/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का किया शिलान्यास sarwesht1
प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का किया शिलान्यास
गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार द्वारा गिरिडीह वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदत्त 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का  रविवार को ऑनलाइन शिलान्यास
किया।गिरिडीह शहर के बस स्टैंड के पीछे स्थित सीआरपीएफ कैम्प के पास करीब साढे तीन एकड़ भूमि पर करीब साढ़े 52 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का निर्माण किया जायेगा। मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व माले नेता राजेश सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस शिलान्यास समारोह का उद्घाटन किया। समारोह को गुजरात के राजकोट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत संरचनाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है। वहीं सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गिरिडीह में केयर हेल्थ हॉस्पिटल का निर्माण होने से जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक अच्छी पहल है।कहा कि जिसका शिलान्यास होने जा रहा है वह काम चार महीना पहले शुरु हो चुका था। कहा कि स्वास्थ्य विभाग से उम्मीद करेंगे कि ये बिल्डिंग केवल देखने में भव्य न हो बल्कि लोगों का इलाज भी हो। पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि आयुष्मान भारत विकसित भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न जगहों से क्रिटिकल केयर यूनिट और ऐसे कई स्वास्थ्य से संबंधित प्रतिष्ठान का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। कहा कि गिरिडीह में 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक का काम भी शुरु हो चुका है जिसे बहुत जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा।
कुड़मी हुंकार महारैली को लेकर डुमरी से निकला हजारों का जत्था

गिरिडीह/डुमरी।आज दिनांक 25/02/2024 को प्रातः 7.30 बजे कुड़मी हुंकार महारैली कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए गिरिडीह जिले के डुमरी से हजारो की संख्या मे कुरमी कुड़मी महतो समाज के लोग राँची के लिये रवाना हुए।सभी कुड़मी बहुल गांवों से स्वजातीय बंधु महिला पुरुष हजारो की संख्या मे निकले रविवार की सुबह यहां से कई वाहनों में सवार होकर प्रस्थान किए हैं।कुड़मी को ST सूची मे सूचीबद्ध करने, कुड़माली भाषा को संविधान की आठवी अनुसूची मे शामिल किए जाने की मांग को लेकर राजधानी में हुंकार रैली का आयोजन किया गया है।मौके परकुरमी विकास युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष थानेश्वर महतो ने इस प्रतिनिधि को बताया कि समाज को जब तक हक अधिकार नही मिलता है,आन्दोलन अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हुंकार महारैली मोरहाबादी मैदान राँची मे लगभग पाँच लाख लोगो की जुटान होगी, झारखण्ड के सभी जिलो से कुड़मी बंधु पहुंच रहे हैं। मौके पर कुवियुमो के  केन्द्रीय महासचिव रामचन्द्र महतो, केंद्रीय प्रवक्ता निरंजन महतो,केंद्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, काशीनाथ महतो, जितेंद्र महतो, बासुदेव महतो, टीपनारायण महतो,जागेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, लाल मोहन महतो, जानकी महतो, जयनारायण महतो, कृष्णदेव महतो, मोहन महतो ,अस्मिता प्रकाश महतो, पार्वती देवी, रूपा देवी, नुनिया देवी, सावित्री देवी, पिंकी कुमारी, दिनेश्वरी देवी, विमला देवी आदि सहित अन्य शामिल थे।
*गिरिडीह:नक्सल प्रभावित इलाकों में आदिवासी समाज को अपने अपने ओर जोड़ने हेतु सरगर्मी हुई तेज
गिरिडीह:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है।जहां इस दौरान विकसित भारत योजना के तहत बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन कर इस इलाके में चुनाव का बिगुल फूंक दिया है।जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के पक्ष में ग्रामीण वन्य प्रक्षेत्र में निवास करने वाले इन ग्रामीणों की आस्था पर सेंध लगाने का कार्य किया है।


वहीं संथाली समुदाय के एक बड़े जत्थे को बीजेपी में शामिल कराने में सफल हो गए।तो दूसरी ओर झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के भीड़ बढ़ाऊ युवा नेता जयराम महतो ने भी गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत इन इलाकों में ताबड़ तोड़ जन सभाओं का आयोजन कर इन वन्य क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले महिला पुरुषों के सामने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए इन आदिवासी समाज के लोगों की आंखें खोलने का कार्य करते जा रहे हैं।यहां तक की उन्होंने एक एक दिन में सात स्थानों पर बैठकें एवं सभाओं को संबोधित किया।जिससे आम चुनाव की घोषणा से पहले ही सरगर्मी तेज हो गई है।


वहीं इधर पीरटांड़ प्रखंड में अतिसंवेदन शील माने जाने वाले नक्सली क्षेत्र खुखरा में शनिवार 3 फरवरी को समाजसेवी मनोज साहू के नेतृत्व में जन प्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख के साथ ही साथ स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर खिंचाई की है। मौके पर पीरटांड़ के खुखरा पंचायत स्थित हरकटवा नदी के पास प्रखंड स्तरीय चिंतन मंथन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी मनोज साहू ओर प्रमुख सविता टुडू ने संयुक्त रूप से किया।

जिसमे प्रखंड के कई मुखिया,पंचायत संमिति सदस्य एवं गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी मनोज साहू, प्रमुख सविता टुडू, उप प्रमुख महेंद्र महतो,पंचायत समिति सदस्य जोगेंद्र तिवारी, केशव पाठक, रिंकी देवी, संजय मराण्डी, भगत राम महतो, विश्वनाथ साहू सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सलीम उद्दीन अंसारी, राम चंद्र दास वार्ड कमिश्नर गिरिडीह नगरपालिका,नीरज कुमार ने अपनी बातों को रखा।


मौके पर मनोज साहू ने पीर टांड़ प्रखण्ड की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए चिंता व्यक्त की।अपने वक्तव्य में वक्ताओं ने पीरटांड़ क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं के संचालन में उनकी उदासीनता तथा भ्रष्टाचार के लिए सीधा उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया है।
भारत जोड़ों न्याय यात्रा कब और कहाँ पहुचेंगे राहुल गांधी, देखें धनबाद दौरे का रूट चार्ट..
धनबाद:झारखंड प्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि दिनांक 3 फरवरी 24 शाम 6 बजे के करीब राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद की सीमा कर्मदाहा पुल पर प्रवेश करेगी ।

जहां प्रदेश कांग्रेस ,धनबाद जिला कांग्रेस के सभी मंच,मोर्चा,प्रखंड/नगर कांग्रेस एवम सहयोगी संगठन और आमलोगों के द्वारा हजारों की संख्या में फूल माला एवम पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया जाएगा । इसके बाद राहुल जी हलकट्टा,पूर्वी टुंडी स्थित विश्राम स्थल में रात्रि विश्राम करेंगे।

4 फरवरी रविवार की सुबह 8 .00 बजे हलकट्टा से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पुनः प्रारंभ करेंगे जो गोविदपुर ,सरायढेला,रणधीर वर्मा चौक, DRM मोड़, पूजा टाकीज होते हुए श्रमिक चौक पहुंचेंगे।

श्रमिक चौक से राहुल गांधी जी न्याय यात्रा पदयात्रा कर बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पूर्वाह्न 9.30बजे पहुंचेंगे जहां वे खुल कर आम जनों की मन की बात सुनेंगे एवम आम लोगों को संबोधित करेंगे।

संबोधन के बाद मटकुरिय,केंदुआ , पुटकी ,लालबंगला,महुदा होते हुए बोकारो सीमा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश करेगी बताते चलें कि प्रारंभ स्थल से बोकारो सीमा तक पंद्रह विभिन्न स्थानों पर आम जनता एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल जी का भव्य स्वागत किया जाएगा।

राहुल गांधी की यात्रा का रूट चार्ट..जो इस प्रकार है
1.गोविंदपुर लाल बाजार चौक के सामने स्वागत…. 6 किलोमीटर

2.रघुकुल सरायढेला में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जी के घर के सामने स्वागत…. 1 किलोमीटर

3.स्टील गेट चौक पर स्वागत…. 3 किलोमीटर

4.पुलिस लाइन में स्वागत…. 2 किलोमीटर

5.DRM चौक स्थित अंबेडकर चौक में माल्यार्पण… 500 मीटर

6.पूजा टॉकीज के सामने स्वागत… 1 किलोमीटर

7.श्रमिक चौक से बैंक मोड़ तक पदयात्रा… 500 मी,

8.सुभाष चौक मुस्कान कम्पलेक्स के सामने स्वागत… 1किलोमीटर

9.बैंक मोड़ जेडी कुमार के सामने सभा… 2 किलोमीटर मटकुरिया श्मशान घाट के समीप में स्वागत…

10.4 किलोमीटर केंदुआ बाजार में स्वागत… 5 किलोमीटर

11.पुटकी प्रभु चौक में स्वागत…. 5 किलोमीटर

12.कपूरिया मोड में स्वागत… 6 किलोमीटर

13.महुदा में स्वागत .. 1 किलोमीटर महुदा मोड़ में स्वागत, बार एसोसिएशन द्वारा न्यायालय के समीप स्वागत।
BDO ने अबुआ आवास योजना को लेकर किया निरीक्षण
गिरिडीह में पीरटांड़ BDO ने अबुआ आवास योजना को लेकर किया निरीक्षण।
इस IAS ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सभी पदों से इस्तीफा दे दिया
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद इस IAS ने दे दिया इस्तीफा
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद IAS विनय कुमार चौबे ने अपने सभी पदों से दिया इस्तीफा।
भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग की
गिरिडीह के छात्रों भविष्य लगातार बर्बाद कर रहा है जेएसएससी -राजेश सिन्हा
भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव और गिरिडीह विधान सभा प्रभारी ने राजेश सिन्हा ने संयुक्त बयान जारी किया है,कहा छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहा है जेएससीसी,झारखंड सरकार को कई वेकेंसी निकाल कर स्टूडेंट के हाथो में जॉब थमाना था किंतु बीजेपी के तरह ही लगातार छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,सरकार का नेतृत्व पर छात्रों ने सवाल खड़ा किया है,एक तो भाजपा सरकार लगभग 17 सालों तक छात्रों का भविष्य खराब किया अभी की जेएमएम सरकार भी बीजेपी के जैसा ही शांत चित्त मुद्रा में है,यह घोर अन्याय है,सिन्हा ने कहा है कि छात्रों को सड़क पर आ कर आंदोलन करने की जरूरत है,हम सरकार के सभी कार्यों का विरोध नहीं करते है अनेक अच्छे कार्य है किंतु छात्रों के सवाल पर माले चुप नहीं रहेगा,हालाकि तुरंत कैंसिल कर दिया गया है परिक्षा किंतु जेएसएससी के सिस्टम का विरोध करते है,उनके अफसर और स्टाफ के ईक्का दुक्का मिलकर बिहार,हरियाणा आदि के धूर्त लोगो के साथ मिलकर प्रश्न लीक करते है,सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए,झारखंड के छात्र का भविष्य खतम करने का ठेका ले रखा है जेएसएससी ने,जेएसएससी का कोई काम ही नहीं है तो इस विभाग को बंद करना चाहिए।
sarwesht1
मंत्री बेबी देवी ने ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास