/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz लोकसभा चुनाव 2024 के झारखंड ब्रांड अम्बसाडर बने टीवी सीरियल भाभी घर पर है के मास्टर जी, विजय सिंह Ranchi
लोकसभा चुनाव 2024 के झारखंड ब्रांड अम्बसाडर बने टीवी सीरियल भाभी घर पर है के मास्टर जी, विजय सिंह

बिना लोभ, लालच और दबाव के स्वविवेक से मतदान करना ही नैतिक मतदान : सीईओ

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज सोमवार को नैतिक मतदान (Ethical Voting) के संदेश वाली वीडियो सीरीज "संस्कारी मास्टर जी" का विमोचन किया। इस अवसर पर के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग आम जनता को एथिकल वोटिंग के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है। आम नागरिक किसी प्रलोभन में आकर किसी को वोट न करें अपितु योग्य उम्मीदवार को स्वविवेक से वोट दें। 

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य भर में एक सकारात्मक माहौल बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा वीडियो सीरीज "संस्कारी मास्टर जी" को रिलीज किया गया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विजय कुमार जो "भाभी जी घर पर है" धारावाहिक से लोगों के बीच संस्कारी मास्टर जी के रूप में सुप्रसिद्ध हैं। उस किरदार से प्रेरित होकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा संस्कारी मास्टर जी सीरीज का निर्माण किया गया है। इस वीडियो सीरीज के विभिन्न शॉर्ट वीडियोज में इथिकल वोटिंग के मुद्दे पर विशेष रूप से जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसे सोशल मीडिया पर सभी जिलों द्वारा प्रचारित प्रसारित तो किया ही जा रहा है इसके साथ-साथ पोस्टर-बैनर के माध्यम से भी इसका प्रचार किया जा रहा है। वोट देने का जो हमे अधिकार प्राप्त है, उस अधिकार का इस्तेमाल किसी प्रकार के प्रलोभन में आकर नहीं करना चाहिए। 

संस्कारी मास्टर जी के वीडियो सीरीज को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में हैशटैग कैम्पेन भी चलाया गया। जो सोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पूरे दिन छाया रहा।

इस अवसर पर "भाभी जी घर पर है" धारावाहिक के संस्कारी मास्टर जी, विजय कुमार ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय को इस पुनीत कार्य करने का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि झारखण्ड में ही उनका जन्म हुआ यहीं से उन्होंने पढ़ाई की आज इस प्रदेश के लोगों को चुनाव के लिए जागरूक करने का अवसर प्राप्त हो रहा। यह उनके लिए गौरवान्वित होने का विषय है। इस दौरान विजय सिंह के वयोवृद्ध पिता जगदीश सिंह, माता मूरत देवी तथा बहन भी मौजूद थीं। उनके परिजनों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, संयुक्त सचिव सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

गीता कोड़ा और मधुकोड़ा को भाजपा में शामिल होते हीं शुरू हो गया दोनों तरफ से वाकयुद्ध


बन्ना ने बताया भाजपा को वाशिंग मशीन,तो सीपी सिंह ने कहा नही है कांग्रेस का कोई भविष्य

राँची: भाजपा में लोगो का शामिल होना बदस्तूर जारी है, आज इसी क्रम में झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा और चाईबासा से कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। वहीं इनके भाजपा में जाने से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।

बता दे की गीता कोड़ा 2009 से 2019 तक दो बार विधायक भी रहा चुकी है। पहली बार वह सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गई थी। वही मधु कोड़ा की बात कर तो सितंबर 2006 से अगस्त 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में मधु कोड़ा जेल भी जा चुके हैं। इसी मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आ रही है।

जहां भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने कहा इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य है ही नहीं। ऐसी स्थिति में जो लोग अपना बेहतर भविष्य बनाने के साथ-साथ राज्य और देश के विकास में सहभागी बनना चाहते हैं वैसे लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जहां तक मधु कोड़ा जी का बात है तो उनपर आरोप साबित नहीं हो पाया है।  और एसा करवाने वाले कांग्रेस और जेएमएम के लोग ही है।

वहीं कांग्रेस के विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनके ऊपर पूर्व में जो आरोप लगे हैं अब भाजपा में शामिल हो गए हैं तो उन पर लगे सारे आरोप वाशिंग मशीन में धूल जायेंगे।

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि सिंहभूम से अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने गीता कोड़ा को भाजपा में शामिल किया है। वाशिंग मशीन वाले बात पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब मधु कोड़ा जी का भी आरोप साफ हो जाएगा। राजद के विधायक सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि यह लोकतंत्र है यहां कोई भी किसी पार्टी में आ और जा सकता है। इस पर कोई रोक टोक नही है।

रांची:कांग्रेस को लगा झटका, सांसद गीता कोड़ा ने थामा भाजपा का दामन


रांची:- लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड में कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस की सीनियर लीडर और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। 

गीता कोड़ा को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदस्यता दिलाई। कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होते ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कोल्हान की राजनीति रूपरेखा में बदलाव देखने को मिलेगा। 

भारतीय जनता पार्टी को सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए चर्चित चेहरा का काफी दिनों से तलास थी। लेकिन हाईकमान ने इस चिंता का हल निकाल लिया है, गीता कोड़ा को अपने खेमे में शामिल कर लिया।

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन भी सदन के बाहर भाजपा ने जेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए

राँची: भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि आज विधानसभा के माध्यम से भाजपा कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएगी। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। 

जेएसएससी में हुए भ्रष्टाचार और छात्रों पर हुए अत्याचार के मुद्दे को लेकर भाजपा सीबीआई जांच की मांग कर रही है। 

भाजपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते दिखे।

सत्ता पक्ष के विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया है। परंतु भाजपा को इस पर विश्वास नहीं, इन्हे सिर्फ अपनी एजेंसियों पर ही विश्वास रहती है। इससे ऊपर उठ कर हम लोगो को छात्रों की चिंता करनी चाहिए।

फरवरी के अंत तक श्रम विभाग करेगी कई जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन,अब तक यह विभाग 14,990 बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में रही सफल


(झारखंड डेस्क)

झारखंड सरकार ने राज्य में बेरोजगारी को देखते हुए साबसे अच्छी पहल की युवाओं के लिये रोजगार की व्यवस्था . इसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है.

 अगर हम श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के रिकॉर्ड की बात करें तो इस विभाग के मुताबिक इस मेले द्वारा अभी तक कुल 14,990 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है.

फरवरी के अंत में श्रम विभाग द्वारा रामगढ़ और मेदिनीनगर स्थित जिला नियोजन परिसर में रोजगार मेला लगेगा. 27 फरवरी को रामगढ़ और 28 फरवरी को मेदिनीनगर में होने वाले इस मेले में करीब 2500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

इस मेले में आइये जानते हैं कहां कितनी होगी नियुक्ति

मेदिनीनगर में आयोजित मेले में 2060 पदों और रामगढ़ में करीब 492 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. रोजगार मेलों में राज्य सरकार के साथ निजी कंपनियों की भी भागीदारी होगी, ताकि योग्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. 

रोजगार मेले के लिए जिले के सभी नियोजन पदाधिकारी को टास्क दिया गया है. अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे राज्य के किसी भी जिले में स्थित एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज (नियोजनालय) में रजिस्टर्ड हों.

कितने लोगों को मिला अब तक रोजगार

अनुसूचित जनजाति के बेरोजगारों को सबसे अधिक फायदा श्रम विभाग द्वारा रोजगार मेले से अभी तक 14,990 पदों पर रोजगार दिलाया गया है. इसमें 12,834 पुरुष और 2153 महिला हैं. 

रोजगार का लाभ लेने वालों में सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार हैं. कुल 14,990 पदों में 24.2 प्रतिशत (करीब 3627 पदों) पर इन्हें रोजगार मिला है. 

 ओबीसी और सामान्य जाति के युवक-युवतियों की संख्या क्रमश 22.9 प्रतिशत है। रोजगार मेले के द्वारा पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 2116 पदों पर नियुक्ति की गयी है. वहीं, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश रांची (1590) धनबाद (1130), बोकारो (968), पलामू (883) हैं.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट आज करेगी सुनवाई


(झारखंड डेस्क)

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इसके बाद तय होगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे या नहीं. हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति देने वाली याचिका खारिज कर दी गई थी.

 हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी की विशेष अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस समय हेमंत सोरेन रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं.

प्रधानमंत्री मोदी झारखंड को देंगे कई सौगात,जानिए झारखंड के किन किन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए करेंगे लोकार्पण

(झारखंड डेस्क)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के 27 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की सौगात देंगे. इसके तहत स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने के लिए क्षेत्र जैसी सुविधाएं इन स्टेशनों पर उपलब्ध करवाई जाएगी. अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाए जाएंगे. बहुस्तरीय पार्किंग, लिफ्ट, एस्कलेटर, लाउंज, वेटिंग रूम, ट्रैवलेटर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के एकीकरण से पुनर्विकास।

झारखंड में इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

टाटानगर

चक्रधरपुर

गोड्डा

डांगोवापोसी

चाईबासा

गम्हरिया

सीनी

दुमका

देवघर

जामताड़ा

विद्यासागर

बड़ाजामदा जंक्शन

हैदरनगर

मोहम्मदगंज

बालसिरिंग

बानो

गंगाघाट

बासुकिनाथ

लोहरदगा

रामगढ़ कैंट

ओरगा

गोविंदपुर रोड

टाटीसिल्वे

मूरी जंक्शन

सिल्ली

शंकरपुर

नामकुम

झारखंड: 6 फरवरी से शुरू हुए मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज हो जायेगी समाप्त

(झारखंड डेस्क)

मैट्रिक, इंटर की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा छह फरवरी से शुरू हुई थी. मैट्रिक और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन 28 फरवरी से शुरू होगा. 

परीक्षा 11 मार्च तक संबंधित स्कूल और कॉलेज में ली जायेगी. आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा का अंक 29 फरवरी से 12 मार्च तक जैक की वेबसाइट के माध्यम से अपलोड होगा. स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के अंक की ऑनलाइन प्रविष्टि के बाद इसकी एक प्रति अपने पास रखेंगे और एक प्रति संबंधित जिला के डीइओ कार्यालय में जमा करेंगे.

झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा, धीरज साहू और समीर उरांव का समाप्त हो रहा कार्यकाल


रांचीः झारखंड में 21 मार्च को राज्यसभा की खाली हो रही सीटों के लिए मतदान होगा। राज्यसभा की दो सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 21 मार्च को होंगा।वर्तमान में एक सीट कांग्रेस और दूसरी भाजपा के खाते में है। राज्य से दो राज्यसभा सदस्यों भारतीय जनता पार्टी के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल तीन मई को पूरा होगा, जिसके कारण इन रिक्त सीट को भरने के लिए चुनाव कराने की जरूरत है।

निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, चुनाव 21 मार्च को होगा, जबकि अधिसूचना 4 मार्च को जारी की जाएगी।इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। 12 मार्च को नामांकन की जांच होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। 21 मार्च को चुनाव पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा।

बता दें कि झारखंड में राज्यसभा की कुल 6 सीट हैं। झारखंड में 81सदस्यीय विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायक हैं। जिसमे झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक विधायक है। भाजपा के 26 और आजसू पार्टी के तीन विधायक हैं। दो निर्दलीय विधायकों के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भाकपा (माले) का एक-एक विधायक है। एक मनोनीत सदस्य भी है।

सीएम चम्पई सोरेन ने भूमिपुत्रों को उनका हक दिलाने का किया वायदा,धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित कर उनका सौन्दर्यीकरण का किया वादा


(झारखंड डेस्क)

सराईकेला: गोपबंधु दास आदर्श टाउन हॉल में समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड के भूमिपुत्रों को उनका हक और अधिकार मिलेगा। आदिवासियों की तर्ज पर मूलवासियों के धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित कर उनका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों की तर्ज पर मूलवासियों के धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित कर उनका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। सरायकेला की मिट्टी में कला बसती है, इसके संवर्द्धन के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव उपाय करेगी। 

इस मौके पर सीएम ने सरायकेला-खरसावां की 220 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं पर 334 करोड़ 12 लाख 36 हजार रुपये खर्च होंगे। सीएम ने उत्कलमणि गोपबंधु दास आदर्श टाउन हॉल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने 11617 लाभुकों के बीच 34 करोड़ 29 लाख 10 हजार 731 रुपये की परिसंपति का वितरण भी किया।

सरायकेला में जल्द बनेगी छऊ नृत्य कला अकादमी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कलानगरी सरायकेला छऊ नृत्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस कला को और आगे ले जाने के लिए सरकार संकल्पित है। सरायकेला में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी की स्थापना होगी। मरीन ड्राइव का निर्माण कर सरायकेला जिले को विश्व स्तर की पहचान दिलाई जाएगी।