रक्तदान को आगे आए युवा,दिखाया जोश
अंबेडकर नगर। पाश्चात्य त्यौहारों के बढ़ रहे क्रेज के बीच अपनी माटी अपने देश की बलिदान की परंपरा को याद करते हुए नरेंद्र देव स्पोर्ट फाउंडेशन के युवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं को उत्कृष्ट संदेश प्रेषित कर रहे है।
फाउंडेशन द्वारा जलालपुर के मंगलम मैरिज हॉल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 22 रक्तवीरों ने पंजीकरण कराया,जिसमे से स्वस्थ पाए गए 16 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेंद्र गोंड ने बताया कि रक्तदान कराने का उद्देश्य युवाओं को इस पुनीत कार्य से जोड़कर किसी की जिंदगी बचाना है।
जीवनप्रकाश तिवारी,सुलभ वर्मा आदि ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली। रक्तकोष की टीम में डॉ सिद्धांत त्रिपाठी, पीआरओ बिंदेश्वरी प्रसाद,काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन राजकुमार,सत्यम मिश्रा, रामनिवास,आंचल विश्वकर्मा, आरुषि,अमन शुक्ला,रमेश,शिव बहादुर मौजूद रहे।
शैलेंद्र वर्मा ने 26वीं बार, फिरोज अहमद ने 10वीं बार, ब्रह्मप्रकाश तिवारी ने 5वीं बार, राजेंद्र प्रसाद गोंड ने 5वीं बार, पवन कुमार ने 5वीं बार, मोहम्मद काशिफ, तनवीर अहमद, संतोष कुमार,विवेक मौर्य, फूलचंद्र जायसवाल, मोहम्मद आदिल,धर्मवीर भारतीय,अंकित कुमार, रोहित कुमार, हेना कौसर,मोहम्मद मोहसिन आदि ने रक्तदान का महादान किया।
Feb 22 2024, 11:23