मोदी सरकार की आड़ में एश्वर्या राय पर हमला राहुल गांधी को पड़ रहा भारी, हो रही किरकिरी
#rahul_gandhi_trolled_for_commenting_on_aishwarya_rai_bachchan
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। जाहिर सी बात ही विपक्षी दल का अभियान है तो सत्ता पश्र पर बौछारें पर होंगी ही। लेकिन, राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ों न्याय यात्रा में सरकार की आड़ में अपने पूर्व पारिवारिक मित्र बच्चन फैमिली पर जमकर निशाना साध रहे हैं।बीते कुछ दिनों में राहुल गांधी ने कई बार ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम ले लिया है। जिसकी वजह से अब वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
12 फरवरी को राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में कहा था, आपने राम मंदिर का उद्घाटन देखा होगा। क्या उसमें आपने ग़रीब आदमी को देखा? मुझे तो अमिताभ बच्चन दिखा। ऐश्वर्या राय दिखी। अदानी दिखा। अंबानी दिखा। सारे के सारे बिज़नेस वाले दिखे। मुझे वहाँ एक किसान, मज़दूर, बेरोज़गार, चायवाला, छोटा दुकानदार नहीं दिखा। सारे के सारे अरबपति दिखे।'' जबकि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय और गौतम अदानी शामिल नहीं हुए थे।
इसके बाद भी राहुल गांधी कई बार यात्रा के दौरान बोले, ''मीडिया वाले हमारी बात को दिखाते नहीं हैं। मीडिया में आपको 24 घंटे नरेंद्र मोदी जी दिख जाएंगे। ऐश्वर्या राय जी दिख जाएंगी। मोदी जी की साइड में अमिताभ बच्चन घूमते दिख जाएंगे।'' यात्रा के दौरान एक बार राहुल ये भी बोले- हिंदुस्तान के मीडिया में ग़रीबों को नहीं दिखाना। दिखाना है तो ऐश्वर्या राय को नाचते हुए दिखाना है। राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान किसी युवक को बुलाकर माइक देते हैं और फिर कहते हैं- 'आपको जानना है कि जेब कैसे काटी जाती है। वो उधर देखो पाकिस्तान। इधर देखो चीन। वो देखा ऐश्वर्या राय। ऐसे इधर उधर दिखाकर आपकी जेब काटी जा रही है।
अपने इन बयानों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडियायूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, राहुल गांधी के इस बयान पर सिंगर सोना महापात्रा भड़क उठीं हैं। सोना ने ट्वीट किया- 'कुछ राजनेता फायदा उठाने के लिए अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित करते हैं। यकीनन कुछ लोग किसी की मां, बहन को भी अपमानित करते होंगे।
एक वक्त था जब राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन बचपन के दोस्त हुआ करते थे।कभी राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी को भारत में पहली बार बच्चन फैमिली में ही पनाह मिली थी।शादी से पहले सोनिया गांधी कई महीने तक बच्चन परिवार में मेहमान बनकर रहीं। उन्हें हिंदी सिखाने से लेकर हिंदुस्तानी तौर-तहजीब सिखाने की जिम्मेदारी बच्चन फैमिली पर ही थी।अमिताभ बच्च्न की मां तेजी बच्चन ने राजीव गांधी और सोनिया गांधी की शादी में सोनिया की मां की भूमिका निभाई थी।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राहुल गांघी इन सारी बातों से अनजान हैं? या फिर किसी खास वजह से राहुल जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं?या फिर राहुल गांधी को ये बात चुभ गई कि राममंदिर उद्घाटन के बाद सभी मेहमानों से मिलते हुए पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन से रुककर थोड़ी बात कर ली। उनका हालचाल पूछ लिया? क्या राहुल गांधी को ऐसा लगने लगा है कि कभी उनके परिवार के बहुत करीबी रहे अमिताभ जैसे नायक आज नरेन्द्र मोदी के करीब हो गए हैं।
Feb 22 2024, 18:46