजा को पुलिस ने दबोच लिया।वहीं घटना को लेकर गिरिडीह पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर अनुमण्ड़ल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एस आई टी टीम गठित कर मामले को त्वरित करवाई करते हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज चुकि है जिसमें एक देशी कट्टा एवं लूटे गए 38 हजार170 रुपये पहले ही पुलिस ने जब्त कर चुकि । पुलिस को यह जानकारी मिल रही थी कि एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त मुम्बई कोलकाता में रहा है वहीं पुलिस अधिक्षक को गुप्त सुचना मिली कि लूट कांड में शामिल आरोपी कलकता से बगोदर आ रहा है । इसी सुचना पर बगोदर सरिया अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व गठित टीम ने बगोदरडीह के पास से अहमद रजा को गिरफ्तार कर लिया साथ उसके पास से लूटे गए रकम में से3000 हजर रुपये भी जब्त किया है टीम में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी अनिल उरांव सहित कई पुलिस बल शामिल थे यह जानकारी बगोदर सरिया अनुमण्ड़ल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम ने दिए । घटना को लेकर बताया जाता है कि सीएस पी संचालक सचिन कुमार अलगडीहा निवासी बगोदर बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकल कर बाइक से आ रहा था इसी दौरान बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये से भरे बैग को लूट कर फरार हा गया था । वहीं लूट कर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ग्रामीण के सहयोग से खदेड कर पकड लिया गया था
वीरू सिंह चौधरी बांध के पूर्व मुखिया प्रेमचंद साहू जितेंद्र महतो जितेंद्र सिंह मोती यादव उपेंद्र यादव संतोष यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
Mar 13 2024, 05:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k