/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz थूक चटवाने से आहत युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत Prayagraj
थूक चटवाने से आहत युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

प्रयागराज ।घूरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इरादतगंज गांव के निवासी युवक श्याम यादव ने आरोप लगाया है कि उसके चचेरे भाई विद्याकांत यादव ने व्यापार के लिए शनि जायसवाल व किशन पांडेय से तीन लाख रुपये उधार लिया था। उसी पैसे से चाय-नाश्ता की दुकान खोल लिया। कुछ समय बाद शनि व किशन उसके ऊपर लगातार पैसा देने का दबाव बनाने लगे।

दुकान में घाटा होने के कारण विद्याकांत पैसा नहीं दे पाया। आरोप है कि रविवार की दोपहर शनि तीन बजे घूरपुर थाना पर पैसा देने के लिए युवक को बुलाया गया था। जहां उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ धमकी दी गई। वहीं, चप्पल पर थूक लगाकर चटवाया गया। इससे आहत होकर विद्याकांत ने घर आकर शाम को विषाक्त पदार्थ खा लिया।

जानकारी होने पर स्वजन उसे स्वरूपरानी अस्पताल ले गए, जहां रात में उसकी मौत हो गई। वहीं, घूरपुर थाना के एसओ केशव वर्मा का कहना है कि उनके पास उक्त मामले में पहले कोई शिकायत नहीं आयी। यह व्यक्तिगत लेनदेन का मामला है। अब परिजन थूक चटवाकर प्रताड़ित करने का आराेप लगा रहे हैं। पुलिस उसकी जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आरओ व एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में दर्ज हुआ मुकदमा

प्रयागराज ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई समीक्षा/सहायक समीक्षा (आरओ/एआरओ) परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।

आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सिविल लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 11 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा कराई गई थी।

पहली पाली के 104 प्रश्न जिस पर कोई सीरीज अंकित नहीं थी, लेकिन वह बी सीरीज से जुड़े थे। दूसरी पाली के सामान्य हिन्दी के 25 प्रश्न डी सीरीज से मेल खा रहे थे। आयोग के मेल पर भी तमाम प्रत्यावेदन और साक्ष्य भेजे गए हैं, जिसका अवलोकन और परीक्षण किया गया है।

इस आधार पर माना गया है कि दोनों पालियों की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र से जुड़े सवाल सार्वजनिक हुए हैं। सिविल लाइंस पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और इसमें संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पत्थर गिरजाघर में धरना 83 वें दिन जारी

अनिल सिंह,प्रयागराज।आरओ/एआरओ पेपर लीक व धांधली प्रकरण में छात्र आंदोलन की जीत से उत्साहित युवाओं का अब पूरा फोकस शिक्षा सेवा चयन आयोग को लेकर है। इसे लेकर आज खुसरो बाग में प्रतियोगियों से संवाद किया गया।

युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रेस बयान में कहा कि अगर 5 मार्च तक शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन नहीं किया गया तो पत्थर गिरजाघर में आरओ/एआरओ पेपर रद्द करने की तर्ज पर आंदोलन के लिए छात्रों से मशविरा कर निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि 3 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित करने के ऐलान के एक साल बाद भी आयोग गठित न होना लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कहा कि मीडिया रिपोर्टों में अध्यक्ष व सदस्यों के नामों का स्क्रीनिंग पूरी हो जाने कि खबर है, ऐसे में अब सिर्फ मुख्यमंत्री को अध्यक्ष के लिए एक और सदस्यों के 12 नामों का महज चयन करना है जोकि कुछेक घंटे का ही काम है।

युवाओं की वाजिब चिंता इसलिए है कि कहीं शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन आचार संहिता की भेंट न चढ़ जाए बताया कि पत्थर गिरजाघर में 83 दिनों से अनवरत जारी आंदोलन में शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन बेहद अहम मुद्दा है। लेकिन लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़े इस मुद्दे को लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है।

धरना व संवाद के दौरान युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, एडवोकेट प्रदीप चौधरी,शिव शंकर पटेल, विजय मोहन पाल, जेबी पटेल, ओपी यादव, सुरेन्द्र पटेल, ज्ञान सिंह समेत अन्य छात्रों की मौजूदगी रही।

बदलते मौसम की लुका छिपी ने बढ़ाई अन्नदाताओ की मुश्किलें

प्रयागराज। बीते कई वर्षों के अनुपात में इस वर्ष रबी की फसल बहुत ही अच्छी होने के आसार थे जिसके कारण अन्नदाता के चेहरे पर खुशी साफ-साफ दिखाई पड़ रही थी । परंतु पिछले एक सप्ताह से अचानक मौसम ने बड़ी तेजी से करवट ली जिसके कारण बारिश और ओलावृष्टि ने अन्नदाता की फसलों में ग्रहण सा लगा दिया।

मौसम विभाग द्वारा भी बारिश की सूचना पहले से ही दे रखी है। बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज जिस तरह से बदला है ऐसे में

हो रही बारिश ने यमुनापार के किसानों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है। दिन रात खेतों में मेहनत करके फसल उगाने वाले अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें साफ-साफ दिखाई दे रही है। पिछले दिनों हुई बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि ने फसल का खासा नुकसान किया था। किसानों ने बताया कि अगर तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई तो इस बार जो अच्छी पैदावार की बात हो रही थी वह कोरी बात साबित होगी।

इस बार मटर, मसूर, चना , सरसों और गेहूं की फसल बहुत ही अच्छी तैयार है अगर बारिश हुई तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। इसीक्रम में किसानों द्वारा भी बतलाया गया कि अगर फसल अच्छी न हुई तो इसका सीधा असर व्यापार पर भी रहेगा। क्योंकि समूचा क्षेत्र किसानी पर ही आधारित है।

अचानक मौसम का बिगड़ा मिजाज , किसानों पर कुदरत का कहर किसान की आंखे नम

भीरपुर , प्रयागराज । प्रयागराज जिले के अन्तर गत करछना तहसील के आस पास के इलाके में रविवारकी शाम से तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है किसानों की फसल खराब हो रही है गेंहू की फसल जमीन पर गिर गया है किसान बेचारे खेती में लम्बी लागत लगा कर खेती तैयार होने का इन्तजार कर रहा है आप को बता दे कि इससे पहले भी जगह जगह पर ओला तूफ़ान बारिश हुई थी बची खुची फसल अब इस बारिश से खराब हो रही है किसान करे भी तो क्या करे अपनी किस्मत पर रो रहा है किसानों की आंख में आसू साफ झलक रहा है।

अब किसान किसके सामने गुहार लगाए किसानों को अपने बच्चो का पालना मुश्किल हो गया है कुदरत के कहर को देखकर किसान मायूस हो गया है कोई विकल्प नजर नही आ रहा है । अब लगता है किसानों को खेती बन्द करकें मजबूरन काम काज की तलास में परिवार की खर्च को पूरा करने के लिए परदेश को पलायन करना पड़ेगा ।

चौकी सिरसा में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन रहा जारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज । मेजा तहसील के अंतर्गत चौकी ग्राम सभा में भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के बैनर तले प्रदेश महासचिव बी के सिंह के निर्देशानुसार महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने चौकी ग्राम सभा में किसानों की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भारत के किसानों का अराजनैतिक संगठन सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया जारी जिसमें क्षेत्रीय किसानों की नाली रोड़ चकरोड़ इंटरलॉकिंग साफ सफाई जैसी समस्याओं की मांग को रखा गया।

सारा दिन यह धरना प्रदर्शन चला रहा जिसमें नायब तहसीलदार मेजा शाम ५ : ०० बजे उपस्थित हुए किसानों की समस्याओं को सुना और बोले उप जिलाधिकारी आज मीटिंग में व्यस्त हैं इस लिए धरना में आपकी समस्याओं को सुनने नहीं पहुंच पाई आप की जो समस्या हो उसे बताएं हम पूरी करने की कोशिश करेंगे अंकुश शुक्ला द्वारा समस्याओं को बताया गया और सुमन अवस्थी ने समस्याओं की ज्ञापन को नायब तहसीलदार को सौंपा तत्काल नायक तहसीलदार ने संज्ञान में लेते हुए फोन के माध्यम से सफाई कर्मियों को फटकार लगाई सफाई कर्मियों को चेतावनी दिया कल दोपहर तक का समय दिया जाता है।

चौकी ग्राम सभा की नलियां पूरी तरह से साफ मिलनी चाहिए नहीं तो ड्यूटी से बर्खास्त कर दिए जाओगे और संगठन के लोगों तथा किसानों को आश्वासन दिया गया कि आप लोग अपने-अपने घर जाएं कल दोपहर तक आपकी मांगों को पूरी नहीं किया जाता है तो आप पुनः अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ सकते हैं लेकिन मेजा विधान सभा अध्यक्ष ए पी पांडेय ने कहां जब तक हमारी मांगों को उप जिलाधिकारी नहीं सुनती हैं तथा मांगे पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारी टीम यहां से नहीं हटने वाली है और बोले कल दोपहर तक हमारी टीम शांति से धरने पर बैठी रहेगी दोपहर के बाद मांगे ना पूरी होने पर हमारी टीम यहां से आगे के लिए कूच करेगी जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा ।

इस धरने में मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह (पत्रकार ) जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह किसान क्राति दल रोहित विश्वकर्मा महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष सुमन देवी तथा क्षेत्रीय किसान साथी मजदूर व्यापारी धरने में उपस्थित रहे और दिन रात धरना जारी रहा देखना है अब आगे क्या होता है किसानों की मांगे पूरी होती हैं या यूं ही चलता रहेगा ।

प्रयागराज में ट्रेन से कट कर दो सगे भाइयों की मौत

प्रयागराज। करछना के पचदेवरा में बीती रात बाजार से सामान खरीदने के बाद रेलवे लाइन पार कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मप्र के झाबुआ निवासी दोनों श्रमिक सगे भाई थे। चार भाइयों में पहले और तीसरे नंबर के थे। पूरे परिवार के साथ यहीं पर मजदूरी कर रहे थे। पचदेवरा में तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। ठेकेदार मान सिंह को यह काम मिला है। उसकी फर्म के अधीन ही दोनों ट्रैक बिछाने का काम करते थे।

पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त मांजू भूरिया (38) पुत्र काम भूरिया व उसके भाई रामसु भूरिया (26) निवासी राणापुर पंजा फलिया नागनखेड़ी के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि बुधवार की देर रात पचदेवरा बाजार में सामान लेने गए थे। वहां से वापस लौटते समय रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रयागराज में अगवा मासूम को कुएं से पुलिस ने किया सकुशल बरामद

प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज में नैनी में पांच साल के मासूम को अगवा कर कुएं में फेंका, नैनी पुलिस और एसओजी यमुनापार की सक्रियता से बची मासूम की जान बच गई। रात भर ऑपरेशन चलाकर सुबह सकुशल बरामद किया।नैनी थाना क्षेत्र का काजीपुर मुहल्ला निवासी पांच वर्षीय यश पुत्र रवि कुमार बुधवार सुबह 11 बजे लापता हुआ था। घर वालों ने शाम को पुलिस को सूचना दी थी।

करछना पहुंचकर हिरासत में भी लिया

कुछ घंटों में ही एसओजी और नैनी पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया था। करछना पहुंचकर हिरासत में भी लिया, पूछताछ में मासूम को कुएं में फेके जाने की बात कबूली कर लिया। पकड़ा गया युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के नीबी गांव निवासी अनूप कुमार है। वह अगवा यश के पड़ोसी के यहां बीते चार दिनों से रह रहा था। मासूम को पतंग दिलाने का लालच देकर आरोपी उसको अपने साथ ले गया था। पुलिस आरोपी के पूछताछ कर रही है।

मासूम के सकुशल बरामद होने से परिजनों ने ली राहत की सांस

यश के पिता रवि मजदूर है। पकड़ा गया आरोपी उसके घर के पास रहता था। यश उसको मामा कहता था। पुलिसिया कार्रवाई तेज होने की डर से करछना थाना क्षेत्र के गोतीगांव स्थित एक कुएं में मासूम को फेंक दिया था। कुआं सुखा होने के कारण उसकी जान बच गई। इसके बार परिजनों ने राहत की सांस की ली। चूंकि पुलिस की सर्तकता के चलते मासूम की जान बच गई।

यथांश केसरवानी को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर कार्यकतार्ओं में हर्ष

प्रयागराज। समाजवाद की भावना के साथ पार्टी की विचारधारा पर समर्पित रूप से काम करने पर सपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रयागराज के यथांश केसरवानी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की अनुमति पर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिÞम्मेदारी दी है। कर्मठ व जुझारू नेता को महत्वपूर्ण जिÞम्मेदारी मिलने पर कार्यकतार्ओं ने अपनी खुशी का इजहार किया है।

पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते हुए पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने का काम करते रहे हैं। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा,महानगर अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन,महासचिव रवींद्र यादव, हाजी परवेज,विजमा यादव,सनी यादव,तारिक सईद अज्जू,शारिक उमर,देव बोस,सै.मो. अस्करी,अभिमन्यु पटेल,अज्म सईद मानू,सैफ फरिदी,पीयूष पटेल, तीर्थ यादव,अमित गुप्ता, शिवा केसरवानी,परवीन केसरवानी,प्रिंस सिंह बागी,अमित यादव बगई आदि में बधाई दी।

किसान नेता राजीव चंदेल बने भाकियू (किसान)के प्रदेश अध्यक्ष

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सिंह ने मंगलवार को प्रयागराज मंडल में पदाधिकारियों को नियुक्त कर भारतीय किसान यूनियन (किसान) को पूर्वांचल में विस्तार करने के अभियान की शुरूआत की। अवध व पूर्वांचल में यूनियन की पकड़ मजबूत करने के लिये किसान नेता राजीव चंदेल को भारतीय किसान यूनियन (किसान) का प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल व प्रभारी प्रयागराज मंडल बनाया गया । वही वरिष्ठ अधिवक्ता रूपेश त्रिपाठी को मंडल अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ), मंजू राज आदिवासी को मंडल अध्यक्ष (महिला मोर्चा), राहुल सिंह बघेल को मंडल अध्यक्ष (युवा मोर्चा ) व महान सिंह को मंडल अध्यक्ष छात्र मोर्चा को प्रयागराज मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

मीडिया प्रभारी व मंडल महासचिव विधि प्रकोष्ठ ने बताया कि अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी मंडल महासचिव, पंकज चन्देल मंडल उपाध्यक्ष, भइया जी मिश्रा मंडल महासचिव युवा मोर्चा, राम कुंजन पटेल वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष, कृष्ण राज सिंह दीपू जिलाध्यक्ष प्रयागराज, बिहारी लाल प्रजापति मास्टर जिला महासचिव, धर्मेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, मनोरमा आदिवासी मंडल उपाध्यक्ष, मीनाक्षी मंडल अध्यक्ष सोशल मीडिया, मधु आदिवासी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, मोहनी पांडेय मंडल उपाध्यक्ष, बबिता मंडल उपाध्यक्ष, श्याम सिंह बघेल जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, अरविन्द सिंह चन्देल मंडल उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, शिव शंकर सिंह मुन्ना व लाल साहब सिंह जिला संगठन मंत्री, अंकित सिंह मोनू जिला उपाध्यक्ष, अतीश सिंह जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रतीक सिंह कोयल तहसील प्रभारी बारा, प्रभात ब्लाक अध्यक्ष करछना, अरुण सिंह ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ, शंकराचार्य ब्लाक अध्यक्ष मेजा, रामबहादुर कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष जसरा नियुक्त किये गये।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सिंह ने सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया।