/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बने दो अंडरपास का भी पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण saraikela
पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बने दो अंडरपास का भी पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण


सरायकेला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में देश भर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य और 1500 रेल ओवर ब्रिज-अंडरपास का ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. 

इसके तहत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो अंडरपास का शिलान्यास किया जाना है. इसकी जानकारी देते हुए आद्रा रेल मंडल रेलवे उपभोगक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य दिवाकर सिंह ने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुकडु प्रखंड के अंतर्गत रेलवे फाटक संख्या सीएम 24 बकारकुड़ी रेलवे हाल्ट के समीप और निमडीह प्रखंड के अंतर्गत फाटक संख्या जेसी 52 तिल्ला कला केंद्र के समीप कार्यक्रम आयोजित किया गया है. दोनों स्थानों में रेलवे अंडरपास का निर्माण होगा.

कार्यक्रम में जुटेंगे भाजपा कार्यकर्ता

रेलवे अंडरपास और ओवर ब्रिज के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में सभी स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता जुटेंगे. इसी के तहत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दोनों स्थानों में भी संगठन की ओर से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए व्यापक तैयारी किया गया है. संगठन की ओर से नीमडीह प्रखंड के तिल्ला कला केंद्र के समीप दिवाकर सिंह को और कुकडू प्रखंड अंतर्गत बाकारकुड़ी रेलवे के स्टेशन के समीप सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार को कार्यक्रम समन्वयक बनाया गया है. कार्यक्रम सोमवार को सुबह 11 बजे से होगा. ऑनलाइन कार्यक्रम में रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ रांची से ऑनलाइन जुड़ेंगे।

सरायकेला :कुकडू मुखिया ने कर दिया खेला, सरकारी आदेश के विरुद्ध कर दी मोबिलाइजर व फेसिलीटर का चयन।

सरायकेला : कुकडू प्रखंड के पारगामा पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव पर सरकारी आदेश के उलंघन का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने इसको लेकर विरोध जताया है। 

वहीं, अब इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य के सभी पंचायत में एक - एक मोबिलाइजर एवं फेसिलीटर का चयन करने का आदेश जारी किया है। विभागीय पत्र में कहा गया है कि पंचायत के सक्रिय स्वंयसेवकों में से चयन करना है। इसके लिए ग्रामसभा आयोजन करने का भी आदेश है। परंतु, कुकडू प्रखंड के पारगामा पंचायत में विभागीय आदेश के विरुद्ध चयन किया गया है।

 बताया जा रहा है कि पंचायत के मुखिया लालू मांझी तथा पंचायत सचिव तुलसी हेम्ब्रम ने मिलकर बगैर ग्रामसभा के दो निष्क्रिय स्वंयसेवक को चयनित किया है। ग्रामीणों ने कहा है कि बगैर ग्रामसभा के मोबिलाइजर एवं फेसिलीटर का चयन किया गया है, इस दौरान कोई भी ग्रामप्रधान की उपस्थिति नहीं थी। वहीं, जिन दो लोगों को चयनित किया गया है, वे निष्क्रिय एवं निम्न शिक्षा प्राप्त स्वंयसेवक हैं। 

जबकि, विभागीय आदेश में ग्रामसभा करना अनिवार्य है तथा सक्रिय स्वयंसेवक में से चयन करना है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरे मामले की लिखित शिकायत करेंगे।

सरायकेला :सांसद गीता कोड़ा, नगर निगम को दी चेतावनी, कहा- निगम जनता की समस्या का करे समाधान, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन


सराईकेला: आदित्यपुर में पानी की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान करने के बाद सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा की तंद्रा भंग हुई और रविवार को पूरे लाव- लश्कर के साथ आदित्यपुर नगर के वार्ड- 17 में बैठक कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुई. 

इस दौरान सरायकेला- खासावां कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, तृषाणु राय, सुरेशधारी, जगदीश नारायण चौबे, रमेश बलमुचू सहित अन्य कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

लोगों ने पानी की समस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए सामाधन की मांग की. सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अब नगर निगम के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कई बार नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर निगम के बोर्ड बैठक में और प्रशासक से मिलकर सामाधन कराने का निर्देश दिया गया मगर निगम ने गंभीरता से नहीं लिया. 

इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अब निर्देश नहीं एक्शन होगा. जनता की आवाज बनूंगी और उनके आंदोलन में शामिल होकर इंसाफ दिलाऊंगी ।

25 फरवरी को नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुचाप मे हुआ मातृ सम्मेलन का आयोजन

सरायकेला : किसी भी परिवार,समाज एवं देश के निर्माण में माताओं की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ।25 फरबरी रविवार को नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुचाप चांडिल मे मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

 जिसमे की विद्यालय की लगभग 500 माताओ ने भाग लिया। सबसे पहले माताओ मे से सर्वसम्मति से श्रीमंती अर्चना प्रसाद को अध्यक्ष और श्रीमती टुम्प मंडल को उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यकर्म का प्रारंभ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,प्राचार्य और उप प्राचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवालान करके किये गया। उसके बाद सुब्रत चटर्जी जी के द्वारा आज के कार्यकर्म के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया और माताओ को बच्चों के विकाश मे उनकी भूमिका के बारे मे अवगत कराया गया। माताओ से विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए गए जिसमे की माताए संतुष्ट दिखी और विद्यालय प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंषा की। 

माताओ के बीच मुजिकल् चेयर प्रतियोगीता और शंख बजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुजिकल् चेयर मे रानी महतो प्रथम, कमला महतो द्वितीय और दुर्गमणि मुर्मू तृतीय स्थान पर रही। संख बजाओ प्रतियोगिता मे अनिमा मंडल प्रथम, टुम्प मंडल द्वितीय और रिंकू प्रमाणिक तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता माताओ को विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी माताओ के लिए विद्यालय के तरफ से भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी। अध्यक्ष महोदया मे अपने भाषण मे विद्यालय द्वारा किये गए आयोजन की बहुत प्रशंसा की और कहा की माताओ को भी अपनी भूमिका का निर्वहन सही तरह से करना चाहिए तभी जाकर बच्चों का समुचित विकास संभव होगा। 

कार्यकर्म के सफल संचालन मे विद्यालय के सभी आचार्य और दिदीजी की भूमिका सराहनीय रही।

सरायकेला : गांगुडीह स्थित चांडिल अनुमंडल अस्पताल पुनर्निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमिपूजन


 17 करोड़ कि लागत से होगा अनुमंडल अस्पताल का पुनर्निर्माण।

सरायकेला : अनुमंडल के जनता के बहुप्रतिक्षित मांग चांडिल प्रखंड के गांगुडीह स्थित चांडिल अनुमंडल अस्पताल भवन के पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन / शिलान्यास रविवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रुप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। 

इस दौरान विधायक ने कहा अस्पताल भवन का पुनर्निर्माण कार्य 17 करोड़ रुपये कि लागत से किया जाएगा। विधायक ने भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा मेरे पति स्वर्गीय सुधीर महतो के कार्यकाल के दौरान अनुमंडल अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ था, जो अधुरा पड़ा था जिसे पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा चुनाव से पूर्व जनता से किए गए वादे को अब धीरे धीरे पूरा किया जा रहा ह। इस क्रम में विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा आज चांडिल के जनता के दुख दर्द को अनुभव करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अनुमंडल अस्पताल का पुन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 

विधायक ने कहा अनुमंडल अस्पताल का निर्माण हो जाने से पूरे अनुमंडल क्षेत्र का लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी। इस दौरान विधायक ने भवन के पुनर्निर्माण करने वाले संवेदक को भवन का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिए। 

चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल भवन के शिलान्यास के बाद उठी जांच की मांग, गड़बड़ी की आशंका । 15 साल बाद फिर एक बार चांडिल के गांगूडीह में अनुमंडलीय अस्पताल भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए शिलान्यास किया गया। ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने भवन निर्माण कार्य का आज शिलान्यास किया। पर, यहां शिलान्यास के बाद ही भवन निर्माण की जांच की मांग शुरू हो गई हैं। वहीं, भवन में घटिया किस्म के सामग्री उपयोग किए जाने पर भी विरोध जताया गया है। शिलान्यास के दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि अस्पताल भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि विभागीय अभियंता ने मीडिया को अपने बयान में बताया कि अस्पताल भवन निर्माण के लिए कुल साढ़े 17 करोड़ की राशि का निविदा निकाली गई थी।

विधायक और अभियंता ने भवन निर्माण की राशि को अलग अलग बताकर ग्रामीणों को असमंजस में डाल दिया है। अब ग्रामीण गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं। आश्चर्यजनक बात यह भी है कि शिलापट्ट में निविदा राशि अंकित नहीं है। इससे यह योजना सवालों के घेरे में आ गई हैं। 

इधर, शिलान्यास दौरान झामुमो नेता सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कू ने अस्पताल भवन में उपयोग किए जा रहे फ्लाईएस ईंट को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने अभियंता को फ्लाईएस ईंट उपयोग करने से मना किया। गुरुचरण किस्कू ने कहा कि वह इसकी शिकायत सीएम से करेंगे। यदि सीएम का आदेश होगा तभी फ्लाईएस ईंट लगाने देंगे। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि बोनु सिंह सरदार ने भवन निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि बार बार अस्पताल भवन निर्माण के नाम पर निविदा निकाली जाती हैं और शिलान्यास किया जाता हैं लेकिन आजतक भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। ठेकेदारों द्वारा आधा अधूरा काम करके छोड़ दिया जाता, लेकिन उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई नहीं होती हैं। इसलिए यह जांच का विषय है। अस्पताल भवन निर्माण के नाम पर अधिकारी और ठेकेदार लूट खसोट कर रहे हैं।  

बता दें कि 15 वर्ष पहले ही उक्त अनुमंडलीय अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था। 2008 में करीब नौ करोड़ की लागत से भवन निर्माण शुरू किया था, परंतु भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। उस समय संवेदक और अभियंता ने तर्क दिया था कि भवन के डिजाइन के हिसाब से प्राक्कलन राशि काफी कम थी, इसके कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद 2019 में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य को पूरा करने एवं मरम्मत करने का निविदा निकाली गई थी और शिलान्यास भी हुआ था। परंतु, इस बार भी भवन निर्माण पूरा नहीं हुआ। अब पुनः साढ़े 17 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा करने के लिए शिलान्यास किया गया। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार भी भवन निर्माण पूरा होगा या नहीं ? क्या चांडिल वासियों को अस्पताल की सुविधा मिलेगी ? 

कार्यक्रम से पूर्व पहुंचे सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व साल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, पप्पू वर्मा, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, विधायक की बेटी स्नेहा महतो, मुखिया प्रतिनिधी बोनू सिंह सरदार, प्रमुख रामकृष्ण महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, पशुपति बागची, सपन सिंगदेव, गणपति कैवर्त, धरमु गोप, सुदामा हेंब्रम, राहुल वर्मा, बैद्यनाथ टुडू, दीनबंधु महतो, समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला :"झारग्राम-पुरुलिया रेलवे स्टेशन के बीच नई रेल लाइन के निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी


सरायकेला : रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के झारग्राम रेलवे स्टेशन और आद्रा मंडल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन के बीच 125 किमी नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे कार्य को मंजूरी दे दी है। 3.12 करोड़ की लागत से इस नई रेल लाइन का डीपीआर तैयार किया जाएगा। 

इस नई रेल लाईन के निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र के लाखो लोगों को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें पुरूलिया से झारग्राम के लिए सीधा संपर्क प्राप्त होगी। 

इस परियोजना के साथ -साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के लठिकटा और कलूंगा रेलवे स्टेशनो के बीच भी 25 किमी लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने के लीये फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी भी दी गई है। कुल 3.63 करोड़ की लागत से इन दोनों नई रेल लाइनो का डीपीआर तैयार किया जाएगा।

25 फरवरी को नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुचाप मे हुआ मातृ सम्मेलन का आयोजन

सरायकेला : किसी भी परिवार,समाज एवं देश के निर्माण में माताओं की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ।25 फरबरी रविवार को नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुचाप चांडिल मे मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

 जिसमे की विद्यालय की लगभग 500 माताओ ने भाग लिया। सबसे पहले माताओ मे से सर्वसम्मति से श्रीमंती अर्चना प्रसाद को अध्यक्ष और श्रीमती टुम्प मंडल को उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यकर्म का प्रारंभ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,प्राचार्य और उप प्राचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवालान करके किये गया। उसके बाद सुब्रत चटर्जी जी के द्वारा आज के कार्यकर्म के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया और माताओ को बच्चों के विकाश मे उनकी भूमिका के बारे मे अवगत कराया गया। माताओ से विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए गए जिसमे की माताए संतुष्ट दिखी और विद्यालय प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंषा की। 

माताओ के बीच मुजिकल् चेयर प्रतियोगीता और शंख बजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुजिकल् चेयर मे रानी महतो प्रथम, कमला महतो द्वितीय और दुर्गमणि मुर्मू तृतीय स्थान पर रही। संख बजाओ प्रतियोगिता मे अनिमा मंडल प्रथम, टुम्प मंडल द्वितीय और रिंकू प्रमाणिक तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता माताओ को विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी माताओ के लिए विद्यालय के तरफ से भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी। अध्यक्ष महोदया मे अपने भाषण मे विद्यालय द्वारा किये गए आयोजन की बहुत प्रशंसा की और कहा की माताओ को भी अपनी भूमिका का निर्वहन सही तरह से करना चाहिए तभी जाकर बच्चों का समुचित विकास संभव होगा। 

कार्यकर्म के सफल संचालन मे विद्यालय के सभी आचार्य और दिदीजी की भूमिका सराहनीय रही।

सरायकेला : आदित्यपुर सुवर्ण रेखा भवन परिसर में शनिदेव भक्त मंडली का छठा महारक्तदान शिविर, 1520 यूनिट रक्त संग्रह के लक्ष्य


सराईकेला: शनिदेव भक्त मंडली द्वारा छठा महारक्तदान शिविर का आयोजन आदित्यपुर सुवर्ण रेखा भवन परिसर में शुरू हुआ । शुरू होते ही रक्तदान करने रक्तदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। 

आयोजक मंडली के संरक्षक देवव्रत घोष ने कहा कि वे 1520 यूनिट रक्त संग्रह के लक्ष्य को आज सफल बनाएंगे. इस अभियान की सफलता में मंडली के 600 सदस्य जोर शोर से लगे हुए हैं।

अनियंत्रित होकर हाइवा ने घर में मारी ठोकर, घर में रखे 3 खस्सी की मौत

सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के छातारडीह में शनिवार की रात तेज रफ्तार हाइवा संख्या जेएच 05सीआर 6126 एक चापाकल को धक्का मारते हुए एक मकान में घुस गया. 

मकान में घुसने के पहले अनियंत्रित हाइवा एक और मकान को क्षतिग्रस्त किया. मकान के उस कमरे में एक जोड़ी बैल और खस्सी बांधकर रखा गया था.

 बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मकान के अंदर रखे तीन खस्सी की मौत हो गई. वहीं बैल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. मकान के उक्त कमरे में दो लोग भी सोये थे, जो बाल-बाल बच गए. 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर भी हाइवा काफी तेज रफ्तार से गुजर रहा था. इसी दौरान हाइवा का चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित हाइवा चापाकल को जोरदार धक्का मारते हुए एक मकान को क्षतिग्रस्त किया और दूसरे मकान में जाकर घुस गया.

गांव के अंदर से चलते है बालू लदे हाइवा 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर होकर बालू लदे हाइवा तेज रफ्तार से चलते हैं. 

रात के अंधेरे में रोज बालू लेकर कई हाइवा गुजरता है. रात के वक्त तेज रफ्तार हाइवा चलने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहता है. इसी का नतीजा है कि शनिवार की रात दुर्घटना घटी. ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्घटनाग्रस्त हाइवा बालू लेने जा रहा था. वहीं दुर्घटना के बाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को ले जाने लगी. जिसका ग्रामीणों ने तीव्र विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को नहीं ले सकी. ग्रामीणों ने कहा कि दुर्घटना के बाद वाहन मालिक के बजाय पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर रही है. वाहन मालिक पहले क्षतिपूर्ति दे उसके बाद आगे की बात की जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से जानना चाहा कि आखिर उनके गांव के रास्ते रोज बड़ी संख्या में हाइवा कहां और क्या लाने या पहुंचने जाते हैं, पुलिस इसका खुलासा करे.

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस नें नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर फेर दिया पानी


 15 नक्सलियों के रुकने की व्यवस्था की गई थी. पुलिस ने उस कैंप को किया ध्वस्त

चाईबासा।: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फेर दिया. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा व टोटों थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में बनाए गए नक्सली कैंप को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा और टोटों थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र के तिलायवेडा और सरजोमबुरु आस पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा अस्थाई कैंप बनाया था. जिसमें 15 नक्सलियों के रुकने की व्यवस्था की गई थी. पुलिस ने उस कैंप को ध्वस्त कर दिया. कैंप में कुछ नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुएं और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है. मालूम रहे कि कोल्हान जंगल में बड़े माओवादी नेता सक्रिय हैं. जिनकी तलाश में सुरक्षाबल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं.

जब्त सामान का सूची

1. नक्सली हरी वर्दी-1

2. नक्सली लाल झंडा-1

3. 9v बैटरी-8

4. ड्यूरासेल बैटरी-14

5. बैटरी-2

6. ब्लैक वायर-12 फीट

7. सिरिज 10 पीसी।

8. दवा (सेलाइन, सिरप, मूव स्प्रे आदि)

9. जूते / चप्पल-3 जोडे 10. बर्तन

11. खुदाई का औजार

12. कपड़ा और प्लास्टिक बैग

13. अन्य दैनिक उपयोग के सामान.