/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में 09, 10 व 11 मार्च-2024 को आयोजित होगी मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी- Prayagraj
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में 09, 10 व 11 मार्च-2024 को आयोजित होगी मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मण्डलीय फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जिसमें उक्त प्रदर्शनी के आयोजन -09, 10, व 11 मार्च को किये जाने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ गौरव कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त, एडीएम सिटी मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद सिंह, उप निदेशक उद्यान, आदि उपस्थित थे।

इस प्रदर्शनी में गमलों में लगे मौसमी फूल, शोभाकार हरे भरे पौध, कैक्टस एवं सकुलेन्ट पौधे, कटे गुलाब के फूल, कटे मौसमी फूल, पुष्प विन्यास, शाकभाजी, फल, खाद्य प्रसंस्करण के अन्तर्गत फलों से बने पदार्थ/प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, शहद, फोटोग्राफी एवं पेन्टिंग आदि की प्रतियोगिता होती है। बागवानी में रूचि रखने वाले लोगां द्वारा इस प्रदर्शनी में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शों के माध्यम से प्रतिभाग किया जा सकता है।

गमलों से सम्बन्धित प्रदर्श 08. मार्च को प्रदर्शनी सायं 05ः00 बजे तक प्रदर्शनी स्थल पर लाना होगा तथा अन्य प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित प्रदर्श 09.03.2024 को प्रातः 10ः00 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर लगे पण्डालों पर व्यवस्थित रूप से रखने होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए निःशुल्क होगा। प्रदर्शनी को कुल-27 विभागों तथा लगभग 500 वर्गों में बाँटा गया है। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श लगाने वाले को प्रथम पुरस्कार के रूप में रू0-21000/-, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को रू0-11000/- एवं तृतीय स्थान पाने वाले को रू0-5100/- का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले को रू0-300/- व द्वितीय स्थान पाने वाले को रू0-200/- का पुरस्कार दिया जायेगा।

इस प्रदर्शनी में फूलों से निर्मित विभिन्न कलाकृतियॉं जैसे-गाय, हिरन, हाथी, तितली, मोर, शेर, कंगारू आदि आकर्षण का मुख्य केन्द्र होती हैं। सेना, एयर फोर्स व पी0एस0सी0 आदि के बैण्ड, एवं सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है साथ ही खान-पान के स्टाल, झूलों आदि की व्यवस्था की जाती है।

प्रदर्शनी आम लोगों के सुबह 10ः00 बजे से रात्रि 8ः30 तक खुली रहेगी तथा पार्क के सभी गेटों से प्रवेश की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

टोंस नदी में एक महिला का सड़ा गला शव उतराता देख कर मचा हड़कंप

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। मेजा तहसील क्षेत्र के बंधवा गांव में टोंस नदी में एक महिला का सड़ा गला शव उतराता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शव के शिनाख्त को लेकर काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका। चौकी प्रभारी मेजारोड अरविन्द सोनकर ने बताया कि गुरुवार सुबह बंधवा गांव के नदी किनारे स्थित लोगों से सूचना मिली कि नदी में एक महिला का शव मिला है।

सूचना पर पुलिस टीम के साथ पंहुचकर शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हार्रई गांव से बड़ी दुर्घटना अज्ञात मैजिक ने मारा जोरदार धक्का , बाइक सवार की हुई मौके पर मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज ।थाना करछना के अंतर्गत हर्रई ग्राम पंचायत के सामने रोड पर लगभग ६ बजे एक अज्ञात मैजिक ने बाइक सवार को मारा जोर दार धक्का बाइक सवार की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई और मैजिक ड्राइवर मैजिक लेकर फरार हो गया आस पास के लोग दौड़ कर मौके पर आए देखा बाईक सवार मर चुका था जिसकी सूचना करछना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस पहचान कराने पर पता चला कि मृतक पास के ही गांव मझुआ का रहने वाला आलू व्यापारी जटा शंकर पटेल उम्र ३७ वर्ष पुत्र स्व . विजय बहादुर पटेल बताया गया।

इसकी सूचना जटा शंकर के घर भेजी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़ी अस्पताल भेज दिया आपको बता दे कि जटा शंकर पटेल आलू का व्यापारी था घर में अकेला कमाने वाला आलू बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता था जटा शंकर की पत्नी दुर्गावती दो बेटे रवि शंकर उम्र १२ वर्ष शिव शंकर उम्र १ ० वर्ष तीन बेटियां सविता उम्र २० वर्ष रविता उम्र १६ वर्ष गुंजना उम्र १४ वर्ष मृतक के पास पहुंचे मृतक जटा शंकर को मृतक देखकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

भारतीय किसान यूनियन का चौकी गांव में सातवें दिन की धरना प्रदर्शन रहा जारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । मेजा तहसील के अंतर्गत चौकी गांव में भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन सात दिनों से रात दिन शांति ढंग से धरने पर बैठे हैं कार्यकर्ताओं का कहना है जब तक हमारी मांगों को नहीं पूरा किया जाता है हम धरना को समाप्त नहीं करेंगे चाहे हमारी जान ही क्यों ना चली जाए सरकारी कर्मचारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है ।

अधिकारी आते हैं केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं इधर प्रधान द्वारा हमेशा आतंक जारी है रात के अंधेरे में महिला पुरुष कार्यकर्ताओं को प्रधान के गुंडों द्वारा गालियां दी जा रही है पुलिस प्रशासन यूनियन के महिलाओं पुरुषों की कोई सुरक्षा का ध्यान नहीं दे रही है किसी भी समय अप्रिय दुर्घटना घट सकती है इसका जवाब दे ही पुलिस प्रशासन का होगा आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानू की कार्यकर्ता महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को जब तक पूरा नहीं करेगी हम धरने पर बैठे रहेंगे।

चाहे हमारी जान ही क्यों ना चली जाए आज रात महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी की तबीयत अचानक खराब हो गई कार्यकर्ता ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए तैयार थे परंतु धरना छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं थी तो कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर को बुलाकर वहीं पर दवा लिया अभी भी उनकी तबीयत पूर्ण रूप से सही नहीं है कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे अध्यक्ष को कुछ हो जाता है तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे इसका जिम्मेदार स्वयं सरकार होगी।

इस सत्याग्रह में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी तहसील अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष करछना सुमन देवी महिला मोर्चा जिला सचिव माया यादव मेजा विधानसभा अध्यक्ष क्रांति दल ए पी. पांडेय तहसील अध्यक्ष क्रांति दल दिलीप कुमार श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष करछना उमेश कुमार पांडेय समाज सेवी विद्या शंकर पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष क्रांति दल दीपक कुमार त्रिपाठी युवा जिला अध्यक्ष क्रांति दल रोहित कुमार तिवारी तथा चौकी गांव के किसान महिला पुरुष सदस्य भारत के किसानों का अराजनैतिक संगठन सत्याग्रह धरना प्रदर्शन में उपस्थित हैं ।

बारा में गेहूं के खेत में मिला मासूम का शव

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । यह घटना बारा थाना क्षेत्र के असरवई गांव का है जहां पर बारा के कक्षा तीन के छात्र का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत में मिला ग्रामीणों ने बताया कि सुबह शौच के लिए खेत में गए तो वहां पर उन्हें इस मासूम का शव पड़ा मिला इसके बाद इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस गांव वालो से पूछताछ करना सुरु किया जिनमें पता चला कि असरवई गांव के राम बहादुर पटेल दोपहर १२ बजे के आसपास खेत की तरफ घूमने गए थे।

कि उन्होंने देखा कि उनके खेत में एक किशोर का शव पड़ा हुआ है जैसे ही यह बात गांव वासियों को पता चली तो वहां पर आसपास के कई गांव के लोग शब को देखने के लिए एकत्रित हुए भीड़ में गांव के हीरालाल बिंद के द्वारा जैसे ही शव को देखा गया वह दहाड़ कर रोने लगा हीरा लाल बिंद ने बताया कि मृतक किशोर कोई और नहीं उनका बेटा प्रद्युम्न है।

जो को शाम ७ बजे घर से शौच के लिए निकला था और वह वापस नहीं आया लोग आसपास के रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन जब सोमवार को उन्हें गांव में एक बच्चे का शव गेंहू के खेत में मिलने की सूचना मिली तो वे भी खेत की तरफ भागते हुए आए उन्हें क्या पता था कि खेत में उनके ही बेटे का शौक पड़ा हुआ है घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक आलाधिकारियों को भी दी गई।

इसके बाद किशोर की हत्या का आशंका को देखते हुए डांग फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर वहां से कई साक्ष्य जुटाये घटना के संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक बारा विनोद कुमार के द्वारा बताया गया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही पता चलेगा कि किशोर की मृत्यु का कारण क्या है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि परिजन किसी पर भी कोई शक भी नहीं जता रहा हैं ।

समाज सेवी स्व. जवाहर लाल के तेरहवीं-संस्कार कार्यक्रम में प्रतिमा पर अर्पित किया गया पुष्पांजलि

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज। समाज सेवी स्व. जवाहर लाल का निधन कुछ दिनों पहले हो चुका था जिनका तेरहवीं-संस्कार कार्यक्रम था। बताते चले कि समाज सेवी स्व० जवाहर लाल जिला मंत्री के सम्वर्गीय साथी बृज लाल के पिता जी हैं जो तेलिया तारा सैदाबाद के रहने वाले थे।इस तेरहवीं-संस्कार कार्यक्रम में जिला-मंत्री ने पहुँचकर समाज सेवी स्व० जवाहर लाल को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा एवं अपने प्रिय सत्य वचनों में ज्ञातव्य कराया कि इस धरती पर जो आया है सो जाएगा चाहे राजा रंक फकीर हो।

जिला मंत्री ने यह भी कहा कि बड़ी मुश्किल से हमें यह मानव तन मिला है चौरासी-लाख योनियों में भटकने के बाद यदि यहाँ कुछ कामना ही है तो सत्य-पुण्य एवं न्याय रूपी धन कमाए जो इस मानव जीवन होने को पूर्ण बनाएगा बाकी तो इस धरती पर सब मिट्टी है इस शोकाकुल-पुष्पांजलि अवसर पर समाज सेवी के बड़े एवं छोटे पुत्र राधेश्याम एवं बृजलाल के साथ राम रतन बो०टे०,सूरज,अंशुमान धीरज,रजनीश कुमार,रमेश कुमार,अशोक कुमार सहित बहुतायत लोग मौजूद रहे।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कोराव को ज्ञापन सौंपा

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,कोराव प्रयागराज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कोरांव ने आज खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पहले मौजूद सैकड़ों शिक्षको ने शिक्षक एकता जिंदाबाद हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह को अपने मांग पत्र दिया।

इस अवसर पर शिक्षक संघ कोराव के अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने कहा की शिक्षक का काम अपने स्कूल में छात्रों को अच्छी शिक्षा देना न की धरना प्रदर्शन करना सड़को पर नारा लगाना लेकिन आज कुछ वर्षों से शिक्षक जब धरना प्रदर्शन करने पर विवश हो जाता है धरना शिक्षको की मजबूरी बनती जा रही क्यों की शासन में 30 अक्टूबर 2023 और 9 नवंबर 2023 में वार्ता कर आश्वासन दिया की शिक्षको की वर्षों से लम्बित सभी मांगे पूरी करने के लिए कमेटी जल्द ही निर्णय लेगी लेकिन कोई मांगे तो आज तक पूरी हुई नही बल्कि इसके उल्ट रोज एक न एक अव्यहारिक आदेश जरूर मनवाने पर बाध्य किया जा रहा है।

कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि विभाग छात्रों की नियमित उपस्थिति व मध्यान भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने

का दबाव शिक्षको पर बना रही है और न भेजने पर शिक्षको से

अमर्यादित व्यवहार करने वेतन रोकने जैसी कार्यवाही कर रही

है। विभाग ने स्कूलों को 2 टैबलेट तो उपलब्ध कराया है लेकिन सिम नही दिया और शिक्षको से कह रही है की अपने व्यक्तिगत आई डी से सिम खरीदकर ऑनलाइन सूचना भेजिए जो की नियमाकुल नही है। शिक्षक संघ के मंत्री राधा कृष्ण यादय ने भी कहा की शिक्षको को सरकार सिम खरीदकर दे और अन्य मांगे जिस पर सरकार और विभाग ने केवल आश्वासन ही अभी तक दिया उसमे 31 दिन का उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, अर्ध आकस्मिक अवकाश चिकित्सीय बीमा जैसे कई लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण करे नही तो शिक्षक बड़े धरने पर जाने के लिए बाध्य होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी कोरांव मो0 रिजवान ने कहा की यह सभी मांग मेरे स्तर का नही है इसको

उच्चाधिकारी को भेज दिया जायेगा। ज्ञापन में मुख्य रूप से राधा कृष्ण यादव, महेंद्र कुमार सिंह , कांत बाबू, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार पांडेय, गंगा नारायण, राहुल कुमार साहू, विजय सिंह, सरिता देवी ,राहुल गौतम, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, विद्या शंकर, अमर बहादुर सिंह ,संजय कुमार सिंह,सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।

किसी भी शुभ या अशुभ कर्म का फल हमे अवश्य भोगना पड़ता है:-एस के तिवारी

कोरांव, प्रयागराज।। डॉ संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता की टीम एस.के.तिवारी के नेतृत्व में सत चंडी महायज्ञ व भागवत कथा भगवान भोलेनाथ मंदिर प्रांगण सुहास कोरांव में पहुंचकर कथा में उपस्थित हुए व ब्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रान्त संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त शंकर देव त्रिपाठी ने सत्संग की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा ! सत्संगति दुर्लभ संसारा। निमिष दंड भरि एकउ बारा। ब्यास पीठ की आज्ञा से कई श्रीरामचरितमानस के प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

एस.के.तिवारी डायरेक्टर सेंटर एकेडमी प्रयागराज ने अपने उद्बोधन में भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा! इहलोक और परलोक के सुख के लिए जो भी यजमान भागवत् कथा का आयोजन करता है,वह सब भी ईश्वर की कृपा से ही हो पाता है। भगवत कृपा से ही संभव है।चाहते हुए भी बहुत से लोग जीवन में भागवत कथा का श्रवण नहीं कर पाते हैं।

भागवत कथा हमें यह बताती है कि किसी भी शुभ या अशुभ कर्म का फल हमें अवश्य भोगना पड़ता है। तिवारी जी ने कहा अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए महर्षि वेदव्यास जी ने यह कथा कही थी। परोपकार से बड़ा दुनिया में कोई धर्म नहीं है।पर पीड़ा से बड़ा संसार में कोई अधर्म नहीं है।

अष्टादस पुरानणेषु, व्यासस्य वचनद्वयम् ----। शास्त्रों का उदाहरण देते हुए,कई महत्वपूर्ण प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप शुक्ला ने शास्त्रोक्त उदाहरण देते हुए भागवत कथा की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। शुक्ल ने कहा महूआव के भोलेनाथ महादेव पर विशाल मेला हर साल लगा करता है।

पूरे क्षेत्र के लोगों का यहां पूजा पाठ एवं मन्नत के लिए साल भर तांता लगा रहता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा पांडेय,मुन्ना मिश्रा, जगदीप लाल पांडेय, गेंदालाल पांडेय,बैज लाल, संदीप तिवारी,जितेंद्र,राम बहादुर पांडेय , अमरेश मिश्र,राजा राम चौधरी,विजय कुमार,हरिश्चंद्र

पांडेय, राम अचल शुक्ल,रमाशंकर पांडेय, हनुमंत दुबे,ओमप्रकाश शुक्ल आदि बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

पूर्वांचल बेंच प्रेस प्रतियोगिता स्ट्रांगमेन बने आक़िब ज़िआ वही प्रीति सोनकर को स्ट्रांग वूमेन का खिताब

प्रयागराज के नैनी में स्मार्ट हेल्थ क्लब जिम के तत्वाधान में, पूर्वांचल बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जिले भर से 125 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया , प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में सात केटेगरी में कराई गई। और महिला वर्ग में 5 कैटेगरी बनाई गई।

सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखाई दिये, प्रतियोगिता का शुभारम्भ यमुनापार के भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने किया, उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल शिल्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाने वाले रैफरी करन पंडित,शुभम और सैयद नजम अल्लाह का रहा।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में जमुनापार के समाजसेवी रमा शंकर प्रजापति,प्रभाकर त्रिपाठी सर ,सभासद दिलीप जायसवाल (दीपू), अबु ओसमा,आशीष निषाद, अभिराज गुप्ता,सैयद आसिफ अली,मोहित पांडेय,नमन मिश्रा,सेराज अंसारी,बरखा सेठ,अनुष्का गोस्वामी,आकाश यादव रहे। प्रतियोगिता के अंत में स्ट्रांग मैन का खिताब जीतने वाले को स्मार्ट हेल्थ क्लब जिम के तरफ से एजाज अंसारी ने विजेता ट्रॉफी व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया।

इन्होंने मारी बाजी.....

पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता का स्ट्रांग मैन बने

महिला वर्ग में प्रतियोगिता के स्ट्रांग वूमेन बनी

53 किलो पुरुष वर्ग में अशरफ अंसारी 87.5 kg व राम जी 85 kg लिफ्ट(प्रथम), राज कनौजिया 75kg व अनूप तिवारी 77.5 kg लिफ्ट (द्वितीय) और करन भारतीया 75 kg व पुष्पदेव 75 kg लिफ्ट (तृतीय) रहे।

59 किलोग्राम पुरुष वर्ग में अनुपम मिश्रा 105 kg व विमलदीप 90 kg लिफ्ट (प्रथम) , राहुल सिंह 90 kg व हिम्मत सिंह यादव 87.5 kg लिफ्ट (द्वितीय) और आमीर 85 kg व अनुज राघव 85 kg लिफ्ट (तृतीय) रहे।

66 किलोग्राम पुरुष वर्ग में अभी यादव 105 kg व देवशंकर सिंह 100 kg लिफ्ट (प्रथम), अभिषेक शर्मा 100 kg व आशीष कुमार 90 kg लिफ्ट (द्वितीय) और तेजस्वराज द्विवेदी 90 kg व विपुल पांडेय 80 kg लिफ्ट (तृतीय) रहे।

74 किलोग्राम पुरुष वर्ग में राहुल श्रीवास्तव 125 kg व अभिमन्यु निषाद 120kg लिफ्ट (प्रथम), रोहित RK 107.5 kg व अभिषेक तिवारी 110 kg लिफ्ट (द्वितीय) और हर्ष 105 kg व मज़हर अब्बास 105 kg लिफ्ट (तृतीय) रहे।

83 किलोग्राम पुरुष वर्ग में ऋषभ जायसवाल 135 kg व अवनीश पंडित 130 kg लिफ्ट (प्रथम), विजय यादव 120 kg व सगलैन 112.5 kg लिफ्ट (द्वितीय) और शहजादे हसन सिद्दीकी 100 kg व नितिन यादव 95 kg लिफ्ट तृतीय स्थान पर रहे।

93 किलोग्राम पुरुष वर्ग में आक़िब 155.5 kg व सुधाकर 150 kg लिफ्ट (प्रथम), आदित्य सिंह राजपूत 120kg व शिवम् निषाद 115 kg लिफ्ट (द्वितीय) और कार्तिक गुप्ता 105 kg व दीपक 105 kg लिफ्ट (तृतीय) रहे।

105 किलोग्राम पुरुष वर्ग में अजय ठाकुर 160 kg लिफ्ट (प्रथम), अच्छे खान 150 kg लिफ्ट (द्वितीय) और धनंजय मिश्रा व तुषार भट्टाचार्य 80 kg लिफ्ट (तृतीय) रहे।

महिला वर्ग मे...

47 किलोग्राम महिला वर्ग में सेजल निषाद 40 kg लिफ्ट (प्रथम), अंकिता 27.5 kg लिफ्ट (द्वितीय) और साक्षी 25 kg लिफ्ट (तृतीय) रही।

52 किलोग्राम महिला वर्ग में प्रिति सोनकर 52.5 kg लिफ्ट (प्रथम), स्वीटी लर्टियस 45 kg लिफ्ट (द्वितीय) स्थान पर रहीं।

69 किलोग्राम महिला वर्ग में अपूर्वी 42.5 kg लिफ्ट (प्रथम) स्थान प्राप्त किया।

74 किलोग्राम महिला वर्ग में स्मृति पांडेय 47.5 kg लिफ्ट (प्रथम) स्थान प्राप्त किया।

85 किलोग्राम महिला वर्ग में कोमल केशरवानी 35 kg लिफ्ट (प्रथम) स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी मेजा को दो सूत्रीय ज्ञापन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा ने आज खंड शिक्षा अधिकारी को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पहले मौजूद सैकड़ों शिक्षको ने शिक्षक एकता जिंदाबाद हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह को अपने मांग पत्र दिया। इस अवसर पर शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा की शिक्षक का काम अपने स्कूल में छात्रों को अच्छी शिक्षा देना न की धरना प्रदर्शन करना सड़को पर नारा लगाना लेकिन आज कुछ वर्षों से शिक्षक जब धरना प्रदर्शन करने पर विवश हो जाता है।

धरना शिक्षको की मजबूरी बनती जा रही क्यों की शासन में 30 अक्टूबर 2023 और 9 नवंबर 2023 में वार्ता कर आश्वासन दिया की शिक्षको की वर्षों से लम्बित सभी मांगे पूरी करने के लिए कमेटी जल्द ही निर्णय लेगी लेकिन कोई मांगे तो आज तक पूरी हुई नही बल्कि इसके उल्ट रोज एक न एक अव्यहारिक आदेश जरूर मनवाने पर बाध्य किया जा रहा है।

जिलाकोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि विभाग छात्रों की नियमित उपस्थिति व मध्यान भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव शिक्षको पर बना रही है और न भेजने पर शिक्षको से अमर्यादित व्यवहार करने वेतन रोकने जैसी कार्यवाही कर रही

है। विभाग ने स्कूलों को 2 टैबलेट तो उपलब्ध कराया है लेकिन सिम नही दिया और शिक्षको से कह रही है की अपने व्यक्तिगत आई डी से सिम खरीदकर ऑनलाइन सूचना भेजिए जो की नियमाकुल नही है।

शिक्षक संघ के मंत्री हसीब सिद्दीकी ने भी कहा की शिक्षको को सरकार सिम खरीदकर दे और अन्य मांगे जिस पर सरकार और विभाग ने केवल आश्वासन ही अभी तक दिया उसमे 31 दिन का उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, अर्ध आकस्मिक अवकाश चिकित्सीय बीमा जैसे कई लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण करे नही तो शिक्षक बड़े धरने पर जाने के लिए बाध्य होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह ने कहा की यह सभी मांग मेरे स्तर का नही है इसको उच्चाधिकारी को भेज दिया जायेगा। ज्ञापन में मुख्य रूप से बैकुंठ गिरी ,शैलेंद्र मौर्य, हरिश्चंद्र, सुनील तिवारी ,अनिता कुमारी, प्रवीण दुबे ,रमाशंकर पांडे ,सरिता मिश्रा ,अंशुमान सिंह, रामराज वर्मा ,इशरत परवीन ,विनीत मिश्रा, प्रेमशिला ,संध्या तिवारी ,अनामिका पांडे , गोपाल यादव ,मिलिंद दुबे, दिनेश यादव ,गंगा दिन पाल, मुदित, विशाल , सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।

s bन्यूज से ब्यूरो- विश्वनाथ प्रताप सिंह