/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चांडिल में आजसू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय महा सचिव हरेलाल महतो ने किया saraikela
चांडिल में आजसू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय महा सचिव हरेलाल महतो ने किया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल डैम रोड स्थित लक्ष्मी टेंड हाऊस परिसर में शुक्रवार को आजसू पार्टी का कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय महा सचिव सह पूर्व इंचागढ़ विधानसभा के सम्भावित प्रत्याशी हरेलाल महतो के हाथों सम्पन्न हुआ।

 वही पहले विधिवत नारियल फोड़कर एंव फीता काटकर आजसू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया।

 उक्त बाते मीडिया को जानकारी देते कहा की प्रधान कार्यलय चिलगु में होने से इस क्षेत्र के आम जनता को आने जाने में दिक्कत होती थी इसलिए उन्होंने आज चांडिल डैम रोड स्थित मिडिल स्कूल के पास लक्ष्मी टेंड हाउस में एक कार्यालय खोला गया है।जहा क्षेत्र का आम नागरिकों समस्या को निपटारा जायेगा ।

इस मौके पर आजसू वरिष्ठ नेता माकड़ महतो ,प्रखण्ड अधक्ष्य दूर्याधन गोप,बिमलेस मंडल, बुद्धेश्वर महतो ,जिलाध्यक्ष सचिन महतो , पुलक सतपती, कालो महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

समाहरणालय कक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गुणवत्ता शिक्षा पर हुई चर्चा


 सरायकेला : समाहरणालय कक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एमडीएम , पोशाक , साइकिल,स्टाइपेन  योजनाओं का राशि वितरण , रसिया का विभिन्न समस्या आदि जिला स्तरीय जन सुनवाई और समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में रूटिंग के आधार पर पठान-पाटन शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय की स्वच्छता और विद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जाय l  

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बीआरसी सीआरसी एवं और सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

आज है "यशोदा जयंती,फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है यह जयंती,आइये जानते है इसके विधान


हिंदू धर्म में यशोदा जयंती अत्यंत महत्वपूर्ण है । पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को यशोदा जयंती मनाई जाती है।

यशोदा जयंती उत्तर भारतीय चंद्र कैलेंडर के अनुसार हर साल फाल्गुन महीने में कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि को मनाई जाती है। हालांकि गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिणी भारतीय राज्यों में अपनाए जाने वाले अमांत चंद्र कैलेंडर में, यशोदा जयंती माघ चंद्र माह के दौरान मनाई जाती है। दोनों कैलेंडर में यशोदा माता जयंती एक ही दिन मनाई जाती है।

पौराणिक कथा के मुताबिक जब भगवान विष्णु ने जब द्वापर युग में कृष्ण अवतार लिया था, तब उनको जन्म माता देवकी ने दिया था, लेकिन उनका पालन-पोषण माता यशोदा ने किया था। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और माता यशोदा की पूजा करने से उत्तम संतान की प्राप्ति होती है।

यशोदा जयंती की तिथि

इस साल यशोदा जयंती का त्यौहार फाल्गुन महीने में 1 मार्च, 2024 शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन षष्ठी तिथि का प्रारम्भ 1 मार्च 2024 को सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर होगा और षष्ठी तिथि का समापन 2 मार्च 2024 को सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर होगा।

यशोदा जयंती का धार्मिक महत्व

एक पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप का लालन-पालन करने का सौभाग्य माता यशोदा को मिला था। भगवान श्री कृष्ण को विष्णु जी का अवतार माना जाता है। पृथ्वी पर अधर्म के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु समय-समय पर अवतार लेते रहते हैं। द्वापर युग में जब धरती पर कंस का अत्याचार बहुत बढ़ गया तब उसके अंत के लिए भगवान कृष्ण ने कंस की ही बहन देवकी के गर्भ से जन्म लिया। उनके पिता वसुदेव ने उनके प्राणों की रक्षा के लिए श्री कृष्ण को अपने मित्र नंद के पास छोड़ दिया था।

यशोदा माता नंद जी की पत्नी थीं। श्री कृष्ण का बाल्यकाल नंदगांव और गोकुल में बीता था। माता यशोदा ने श्रीकृष्ण का पालन पोषण बहुत स्नेह के साथ और सगे बेटे की तरह किया था। वो उनको बहुत प्रेम करती थीं और श्री कृष्ण भी माता यशोदा के प्रति बहुत लगाव रखते थे। श्री कृष्ण की बाललीला से सारे ब्रजवासी परीचित थे। भगवान श्रीकृष्ण को यशोदानंदन भी कहा जाता है।

यशोदा जयंती पूजा के लाभ

माना जाता है इस दिन माता यशोदा के साथ श्री कृष्ण की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं। विशेषकर संतान की कामना करने वाले लोगों को इस दिन पूजन करने से संतान सुख की प्राप्ति होती हैं। यशोदा जयंती के दिन पूजन करने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहता है और परिवार में स्नेह बना रहता हैं। साथ ही धन-धान्य में वृद्धि होती है और भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती हैं।

यशोदा जयंती की पूजा विधि

यशोदा जयंती के दिन श्री कृष्ण को गोद में लिए माता यशोदा के तस्वीर की पूजा करने का विधान है।

इस दिन पूजन करने वाले को प्रात:काल जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहनने चाहिए।

फिर पूजा स्थान पर श्रीकृष्ण को गोद में लिए माता यशोदा का चित्र स्थापित करें।

धूप-दीप जलाकर, रोली-चावल से उनकी तस्वीर का तिलक करें।

फिर चंदन लगाएं, फल-फूल अर्पित करें और पान-सुपारी चढ़ाएं।इसके बाद उन्हें मक्खन-मिश्री का भोग लगाकर आरती करें।

मुस्लिम बस्ती में सर्च अभियान चलाया गया और ब्राउन शुगर के कारोबारियों को दी सख्त चेतावनी

सरायकेला : जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी छापेमारी के लिए

सरायकेला एसडीपीओ ओर आदित्यपुर पुलिस गंभीरता दिखाते हुए ब्राउन शुगर के कारोबारी ओर खरीदारी करने वालो की धर पकड़ को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है इस दौरान आज भी आदित्यपुर थाना के पीछे मुस्लिम बस्ती में एसडीपीओ ओर आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ दल बल ने मुस्लिम बस्ती में सर्च अभियान चलाया ओर ब्राउन के कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी पूछताछ किया वही जेल में बंद कारोबारियों के परिवार वालो को भी चेतावनी दी कहा बंद करे कारोबार वरना लोगो के साथ घरों को भी किया जाएगा ध्वस्त ..

आदित्यपुर थाना के पीछे मुस्लिम बस्ती में नशा खुरानी का खेल कोई नया नही यह खेल वर्षो से चलता आ रहा है हालकि खेल पुराना ही सही लेकिन पहले किसी ने जाना और नही भी जानते थे पर अब ऐसा नहीं पहले की अपेक्षा वर्ष 2014 से भारी मात्रा में लोगो ओर नई युवा पीढ़ी जो है ब्राउन शुगर की लते को लेकर इस मुस्लिम बस्ती में ब्राउन की खरीदारी के लिए आते है और बड़े आराम से खरीदारी कर चले जाते है लेकिन इस ब्राउन शुगर नशे के खेल को किसी भी पुलिस असफर ने खत्म नही करा सकी अफसर आए और साल 3 साल में तबादले हो कर चले गए लेकिन नशे का खेल निरंतर चलता रहा जबकि अब तो सरायकेला जिला और आदित्यपुर थाना राज्य के वर्तमान मुख्य मंत्री चम्पई सोरन का ग्रह जिला है और हमे भी फर्क है कि हमारे जिले के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन है लेकिन जब मुख्यमंत्री का गृह जिला ही नशे में चुर है तो प्रशासनिक आला अधिकारियों या अफसर क्या करे आज वर्तमान में आदित्यपुर थाना प्रभारी का भी तबादला हो चुका है और नए प्रभारी भी थाना का कमान संभाल चुके है परंतु इनका ओर इनके वरीय असफर का कहना है कि इस थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर का खेल खत्म कर दिया जाएगा या फिर जो भी कारोबारी या खरीदार है उन्हें इस जिले से तड़ीपार कर दिया जाएगा यह आदेश वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार है कि जो भी नई नश्ले नशा से खराब हो रही है या नए युवा पीढ़ी समाज बर्बाद हो रहा है उन्हें बर्बाद होने से बचना है इस कड़ी में लगतार यह गस्ती या छापामारी मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर में चलता रहेगा जो कारोबारी अगर पकड़े गए तो उन्हें सलाखों के पीछे जाना होगा वही छापेमारी के दौरान कारोबारियों के घर पुलिस ने धाबा बोल चेतानवी भी दी।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता मे जिला माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) की बैठक सम्पन्न

सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरतियार के अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर करवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त नें बालू , कोयला एवं पत्थर आदी के अवैध खनन एवं परिचालन मे संलिप्त लोगो पर नियम संगठन सुसंगत धाराओं के तहत करवाई सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

बताते चले कि जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपति ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत माह जनवरी मे कुल 10 छापेमारी के क्रम मे एक वाहन जप्त किया गया है साथ हीं दो लोगो पर FIR तथा तीन खनन पट्टा के प्रसाखिए मापी मे अनियमितता के आलोक मे 12,41,916 रु डिमांट किया गया जिसमे राशि का भुगतान कर दिया गया है ।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें सभी अंचलधिकारी एवं थाना प्रभारी को आपसी समन्वय स्थापित कर विभिन्न क्षेतत्रो मे औचक निरीक्षण कर अवैध खनन के विरुद्ध नियम संगत करवाई करने तथा नियमित रुप से संभावित क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहो पर बाड़े वाहनों की जाँच करने के निर्देश दिए।

बैठक मे मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चाण्डील, सभी अंचलधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में मोरारजी देसाई की जयंती मनाई गई

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में मोरारजी देसाई की जयंती मनाई गई एवं संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी और संस्थान के सभी अनुदेशक के द्वारा तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि वह प्रथम प्रधानमंत्री थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बजाय अन्ना दलों से थे वही एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न एवं पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निसान ए पाकिस्तान से सम्मानित किया गया था।

पांडे जी ने कहा मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 1896 को गुजरात के बरेली नामक स्थान पर हुआ था उनका संबंध एक ब्राह्मण परिवार से था। मुरारजी देसाई की शिक्षा दीक्षा मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज में हुए जो उसे समय काफी मांगा और खर्चीली माना जाता था ।

मुंबई में मोरारजी देसाई निशुल्क आवास गिरी में रहे जो गोकुलदास तेजपाल के नमक से प्रसिद्ध था एक समय में वहां 40 शिक्षार्थी रह सकते थे विद्यार्थियों जीवन में मेरारजी देसाई औसत वृद्धि के विवेकशील छात्र थे इन्हें कॉलेज की बात विवाद टीम का सचिव भी बनाया गया था लेकिन स्वयं महाराज जी ने मुश्किल से ही किसी वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होगा मुरारजी देसाई ने अपने कॉलेज जीवन में ही महात्मा गांधी बाल गंगाधर तिलक और अन्य कांग्रेसी नेताओं के संग भाषणों को सुना था मोरारजी देसाई ने 1930 में ब्रिटिश सरकार की नौकरी छोड़ दी और स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही बन गए 1931 में हुआ गुजरात प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के सचिव बन गए उन्होंने अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की शाखा स्थापित की और सरदार पटेल के निर्देश पर उसके अध्यक्ष बन गए 1932 में मोरारजी को 2 वर्ष की जेल भुगतनी पड़ी मोरारजी 1937 तक गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे।

पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय कांग्रेस में जो अनुशासन था वह उनकी मृत्यु के बाद बिखरने लगा कोई सदस्य स्वयं को पार्टी से बड़ा समझते थे मोरारजी देसाई भी उनमें से एक थे श्री लाल बहादुर शास्त्री ने कांग्रेस पार्टी के वफादार सिपाही की भांति कार्य किया था उन्होंने पार्टी से कभी भी किसी पद की मांग नहीं की थी लेकिन इस मामले में मोरारजी देसाई अपवाद में रहे।नवम्बर 1969 में जब कांग्रेस का विभाजन कांग्रेस-आर और कांग्रेस-ओ के रूप में हुआ तो मोरारजी देसाई इंदिरा गांधी की कांग्रेस-आई के बजाए सिंडीकेट के कांग्रेस-ओ में चले गए। फिर 1975 में वह जनता पार्टी में शामिल हो गए।

मार्च 1977 में जब लोकसभा के चुनाव हुए तो जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो गया। परन्तु यहाँ पर भी प्रधानमंत्री पद के दो अन्य दावेदार उपस्थित थे-चौधरी चरण सिंह और जगजीवन राम। लेकिन जयप्रकाश नारायण जो स्वयं कभी कांग्रेसी हुआ करते थे, उन्होंने किंग मेकर की अपनी स्थिति का लाभ उठाते हुए मोरारजी देसाई का समर्थन किया।इसके बाद 23 मार्च 1977 को 81 वर्ष की अवस्था में मोरारजी देसाई ने भारतीय प्रधानमंत्री का दायित्व ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे।

शांतिराम महतो, कृष्ण पद महतो , देव कृष्णा महतो ,पवन कुमार महतो, निमई मंडल ,अजय मंडल, गौरव महतो, सिशुमति दास, मोहन सिंह सरदार, धिरज महतो(गलू), अनिमा महतो,आदि उपस्थित थै ।

नीमडीह बांदु गांव में भाजपा युवा चौपाल में युवा नेता विनोद राय ने सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान


सरायकेला : भाजपा प्रदेश कमेटी के युवा सदस्य विनोद राय ने इचागढ विधानसभा के बादु गांव में युवा चौपाल कार्यक्रम में भ्रष्ट,निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा की युवा को प्रजातंत्र में मतदान की महत्व पर भी प्रकाश डाला।

सरायकेला खरसावां जिला के भाजपा युवा मोर्चा नीमडीह प्रश्चिम मंडल की ओर से युवा चौपाल कार्यक्रम नीमडीह प्रखंड के बांदु गांव संपन्न हुआ।युवा चौपाल भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप युवा केन्द्रीय सदस्य विनोद राय ने वक्ताओं को सम्बोधित करते हुए की जनता की एक मत से देश एवं राज्य की दिशा दशा निर्धारित करती है। 

वर्तमान सरकार की कार्यशैली से युवक , जनता परेशान हैं।इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन दास,मंडल अध्यक्ष चिन्नीवास महतो और सीमांत महतो, महिला अध्यक्ष अन्नपूर्णा महतो, कुकरू प्रखड के अध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी सुग्रीव महतो राजेन्द्र सिंह, विश्व नाथ उरांव, आदि लोग उपस्थित थे।‌

सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न


सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी MOIC को योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध बेहतर क्रियान्वयन कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC- 1 से 4, VHSND, आयरन गोली वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच, कुष्ठ रोगी पहचान तथा इलाज, HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू, जाँच इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, साहियावर यक्षमा जाँच हेतू लक्ष्य निर्धारित करने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए। इसके पश्चात्य उपायुक्त नें सभी केन्द्रो मे निर्धारित समयावधी मे VHSND कराने तथा VHSND में सभी महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच कराने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, CDPO, MO तथा BEEO कॉ माह में दो बार समीक्षा बैठक आयोजीत कर योजनाओं को निश्चित समयावधी पे पूर्ण करने तथा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें सभी ANM एवं सहिया दीदियो का क्षत्राणीधिकार निर्धारित कर विभिन्न योजनाओं की जवाबदेही तय करने, मलेरिया जाँच की संख्या बढ़ाने, मलेरिआ प्रभावित क्षेत्र मे लोगो को बचाव हेतू जागरूक करने, मछच्छरदानी वितरण करने के निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने तथा मरीजों का निश्चित समयावधी में नियमित जाँच करने के निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, अपर उपायुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चाण्डिल , सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, WHO के पदाधिकारी, सभी MOIC एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

युवाओं ने थामा आजसू का दामन, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने किया स्वागत


सरायकेला : चांडिल के चिलगु स्थित आजसू प्रधान कार्यालय में कई युवाओं ने सदस्यता ग्रहण किया, जिनका आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने स्वागत किया एवं सदस्यता दिलाई। आदित्यपुर के आयुष मल्लिक के नेतृत्व में युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की। 

सदस्यता लेने वालों में अभिषेक भट्ट, आयुष कुमार, रोहित सिन्हा, रितिक कुमार, जयंत कुमार, अनुराग कुमार, अभिषेक सिंह, सौरभ, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार, अंशु, शौनिक कुमार आदि युवा शामिल हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि युवाओं के हित और अधिकारों के लिए आजसु का आंदोलन जारी है। निश्चित तौर पर आजसू के विचारों से राज्य के युवा प्रभावित हो रहे हैं और आजसू के साथ जुड़ रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में लगातार युवा आजसू के विचारों को समर्थन कर रहे हैं और सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इससे संगठन को मजबूती मिल रही हैं।

आजसू ने हरेलाल महतो को सौंपी तमाड़ विधानसभा की जिम्मेवारी

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति ने केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने हरेलाल महतो को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है। आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर हरेलाल महतो को तमाड़ में संगठन की मजबूती के लिए दायित्व सौंपा है। हरेलाल महतो ने कहा कि संगठन ने विश्वास करके जो दायित्व सौंपा है, उस दायित्व को निभाने का प्रयास करेंगे। संगठन के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे तमाड़ का प्रभारी नियुक्त कर आजसू ने ईचागढ़ विधानसभा के जनता को सम्मान देने का काम किया है। 

बुद्धेश्वर महतो को सरायकेला - खरसावां जिला महासचिव का पद

सरायकेला में आजसू की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। इस दौरान रावताड़ा निवासी बुद्धेश्वर महतो को जिला महासचिव मनोनीत किया गया। आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने बुद्धेश्वर महतो को यह दायित्व सौंपा है। सचिन महतो ने कहा कि संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को पद का दायित्व सौंपा जा रहा है और जो निष्क्रिय हैं उन्हें पदमुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार जिला में संगठन मजबूती के उद्देश्य से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।